जैसा की आप सभी को पता होगा IAS ( Indian Administrative Service) ;जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के नाम से जाना जाता है।
जो भारत के अंदर सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है ।जिसकी परीक्षा भी काफी कठिन तरह से ली जाती है और इन परीक्षाओं से जो भी उम्मीदवार गुजरते हैं; वही IAS (Indian Administrative Service)के पद पर नियुक्त हो पाते हैं ।
इसकी परीक्षा UPSC (Union Public Service Commission) यानी संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा ऑल इंडिया सिविल सर्विस परीक्षाएं ली जाती है ।
जिसके द्वारा भारत के टॉप तीन ऑफिसर इसके अंतर्गत चुने जाते हैं ;आईएएस (IAS),आईपीएस (IPS)और आईएएस(IFS).
अगर आप सर्वश्रेष्ठ पद पर कार्यरत होना चाहते हैं,यानी IAS बनना चाहते हैं,तो उसके लिए आपको UPSC के द्वारा conduct किए जाने वाले एग्जाम को clear करना काफी जरूरी है।
ऐसे में अधिकतर अभ्यार्थियों के मन में यही प्रश्न होता है,कि हमें कितने मार्क्स लाने होंगे,कि हम UPSC के एग्जाम को qualify करके IAS officer बन सकें।
तो आज मैं आपकी इसी परेशानी को दूर करने जा रही हूं और आपको बताऊंगी कि IAS बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए (IAS banne ke liye kitne marks chahiye?)
आपको यह अवश्य पता होगा कि IAS बनने के लिए आपको UPSC के द्वारा conduct कराए गए UPSC CSE exam देने होते हैं।
जिसे आप तभी दे पाते हैं,जब आप ग्रेजुएशन कर चुके हो,तो इसके लिए सबसे बड़ा प्रश्न यह आता है,कि हमें 10वीं,12वीं और ग्रेजुएशन में कितने अंक लाने होंगे कि हम इस परीक्षा को दे सकें।
क्योंकि अगर आपका दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन में passing नंबर नहीं आता, तब आप UPSC के द्वारा conduct कराए गए exam को देने के काबिल नहीं बन सकते।
इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है,कि दसवीं ,बारहवीं और ग्रेजुएशन में हमें कितने अंक लाने होते हैं।
आईएएस बनने के लिए 10वीं में कितने मार्क्स चाहिए?
अगर आप UPSC के द्वारा Conduct कराए गए परीक्षा को देखकर एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं,तो सर्वप्रथम आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा मे उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
अगर आप दसवीं की कक्षा उत्तीर्ण नहीं हो पाते,तब आप आईएएस की परीक्षा में बैठने के काबिल भी नहीं हो सकते हैं।आईएएस (IAS) बनने के लिए 10वीं में कोई न्यूनतम मार्क्स सीमा नहीं है,आपको केवल 10वीं कक्षा पास करनी होती है।
आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितने मार्क्स चाहिए?
इसके उपरांत आप किसी भी stream से 12वीं कक्षा pass करना अनिवार्य है, आपको बता दें,कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए कोई भी minimum marks decide नहीं किए गए हैं, इसमें सिर्फ आपका qualify होना ही काफी है।
आईएएस बनने के लिए graduation में कितने मार्क्स चाहिए?
इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना अनिवार्य है, चाहे आप ग्रेजुएशन किसी भी विषय से क्यों ना किए हो। आप UPSC के एग्जाम को दे सकते हैं।
ग्रेजुएशन के लिए भी कोई खास अंक निर्धारित नहीं किए गए हैं । इसीलिए आपको ग्रेजुएशन में सिर्फ उत्तीर्ण होना ही मान्य रखता है।
अगर आप ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं और आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो चुकी है,तो आप UPSC के द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम के लिए apply कर सकते हैं।
ज़रूर पढ़ें (Must Read)
- आईएएस की फ़ीस कितनी है?
- आईएएस की तैयारी के लिए बुक
- आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
- आईएएस के लिए योग्यता
आईएएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा में कितने मार्क्स चाहिए?
यूपीएससी के द्वारा आयोजित CSE यानी civil service examination पास करने हेतु आपको तीन चरणों से गुजरना होता है।
पहला चरण prelims exam , दूसरा चरण Mains exam और तीसरा चरण इंटरव्यू है, अगर आप इन तीनों चरणों में उत्तीर्ण हो जाते हैं; तभी आप एक IAS अधिकारी बनने के काबिल बनते हैं।
जैसा कि आपको बता दें कि जब आप सिविल सर्विस एग्जाम के पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा(Prelims exam) को देते हैं,तो इसमें कुल 2 पेपर होते हैं। जिसमें आपसे objective type के प्रश्न पूछे जाते हैं,
जोकि 200 -200 अंको का होता है। जिसके लिए आपको दो 2 घंटे का समय दिया जाता है।
जिसमें आपको सिर्फ qualify करना अनिवार्य होता है,ताकि आप दूसरे चरण की परीक्षा यानी Mains exam को दे सकें।
यानी आपको केवल प्रथम चरण के परीक्षा में qualify करना होता है इसके लिए कोई maximum marks की जरूरत नहीं पड़ती है।
अगर आप पहले चरण की परीक्षा यानी प्रारंभिक परीक्षा को क्लियर कर लेते हैं,उसके बाद आप दूसरे चरण की परीक्षा को देने योग्य बन जाते हैं।
जिसके अंतर्गत आपको 9 पेपर का एग्जाम देते हैं ,जो सभी पेपर अलग-अलग word limit वाले descriptive type के होते हैं।
इसी दूसरे चरण की परीक्षा हेतु आपका कट ऑफ पार करना आवश्यक होता है, तभी आप अंतिम चरण यानी इंटरव्यू तक पहुंच पाते हैं।
आईएएस बनने के लिए मार्क्स (IAS banne ke liye marks)
अगर cutoff की बात करें,तो आपका ज्यादा से ज्यादा नंबर लाना काफी जरूरी है;क्योंकि जितने अच्छे नंबर होंगे,आपका IAS बनने के लिए रैंक उतना ही अच्छा होगा और आपको अच्छी पोस्ट मिलेगी।
Category | Cutoff marks |
General | 950+ |
OBC | 915+ |
EWS | 895+ |
SC/ST | 876+ |
PwBD | 700+ |
इसके लिए अगर आप general category के उम्मीदवार हैं,तो आपका 950+ अंक score करना काफी जरूरी है।
तभी आप कटऑफ क्लियर कर पाएंगे और कभी-कभी कट ऑफ इससे भी पार जा सकता है, जिसके लिए आपको अपना बेहतर से बेहतर देना होगा।
इसके अलावा अगर आप OBC उम्मीदवार है,तो पिछले एग्जाम की तुलना के अनुसार आपको बता दें कि आपको 915+ अंक प्राप्त करने होंगे। तब जाकर आप इस एग्जाम के कटऑफ को पार कर पाएगा।
इसके अलावा EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में थोड़ी छूट दी जाती है ,क्योंकि वह आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं।
जिसके लिए आपका इस परीक्षा में कम से कम 895+ अंक अर्जित करना अनिवार्य है।
इसके बाद जो एससी और एसटी वर्ग से आते हैं,उन्हें अली उम्मीदवारों की तुलना में कम अंक अजीत करके वह एक आईएएस अधिकारी बन सकते हैं।
जिसके लिए उनके कटऑफ की बात की जाए,तो पिछले वर्ष की तुलना में उन्हें 876+ अंक अर्जित करना होता है।
इसके बाद अंतिम यानी PwBD ,जो कि शारीरिक रूप से विकलांग होते हैं;जिनके पास विकलांग सर्टिफिकेट हो।
वैसे उम्मीदवारों को सभी वर्गों की तुलना में कम अंक लाने होते हैं,इसके लिए इन्हें 700+ अंक अर्जित करना होगा।
इसके अलावा आप जब भी इस परीक्षा को देने जाएं उससे पहले सिविल सर्विस परीक्षा के द्वारा conduct किए जाने वाले category wise cutoff को जरूर check कर लें।
जिससे भी आपको अंको का idea हो जाएगा और आप अपना 100% दे पाएंगे, जिससे आप एक बेहतर score करके इस exam को qualify कर सकें।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको आईएएस बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?(IAS banne ke liye kitna marks chahiye?),आईएएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा में कितने मार्क्स चाहिए?,आईएएस बनने के लिए graduation में कितने मार्क्स चाहिए?,
आईएएस बनने के लिए 12वीं में कितने मार्क्स चाहिए? और आईएएस बनने के लिए 10वीं में कितने मार्क्स चाहिए? इसके बारे में विस्तारपूर्वक आपको बताया। जिससे आपको इसकी जानकारी पूर्णता मिल गई होगी ।
अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो,तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और अगर आपके मन में इससे संबंधित अभी भी कोई प्रश्न हो।
तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं,आपका कमेंट हमारे लिए काफी जरूरी होता है।
धन्यवाद।