IIT की फीस कितनी है? | IIT ki fees kitni hai

आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपसे आईआईटी की फीस कितनी है ? इसके बारे में बात करने वाले है,तथा इससे जुड़ी अन्य प्रकार की जानकारियां भी आपको उपलब्ध कराने जा रहे हैं , अब हम जानते हैं, आखिरकार आईआईटी की फीस कितनी है?

  • आईआईटी करने में कितना खर्च आता है ?
  • आईटीआई कॉलेज की फीस कितनी होती है ?

इंजीनियर बनने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों के मन में यह बात जरूर आती है।

IIT क्या होती है?

आईआईटी का फुल फॉर्म होता है ,इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हिंदी भाषा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहते हैं।

यह एक ऐसा संस्थान है जहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं, courses में से आप यहां से बीटेक, एमटेक इत्यादि आदि कोर्सेज भी कर सकते हैं।

Engineering करने के लिए आईआईटी भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आईआईटी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक है ,दूसरे देशों के  अन्य छात्र भी इन संस्थानों में पढ़ने भारत आते हैं।

अब बात आती है कि आईआईटी की फीस कितनी होती है?

आईआईटी की फीस कितनी है ?

हमारे देश में कुल 23 आईआईटी के कॉलेज है ,जिसमें से आईआईटी खरगपुर सबसे पहला और पुराना आईआईटी संस्थान है।

इन स्थानों में प्रवेश के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं, और उसमें आए अंकों के आधार पर ही आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

अगर आप सही मेहनत करते हैं ,तो आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी आईआईटी कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

आईआईटी की फीस कितनी है?

यदि हम कालेजों की fee की बात करें तो ,आईआईटी संस्थानों में आपके प्रति सेमेस्टर के हिसाब से  सालाना फीस ली जाती है।

हर आईआईटी संस्थान के fees में अंतर हो सकता है, देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान पूरे कोर्स के लिए लगभग 10 लाख तक की फीस लेते हैं।

आईआईटी में 1 साल की फीस आपको औसतन 2 से ₹3 lakh तक लगती है।

भारत के कुछ आईआईटी संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली ,आईआईटी मद्रास, आईआईटी खरगपुर आदि का  नाम आता है।

इसे ज़रूर पढ़े, IIT के लिए योग्यता

IIT करने में कितना पैसा लगेगा ?

एक IIT college से एक engineering course करने में आपको लाखों रुपए लगते हैं।

उदाहरण के लिए अगर हम b.tech की बात करें तो अगर आप एक IIT में b.tech में दाखिला पा लेते हैं, तो आपको college fees, hostel fees, mess fees, tuition fees, library charges आदि सब मिलाकर लगभग 8-10 लाख रूपए लग जाते हैं।

यह एक औसतन फीस है अलग-अलग आईआईटी संस्थानों की फीस में थोड़ा बहुत अंतर रहता ही है। फिर आप किस वर्ग के विद्यार्थी हैं, आदि fees इस पर भी निर्भर करता है।

IIT total fees for 4 years with hostel

IIT की total fees b.tech के लिए कुल मिलाकर औसतन 10,00,000 तक की होती है।

असल में अलग-अलग आया कि कॉलेजों में फीस थोड़ी अलग-अलग हो सकती है, General और OBC वर्ग के विद्यार्थियों के लिए फीस इतनी तक की रहती है।

SC/ST/PwD विद्यार्थियों के लिए फीस कम रहती है जो लगभग 2-2.5 लाख ऐसे थोड़ी ज्यादा तक की रहती है।

इस 1000000 की फीस में hostel charges भी included रहते हैं। Hostel charges की अलग से बात करें तो पर सेमेस्टर के हिसाब से औसतन 10-15 हज़ार रुपए hostel fees के तौर पर लिए जाते हैं।

IIT fees for 4 years B.Tech

यदि आप भारत के किसी आईआईटी संस्थान से 4 साल का b.tech का कोर्स करते हैं, तो उसकी कुल फीस आपको औसतन 10,00,000 रुपए तक की पड़ती है।

अब अलग अलग IITs की फीस में अंतर होता है, पर औसतन एक IIT से b.tech करने की फीस आप इतनी ही मान सकते हैं।

4 साल के बीटेक कोर्स के दौरान आपको semester wise fees देनी होती है, आपसे एक साथ ही पूरी फीस की रकम नहीं ली जाती है।

IIT College InAverage Fees (General and OBC candidates)SC/ST/PwD candidates
KharagpurRs. 950000 Rs. 175000
MumbaiRs. 900000Rs. 125000
ChennaiRs. 825000Rs. 320000
KanpurRs. 868000Rs. 190000
DelhiRs. 900000Rs. 250000
GuwahatiRs. 875000Rs. 230000
RoorkeeRs. 867000Rs. 300000
BhubaneshwarRs. 980000Rs. 250000
GandhinagarRs. 990000Rs. 340000
HyderabadRs. 920000Rs. 290000
PatnaRs. 840000Rs. 330000
Punjab (Ropar)Rs. 500000Rs. 90000
Rajasthan (Jodhpur)Rs. 970000Rs. 180000
IndoreRs. 990000Rs. 350000
MandiRs. 870000Rs. 80000
BHURs. 950000Rs. 260000
BhilaiRs. 820000Rs. 350000
DharwadRs. 985000Rs. 195000
GoaRs. 890000Rs. 290000
IIT fees for B.Tech

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस

गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस में स्कॉलरशिप यानी छात्रवृत्ति का विकल्प रहता है।

बहुत सी ऐसी छात्रवृत्ति योजनाएं चलती है, जिनके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आईआईटी की फीस में स्कॉलरशिप दी जाती है।

उदाहरण के लिए डॉक्टर के वसंतराव स्कॉलरशिप, इसमें JEE rank के आधार पर और parents की income कम होने की स्थिति में उसके पूरे आईटी कोर्स के दौरान 25,000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं।

आईआईटी संस्थानों की सालाना फीस

1. IIT Bombay

 आईआईटी मुंबई में बीटीसी 1 सेमेस्टर की सालाना फीस लगभग 120000 से ज्यादा होती है ,इस तरह पूरे कोर्स की फीस लगभग 1000000 रुपए होती है।

2. IIT Delhi

आईआईटी दिल्ली में भी एक सेमेस्टर की फीस लगभग इतनी सी होती है इंजीनियरिंग की इस पूरे कोर्स के लिए आईआईटी दिल्ली से लगभग आपको ₹900000 फीस के रूप में देने होते हैं

इसी तरह दूसरे आईआईटी संस्थानों की फीस में भी थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है ,लेकिन दूसरे जितने भी आईआईटी कॉलेज है।

उनकी भी 4 वर्ष की कुल फीस 9 से 1000000 के बीच ही होगी, इसकी यह रकम काफी बड़ी होती है, लेकिन आपको फीस के बारे में बहुत ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं होती ।

जब आप entrance एग्जाम क्वालीफाई कर लेंगे ,तो आपको किसी भी बैंक से आसानी से education लोन मिल जाएगा।

इसके अलावा कई सारे कॉलेज में छात्रवृत्ति की भी सुविधा उपलब्ध होती है, आपके लिए यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ,कि आप इस एग्जाम में अच्छे  अंकों से उत्तीर्ण करे, जिससे आपको एक अच्छा आईआईटी कॉलेज मिलता है।

आईआईटी में दाखिला कैसे लेते हैं?

बात करें ,हम इंजीनियरिंग की पढ़ाई कि तो आईआईटी संस्थान में ,दाखिला कैसे लिया जाता है ?

जो भी विद्यार्थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, पहले उन्हें 12वीं पास करके आईआईटी jee main की परीक्षा को पास करना होता है ।

आईआईटी में एडमिशन के लिए आपको जी main यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे मार्क्स के साथ पास करना होगा, इसमें jee main और जी एडवांस होता है।

अगर आपको आईआईटी कॉलेज में एडमिशन लेना है ,तो सबसे पहले जी मेंस क्वालीफाई करना होगा ,उसके बाद आप जी एडवांस एग्जाम में बैठ सकते हैं।

कुछ विद्यार्थियों का सपना होता है ,कि वह एक इंजीनियर बने , जिसके लिए वह आईआईटी में दाखिले के लिए दसवीं के बाद से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं ,

अगर आपको आईआईटी में अपनी इंजीनियर की पढ़ाई करनी है ,तो आपको jee main और jee advanced दोनों परीक्षाओं को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा ,तभी आपको अच्छा आईआईटी कॉलेज मिल सकता है।

 Conclusion

 इस आर्टिकल में मैंने आपको आईआईटी की फीस, के बारे में  विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई हैं और आईआईटी मैं एडमिशन की प्रक्रिया क्या है ?

यह सब मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया है ,आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *