डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री|Doctor ki Sabse choti degree

आज के समय में बहुत सारे लोग डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं, डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले बहुत सारे बच्चों के मन में ऐसे सवाल जरूर आते है, कि डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री कौन सी होती है?

हालांकि बहुत सारे विद्यार्थियों को पता होता है, कि डॉक्टर बनने के लिए उन्हें एमबीबीएस का कोर्स करना होता है।

लेकिन उन्हें डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री के बारे में कोई खास जानकारी नहीं होती हैं। जिसके लिए वह इंटरनेट या सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं, कि डॉक्टर की छोटी डिग्री कौन सी होती है?

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से आपको डॉक्टर की छोटी डिग्री के बारे में बताने जा रहे हैं।

तो चलिए हम जानते हैं, आखिरकार डॉक्टर की छोटी डिग्री कौन सी होती है?

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री

अगर डॉक्टर बनने की सबसे छोटी डिग्री के बारे में बात की जाए, तो डॉक्टर बनने की सबसे छोटे डिग्री एमबीबीएस की डिग्री होती है।

हालांकि ऐसा नहीं है, कि केवल एमबीबीएस की डिग्री से ही डॉक्टर बना जा सकता है।

एमबीबीएस की डिग्री के अलावा भी अन्य बहुत सारी डिग्रियां होती है, जिन्हें करके विद्यार्थी डॉक्टर बन सकते हैं।

आप एमबीबीएस के अलावा BDS, BAMS, BUMS, BHMS आदि जैसे कोर्स करके भी डॉक्टर बन सकते हैं।

जो भी विद्यार्थी भविष्य में एक डॉक्टर के तौर पर काम करना चाहते है, वह डॉक्टर बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद एमबीबीएस के कोर्स में admission ले।

जब आप एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लेंगे, तो पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको इंटर्नशिप करना होगा।

इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आप एक डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं।

एमबीबीएस का कोर्स एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री मेडिकल कोर्स होता है जिसे आमतौर पर 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी चुनते हैं।

इसलिए यह कहना ज्यादा सही होगा कि एमबीबीएस की डिग्री सबसे छोटी डिग्री है।

डॉक्टर सबसे छोटी डिग्री वाले कोर्स

डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस की सबसे छोटी डिग्री के बारे में बात करें,तो इसमें कई प्रकार की ऐसी degree होती हैं जिसे हासिल करके आप एक डॉक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं।

डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री वाले कोर्स

अब हम उन सभी छोटे डिग्री वाले कोर्स के नाम जानते हैं, जिन courses को करके आप एक डॉक्टर के तौर पर काम कर सकते है।

  • BSMS( bachelor of siddha medicine and surgery)
  • BAMS(bachelor of ayurvedic medicine and surgery)
  • BUMS(bachelor of unani medicine and surgery)

यह सभी कोर्स डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री वाले कोर्स है, जिन्हें करके आप डॉक्टर बन सकते हैं।

अब हम इन सभी छोटे डिग्री वाले कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

1.BSMS(bachelor of siddha medicine and surgery)

BSMS की फुल फॉर्म का हिंदी में अर्थ “सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी में स्नातक” होता है।

 बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी सिद्ध प्रणाली चिकित्सा में एक स्नातक कार्यक्रम है, जो (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) प्रणालियों में सबसे प्राचीन है।

BSMS में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम पात्रता यह है –

  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th में कम से कम 50 परसेंट अंको से पास होना होगा ।
  • भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

आयुष मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार,

BHMS, BAMS और BUMS में प्रवेश NEET के अंकों पर आधारित होगा।

इसलिए छात्रों को BSMS में प्रवेश के लिए CBSE द्वारा आयोजित NEET (UG) की परीक्षा को देना चाहिए।

2.BAMS(bachelor of ayurvedic medicine and surgery)

बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (B.A.M.S.)भारत में एक मेडिकल कोर्स डिग्री है।

यह 12वीं कक्षा के बाद साढ़े पाँच वर्ष की अवधि में पूरी की जाती है, जिसमें एक वर्ष का इंटर्नशिप भी सम्मिलित होता है। बीएएमएस के course के लिए डिग्रीधारी व्यक्ति भारत में कहीं से भी प्रैक्टिस कर सकता है।

इस पाठ्यक्रम में शरीर रचना विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, चिकित्सा के सिद्धान्त, रोगों से बचाव तथा सामाजिक चिकित्सा, फर्माकोलोजी, विषविज्ञान (toxicology), फोरेंसिक चिकित्सा, कान-नाक-गले की चिकित्सा, आँख की चिकित्सा, शल्यक्रिया मॉडर्न मेडिसिन (अर्वाचीन वैद्यक) पुर्ण ज्ञान व के सिद्धान्त आदि का पठन-पाठन होता ही है।

इसके साथ ही आयुर्वेद की भी शिक्षा दी जाती है, कुछ विशेषज्ञों का मत है कि भविष्य में बीएएमएस और एमबीबीएस का एकीकरण किया जा सकता है।

3.BUMS(bachelor of unani medicine and surgery)

BUMS ( बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) मेडिकल ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जो बारहवीं कक्षा के बाद किया जाता है।

12वीं कक्षा में साइंस से मेडिकल की विषय लेने वाले विद्यार्थी ही इस कोर्स को कर सकते हैं।

इस कोर्स की कुल अवधि साढ़े 5 वर्ष की होती है, इस में साढ़े 4 वर्ष की पढ़ाई और 1 वर्ष का इंटर्नशिप होता है।

यूनानी डॉक्टर पद्धति से डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थी इस course को करके डॉक्टर बन सकते हैं।

विश्व की सबसे पुरानी पद्धति में से एक पद्धति यूनानी चिकित्सा पद्धति है और इस पद्धति में यह भी माना जाता है, कि इंसान की शरीर में स्वयं उपचार शक्ति मौजूद रहती है।

इलाज के लिए मुख्य रूप से प्राकृतिक संसाधन अग्नि, जल, वायु, मिट्टी का उपयोग किया जाता है।

इस कोर्स की फीस विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अलग अलग हो सकती है।

लेकिन सामान्य रूप से इस कोर्स की फीस 10,000 से 30,00,00 रूपए के बीच ही होती है।

Doctor कितने प्रकार के होते हैं?

सभी प्रकार की बीमारी के लिए अलग-अलग तरह के डॉक्टर होते हैं, और डॉक्टरों को अलग-अलग नामों से भी पुकारा जाता है।

तो चलिए हम जानते हैं, आखिरकार डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं।

  • जनरल फिजिशियन
  • डेंटिस्ट
  • Physiatrists
  • Allergist/Immunologist
  • ऑडियोलॉजिस्ट
  • Colon and Rectal Surgeons
  • Anesthesiologist
  • कार्डियोलॉजिस्ट
  • डर्मेटोलॉजिस्ट
  • Critical Care Medicine Specialists
  • Endocrinologists
  • Emergency Medicine Specialists
  • Geriatric Medicine Specialist
  • Gastroenterologists
  • Gynecologist
  • Hospice and Productive Medicine Specialists etc

Doctor बनने के लिए degree कौन कौन सी है?

  • एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी)
  • बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)
  • बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीएसएमएस (बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीवीएससी एंड एएच (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज एंड एनिमल हस्बैंड्री)

इन सभी डिग्री वाले कोर्स को करके student एक doctor बन सकते हैं।

डॉक्टर में कौन सी डिग्री सबसे ज्यादा होती है?

एमडी यानी डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन की डिग्री सबसे उच्चतम डिग्री होती है।

12वीं के बाद कौन सा डॉक्टर कोर्स सबसे अच्छा है?

MBBS का course 12वीं कक्षा के बाद डॉक्टर बनने के लिए सबसे अच्छा कोर्स है।

मैं 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बन सकता हूं?

आप 12वीं के बाद डॉक्टर एमबीबीएस के कोर्स को करके बन सकते हैं।

मेडिकल लाइन में कितने कोर्स होते हैं?

कुल 36 कोर्स मेडिकल लाइन में होते हैं, जिन्हें करके विद्यार्थी मेडिकल लाइन में करियर बना सकते हैं।

सबसे अमीर डॉक्टर की नौकरी कौन सी है?

डॉक्टर की नौकरी में सबसे ज्यादा कमाई एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और सर्जन करते हैं।

CONCLUSION

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि डॉक्टर की सबसे छोटी डिग्री कौन सी है?जिसे करके आप एक डॉक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं।

इसके अलावा मैंने इस आर्टिकल के द्वारा आपको डॉक्टर बनने के लिए कौन-कौन सी डिग्री होती हैं, इसके बारे में भी और डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं, इन सभी के बारे में एक विस्तार पूर्वक विवरण बताई हु।

आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे।धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *