Jiochat क्या है? (What Is Jiochat)

Jiochat kya hai – आज हम जानेंगे कि जियो चैट (Jiochat) क्या है और jiochat को हम कैसे इस्तेमाल करें तथा इस ऐप के क्या-क्या फायदे हैं इस ऐप मैं क्या-क्या नए फीचर है जो कि whatsapp की तुलना में बहुत ज्यादा अच्छे हैं। 

JioChat (जीयो चैट) क्या है? – What Is Jiochat

whatsapp की मुकाबले इस ऐप में आपको बहुत ही ज्यादा नया नया फीचर्स और सुविधाएं मिलती है जिसके सहायता से इस ऐप को इस्तेमाल करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। 

Jiochat kya hai

Jiochat भी whatsapp जैसा एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप अपने दोस्तों या दूसरे लोगों से जुड़ सकते हैं

उनसे मैसेज या कॉल पर बातें कर सकते हैं और यह पूरी तरह से फ्री है इसमें आपको किसी भी प्रकार से एक रुपया देने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। 


Jiochat के 10 सुविधाएं

आप अपने दोस्तों या परिवार से मैसेज या कॉल की सहायता से जुड़े रह सकते हैं आप चाहे तो उनसे वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं तथा आप एक साथ बहुत लोगों से कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

इसमें आप hd क्वालिटी में कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं जिससे कि वीडियो क्वॉलिटी और आवाज बहुत अच्छे दिखाई और सुनाएं देती है। 

इसमें आप लगातार 24 घंटे तक कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं वह भी बिना रुके। 

आप अलग-अलग फोन पर अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं और उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं जाने की एक साथ कई फोन में आप अपने अकाउंट को लॉगइन करके रख सकते हैं। 

इसमें screen share के सुविधा उपलब्ध है जिसके सहायता से आप अपने फोन के स्क्रीन को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

इसमें Safe Driving Mode की सुविधा उपलब्ध है जिसकी साथ से आप गाड़ी चलाते वक्त भी इस ऐप को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे। 

अगर आप इस ऐप में अपना ग्रुप बनाते हैं तो आप एक क्लिक से ग्रुप के सारे मेंबर को कॉल कर सकते हैं और उनसे बातें भी बहुत ही अच्छी तरह से कर पाएंगे। 

इसमें फ्री sms की सुविधा भी उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप दूसरे लोगों को फ्री sms भी कह सकते हैं याद रखें कि आप एक महीने में 100 sms ही कर पाएंगे। 


Jiochat कैसे Download करें? 

आप इस ऐप को play store पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं आपको play store पर जाकर सिर्फ जो चैट सर्च कर लेने हैं और जो सबसे पहला एप्लीकेशन आपको दिखाई देगा उसे आप इंस्टॉल कर ले। 

इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनने के बाद आप इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Download करने के लिए नीचे क्लिक करें


Jiochat मैं अकाउंट कैसे बनाएं?

JioChat पर अकाउंट बनाना बेहद ही आसान है। 

इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर दे देनी है। 

उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा आपको उस OTP को वेरीफाई करवा लेनी है। 

Verify करवाने के बाद आपसे आपका नाम पूछा जाएगा वहां आपको अपना नाम डाल देने हैं और साथ में कुछ और डिटेल जो आपसे मांगा जाएगा उसे डाल देनी है। 

इसके बाद आपका Jiochat का अकाउंट बन कर तैयार है आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 


Jiochat क्यों इस्तेमाल करें? 

आपके मन में एक सवाल आता होगा कि जब हमारे पास whatsapp facebook, Instagram जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है तो हम जीव चैट का ही इस्तेमाल क्यों करें आइए जानते हैं कि हम जो चैट का इस्तेमाल क्यों करें। 

यह ऐप पूरी तरह से भारतीय है यानी की इस ऐप को भारत में बनाया गया है तथा आपकी सारी जानकारी भारत में ही मौजूद है जो कि यह दर्शाता है कि आपका Data पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में हैं। 

इस ऐप में आपको ऐसे नए नए और अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि शायद ही आपको किसी दूसरे ऐप में देखने को मिलेंगे। 

यह वक्त है स्वदेशी अपनाने का यानी कि हम हर सामान अपने देश का ही इस्तेमाल करें ताकि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आ सके। और यह छोटी-छोटी चीजें बहुत ही ज्यादा मायने रखती है तो कोशिश करें कि चीजें वही इस्तेमाल करें जो कि भारत में बने हो। 

jiomeet क्या है? (What is jiomeet)


Phone जिसमें Jiochat Support करता है

आइए जानते हैं कि इस ऐप को हम कौन-कौन से फोन या कौन-कौन से सिस्टम पर चला सकते हैं। 

  • इस ऐप को आप android डिवाइस पर चला सकते हैं जोकि एंड्राइड वर्जन 5.0 से ऊपर हो। 
  • इस ऐप को आप आईओएस डिवाइस पर भी चला सकते हैं। 
  • इस ऐप को आप विंडोज 10 की डिवाइस पर भी बहुत ही अच्छी तरह से चला पाएंगे। 
  • आप इस एप्लीकेशन को Mac Device पर चला सकते हैं जोकि Run हो रही है 10.3 हो या उसके भी ऊपर। 

Conclusion

आज हमने जाना कि Jiochat क्या है? Jiochat के फीचर्स क्या है तथा हम इसका इस्तेमाल क्यों करें दोस्तों यह पूरी तरह से भारत में बना है तो आप व्हाट्सएप या फेसबुक इंस्टाग्राम के अलावा इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप में भी आपको सारी सुविधाएं मिलती है जो कि आपको दूसरे इसी तरह के एप्लीकेशन में मिलती है

इससे जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया करके हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करूंगा। 

Article पसंद आया तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करें दूसरे लोगों को भी भारत में बने इस ऐप के बारे में बताएं ताकि वह इस ऐप को अपने इस्तेमाल में ला सकें।

आज हमने जाना की Jiochat kya hai.

1 thought on “Jiochat क्या है? (What Is Jiochat)”

  1. Soncharan bhaskar

    सब्जेक्ट कॉमर्स के बारे में पूरा जानकारी चाहिए डिटेल में पढ़ना है मुझे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *