एमबीए (MBA) की फीस कितनी है? | MBA ki fees kitni hai?


MBA ( Master Of Business Administration). जो कि एक Master degree कोर्स होता है,

जिसे सामान्यतया business से जुड़ी जानकारी  को समझने के लिए लोग पढ़ते हैं और Business Management, Business Skills, Marketing Skills इत्यादि तरह के skills को इस कोर्स के द्वारा सीखते हैं।

जिस व्यक्ति को बिजनेस फील्ड में इंटरेस्ट होता है; वह अपनी रुचि और बिजनेस को growth  करने के लिए यह कोर्स करना आवश्यक समझता है।

अगर आप भी एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि एमबीए (MBA) की फ़ीस कितनी है? गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है?

आपको MBA degree के लिए उसके fees structure को समझना काफी जरूरी है;

क्योंकि एमबीए आप दो प्रकार के कॉलेज से कर सकते हैं:- पहला सरकारी और दूसरा प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज में फीस अलग-अलग होते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम एमबीए की फीस कितनी है? सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है?

Private college में एमबीए की फीस कितनी है? टॉप प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है?

TOP IIM में एमबीए की फीस कितनी है? इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अगर आप भी एमबीए करने के बारे में सोच रहे हैं ,तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

एमबीए की फीस कितनी है?

एमबीए की फीस कितनी है? (MBA ki fees kitni hai?)

हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध और सबसे अच्छे एमबीए कॉलेज जैसे कि IIMs, SPJIMR, XLRI और MDIगुड़गांव के कॉलेज की औसतन फीस 20  लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक होती है।

तथा एमबीए कोर्स को प्राइवेट तथा सरकारी दोनों कॉलेज से कर सकते हैं,

इसलिए एमबीए कोर्स की फीस कॉलेज और किस प्रकार का college में पढ़ रहे हैं, उस पर भी निर्भर करती है, अब हम इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अगर आपका सपना शुरू से ही बिजनेस वर्ल्ड में जाने का है तब आप MBA बारहवीं कक्षा के उपरांत ही करें जो आपके लिए ज्यादा beneficial रहेगा,

किंतु इसके लिए आपको बारहवीं कक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। 

जिसके बाद आप MBA  के लिए एडमिशन ले सकते हैं, जो कि 5 साल का होता है।

जिसमें आपको MBA+BBA का कोर्स कराया जाता है, लेकिन यह कोर्स कुछ यूनिवर्सिटी में होता है।

इसीलिए अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद एमबीए का कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस कॉलेज के बारे में पता कर ले, जिसमें 5 साल का MBA का कोर्स होता है।

अगर आप Integrated MBA कोर्स  को किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो उसके लिए आपको entrance exam क्लियर करना होता है,

जिसके उपरांत अगर आपकी अच्छी Rank आती हैं तो आपको एक अच्छा सरकारी कॉलेज मिल जाता है;

जिसकी फीस तकरीबन 2 lakh से 10 lakh  तक हो सकती है। जो कि प्राइवेट की तुलना में आधा होती है।

इसीलिए अधिकतर स्टूडेंट्स MBA में दाखिला हेतु entrance एग्जाम की अच्छी तरह तैयारी करते हैं, ताकि वह MBA द्वारा किए गए entrance exam को clear कर सके।

इसके अलावा अगर आपको सरकारी कॉलेज नहीं मिल पाता तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज भी ऐसे हैं।

जिसमें mba fees प्राइवेट कॉलेज की तुलना में काफी कम होती है और आप वहां से भी आसानी से MBA का course कर सकते हैं।

जिस की फीस तकरीबन 10 लाख से 18 लाख तक हो सकती हैं। किंतु अगर आप किसी अच्छे प्राइवेट कॉलेज से इस course  को करना चाहते हैं तो उसकी फीस 30 लाख तक भी जा सकती हैं।

इसके बाद अगर आप 12वीं कक्षा नहीं बल्कि ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है ।

तभी आपको MBA कॉलेज में दाखिला मिल पाता है। ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कोर्स की फीस सालाना 1  लाख से लेकर ₹500000 तक होती है।

गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है? (government College me MBA ki fees kitni hai?)

गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस औसतन ₹200000 से लेकर ₹2000000 तक होती है। गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस कॉलेज पर भी निर्भर करती है कि गवर्नमेंट कॉलेज कौन से tier पर है। 

tier-1 गवर्नमेंट कॉलेज की फीस ₹1500000 से लेकर ₹300000 तक हो सकती है जैसे कि  आईआईएम अहमदाबाद आईईएम कोलकाता

 और इग्नू जैसे गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस ₹40000 तक भी हो सकती है यानी कि गवर्नमेंट कॉलेज में भी एमबीए की फीस निर्भर करती है कौन से  tier में आपका एडमिशन हो रहा है। हर साल  गवर्नमेंट कॉलेज में भी एमबीए की फीस बदलती रहती है।

Top Government college में MBA की फीस कितनी है?

College NameMBA Fees
University of Delhi, Faculty of Management Studies, New Delhi96,000 rs per year
Institute of Management Studies, BHU 1,20,767 rs per year
Jamia Millia Islamia university New Delhi65,100 rs per year
Department of management studies Anna University Chennai20,500 rs per year
Pondicherry University Pondicherry 74,718 re per year
Department of management science Savitribai Phule Pune University66,194 rs per year
University of Jammu, Jammu78,071 rs per year

Private college में एमबीए की फीस कितनी है?

प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस औसतन ₹500000 से लेकर 1000000 रुपए तक सालाना होती है, बहुत से ऐसे प्राइवेट कॉलेज है।

जहां पूरे एमबीए कोर्स की फीस 3000000 रूपए तक होती है। और यहां बहुत से ऐसे भी एमबीए कॉलेज है, जहां पर फीस ₹1000000 तक होती है। 

Top Private college में MBA की फीस कितनी है?

College NameMBA fees
Symbiosis Institute of business management Pune9,60,000 rs per year
Bharathidasan Institute of Management Tiruchirapalli7,09,101 rs per year
Woxsen University of Hyderabad6,95,000 rs per year
Xavier University Bhubaneswar 7,20,000 rs per year
Vinod Gupta School of Management Kharagpur5,21,900 rs per year
ICFAI  higher education Hyderabad7,02,000 rs per year

Top IIM college में MBA की फीस कितनी है?

College NameMBA Fees
IIM Ahmedabad11,50,000 rs per year
IIM Bangalore11,50,000 rs per year 
IIM Kozhikode 10,25,000 rs per year
IIM Lucknow9,50,000 rs per year 
IIM Calcutta 11,50,000 rs per year
IIM Udaipur8,95,000 rs per year

अगर आप MBA के लिए अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे हैं, तो आपने IIM (Indian Institute of Management)का नाम अवश्य सुना होगा।

जिसमें प्रवेश पाने के लिए स्टूडेंट्स CAT (Common Admission Test)एग्जाम देते हैं और उसे clear करके IIM जैसे टॉप कॉलेज में एडमिशन पाते हैं।

अगर आप भी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एक अच्छे और सरकारी कॉलेज की तलाश कर रहे हैं,

तब आपको CAT एग्जाम का preparation करना चाहिए; जिसे clear करने के बाद आपको top कॉलेज MBA course करने हेतु मिल सकते हैं। 

जिस की फीस काफी कम होती है, जिसे आप 11 लाख  से 28 लाख  तक में अपनी पूरी कोर्स को आसानी से कर सकते हैं ।

इसीलिए अधिकतर लोग CAT एग्जाम के लिए काफी मेहनत करते हैं और उसे clear  करने का पूरा -पूरा प्रयास करते हैं।

अगर आप CAT  एग्जाम clear नही कर पाते हैं तो भी आप के पास बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट हैं; जिसमें आप दाखिला पाकर एमबीए का कोर्स कर सकते हैं,

किंतु इसमें आपको fees थोड़ी ज्यादा लगती है जो तकरीबन 2 lakh  से ₹8 lakh  तक हो सकती है।

अगर आप ज्यादा फीस देना afford नहीं कर सकते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करें कि आपको सरकारी कॉलेज मिल सके। 

जिसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी ।

जिसके उपरांत आप आसानी से सरकारी कॉलेज प्राप्त करके प्राइवेट कॉलेज की तुलना में काफी कम फीस में अपनी MBA के कोर्स को पूरा करके आप business के field में अपना कैरियर बना सकते हैं,

जहां आपको बिजनेस के क्षेत्र में काफी opportunities देखने को मिलती है , जिसमें आप top कैरियर option को choose करके अपना एक बेहतर भविष्य उजागर कर सकते हैं।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको एमबीए की फीस कितनी है? (MBA ki fees kitni hai?),Top IIM college में MBA की फीस कितनी है? Top Private college में MBA की फीस कितनी है?

Top गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है? सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी होती है? और Private college में एमबीए की फीस कितनी होती है? 

इसके विषय में आपको बताया और आपको हमारा यह  आर्टिकल पढ़कर इससे संबंधित पूर्णता जानकारी अवश्य मिल गई होगी। अगर आपको हमारा यह जानकारी अच्छी लगी हो,

तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो ,

आप हमें भेजें जो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी जरूरी होता है।

 धन्यवाद

Leave a Comment