अगर आप कानून के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप कानून की पढ़ाई यानी एलएलबी अवश्य करना चाहते होंगे; इस पढ़ाई के लिए आप किसी भी लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। जिससे आप लॉ की पढ़ाई करके एक वकील या Lawyer बन सकते हैं।
अगर आप एक वकील बनना चाहते हैं तो आपको एलएलबी का कोर्स करना अनिवार्य है, जिसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?, क्योंकि अधिकतर हमारे साथ यह होता है कि हम जिस भी कोर्स को करना चाहते हैं,
उसके age limit के कारण कभी-कभी उस course को करना हमारे लिए संभव नहीं हो पाता या यूं कहें कि हम उसके बाद दूसरे courses में चले जाते हैं और अपना मनपसंद course नहीं कर पाते हैं, जिसके लिए आपको एलएलबी में अधिकतम आयु सीमा क्या है? यह पता होना काफी आवश्यक है।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या होती है? (LLB karne ki age limit 2022), एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा SC/ST के लिए कितनी है? (SC/ST ki LLB karne ki age limit) इसके विषय में आपको जानकारी देने जा रही हूं। जिसे पढ़ने के बाद आपको एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है? यह पता चल जाएगा।
एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा (LLB karne ki age limit)
आपको बता दे अभी हमारे देश के अंदर अगर आप law university (LLB) कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपकी अधिकतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए थी ,किंतु सुप्रीम कोर्ट ने इस उम्र के बंधन को समाप्त कर दिया है।
अब सर्वोच्च अदालत ने यह फैसला लिया है कि अब हजारों उम्मीदवारों को कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट अर्थात CLAT में शामिल होने का मौका मिल जाएगा। जिसकी उम्र 20 वर्ष से अधिक हो चुकी है वह भी इस परीक्षा को दे सकते हैं और परीक्षा में उत्तीर्ण होकर law यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।
जैसा कि आपको पता होगा कि एलएलबी के कोर्स में दाखिला हेतु हमें CLAT जैसे प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है, और कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट हेतु age limit निर्धारित की जाती है और वही उम्मीदवार CLAT test को दे सकते हैं, जिनकी उम्र age limit के अंतर्गत हो।
अगर age limit की बात की जाए तो नई नीति के अनुसार अब से अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों का चुनाव CLAT टेस्ट के द्वारा लिया जाता है, उसके अंतर्गत उम्र सीमा नहीं रखी गई है।
उसे हटा दी गई है मतलब कि किसी भी उम्र के विद्यार्थी CLAT परीक्षा पास करके एलएलबी के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, किंतु पहले CLAT परीक्षा में बैठने के लिए एक निर्धारित आयु सीमा थी, जिसके अंतर्गत आने वाले विद्यार्थी इसमे बैठ सकते थे।
एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा SC/ST के लिए कितनी है?
अगर पहले की बात की जाए तो CLAT की परीक्षा देने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए थी और अगर उम्मीदवार sc/st/obc या विकलांग उम्मीदवार है तो उनकी उम्र 22 साल से नीचे होनी चाहिए थी।
इससे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते थे और बहुत ही कम संख्या में लोग एलएलबी (LLB) में दाखिला ले पाते थे। एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा SC/ST के लिए भी हटा दिया गया है।
एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा को क्यों हटाया गया है?
किंतु अब आपको यह पता होना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के जज वी गोपाला गौड़ा और सी नागपन ने law के कोर्स में एडमिशन के लिए जो भी आयु सीमा के बंधन रखे गए थे, उसे अपील में खारिज कर दिया और जजों ने स्पष्ट तौर से कहा है कि कानून की पढ़ाई करने के लिए किसी भी तरह के उम्र सीमा का होना गलत है।
इससे बहुत कम संख्या में लोग कानून की पढ़ाई कर पाते हैं, जिसके बाद हमें यह फायदा हुआ कि अब जितने भी उम्मीदवार 20 वर्ष से अधिक उम्र के भी हैं; वह भी लॉ की पढ़ाई कर सकेंगे यानी ज्यादा से ज्यादा लोग देश भर में लॉ इंस्टीट्यूट से जुड़ सकेंगे और अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।
यह नियम पिछले साल से ही लागू कर दी गई थी, किंतु CLAT ने देश भर में अपने लॉ कॉलेज के लिए इसे लागू नहीं किया था, किंतु अब CLAT ने भी उम्र सीमा के रोक को हटा दिया है और अन्य यूनिवर्सिटी की तरह ही उम्र सीमा को समाप्त कर लिया है।
CLAT के अंतर्गत आने वाली देश भर की 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयु सीमा का बंधन पिछले सत्र तक लागू था , किंतु इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब CLAT में आयु सीमा का बंधन खत्म कर दिया गया है और हमारे पूरे देश में एलएलबी की पढ़ाई की एक रूप व्यवस्था लागू हो गई है।
इस प्रकार अब बिना किसी उम्र सीमा के एलएलबी के कोर्स को आसानी से कर सकते हैं ; किंतु अगर आप एलएलबी के कोर्स को करना चाहते हैं तो आपका 12वीं कक्षा में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है । अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद इस कोर्स को करते हैं तो इसकी अवधि 5 साल की होती है।
वहीं अगर आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करते हैं तो इस course की अवधि 3 साल की होती है। इसमें एडमिशन हेतु आपका 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तभी आप एलएलबी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
एलएलबी में एडमिशन से पुरवा आपको CLAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना अनिवार्य है, तभी आप एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं ।एलएलबी का कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको इंटरशिप करनी होती है।
साथ ही आपको इस डिग्री के दौरान कराए जाने वाले सेमिनार कोर्ट में होने वाली जीरह और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेना पड़ता है। जब आप अपना कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं ,उसके तत्पश्चात आप एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर दे।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको एलएलबी के लिए अधिकतम उम्र सीमा क्या है? इसके विषय में आपको बताया। जिसके बाद आपको यह जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा अब हटा दी गई है।
इसे अब 20 वर्ष या 20 वर्ष से अधिक वर्ष के लोग भी एलएलबी जैसे कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद