दोस्तों अगर आप भी ऐसे विद्यार्थी हैं ,जो 11वीं व 12वीं में अपने विषय के रूप में गणित को रखना चाहते हैं, या रखे हुए हैं ।
मेरे द्वारा दिए गए, इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें ,आपको पता चलेगा ,गणित में कौन-कौन सी जॉब होती है? आप गणित विषय लेकर क्या बन सकते हैं?
बहुत सारे विद्यार्थियों के लिए गणित विषय बहुत कठिन होता है ,लेकिन मैं सबसे पहले आपको बता दूं ।
कि गणित विषय लेकर पढ़ाई करने से आपकी कल्पना शक्ति बढ़ जाती है ,और इसके साथ-साथ आपके सोचने की शक्ति भी बढ़ जाती है ।
अगर आप लोग भी गणित के विद्यार्थी हैं, और आगे चलकर गणित के विषय में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इन सभी चीजों के काफी फायदा मिलने वाला है।
जानेंगे ,कि मैथ में कौन-कौन सी जॉब होती है ?आप मैथ लेकर का किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं ।
गणित विषय , लेकर पढ़ाई करने से आपको मैं पहले बता दूं ,कि मेडिकल के क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में आप अपना करियर बना सकते हैं , यानी एमबीपीएस , बीएचएमएस बीएएमएस और बीडीएस ,यह सब course आप नहीं कर सकते ।
गणित विषय के अंतर्गत करियर स्कोप
गणित के विषय में कौन-कौन सी जॉब होती है या मैथ में कौन-कौन सी जॉब होती है,यह हम जानते हैं,
11 वीं या 12 वीं में गणित विषय लेने के फायदे क्या है ? गणित में से लेने के निम्नलिखित फायदे और निम्नलिखित तरह के जॉब होते हैं।
- Engineering
- B.arch
- integrated msc
- Bca
- B.com
- Defence
- Bsc degree
- B.a
- Llb.
- Education/ teaching
- Travel and tourism
- Environmental science
- Fashion technology
- Hotel management
- Designing course
- Media and journalism
चलिए अब हम जानते हैं , विस्तार पूर्वक की गणित से हमें कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है ,या फिर हम गणित अपना कैरियर किस प्रकार बना सकते हैं ,इसके बारे में विस्तार पूर्वक बात करने जा रहे हैं।
Engineering(BE/B.TECH)
अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिएआपके लिए बहुत ही बढ़िया तो कोर्स है ।
बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी और दूसरा बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग दोनों कर सकते हैं, इस कोर्स की अवधि 4 साल होती है ।
अगर आपको भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईआईटी एडमिट से बीते केबी करना है ,तो उसके लिए आपको आईआईटी जी मैन की परीक्षा देनी होती है ।
यह एक national लेवल का प्रवेश परीक्षा होती हैं इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा करवाया जाता है।
अगर आप लोगों को आईआईटी जी की परीक्षा देनी है, तो 12वीं में कम से कम 75% अंक लाने ही चाहिए और भौतिक रसायन और गणित से पास होना आवश्यक होता है ,
इस विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ड्यूटी होती है वह विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं ।
B.architecture
इसका पूरा नाम होता है ,बैचलर ऑफ architect अगर आप लोग आगे इस course में अपना करियर बनाना चाहते हैं ,तो आप इस कोर्स को करके इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
Integrated ms.c
अगर आप लोग शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह course आपके लिए बहुत ही बढ़िया कोर्स है, इसको उसका फुल फॉर्म होता है – master’s of science या आप विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं,तो यह क्षेत्र के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
Bca
bca का फुल फॉर्म होता है – बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ,अगर आप लोग कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आप लोगों के लिए एक बहुत बेहतर सुनहरा अवसर है ,इस कोर्स को करके आप सॉफ्टवेयर डेवलपिंग के क्षेत्र में जा सकते है।
B.com
कुछ विद्यार्थियों के मन में ऐसी इच्छा होती है ,कि वह बैंक अधिकारी बने ।
इसके लिए आप लोगों को b.com करना आवश्यक होता है ,बीकॉम का फुल फॉर्म होता है ,बैचलर ऑफ कॉमर्स ।
कई सारे लोगों के मन में ऐसी भावना होती है कि मुझे बैंक मैनेजर , po जैसे पदों पर अपना करियर बनाना, तो उसके लिए यह कोर्स बहुत ही उचित है।
Defence
बहुत सारे लोगों की ऐसी इच्छा होती है ,कि वह डिफेंस में अपना करियर बनाएं ।
जैसे नेवी आर्मी एयर फ़ोर्स इन सब क्षेत्रों में जाकर देश की रक्षा करें ।
अगर 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ लेकर अपनी पढ़ाई आप कर चुके हैं, तो नेवी आर्मी एयरफोर्स ऐसे पदों में भी अपना करियर बना सकते हैं।
Bsc.degree
बारहवी करने के बाद बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल करना चाहते हैं ,तो आप ग्रेजुएशन डिग्री वाले कोर्स को करके सरकारी नौकरी में अपना करियर बना सकते हैं।
B.a
अगर आप 12वीं पास करने के बाद गणित या विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ाई नहीं करना चाहते है,तो आप बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री कर सकते हैं।
इसके साथ ही कोई part टाइम या फुल टाइम जॉब कर सकते हैं।
Llb (bachelor of law)
Advocate बनने का सपना तो बहुत सारे अभ्यर्थियों के मन में होता है,आप भी advovate बनना चाहतेहै ,तो आप बैचलर of law के कोर्स को करके इस क्षेत्र में पढ़ाई करके अपना करियर बना सकते हैं।
Education/teaching
बहुत सारे लोगों के मन में ऐसी भावना होती है कि वह शिक्षक बने शिक्षक बनने के लिए आपको टीचिंग के पहले में अपना करियर बनाना होता है ,और इस क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करना चाहते है, तो इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
Travel/tourism course
इन सब courses के अलावा अगर आप चाहे तो अब ट्रैवल एंड टूरिज्म का भी कोर्स कर सकते हैं ,इस कोर्स को करके आप टूरिज्म गाइड बन सकते हैं।
CONCLUSION
दोस्तों मैं उम्मीद करती हूं ,कि मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि मैथ में कौन-कौन सी जॉब होती हैं,
मैथ सब्जेक्ट से आप किस प्रकार की जॉब कर सकते हैं ? गणित में कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? अथवा गणित लेने के क्या फायदे हैं?
आप गणित लेकर अपना करियर किस प्रकार बना सकते हैं, 12वीं के बाद इस क्षेत्र में क्या क्या करें ,
सभी के बारे में मैंने इस आर्टिकल के द्वारा विस्तारपूर्वक बात की है ,आशा करती हूं ,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. ।
धन्यवाद।