आज के समय में हर व्यक्ति अलग-अलग क्षेत्र में अपने आप को उजागर कर रहा है या यूं कहें अपने भविष्य को बनाने में लगा हुआ है। वहीं अगर आप एक वकील या lawyer बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एलएलबी(LLB) यानी बैचलर ऑफ लॉ का कोर्स करना होता है।
एलएलबी जिसे एक undergraduate डिग्री माना जाता है, जिसमें आपको नियम कानूनों और विनियमों के विषय में जानकारी दी जाती है, ताकि आप समाज या देश को अच्छे ढंग से संचालित कर सकें ।
अगर आप भी वक़ील बनना चाहते हैं और LLB की पढ़ाई करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होगा आज इस आर्टिकल में आप एलएलबी का एडमिशन कब होता है? (LLB ka adddmission kab hota hai?) इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
एलएलबी का एडमिशन कब होता है? (LLB ka addmission kab hota hai?)
एलएलबी का एडमिशन 12वीं कक्षा के बाद भी होता है और ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी आप L L B में एडमिशन करवा सकते हैं। L L B में एडमिशन पर इस परीक्षा के द्वारा होता है देश में एक राष्ट्रीय स्तर पर रेलवे एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसे हम CLAT परीक्षा के नाम से जानते हैं।
अगर आप एलएलबी का कोर्स करना चाहते हैं और एलएलबी करने हेतु एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका किसी भी stream के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
अगर आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात एलएलबी (LLB) की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह कोर्स 5 साल का होता है; किंतु अगर आप बारहवीं कक्षा के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लेते हैं तो LLB का कोर्स 3 साल का होता है।
अगर आप इन 5 वर्षीय या 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स को करना चाहते हैं तो इस कोर्स में एडमिशन हेतु पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है ,जिसके तत्पश्चात कि आपका दाखिला एलएलबी जैसे कोर्स के लिए हो पाता है।
एंट्रेंस एग्जाम को देने हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होता है, उसके बाद जिस भी संस्थान का आप एग्जाम देना चाहते हैं, उनके सारे details को भरना होता है। उसके बाद एक दिन परीक्षा आयोजित की जाती है; जिसके लिए आपको पहले तैयारी करनी होती है,
उसके तत्पश्चात आप इस परीक्षा में अगर आप पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपकी काउंसलिंग ली जाती है। काउंसलिंग की प्रक्रियाओं के बाद आपका एडमिशन एलएलबी कोर्स हेतु हो जाता है।
एलएलबी में एडमिशन के लिए CLAT की परीक्षा कब होती है?
सामान्यतः LLB में एडमिशन के लिए CLAT की परीक्षा का आयोजन मई माह में होता है पर 2021 और 2020 में कोरोना वायरस के कारण इस परीक्षा की तिथि को टाल दिया गया था और 2021 में यह परीक्षा जुलाई महीने में हुई थी।
एलएलबी में एडमिशन के लिए CLAT परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन फ़ॉर्म को 1 जनवरी 221 में जारी किया गया था और आवेदन फ़ॉर्म भरने की आख़िरी तारीख़ 15 जून 2021 थी।
2022 में एलएलबी में एडमिशन के लिए मुख्य तारीख़ (CLAT exam important dates 2022)
- एलएलबी में एडमिशन के लिए CLAT परीक्षा का नोटिफिकेशन 26 दिसंबर 2021 में जारी किया गया था।
- CLAT परीक्षा के लिए आवेदन 1 जनवरी 2022 से शुरू हुई है और इस परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है।
- CLAT परीक्षा के लिए admit card अप्रैल के तीसरे हफ़्ते में जारी किया जा सकता है
- CLAT परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 में होगा।
- CLAT परीक्षा provisional answer key मई महीने के पहले हफ़्ते में जारी हो सकती है।
- CLAT परीक्षा का final answer key को मई महीने के दूसरे हफ़्ते में जारी किया जा सकता है।
- CLAT परीक्षा का रिज़ल्ट मई महीने के दूसरे हफ़्ते में जारी किया जा सकता है।
- काउंसलिंग की तिथियों की अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे ही काउंसलिंग तिथि जारी की जाएगी, वह अपडेट आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
इस परीक्षा के ज़रिए हमारे देश के 21 लॉ यूनिवर्सिटी में आपका दाख़िला होता है और इसके अलावा आप प्राइवेट लॉ यूनिवर्सिटी में भी इस परीक्षा के ज़रिए दाख़िला प्राप्त कर सकते हैं।
इससे आपको पता चल गया होगा कि एलएलबी में एडमिशन आपका तभी हो पाता है ,जब आप एलएलबी के प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि यह प्रवेश परीक्षा कब होती है? और इसका परिणाम कितने दिनों में आता है?
तो आपको बता दें एलएलबी में एडमिशन हेतु सी एल ए टी(CLAT) Common Law Admission Test की परीक्षा ली जाती है। जिसके अंतर्गत आपको कॉमन लॉ से संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है ।यह परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की जाती है। जिसके अंतर्गत 40 से ज्यादा प्राइवेट इंस्टिट्यूट और साथ ही साथ कुछ सरकारी इंस्टिट्यूट भी जुड़े हुए हैं।
एलएलबी में एडमिशन के लिए मुख्य जानकरियाँ
जो भी विद्यार्थी CLAT परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें भारत के अंतर्गत 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाता है।
आपको पता होना चाहिए CLAT का आयोजन एलएलबी और LLM दोनों कोर्सेज में एडमिशन हेतु किया जाता है। यह एक नेशनल लेवल का एग्जाम होता है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया हर साल जनवरी से जून माह तक में पूर्ण की जाती है।
इस परीक्षा में एप्लीकेशन वही उम्मीदवार कर सकते हैं ,जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। इस कोर्स में एडमिशन लेने हेतु आप की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक होनी चाहिए। उससे कम उम्र के अभ्यर्थी इस कोर्स में दाखिला नहीं ले सकते है।
इसके साथ ही इस परीक्षा में OBJECTIVE TYPES के क्वेश्चन पूछे जाते हैं ,जो कि जुलाई के अंतिम माह तक ले ली जाती है और इसका रिजल्ट भी एग्जाम खत्म होने के दो-तीन माह तक में निकाल दिया जाता है ।रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों की काउंसलिंग बुलाई जाती है।
जिसमें उनके अंकों के आधार पर उन्हें कॉलेज चयनित करना होता है। काउंसलिंग के समय रिपोर्ट करते समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक के दस्तावेज अपने साथ ले जाने होते हैं।
यदि विद्यार्थी संस्थान की ओर से मांगे गए दस्तावेज को उपलब्ध नहीं करा पाते तो उनका प्रवेश रद्द कर दिया जा सकता है और इसी तरह काउंसलिंग के दौरान आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और आपको अपना मनपसंद एलएलबी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।
एलएलबी में एडमिशन हेतु आप पूरा प्रयास करें कि आप सी एल ए टी(CLAT) परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंक लाएं ;जिससे आपको बेहतरीन कॉलेज मिल सके और आपको प्राइवेट कॉलेज की तुलना में फीस दी इसके अंतर्गत काफी कम लगती है।
इससे आप अपना एलएलबी का कोर्स बहुत ही कम फीस में पूरी कर सकते हैं। अगर आप इस कोर्स को CLAT परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात करते हैं तो आप पूरे कोर्स को 1से ₹2 lakh तक में कर सकते हैं। अगर आप से ही जैसे परीक्षाओं को पास नहीं कर पाते हैं,
तो आपको प्राइवेट कॉलेज से इस course को करना होता है जिसकी फीस तकरीबन 3 से ₹6 lakh तक हो सकती है । इसी से आप अनुमान लगा सकते हैं कि विद्यार्थियों को सी एल ए टी परीक्षा उत्तीर्ण करने की इतनी ललक क्यों रहती है?
एडमिशन के पश्चात आप एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अपना कैरियर बहुत सारे क्षेत्र में बना सकते हैं। जैसे:-
- कलर
- सहायक अभियोजन
- अन्य ला संबंधित पद
- लॉ डिपार्टमेंट
- फौजदारी अधिवक्ता
- लीगल ऑफिसर
- बैंक अधिवक्ता
- बीमा अधिवक्ता
- लेक्चरर
- कानूनी सलाहकार…… इत्यादि।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको एलएलबी का ऐडमिशन कब होता है?इसके संबंधित विषय के बारे में पूर्णता जानकारी देने का पूरा पूरा प्रयास किया।
जिसके बाद आपको यह समझ में आ गया होगा कि एलएलबी में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को सी एल टी (CLAT) की परीक्षा पास करनी होती है, तभी उन्हें एलएलबी में एडमिशन मिल पाता है।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमे बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते हैं।
आपका कमेंट हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होता है; इसीलिए हमारे साथ अपने सुझाव अवश्य साझा करें।
धन्यवाद
kya LLB hum privet se hi kar sakte h goverment se nahi kar sakte