एलएलबी कॉलेज कहां है?

हमारे देश में अभी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम एक लॉ कॉलेज हैं। हमारे देश में अभी लगभग1856 लॉ कॉलेज हैं जिसमें से 1006 प्राइवेट लॉ कॉलेज हैं, 339 सरकारी लॉ कॉलेज है जबकि 109 सेमी गवर्नमेंट लॉ कॉलेज है।

आज मैं इस आर्टिकल में सबसे अच्छा एलएलबी कॉलेज कहां है? इस विषय पर चर्चा करने जा रही हूं क्योंकि बहुत सारे छात्र ऐसे हैं ।

जो एलएलबी की पढ़ाई तो पूरी करना चाहते।  लेकिन उन्हें एलएलबी कॉलेज की ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं होती। वह इस विषय पर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं की सबसे अच्छे एलएलबी कॉलेज कहां है या फिर उन्हें किस एलएलबी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए।

इसलिए मैं इस आर्टिकल में सबसे अच्छा एलएलबी कॉलेज कहां है यह तो बताऊंगी ही। इसके साथ-साथ एलएलबी कॉलेज से संबंधित लगभग सभी सवालों को दूर करूंगी ताकि आप एलएलबी कॉलेज कहां है यह बिल्कुल अच्छे से समझ सके और इसका फायदा उठा सके। 

आईए फिर बिना देरी किए हुए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं । जहां आर्टिकल की शुरुआत एलएलबी क्या है से करते हैं । 

एलएलबी कॉलेज कहां है?
एलएलबी कॉलेज कहां है?

एलएलबी क्या है?

एलएलबी की फुल फॉर्म bachelor of law होती है। एल एल बी एक प्रकार की कोर्स है।  एलएलबी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के बाद प्राप्त की जाने वाली डिग्री होती है। जहां यह  डिग्री कानून,  नियमों और विनियमों का एक समूह होती है। यह एक कोर्स है। छात्र इसमें कानून की पढ़ाई पूरी करते हैं। 

छात्र 12वीं के बाद एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं । जो 5 साल की होती है। इसके अलावा छात्र ग्रेजुएशन के बाद भी एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।  जो 3 साल की होती है।

सबसे अच्छा एलएलबी कॉलेज कहां है?

भारत में एलएलबी की कॉलेज कई सारी है। जहां एलएलबी की पढ़ाई की जाती है। वैसे NIRF के अनुसार भारत में 1856 से लॉ कॉलेज है। जहां सबसे अच्छी कॉलेज में से हर साल हजारों की संख्या में छात्र पास आउट होते हैं। इसलिए मैं अब यहां एलएलबी की कॉलेज के नाम और एलएलबी कॉलेज कहां है।  इस बारे में बताने जा रही हूं।  जो कुछ इस प्रकार है –

College name Place 
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटीBangalore 
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीNew delhi 
सिंबायोसिस लॉ स्कूलPune 
नालसर लॉ यूनिवर्सिटीHyderabad 
वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी का फॉरेंसिक साइंसेजKolkata 
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीKharagpur 
जामिया मिलिया इस्लामियाNew delhi 
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीGandhinagar 
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयAligarh 
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीफगवाड़ा 
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीBhopal 
क्राइस्ट यूनिवर्सिटीBangalore 
डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीLucknow 
राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीपटियाला 
बनारस हिंदू विश्वविद्यालयवाराणसी 
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉRanchi
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटीNew delhi 
एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणागुड़गांव

बेस्ट एलएलबी कॉलेज –

अब मैं आपको भारत की सबसे बेस्ट एलएलबी कॉलेज के नाम और वह कॉलेज कहां है।  इस बारे में बताने जा रही हूं ताकि आप भी इन कॉलेज में अपना नाम दाखिल करा कर लौ की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं । आईए फिर इन बेस्ट कॉलेज के भी नाम जान लेते हैं । जो निम्न है-

Best college Place 
National law University Bangalore 
National law University Delhi 
विधि के नलसर विश्वविद्यालयHyderabad 
पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालयWest Bengal 
IIT Kharagpur West Bengal 
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीGandhinagar 
जामिया मिलिया इस्लामियाDelhi 
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय , जोधपुरJodhpur 
सिंबायोसिस लॉ स्कूलPune 
कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थानBhuneshwar 

प्रवेश परीक्षा –

छात्रों का एडमिशन इन कॉलेज में सिंपल तरीके से नहीं होती है बल्कि छात्रों को इन कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है और साथ ही उस प्रवेश परीक्षा में पास भी करनी होती है। बिना प्रवेश परीक्षा पास किए छात्र एलएलबी के कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते हैं। 

इसलिए अब मैं उन प्रवेश परीक्षाओं के नाम बताने जा रही हूं । जिन प्रवेश परीक्षाओं को देकर छात्र एलएलबी के कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। जो निम्न है-

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT
  • DU entrance
  • AIBE
  • ILSAT
  • LLICAT

एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए बेस्ट बुक –

अगर कोई छात्र एलएलबी की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें इन बुक को जो मैं नीचे बताने जा रही हूं । को पढ़ना अनिवार्य  है क्योंकि यह बुक एलएलबी की पढ़ाई करने के लिए बेस्ट बुक माने जाते हैं और मेरा भी ऐसा मानना है कि कोई भी छात्र जो एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं । उन्हें यह बुक पढ़ने ही चाहिए।  इसलिए आईए  अब इन बुक के नाम के बारे में भी जान लेते हैं। जो निम्न है-

  • IPC 
  • Constitution
  • Indian polity
  • Transfer of property bare act 
  • Hindu law 
  • Muslim law
  • CPC bare act 
  • Evidence act 

योग्यता

इन सबके अलावा मैं कुछ एलिजिबिलिटी के बारे में बात करने जा रही हूं।  जो भी छात्र एलएलबी की पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें इन एलिजिबिलिटी पर खड़ा उतरना होता है । अन्यथा वह  एलएलबी की कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकेंगे। आईए इन eligibility  के बारे में भी जान लेते हैं । जो कुछ इस प्रकार है-

  • छात्र का किसी भी विषय में 12वीं पास और वह भी 12वीं में कम से कम 45% अंक होने चाहिए। 
  • एलएलबी कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों को एलएलबी कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।
  • भारत में एलएलबी करने के लिए छात्र की कोई उम्र सीमा नहीं है।
  • इसके अलावा लो प्रोग्राम में एडमिशन के लिए लो नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट एग्जाम को क्लियर करना जरूरी होता है। 

सबसे सस्ता एलएलबी कॉलेज कौन सा है?

अब मैं आपको सबसे सस्ता एलएलबी कॉलेज का नाम बताने जा रही हूं। अगर कोई छात्र एलएलबी की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं लेकिन उस छात्र के पास पर्याप्त पैसे नहीं है कि वह एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर सके  तो उस छात्र के लिए खुशखबरी है क्योंकि मैं यहां अब सबसे सस्ता एलएलबी कॉलेज का नाम बताने जा रही हूं । सबसे सस्ता एलएलबी कॉलेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी है। 

इस प्रकार एलएलबी कॉलेज कहां है से संबंधित सवाल खत्म होते हैं और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे और अंत में आशा भी करती हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होंगी क्योंकि आप इस आर्टिकल को पढ़कर एलएलबी कॉलेज के बारे में अच्छे से जान सके। 

सारांश

एलएलबी एक प्रकार की डिग्री है।  जिसमें जो कानून नियमों और  विनियमों का समूह होता है। भारत में एलएलबी की कई सारी कॉलेज है। जैसे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान यूनिवर्सिटी, विधि के नालसर विश्वविद्यालय, आईआईटी खरगपुर, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, सिंबायोसिस लॉ स्कूल, कॉलीग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान आदि।

FAQ

NIRF का फुल फॉर्म क्या है?

NIRF का फुल फॉर्म National institutional ranking framework है।

CLAT का फुल फॉर्म क्या है ?

CLAT का फुल फॉर्म common law admission test है।

टॉप 5 लॉ कॉलेज?

1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलौर
2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
3. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी का फॉरेंसिक साइंसेज, कोलकाता
5. जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *