इंस्टाग्राम (Instagram)update कैसे करें? | Instagram update kaise karen

आजकल के समय में अगर लोग social media पर ज्यादा active रहने लगे हैं तो वह application (app) बन चुका है  इंस्टाग्राम (Instagram) ।

जब इंस्टाग्राम का प्रचलन चला था, पहले के समय मे अगर कभी भी लोगों के दिमाग में इंस्टाग्राम के विषय में विचार आता था तो लोग यही समझते थे की जिसमें हीरो, हीरोइन या celebrity को follow किया जा सकता है और उनके बारे में up to date रहा जा सकता है; किंतु आज के समय में इंस्टाग्राम सिर्फ celebrities के लिए ही नहीं,बल्कि आम लोगों के जीवन के लिए भी काफी अहम हो चुका है ।

आजकल लोग हर छोटी- बड़ी चीज चाहे उनका birthday हो या चाहे उन्हें कोई चीज का दुख हो तो भी वह इंस्टाग्राम page  पर share करते हैं और लोगों तक अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हैं । यहां तक लोग अलग-अलग तरह के videos reels की तरह बनाकर इंस्टाग्राम पर डालते हैं ताकि लोग उसे देखे, उसे पसंद करें या दूसरे लोगों तक शेयर करें।

अभी के समय में सबसे ज्यादा प्रचलित सोशल मीडिया platform Instagram ही है और आए दिन Instagram में नए नए update आते रहते हैं उन्हें नए फीचर्स जुड़ते जाते हैं, अगर आप Instagram इस्तेमाल करते हैं।

तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Instagram कैसे अपडेट करें? (instagram kaise update karen) Instagram अपडेट करने का तरीका? Instagram update कैसे करें? (Instagram update kaise karen)mobile में Instagram अपडेट कैसे करें? Laptop में Instagram अपडेट कैसे करें? 

Instagram update कैसे करें? (Instagram update kaise kare?)

Instagram कैसे update करें?

अगर आप Instagram use करते हैं तो समय-समय पर update करना भी काफी जरूरी होता है; क्योंकि update करने से आपको इसके अंदर कुछ नए फीचर्स देखने को मिलते हैं और यह तभी संभव है जब आप instagram को update करते हैं ।

अगर आप इंस्टाग्राम को update  नहीं करते हैं तो आप नए नए features को Instagram  के अंदर miss कर रहे हैं और अगर आप regular इंस्टाग्राम use करने वाले लोगों में से हैं है तो आपको new  फीचर्स की हमेशा अवश्य तलाश रहती होगी, जिसे आप अपडेट करने के बाद ही उपयोग कर सकते हैं। आप Instagram update करने के बाद instagram के नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आज मैं आपको Instagram update कैसे करें?(Instagram update kaise karen?) इस विषय में बताने जा रही हूँ।

Instagram को update आप play store और app store से कर सकते हैं। Android फ़ोन use करने play store से update कर सकते हैं। Iphone use करने वाले app store से Instagram update कर सकते हैं। play store या app store में पहले जाना है फिर Instagram सर्च करें उसके बाद आपको update का option मिल जाएगा। 

Instagram update करने का बहुत ही आसान तरीके हैं, जिसको में कुछ easy steps  में बताने जा रही हूं, जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. अगर आपको बार-बार इंस्टाग्राम अपडेट करने का notification आ रहा है और आप इंस्टाग्राम अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने device  के अंदर Google play store को खोलिए। अगर आपको नहीं पता कि आपके device  में google play store  कहां है तो आप अपने device  में सर्च बॉक्स में search करके Google play store  को ढूंढ सकते हैं और उस पर click करके उसे खोल सकते हैं।
  2. इसके बाद आप चाहे तो दो तरीके से Google play store  में इंस्टाग्राम को update  कर सकते हैं।
  3.  पहला option  यह है कि आप google play store  के search box में इंस्टाग्राम search करें और उसके बाद आपके सामने इंस्टाग्राम ऐप का udate आ जाएगा और आप वहां पर update option पर click करके इंस्टाग्राम को आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
  4. इसके अलावा आपके पास दूसरा ऑप्शन यह है कि आप play store  खोलने के बाद My apps and games के options  में चले जाए। उस पर click  करने के बाद आपके device मे जितने भी apps है; वह सारे list  आपके सामने आ जाएंगे।  उसमें से आपको इंस्टाग्राम को select करना है और उसके update option  पर click करना होगा। उसके बाद इंस्टाग्राम app update होना शुरू हो जाएगा।।
  5. इस प्रकार आपकी internet speed जिस प्रकार की होगी ,उसी speed  में इंस्टाग्राम update  का option  पर click  होते ही आपका इंस्टाग्राम update होना शुरू हो जाएगा और आपके internet speed के मुताबिक वह अपडेट भी हो जाएगा।

Browser से Instagram कैसे update करें?

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपना play store पर I’d  बनाया ही नहीं है तो इस तरह से आपको प्ले स्टोर से Instagram update करने में परेशानी आ सकती है तो आप परेशान ना होए। अगर आपका play store पर id नहीं बना हुआ है तो भी आप इंस्टाग्राम को किसी अन्य ब्राउज़र से जो भी आप अपने डिवाइस के अंदर ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे भी आप इंस्टाग्राम को अपडेट कर सकते हैं ।

उसके लिए भी आपको कुछ आसान से steps follow करने होंगे, जिसके उपरांत आप आसानी से instagram को update  कर पाएगा जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. सबसे पहले आपको अपने डिवाइस के अंदर इस्तेमाल यह जाने वाले brower को खोलना होगा।
  2. उस browser के खुलते ही उसके search box  पर आपको इंस्टाग्राम search करना होगा।
  3. उसके उपरांत आपके सामने इंस्टाग्राम से संबंधित बहुत सारे websites खुल कर आ जाएंगे।
  4. उसमें से किसी एक website पर click  करके आप इंस्टाग्राम के update option को प्राप्त कर सकते हैं।
  5. Website के उस link पर click करते ही आपका इंस्टाग्राम update  होने लगेगा और कुछ समय पश्चात आपके इंटरनेट speed जितनी अच्छी रहेगी, उतनी जल्द ही आपका इंस्टाग्राम update  हो जाएगा।

इस प्रकार आप आसानी से अपने device  के अंदर इंस्टाग्राम को update कर सकते हैं और इंस्टाग्राम के नए नए features का आनंद ले सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में Instagram अपडेट कैसे करें? (Instagram update kaise karen) Instagram कैसे अपडेट करें? (Instagram kaise update karen) Instagram अपडेट करने के तरीके क्या है? इसके बारे में जाना है।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो और उससे आपको कोई नई जानकारी मिली हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी दुविधा हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके  अपना राय दे सकते हैं या हमसे प्रश्न पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *