आर्ट्स (Arts) से क्या बन सकते हैं? | आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?

नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि हम Arts से क्या बन सकते हैं? (Arts se kya ban sakte hai)

अगर आपने 12वीं के बाद Arts लिए हैं और आप यह सोचते हैं कि शायद Arts में अधिक Jobs या नौकरी नहीं होती होगी तो मैं आपको बता दूं कि आप पूरी तरह से गलत है।

Arts लेने के बाद भी आप के पास बहुत सारे ऑप्शन रहती है अलग-अलग प्रकार की नौकरी करने की।

चलिए जानते हैं कि Arts लेकर क्या बन सकते हैं? तथा आर्ट्स लेने से क्या-क्या बन सकते हैं? आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है? 2023 में आर्ट्स साइड से सरकारी नौकरी कौन सी है?

आर्ट्स (Arts) से क्या बन सकते हैं? (आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?)

चलिए जानते हैं कि अगर हम Arts Subject को लेकर पढ़ते हैं तो हमारे पास क्या-क्या ऑप्शन रहता है। हम Arts से क्या बन सकते हैं। मैं एक-एक करके सभी Career Option के बारे में आप लोगों को बताऊंगा।

आर्ट्स (Arts) से क्या बन सकते हैं?

आइए जानते हैं Arts से क्या बन सकते हैं?

  • वकील
  • Fashion designer
  • शिक्षक
  • Graphic Designer
  • Software Developer
  • Hotel Management
  • Journalists
  • Event Management
  • Government job (सरकारी नौकरी)

आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद छात्र सरकारी तथा प्राइवेट दोनों जॉब के ऑप्शन रहते हैं। आर्ट्स से पढ़ाई करने के बाद छात्र सरकार द्वारा निकली गई प्रशासनिक सेवा में नौकरी कर सकते हैं, रेलवे, और अन्य विभागों में नौकरी कर सकते हैं।

पर आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी के लिए आपको सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होना होता है।

Arts subject के बाद Online Jobs कहाँ ढूँढे?

नीचे कुछ ऑनलाइन जॉब्स के वेबसाइट की सूची दी गई है जहाँ से आप arts लेने के बाद online job ढूँढ सकते हैं या पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकते हैं।

  1. nation.com
  2. simplyearnonline.com
  3. jobsforher.com
  4. in.talent.com
  5. www.easyjobs.info

आर्ट साइड से सरकारी नौकरी 2023 (Arts government Jobs list 2023 in hindi)

नीचे कुछ Government Jobs का List है जिसे आप आर्ट्स साइड से कर सकते हैं।

  • Indian Railway Recruitment Board (RRB)
  • National Defense Academy (NDA)
  • SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL)
  • Forest Guard
  • SSC Stenographer (Grade C and Grade D)
  • Indian Coast Guard
  • UPSC
  • State Police Department
  • SSC CGL

आर्ट्स साइड से सरकारी नौकरी के लिए आप इन परीक्षाओं को दे सकते हैं। इन परीक्षाओं में जो छात्र पास होते हैं। उन्हें सरकार के अलग अलग विभागों में नौकरी करने का अवसर प्रदान होता है।

आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है? (Arts subject job 2023)

आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?

Government Jobs के अलावा भी बहुत सी Jobs है जिसे आप Arts के बाद कर सकते हैं।

Arts में कौन कौन सी Jobs होती है? (Arts subject Jobs List 2023 In Hindi)

20 jobs after graduation in arts strem

  • Content Writer/Blogger
  • Creative Director/Media Manager/Journalist
  • Social Worker
  • SEO Analyst
  • Fashion /Interior Designer
  • Growth Hacker
  • Wildlife Photography
  • Event Management
  • Social Media Manager

1. वकील

अगर आप 12वीं के बाद Arts लेते हैं तो आप Arts देने के बाद वकील बन सकते हैं ।

वकील बनने के लिए आपको 12वीं के बाद B.A (Bachelor of arts) करनी होगी जो कि 3 वर्ष की होती है और उसके बाद  LLB करनी होगी जो कि 2 वर्ष की होती है।

LLB मैं क्या पढ़ाई होती है?

  • Patent Law, International Law and Labor
  • Corporate Law, Criminal Law, Administrative Law की पढ़ाई होती है।

2. Fashion Designer

आप में से कई लोगों का मन खास करके लड़कियों का Fashion Designer बनने का मन करता है। Fashion Designer बनने के लिए सबसे जरूरी आपका क्रिएटिव होना है।

अगर आप क्रिएटिव या कुछ हटके सोचते हैं तो फिर Fashion Designer का कोर्स आपके लिए काफी आसान हो जाता है।

Fashion Designer में आप चाहे तो डिग्री या डिप्लोमा कर सकते हैं।

कोर्स की सूची

  • Diploma in Fashion Designing
  • Master in Fashion Technology
  • MSC Textile and Clothing
  • Diploma in Fashion Technology etc. 

Fashion Designer बनने के लिए ज्यादातर कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक के बीच ही होती है।

कॉमर्स लेने से क्या-क्या बन सकते हैं

3. शिक्षक

अगर आपका मन शिक्षक बनकर स्कूल के बच्चों को पढ़ाने का है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है आप चाहे तो शिक्षक बन सकते हैं।

शिक्षक बनने के लिए आपके पास जितने भी विषय उपलब्ध है या जिन विषय के शिक्षक आप बनना चाहते हैं। उन विषय में आप Honour कर सकते हैं।

शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आपको B.A करना होगा। इसके बाद B.Ed करना होगा और इसके बाद आप MA भी कर सकते हैं।

सारे कोर्स कंप्लीट होने के बाद आपको कम से कम 2 वर्ष की टीचर ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी।

इसके बाद आप शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सिलेक्शन होने पर आप नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।

4. Graphic Designer

आपने Graphic Designer का नाम तो सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं कि Graphic Designer कार्टून जैसे एनिमेशन बनाने का काम करती है या फिर कोई खेलने वाली गेम।

Graphic Designer बनने के लिए आपको Bachelor Degree In Graphic Design का कोर्स करना होगा।

5. Software Developer

इसमें आपको मोबाइल या कंप्यूटर के लिए नए एप्लीकेशन बनाने होते हैं यानी कि आपको कोडिंग आने चाहिए आज के समय में Software Developer की बहुत ही ज्यादा डिमांड है क्योंकि यहां हर कोई अपने बिजनेस को Online ले जाना चाहता है।

जरूरी नहीं है Software Developer बनने के लिए 12वीं में आपके पास विज्ञान या गणित की विषय होनी चाहिए। अगर आपने 12वीं के बाद Arts लिया है तब भी आप Software Developer बन सकते हैं।

इसमें भी सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स उपलब्ध है आप चाहे तो कर सकते हैं।

Computer Operator कैसे बने?

6. Hotel Management

होटल मैनेजमेंट से मेरा मतलब सिर्फ खाना बनाना या खाना परोसने से नहीं है बल्कि इसमें और भी कई प्रकार की नौकरी होती है जो कि इससे उच्च स्तर की होती है। जैसे Accounting, HR, customer relationship etc.

होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए आपको BHM (Bachelor of Hotel Management) करना होगा जो की पूरी 4 वर्ष की होती है।

7. Journalists

आपने अक्सर टीवी में देखा है लोगों को खबर सुनाते हुए और कभी आपके मन में भी विचार आया होगा कि काश मैं भी इन पर्दे पर कुछ बोल सकूं।

अगर आप भी एक न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आप Journalism के कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स पूरे 3 वर्ष का होता है।

जहां आप को सिखाया जाता है कि अनजान लोगों से किस तरह हमें बात करनी होती है किस तरह उनसे सवाल पूछने होती है इत्यादि

    8. Event Management

    आपने अक्सर बड़े-बड़े शादी या पार्टियों में देखा होगा कि वहां जिनके घर में शादी हो रही होती है। वे कुछ भी काम नहीं करते असल में वे अपना सारा काम किसी दूसरे कंपनी को दे देते हैं। और इसके बाद वह कंपनी शादी या पार्टी के सारे कामकाज को संभालती है। या कह सकते हैं कि मैनेज करती है। 

    अगर आप भी इस तरह के काम में दिलचस्पी रखते हैं तो आप इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। जहां आप को सिखाया जाएगा कि किसी प्रोग्राम पार्टी या शादी में सब कुछ कैसे मैनेज किया जाता है।

    इसमें भी कई प्रकार की सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स होते हैं।

    9. सरकारी नौकरी (Govt Jobs)

    जब ऊपर में से कोई भी Jobs करने का मन ना हो इस स्थिति में आपके पास Government Jobs के ऑप्शन रहती है।

    भारत में बहुत से अलग-अलग प्रकार के Government Jobs उपलब्ध है जैसे कि

    • Bank मैं नौकरी कर सकते हैं।
    • रेलवे में नौकरी कर सकते हैं।
    • IPS बन सकते हैं इत्यादि।

    Conclusion

    मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दी गई जानकारी (arts lene se kya kya ban sakte hain)

    आप सभी लोगों को अच्छी और सही तरीके से समझ में आ गई होगी और आपके मन के सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे ।

    इससे जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल अगर आपके मन में है तो हमें कमेंट में जरूर पूछें मैं जितनी जल्दी हो सके आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा।

    आज हमने जाना कि हम arts se kya ban sakte hai.

    45 thoughts on “आर्ट्स (Arts) से क्या बन सकते हैं? | आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?”

      • हाँ आप सरकारी टीचर बन सकते हैं बीएस आपको बीएड कोर्स को करना होगा और tet की परीक्षा देनी होगी

        Reply
      • हाँ आपको upsc की परीक्षा देनी होगी क्योंकि upsc exam के जरिये ही ips का selection होता है

        Reply
      • Ips bnne ke liye aapko 12th ke bad Graduation krna Pregaa fir upsc Nikalo
        UPSC dwara CSE krwaya jata hai
        Mukhy rup se inme 3 chran hote hai
        1, PRELIMINARY EXM
        2, MAIN EXM
        3, INTERWEAVE

        Reply
      • Ips banne ke liye aapko 12th ke bad Graduation krna pregaa uske bad hi aap UPSC ka exam de skte hai
        UPSC ke dwara CSE krwaya jata hai
        Esme mukhy rup se 3 charan hote hai
        1, PRELIMINARY EXM
        2, MAIN EXM
        3, INTERWEAVE

        Reply
    1. Hello sir
      muje samj me nhi ara ki 12 ke baad kya jo d karu kya kya teyari kru ya jaate mein private job kar sakta hun …… yah bank ke liye kya kya karna padega. .or job private mein kya kya karna padega

      Reply
      • Hello sir!
        Sir samjh nhi aa aara h ki 12sal best course kon sa h ?aur bnk ka course kitna sal ka hota h?aur ye aarts students b kr skty h kya sir j?

        Reply

    Leave a Comment