LLB में कितने Subject होते हैं? | LLB me kitne subject hote hai

आज हम जानेंगे LLB में कितने Subject होते हैं? (LLB me kitne subject hote hai) या LLB में कौन-कौन से Subject होते हैं? (llb mein kaun kaun se subject hote hain)

LLB एक undergraduate कोर्स है जो कि 3 साल का होता है, LLB वह लोग पढ़ते हैं जिनको अपना करियर वकालत में बनाना हो ,LLB करके कोई भी विद्यार्थी एक अच्छा वकील बन सकता है और केस लड़ने में ,वकालत करने में आदि में अपना future बना सकता है।

LLB मैं 6 सेमेस्टर होते हैं जो कि 3 साल में पूरे हो जाते हैं ,LLB 5 साल का भी होता है अगर आप 12th पास करके LLB करते हैं तो आपको 5 साल का LLB का कोर्स करना पड़ता है ।अगर आप 3 साल का LLB कोर्स करना चाहते हैं तो आपको पहले undergraduate होना पड़ता है।

LLB एक बहुत अच्छा कोर्स है जो कि वकील बनने में बहुत मदद करता है व साथ ‌ही हमें अपना भविष्य बनाने के लिए भी उपयोगी होता है।

LLB me kitne subject hote hai
LLB me kitne subject hote hai

LLB में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (LLB me kitne subject hote hai)

अब आगे बढ़ते हुए हम यह जानते हैं कि LLB में कौन-कौन से subject होते हैं?

  • Tax law
  • Criminal law
  • Banking law
  • Cyber law
  • Corporate law
  • Family law
  • Land law
  • Administrative law
  • Company law
  • Property law
  • Constitutional law
  • Patent attorney

Must Read


LLB में कौन-कौन से Subject होते हैं?

Tax law

Tax law मे हमें टैक्स के बारे में बताया जाता है ,tax law में हमें यह बताया जाता है कि भारत में कितने प्रकार के टैक्स होते हैं ,व किस किस चीज पर लगाए जाते हैं और यह भी बताया जाता है कि उन टैक्स को पालन न करने पर किस प्रकार की सजा मिल सकती है।

यह सारी चीजें हमें टैक्स लॉ के अंतर्गत बताया जाता है।

Criminal law

Criminal law मे हमें crime के बारे में बताया जाता है ,कौन से क्राइम करने पर किस प्रकार की सजा मिलती है ,यह भी बताया जाता है कि किस क्राइम को कौन सा दर्जा दिया गया है ।किस क्राइम को करने से हमें कौन सी सजा मिलेगी ,

कई विद्यार्थियों को criminal law का subject कठिन लगता है, उनका मानना यह होता है की वह कैसे इन धाराओं को याद करेंगे व कैसे इस subject को पढ़ा करेंगे।

लेकिन यही subject कुछ लोगों को बहुत ही ज्यादा interesting लगता है।

Banking law

Banking law में हमें बैंक के कानून के बारे में बताया जाता है।

इसके माध्यम से हमें बैंक पर लगाए गए सारे टैक्स और चार्जेस लोन ना चुकाने पर कौन सी सजा कब देनी चाहिए ,यह सारी जानकारी हमें बैंकिंग लॉ बताता है।

इसमें यह भी बताया जाता है कि बैंक को किस नियमों का पालन करना चाहिए और उन नियमों को पालन ना करने पर उन्हें कौन सी सजा दी जा सकती है।

Cyber law

Cyber law मे हमें साइबर क्राइम के बारे में पढ़ाया जाता है ,आज के समय में साइबर क्राइम बहुत बढ़ता ही जा रहा है ,मोबाइल व लैपटॉप से की जाने वाली सारी चीजें से साइबर क्राइम का खतरा बढ़ता जाता है।

इसमें हमें यह पढ़ाया जाता है कि साइबर क्राइम करने पर क्या सजा मिलती है ,कौन-कौन से साइबर क्राइम होते हैं व साइबर क्राइम करने पर कौन कौन सी धारा लगाई जाती है।

Corporate law

Corporate law में ‌हमें corporate दुनिया के बारे में बताया जाता है ।और यह भी बताया जाता है कि हमें कैसे क्राइम को कम करना चाहिए, यह law सबको बहुत interesting लगता है और इस को पढ़ने में बहुत मन लगता है।

Family law

Family law में हमें दो परिवारों के बीच हुई गए मारपीट, धोखाधड़ी लूटपाट ,लेन देन यह सब पढ़ाया जाता है।

जैसा कि आपको फैमिली लॉ के नाम से ही पता पड़ रहा है ,यह दो या दों से ज्यादा फैमिली के बीच होने वाले क्राइम को सजा देता है।

फैमिली लॉ में तलाक, दहेज का लेना देना आदि चीजें भी इसके अंतर्गत आती है ।फैमिली लॉ में हमें यह भी बताया जाता है कि कौन से केस में कौन सी धारा लगाई जाती है किस प्रकार के कार्य को करने से कौन सी सजा दी जाती है।

Land law

land law मैं हमें land पर लगाए गए टैक्स के बारे में बताया जाता है, साथ ही यह भी बताया जाता है कि हमें किस प्रकार की land की खरीद व बिक्री करनी चाहिए और लैंड पर की गई गैरकानूनी व अवैध चीजों पर रोक लगाई जाने पर बताया जाता है ।

Administrative law

Administrative law में हमें अधिकारों के पद व उनके दायित्व के बारे में बताया जाता है साथ ही हमें अधिकारियों के महत्व के बारे में बताया जाता है।

Company law

Company act हमें कंपनी से संबंधित सारी जानकारी देता है कंपनी एक्ट में सरकार कंपनी को नियमित कार्यों को करने की शक्ति प्रदान करता है।

Property law

UProperty Law के अंतर्गत Property से जुड़े सारे कार्य आते हैं, Property law उस पर लगाया जाता है जब हमारे पूर्वज हमारे लिए Property छोड़कर जाते हैं और उसके कौन-कौन हिस्सेदार होते हैं अपना हिस्सा ना मिलने पर Property law के आधार पर उसे हिस्सा दिलाने में मदद की जाती है।

Constitutional law

Constitutional law को हिंदी में संविधान कहा जाता है, यह एक ऐसा कानून है जो कि हमारे देश की स्थिति को निर्धारित करता है।

किसी भी देश का constitution उसके राजनैतिक और न्याय व्यवस्था से बताया जाता है इस law में हमें यह बताया जाता है कि हमें नागरिकों से किस तरह से मेल मिलाप रखना चाहिए।

Patent attorney

Patent Attorney law एक ऐसे law हैं जो कि किसी व्यक्ति के द्वारा बनाई गई कोई भी खोज,डिजाइन , प्रक्रिया आदि पर लगाया जाता है।

व्यक्ति को उसके द्वारा बनाई गई अपनी डिजाइन का उपयोग करने के लिए एकाधिकार दिया जाता है अगर कोई भी व्यक्ति उस डिजाइन का प्रयोग करता है तो वह एक अपराध माना जाता है।

LLB करके हम कोई भी छोटा मोटा केस आसानी से लड़ सकते हैं। व साथ ही किसी वकील के पास जाकर वकालत के बारे में और भी ज्यादा जान व सीख सकते हैं।

LLB करने की एलिजिबिलिटी क्या होती है?

  • कोई भी 12th पास का बच्चा जो अपना future वकालत में बनाना चाहता है वह LLB कर सकता है।
  • LLB करने के लिए हमें कोई ज्यादा नॉलेज नहीं चाहिए होती है। बस हमें 12th क्लास की नॉलेज होनी चाहिए।
  • LLB करने के लिए कम से कम 12th क्लास में 50% नंबर होने चाहिए।
  •  अगर आप undergraduate करने के बाद LLB करते हैं तो आपके undergraduate कोर्स में भी 50% नंबर होने चाहिए।

हमें LLB 3 साल का करना चाहिए या 5 साल का करना चाहिए?

  • अगर आप 12th पास करने के बाद ही अपना करियर वकालत में बनाना चाहते हैं तो आपको 5 साल का LLB करना अनिवार्य है।
  • अगर आप किसी और विषय में undergraduate करना चाहते हैं ,फिर अपना करियर वकालत में बनाना चाहते हैं तो आपको 3 साल का LLB करना अनिवार्य है।

क्या LLB करने से हम एक अच्छे वकील बन सकते हैं या नहीं?

हां ,हम LLB करके एक अच्छे वकील बन सकते  हैं अगर हमने LLB की पढ़ाई पूरे मन लगाकर की है तो LLB करने से हमारा सपना पूरा हो सकता है।

अगर हम LLB पढ़ने के बाद केस लड़ते रहते हैं तो हम आगे की और बढ सकते हैं और भी आगे की पढ़ाई करके ओर भी आगे जा सकते हैं।

LLB करने से हमें कौन-कौन सी जॉब मिलती है?

  • Advocate
  • Legal Advisor
  • Lecturer
  • Lawyer
  • Solicitor

LLB करने के बाद हम कई तरह के के काम कर सकते हैं हम लोगों का केस आसानी से लड़ सकते हैं और केस लड़ते-लड़ते हम एक अच्छे वकील बन सकते हैं और अच्छा वकील बनने के लिए हम किसी वकील के नीचे भी काम कर सकते हैं।

क्या LLB करने से हमें अच्छी इनकम मिल सकती है?

जी, हां अगर आपने पूरे मन लगाकर LLB का कोर्स किया है तो आपको कहीं भी एडवोकेट के रूप में जॉब मिल सकती है।

कोई भी एडवोकेट कम से कम 30 से 40000 प्रति महीना कमा लेता है अगर आप में भी एडवोकेट बनने की क्षमता है तो आप भी आसानी से 30 से 40,000 के बीच में या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

Top institute for LLB

  • Gujarat National Law University
  • National Law Institute University (NLIU), Bhopal
  • Indore Management Institute ( IMI College) , Indore
  • National Law University ( NLU) , Delhi
  • Faculty of Law, DU.
  • Symbiosis Law College, Pune.
  • Jindal Global Law School, Sonipat.
  • Government Law College, Mumbai.
  • ILS Law College, Pune.
  • BHU Law College, Benaras.
  • University College of Law, Osmania University, Hyderabad.

सारांश

एलएलबी  अंडर ग्रेजुएशन का प्रोग्राम है एलएलबी को करने में आपको 3 साल लगते हैं और इन 3 सालों में आपके 6 सेमेस्टर होते हैं एलएलबी में इन 6 सेमेस्टर में आपको 32 सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं यह 32 सब्जेक्ट अलग-अलग सब्जेक्ट नहीं होते हैं बल्कि इनमें से कुछ सब्जेक्ट को दो तीन भागों में बांटकर अलग-अलग सेमेस्टर में पढ़ाया जाता है। आपको एलएलबी में इन सब्जेक्ट को पढ़ना होता है क्रिमिनल लॉ, IPR, लेबर और वर्क लॉ, फैमिली लॉ,  पब्लिक और इंटरनेशनल लॉ, प्रॉपर्टी लॉ, कंपनी लॉ, environmental law

इस आर्टिकल में मैंने आपको एलएलबी में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में अच्छे से बताया है अगर आपको हमारे आर्टिकल अच्छा लगा और आर्टिकल से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

बीए एलएलबी में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (ba llb me kitne subject hote hai)

ba.llb के 6 सेमेस्टर में आपको कुल 32 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। ऐसा नहीं है कि यह सारे बच्चे सब्जेक्ट अलग अलग होते हैं बल्कि एक ही सब्जेक्ट को दो भागों में बांट कर पढ़ाया जाता है आपको एलएलबी में इन सब्जेक्ट को पढ़ना होता है क्रिमिनल लॉ, IPR, लेबर और वर्क लॉ, फैमिली लॉ,  पब्लिक और इंटरनेशनल लॉ, प्रॉपर्टी लॉ, कंपनी लॉ, environmental law

एलएलबी में क्या पढ़ना पड़ता है?

आपको एलएलबी में इन सब्जेक्ट को पढ़ना होता है क्रिमिनल लॉ, IPR, लेबर और वर्क लॉ,  फैमिली लॉ,  पब्लिक और इंटरनेशनल लॉ, प्रॉपर्टी लॉ, कंपनी लॉ, environmental law। एलएलबी में आपको भारत के कानून व्यवस्था को पढ़ना होता है इसमें आपको बताया था कि कि भारत के कानून व्यवस्था में किन अपराधों के लिए क्या सजा है और भारत के कानून व्यवस्था कैसे काम करती है।

एलएलबी में कितने सेमेस्टर होते है? (llb me kitne semester hote hai)

एलएलबी कोर्स दो प्रकार की होती हैं अंडर ग्रेजुएशन एलएलबी इंटीग्रेटेड एलएलबी अंडर ग्रेजुएशन एलएलबी में 6 सेमेस्टर होते हैं वही इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम में आप के 10 सेमेस्टर होते है। इंटीग्रेटेड एलएलबी प्रोग्राम में आपको एक ही साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है।

सबसे सस्ता लॉ कॉलेज कौन सा है?

एलएलबी के लिए सबसे सस्ता कॉलेज में से हैं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का लॉ कॉलेज। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में एलएलबी की फीस ₹3850 ही है। इसके अलावा और भी कई सारे सरकारी कॉलेज जहां एलएलबी की फीस बहुत ही कम होती है।

भारत में नंबर 1 लॉ यूनिवर्सिटी कौन सा है?

एलएलबी के लिए भारत में नंबर 1 एलएलबी कॉलेज है, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी  जो कि बेंगलुरु में स्थित है। नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी में  एलएलबी कोर्स की फीस ₹327000 है।

4 thoughts on “LLB में कितने Subject होते हैं? | LLB me kitne subject hote hai”

  1. Abhishek ameta

    मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

  2. Ravi Pratap Singh

    मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *