आज हम जानेंगे कि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कौन-कौन से विषय होते हैं तथा आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं (iti electrician me kitne subject hote hai)।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं?
ITI Electrician में पांच विषय होते है-
- Electrician trade theory
- Electrician trade practical
- Workshop Calculation and science
- Engineering drawing
- Employability skills
आईटीआई के पांच विषय में से यह विषय सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस विषय में आपको पूरे आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की टेक्निकल नॉलेज दी जाती है।
इस विषय को पढ़ाने के दौरान आपको सिर्फ हर टेक्निकल फील्ड के बारे में जानकारी दी जाती है ना कि उसे प्रैक्टिकल करके दिखाया जाता है इसका क्लास एक क्लास रूम के अंदर होता है जिसमें के शिक्षक आपको सिर्फ बोर्ड पर ही पढ़ाते हैं।
लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आईटीआई में प्रेक्टिकल नहीं होता है आईटीआई में प्रेक्टिकल दूसरे विषय के अंतर्गत आते हैं जो कि हम नीचे जानेंगे।
इसे जरूर पढ़ें? [Click Here]
आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी के विषय में जितने भी सब्जेक्ट आपको पढ़ाए जाते हैं उन सभी सब्जेक्ट का प्रैक्टिकल इन विषय के अंतर्गत आता है।
इसमें आपको वर्कशॉप में ले जाकर पिछले पढ़ाई गए सभी चैप्टर के थ्योरी का प्रैक्टिकल करवाया जाता है ताकि बच्चों के मन में किसी भी प्रकार का कोई कंफ्यूजन ना हो तथा इससे बच्चों का स्किल्स भी डिवेलप हो।
इन विषय में बच्चों को बहुत ही ज्यादा Practical करवाया जाता है ताकि भविष्य में वह बच्चे किसी सरकारी नौकरी की तलाश के साथ-साथ वे अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकें इसके अलावा भी आईटीआई करने के फायदे हैं।
क्या प्रैक्टिकल करवाया जाता है?
- इसमें आपको खराब मोटर की मरम्मत करना मोटर में कोयल की वाइंडिंग करना मोटर की कनेक्शन करना इत्यादि सिखाया जाता है।
- ट्रांसफार्मर का इस्तेमाल करना ट्रांसफार्मर के कोयल का वाइंडिंग करना ट्रांसफार्मर का वायरिंग इत्यादि सिखाया जाता है।
- दो तारों को आपस में जोड़ने की कला सिखाई जाती है जिससे कि वह मजबूती से जुड़ सके।
- तथा वे सभी चीजें सिखाई जाती है जो कि इलेक्ट्रीशियन से जुड़ी है या हमारे घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिकल गैजेट से जुड़ी है।
इस विषय के अंतर्गत आपको इलेक्ट्रीशियन से जुड़े गणित की शिक्षा दी जाती है याद रखें यहां दोनों प्रकार की गणित हो सकती है एक गणित जोकि हम साधारण पढ़ते हैं और दूसरे उन गणित को कहते हैं जो कि फिजिक्स के नियम पर चलते हैं।
यानी कि इस गणित को एक तरह से हम फिजिक्स का वह हिस्सा कह सकते हैं जिसमें की कैलकुलेशन इत्यादि होती हो और जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल से जुड़ी हो।
जैसे वोल्टेज करंट पावर कैपेसिटी रजिस्टेंस इत्यादि इनसे जुड़े जितने भी प्रकार के सवाल होते हैं जिसका इस्तेमाल एक मशीन को ठीक करने में या एक नई मशीन को बनाने में हो सकती है आपको इन सारी चीजों के बारे में सिखाया जाता है।
इंजीनियरिंग ड्रॉइंग आईटीआई का सबसे दिलचस्प हिस्सा होता है कुछ बच्चों को यह बहुत ज्यादा पेचीदा लगता है तो कुछ बच्चे को यह बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है।
इसमें बच्चों को ड्राइंग करने सिखाया जाता है याद रखें मैं उन ड्रॉइंग की बात नहीं कर रहा हूं जो कि आप बचपन में किया करते थे यह इलेक्ट्रीशियन की ड्रॉइंग है इसमें आपको एक मशीन की बाहरी हिस्सा जिसे हम देखते हैं उसका बाहरी बनावट को बनाने सिखाया जाता है।
अगर मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाऊं तो ऐसा समझ गए कि आपको एक ट्रांसफार्मर बनानी है लेकिन ट्रांसफार्मर बनाने से पहले आपको कागज पर ट्रांसफार्मर का डिजाइन तैयार करना होगाऔर उस डिजाइन में आपको बताना होगा कि क्या ट्रांसफार्मर कितनी जगह लेने वाला है तथा ट्रांसफार्मर के अंदर कॉल डालने के लिए इसके अंदर कितनी जगह खाली है तथा जो कोयल उस में डाला जाएगा क्या वह उस ट्रांसफार्मर में फिट होगा या नहीं इस तरह के सारे कन्फ्यूजन को एक ड्राइंग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।
एक ड्राइंग के बिना किसी मशीन को बनाना नामुमकिन है हर मशीन को बनाने से पहले उस मशीन का 3D ड्रॉइंग तैयार किया जाता है वह चाहे एक पेपर पर हो या किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम द्वारा तैयार किया गया हो।
ITI की Official वेबसाइट – https://www.iti.com/
इस विषय के अंदर बच्चों के मानसिक विकास पर ध्यान दिया जाता है कि बच्चों को डिसिप्लिन में कैसे रहना है उन्हें दूसरे लोगों से बातें कैसे करनी है अगर वह भविष्य में कभी इंटरव्यू में जाते हैं तो सवालों के उत्तर किस तरह से देनी है इत्यादि चीजों पर इन विषय में बच्चों को शिक्षा दी जाती है। दोस्तों बाकी विषय की तरह या विषय भी बहुत महत्वपूर्ण है।
जरूरी जानकारी [Click करें]
- आईटीआई (ITI) के बाद अप्रेंटिस कैसे करें?
- आईटीआई (ITI) के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें?
- आईटीआई (ITI) के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें? | How To Do Polytechnic After ITI
Conclusion
आज हमने जाना कि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कौन-कौन से विषय होते हैं? तथा इन विषय में आपको क्या-क्या पढ़ाया जाता है।
आज के समय में आईटीआई बच्चों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद कोर्स साबित हो सकती है क्योंकि आईटीआई करने के बाद आप सिर्फ नौकरी के लिए क्वालीफाई ही नहीं बल्कि इसमें बच्चों को इतनी अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है कि वह बच्चे भविष्य में अपना खुद का एक इलेक्ट्रिकल दुकान भी खोल सकते हैं और अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको आगे से जुड़ी और भी कोई कंफ्यूजन हो या आपके मन में कोई सवाल हो जिससे कि आप जानना चाहते हैं तो इसका उत्तर जानने के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके कमेंट का उत्तर देने के प्रयास करूंगा।
Electrician syllabus
Hello sir me electrician class karna chaheta hu Mera number 9502159008 hi me ak farmer hu
आप अपने जिले के या अपने राज्य के किसी आचे iti संस्थान में जाकर दाखिला ले सकते हैं
Hello sir me electrician class krna chahta hu please reply sir🙏
Sir ,
I T I election ki padhai hindi medium se hoga & english medium se??
Hello sir mein ITI course karna chahta hun ISCA admission kab se shuru honge sar
June se apply
Electrician se ITI karna chahta hu n sar mobile number hai
Esme computer course bhi h