मनरेगा का पैसा कैसे चेक किया जाता है?|MANREGA ka Paisa kaise check kiya jata hai

ऐसे बहुत सारे लोग होते है जिन्हें मनरेगा का पैसा चेक करना नहीं आता है, इसलिए अक्सर वह इंटरनेट या सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं, कि मनरेगा का पैसा कैसे चेक किया जाता है?

मनरेगा का पैसा चेक करना बहुत आसान होता है, इसमें कोई बहुत मुश्किल काम नहीं करना है। आप अपने मोबाइल फोन से भी मनरेगा का पैसा चेक कर सकते हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में मुख्य रूप से हम मनरेगा के पैसे के बारे में बात करने वाले हैं, कि मनरेगा का पैसा कैसे चेक किया जाता है?

मनरेगा का पैसा कैसे चेक किया जाता है?

तो चलिए अब हम जानते हैं, आप मनरेगा का पैसा कैसे चेक कर सकते है? या किस प्रकार मनरेगा का पैसा चेक किया जाता हैं।

मनरेगा का पैसा कैसे चेक किया जाता है?

आवेदक को मनरेगा का पैसा चेक करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा, तभी आप मनरेगा का पैसा चेक कर सकते हैं।

मनरेगा एक प्रकार की योजना है जिसका लाभ मजदूर वर्ग के लोगों को दिया जाता है जो 100 दिन काम करते हैं। जिसमें लोगों को हर दिन ₹202 की मजदूरी दी जाती है।

लेकिन अब बात आती है, कि मनरेगा का पैसा चेक करते कैसे हैं। तो चलिए इसके बारे में अब हम विस्तार पूर्वक बात करते हैं।

मनरेगा का पैसा चेक करने की प्रक्रिया

आपको मनरेगा का पैसा चेक करने के लिए अपने मोबाइल फोन में इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप किस प्रकार मनरेगा का पैसा चेक कर सकते हैं, इसको अब हम जानते हैं-

  • मनरेगा का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जब आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको ग्राम पंचायत के अंतर्गत दिए हुए options में जेनरेट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, उसमें आपको अपने राज्य का नाम देना है।
  • जब आप राज्य का नाम देकर सबमिट करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज open होगा।
  • इसमें आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी है जैसे अपना पता, मोबाइल नंबर आदि प्रकार की जानकारी।
  • इन सभी जानकारी को देने के बाद आपके सामने सबमिट का ऑप्शन आएगा, आपको सबमिट क्लिक करना है।
  • सबमिट करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको बहुत तरह के विकल्प मिलेंगे।
  • दिए हुए सभी विकल्पों में Consoliodate Reports of Payment To Worker वाले विकल्प का चयन करें।
  • विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने आपके राज्य के बहुत सारे पंचायत के नाम दिखेंगे, आपको अपना पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपके सामने आपकी पूरी पंचायत के जितने भी सदस्य मनरेगा योजना का लाभ लेते हैं उन सभी सदस्यों के नाम और उनका पैसा से जुडी अन्य जानकारी होगी।
  • आपको उस लिस्ट में अपना नाम ढूंढ कर अपना पैसा चेक कर लेना है।

इस तरह आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से मनरेगा का पैसा चेक कर सकते हैं।

मनरेगा में कितने दिनों में कितना पैसा मिलता है?

भारत सरकार के द्वारा गरीबों के लिए मनरेगा योजना निकाली गई है, जिसमें गरीबों को 100 दिनों तक काम करने पर पैसा मिलता है।

इस योजना का लाभ आमतौर पर मजदूर वर्ग के लोग उठाते हैं इस योजना के तहत गरीब एवं बेरोजगार वर्ग के लोगों को 100 दिनों तक काम करने के पैसे दिए जाते हैं।

अब बात आती है, कि इस योजना के तहत किसको कितना पैसा मिलता है? आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि मनरेगा योजना पूरे भारत में लागू होने वाली एकमात्र ऐसी योजनाएं है।

जिसके तहत गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को उनकी मजदूरी का पैसा मिलता है। सभी राज्यों में मनरेगा योजना के तहत मिलने वाले पैसे अलग-अलग होते हैं।

राज्य के अनुसार सरकार लोगों को पैसे देती है। यह सभी राज्य सरकार पर निर्भर करता है 

कि मनरेगा योजना के तहत सरकार मजदूर वर्ग के लोगों को कितने पैसे देगी।

राज्यों के अनुसार मनरेगा का पैसा

तो चलिए अब हम अलग-अलग राज्यों के तहत मिलने वाले मजदूरों की सैलरी के बारे में बात करते हैं।

राज्य का नामप्रतिदिन की मजदूरी
Goa280 rs
Puducherry256 rs
Daman & Diu227 rs
Andaman And Nicobarअंडमान जिला – 267 rs निकोबार जिला – 282 rs
Uttrakhand201 rs
Tripura205 rs
Sikkim205 rs
Punjab263 rs
Nagaland205 rs
Meghalaya203 rs
Madhya Pradesh190 rs
Karnataka275 rs
Jharkhand194 rs
Himachal Pradeshगैर अनुसूचित – 198 रु अनुसूचित जनजातीय – 248 रु
Gujarat224 rs
Bihar194 rs
Assam213 rs
Andhra Pradesh237 rs
Arunachal Pradesh205 rs
Chhattisgarh190 rs
Haryana309 rs
Jammu And Kashmir204 rs
Kerla291 rs
Maharashtra238 rs
Manipur238 rs
Mizoram225 rs
Odisha207 rs
Rajasthan220 rs
Tamil Nadu256 rs
Uttar Pradeshपहले 201रु
लेकिन अभी 213 rs
West Bengal204 rs
Dadra & Nagar Haveli258 rs
Lakshadweep266 rs
Telangana280 rs

मनरेगा में कितने घंटे काम करने पर पैसा मिलता है?

लोगों को मनरेगा में कम से कम 6 से 7 घंटे काम करना होता है, तभी उन्हें 1 दिन का पैसा मिलता है।

लेकिन मनरेगा में केवल उन्हें एक दिन ही काम करना नहीं पड़ता है, उन्हें कुल 100 दिन काम करना होता है।

तभी उन्हें महीने में मनरेगा योजना के तहत अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है। हालांकि मनरेगा योजना के तहत गरीब और मजदूर वर्ग के लोग ही काम करते हैं।

मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक किया जाता है?

आपको मनरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होता हैं, और निर्धारित प्रक्रियाओं के द्वारा मनरेगा का पेमेंट चेक करना होता है।

नरेगा में नाम आया या नहीं आया कैसे चेक करें?

मनरेगा में आपका नाम है या नहीं? यह आपको मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चलेगा।

मनरेगा की वेबसाइट क्या है?

nrega.nic.in मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट है।

मनरेगा का ऐप कौन सा है?

भारत सरकार द्वारा मनरेगा का ऐप मनरेगा ऐप (MANREGA App) के नाम से निकाला गया है।

मनरेगा के नियम क्या है?

इस योजना के अनुसार सरकार के द्वारा 100 दिनों की गारंटी रोजगार गरीब श्रमिको को दी जाती है।

conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि मनरेगा का पैसा कैसे चेक किया जाता है या मनरेगा का पैसा कैसे चेक करें?

इसके अलावा मनरेगा का पैसा चेक करने की प्रक्रिया क्या है?, मनरेगा योजना में सभी राज्यों कि मजदूरों को कितना पैसा मिलता है।

मनरेगा में कितने दिनों काम करने पर पैसा मिलता है? इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक मैंने आपको बताया है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *