जैसा कि आपको पता ही होगा बच्चों के शारीरिक विकास को बढ़ाने के लिए बच्चों को दूध पिलाने की आवश्यकता होती है।
आज के समय में कई सारे बच्चे ऐसे होते हैं, जिन्हें दूध पीना अच्छा नहीं लगता या फिर वह पीना नहीं चाहते है।
इसलिए बहुत सारे लोग दूध में बॉर्नविटा मिलाकर बच्चों को पीने देते हैं, कि जिससे दूध का पोषक तत्व बच्चों को मिले और बच्चे दूध पिए।
लेकिन बहुत से ऐसे लोगों के मन में सवाल आता है, कि क्या जिस प्रकार सभी प्रकार के advertisement में दिखाया जाता है, कि bournvita पीने से बच्चों की हाइट बढ़ती है।
क्या सही में बॉर्नविटा पीने से बच्चों की हाइट बढ़ती है? आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इस बारे में ही बात करने वाले हैं।
तो चलिए अब हम जानते हैं, क्या बॉर्नविटा से हाइट बढ़ती है?
हां, बॉर्नविटा पीने से हाइट बढ़ती है, लेकिन बॉर्नविटा पिलाने के साथ-साथ बच्चों के खानपान का भी ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
बॉर्नविटा में प्रचुर मात्रा में iron, calories, vitamin D, vitamin b2, vitamin b12, vitamin b9 पाया जाता है।
इसलिए bournvita को पीने से बच्चों की हाइट बढ़ने में मदद मिलती है।
लेकिन ऐसा जरूरी है, कि आप बॉर्नविटा बच्चों को दूध में मिलाकर पिलाने के साथ-साथ बच्चों के अन्य खानपान का भी ध्यान दें।
ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 2 साल से ज्यादा और 15 साल से कम है, उन्हें bournvita दूध में मिलाकर पीने से फायदा होता है।
15 साल से अधिक आयु वाले बच्चों पर यह थोड़ा कम फायदा करता है, लेकिन 15 साल से कम उम्र के बच्चों की हाइट की ग्रोथ बढ़ाने में यह सहायक होता है।
लेकिन आप चाहे तो 2 साल से अधिक किसी भी उम्र के बच्चों को बॉर्नविटा पिला सकते हैं, आमतौर पर बॉर्नविटा 15 साल तक के बच्चों की हाइट बढ़ाने में ही फायदा करता है।
बॉर्नविटा पीने के लिए बच्चों को निम्नलिखित निर्देशों को फॉलो करना आवश्यक होता है।
- बॉर्नविटा हमेशा गर्म दूध में डालकर ही पीना चाहिए।
- हमेशा बॉर्नविटा दूध में दो चम्मच से ज्यादा डालकर ना पिए।
- ठंडे दूध में बॉर्नविटा डालकर नहीं पीना चाहिए इससे हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है।
- जब भी आप बॉर्नविटा का पैक खरीदें तो उस पर लिखा हुआ लेबल जरूर पढ़ें, उसमे लिखा एक्सपायरी डेट जरुर देखे।
- बॉर्नविटा का पैक को हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर रखें।
- कोशिश करें कि बॉर्नविटा को धूप से बता कर रखें।
अगर इनग्रेडिएंट्स की बात की जाए तो bournvita निम्नलिखित प्रकार के इंग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं।
- mixing malt
- extract sugar
- solid cocoa
- liquid glucose
- protein isolate
- solid milk
- vitamins
- natural color
- edible salt
- minerals
इन सभी चीजों से मिलाकर बॉर्नविटा बनाया जाता है।
बॉर्नविटा पीने से बच्चों की हाइट तो बढ़ती ही है बल्कि इसके साथ-साथ बहुत सारे अन्य फायदे भी होते हैं।
- जो बच्चे दूध को सही तरीके से नहीं पीना चाहते थे, वह बॉर्नविटा मिलाकर दूध में देने से, वह दूध पीने लग जाते हैं।
- बॉर्नविटा में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद रहता है जो बच्चों की विकास दर बढ़ाने में सहायक है।
- जो भी बच्चे बॉर्नविटा पीते हैं, उन बच्चो के शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है।
- जैसा कि मैंने आपको बताया कि बॉर्नविटा पीने से बच्चों के शरीर एक विकास तो होते ही हैं बल्कि इसके साथ-साथ बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।
- बॉर्नविटा का सेवन करने से बच्चों के मसल्स मजबूत होती है।
हां, बॉर्नविटा से नुकसान भी होता है। चाहे कोई भी चीज हो उसके दो पहलू होते हैं फायदे और नुकसान।
जैसा कि मैंने आपको बॉर्नविटा पीने के फायदे तो बताए, ठीक उसी प्रकार अब हम थोड़ा बॉर्नविटा पीने के नुकसान के बारे में भी जानते हैं।
- बॉर्नविटा बनाने में काफी मात्रा में चीनी का इस्तेमाल किया जाता है, जो ज्यादा मात्रा में पीने से बच्चों को हानि पहुंच सकता हैं, इसलिए एक सही मात्रा में ही बच्चों को इसका सेवन करना चाहिए।
- क्योंकि ज्यादा शक्कर का सेवन करने से बच्चों के शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है, उनके शरीर कमजोर हो सकते हैं।
- जैसा कि आपको पता ही होगा बॉर्नविटा एक energy ड्रिंक है जिससे तुरंत दूध में घोलकर पिलाया जाता है। इसलिए इसका लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
- लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने के कई तरह के नुकसान होते हैं बच्चों के एकाग्रता जा सकती आदि।
हां, कोई भी 20 साल या 20 साल से भी अधिक का बच्चा बॉर्नविटा पी सकता है ऐसे जरूरी नहीं है कि कम उम्र के बच्चे ही बॉर्नविटा का सेवन करें।
हालांकि आमतौर पर हाइट बढ़ाने के लिए बॉर्नविटा का इस्तेमाल 2 साल से अधिक और 15 साल के कम उम्र के बच्चे ही करते हैं।
लेकिन जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया बॉर्नविटा एक एनर्जी ड्रिंक होता है इसलिए इसका सेवन 2 साल से अधिक उम्र के सभी प्रकार के बच्चे कर सकते हैं।
बॉर्नविटा का सेवन करते समय आपको ध्यान देना होगा, कि आप बॉर्नविटा का सेवन एक सही मात्रा के अनुसार ही करें, ज्यादा सेवन करने पर यह आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से bournvita से हाइट बढ़ने के बारे में बात करने वाले हैं, कि क्या सच में बॉर्नविटा से हाइट बढ़ती है?
इसके अलावा मैंने इस आर्टिकल में अन्य भी बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर बॉर्नविटा से हाइट बढ़ने से संबंधित आपको बताए हैं।
मैंने आपको बताया कि bournvita पीने से आपको क्या फायदा होता है या क्या नुकसान हो सकता है, बॉर्नविटा में कौन कौन से घटक दिए हुए रहते हैं।
हाइट बढ़ाने के लिए बॉर्नविटा का सही मात्रा में उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है, इन सबके बारे में मैने आपको विस्तारपूर्वक इस आर्टिकल में बताया है।
आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें धन्यवाद।