आज इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढें? घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढें? ऑनलाइन जॉब ढूंढने के तरीक़े? के बारे में विस्तार से जानेंगे।
आज के समय में अधिकतर स्टूडेंट्स हो या फिर काम करने वाले वह हमेशा ऑनलाइन जॉब की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन जॉब की तलाश में है तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में इसके विषय में पूर्ण जानकारी दूंगी कि ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे ?
आजकल के जमाने में प्राइवेट जॉब की तलाश बहुत रहती है; क्योंकि लोग सरकारी नौकरी की तैयारी करते हुए पार्ट टाइम के रूप में प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं और ऐसे में अगर आपको घर बैठे ऑनलाइन जॉब मिल जाए;
जिससे आप अपनी तैयारी भी कर सके और साथ ही साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रख सके तो यह सोने पर सुहागा वाला बात हो जाएगा। ऐसे में आज के समय में लाखों-करोड़ों लोग ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते हैं, ऐसे में भीड़ तो बहुत ज्यादा होती है।
जिस कारण से हमें गवर्नमेंट जॉब मिल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और प्राइवेट जॉब की तलाश में हम निकल पड़ते हैं और ऐसे में कभी-कभी हमें ऑनलाइन साइट्स पर अच्छी -खासी जॉब अपॉर्चुनिटी मिल जाती है।
जिसे हम ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर search करके apply कर सकते हैं अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे? तो चलिए अभिया जानते हैं कि ऑनलाइन जॉब आप किस प्रकार ढूंढ सकते हैं?
ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे?
ऑनलाइन जॉब ढूंढने का सबसे पहला तरीक़ा है वेबसाइट के माध्यम से आज के समय में बहुत सारी नौकरी की वेबसाइट है जिसमें सारी कंपनियां अलग अलग पोस्ट के लिए वैकेंसी निकालती है आप इन वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं।
ऑनलाइन जवाब ढूँढने वाली वेबसाइट के लिस्ट
आज के समय में बहुत सारी ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट (Online website) है ;जहां से आप ऑनलाइन जॉब्स को ढूंढ सकते हैं ,वह कुछ इस प्रकार है:-
- Naukari.com
- Job alert
- Buyjus
- Amazon
- Sarkariresult.com
- Quikr
- Joblist
- Job.com
- Monster
- CareerBuilder
- ZipRecruiter
- Unacademy
- Indeed
- Glassdoor
- Simply Hired
- Craigslist
- Link up
- Robert Half
ऑनलाइन जॉब ढूंढने का तरीक़ा
ऑनलाइन जब दुनिया का सबसे पहला तरीक़ा मैंने आपको पर बता दिया है इसके अलावा भी बहुत सारे तरीक़े अभी हम मुख्य तौर पर दो तरीक़ों के बारे में चर्चा करेंगे।
उन्हें जॉब ढूँढने का दूसरा तरीक़ा किस शहर में जॉब ढूंढ रहे हैं आप गूगल में सर्च कर सकते हैं जैसे की “jobs in Kolkata” इसी तरह आप कई शहरों के नाम के आधार पर ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं।
यह सारी जानकारी आपको ऑनलाइन साइट्स पर available हो जाएगी। अगर आप अपने country के अंदर किसी भी city में जॉब ढूंढना चाहते हैं तो आप उस city का नाम जैसे:- मुंबई ,दिल्ली, पुणे ,दुबई ,कोलकाता, चेन्नई ,अहमदाबाद, गुजरात इत्यादि लिखकर ढूंढ सकते हैं।
इसके अलावा ऑनलाइन जवाब ढूँढने का एक और तरीक़ा है इसमें हम कंपनी के आधार पर जॉब सर्च करते हैं, हमारे देश में बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां हैं जो के आयोजन में नई नौकरियां निकालते हैं आप इन कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जवाब की तलाश कर सकते हैं।
जिस कंपनी में हम नौकरी करना चाहते यहाँ और वहाँ के वैकेंसी के बारे में पता करना चाहते हैं हमें बस गूगल में जाकर companyname careers सर्च करना होता है जैसे की “amazon careers”
इसके बाद आपको कंपनी के वेब पेज पर ले जाया जाएगा जहाँ पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन दिया पूरा है वहाँ जाकर आप उसे नौकरी से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा अप्लाई कर सकते हैं.
अभी के समय में बहुत सारी online ऐसी वेबसाइट है; जहां पर आप ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं। जहां पर सिर्फ हमें फॉर्म भरना होता है और अपना एक Resume तैयार करना होता है; जिसमें आपकी क्वालिफिकेशन और skills और आपके विषय में जानकारी होनी चाहिए।
जिसे हमें ऑनलाइन अप्लाई करते हुए upload करना होता है और वहां से आप जॉब ढूंढ सकते हैं। वहां से आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको जॉब कैसे मिलेगी? आपको जॉब कितनी सैलरी वाली मिलेगी?
और काम क्या करना होगा? इतना ही नहीं बल्कि आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपके सिटी के अंदर वह काम मौजूद है या नहीं। वहां से आपको ज्यादा सुविधा होगा; क्योंकि आपको state wise online जॉब की लिस्ट मिल जाएगी।
यह सारी ही वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है और यह बिल्कुल सत्य है। इसके अंतर्गत कई सारी ऐसी कंपनिया है; जिसके अंदर वैकेंसी निकलते ही रहती है; जिसमें आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
आज के समय में कंपनियों को एक अच्छा worker चाहिए होती है। जिसके लिए उन्हें समय-समय पर लोगों की जरूरत पड़ती ही रहती है। इसीलिए ऑनलाइन साइट्स पर आपको महीने- 2 महीने में हमेशा प्राइवेट जॉब की वैकेंसी देखने को अवश्य मिलेगी।
जिसे आप naukri.com जैसे वेबसाइट पर जाकर आसानी से ढूंढ सकते हैं। कुछ कुछ companies ऐसे भी होते हैं,जिसमें आपके क्वालिफिकेशन के आधार पर आपको वह जॉब मिल सकती है; किंतु कुछ -कुछ companies ऐसे होते हैं;
जिसमें आपको कुछ समय तक ट्रेनिंग करवाई जाती है और उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से आपको वह जॉब मिल जाती हैं। जिसे आप अपनी पढ़ाई और नौकरी की तैयारी के साथ साथ आसानी से कर सकते हैं।
आपने बहुत लोग ऐसे होंगे जो अभी के समय में सरकारी नौकरी की तैयारी करेंगे और वह ऐसी नौकरी की तलाश में भी होंगे जिससे वह सरकारी नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम काम भी कर सके तो पार्ट टाइम वर्क भी आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल सकते हैं।
सिर्फ उसके लिए आपके पास क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। जिससे कंपनी आपको रख सके और जब भी आप कंपनी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो उसके बाद कंपनी के द्वारा एक टेस्ट निर्धारित किया जाता है।
जिसमें आपको pass होना होता है । अगर वह test clear कर लेते हैं ;उसके बाद आपकी इंटरव्यू ली जाती है और उसके बाद आप और जॉब को कर सकते हैं।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जॉब करने का सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि इससे आपके समय की बचत होती ही है और साथ ही साथ इसके अंतर्गत आप अपनी लोकेशन के आधार पर जॉब ढूंढ सकते हैं और आप जिस भी कैटेगरी की जॉब चाहते हैं ।
वह आसानी से आप इसके अंतर्गत पा सकते हैं। इसके अंतर्गत income में काफी अच्छी खासी होती है; जिसे आप अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर ढूंढ सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी में है और कुछ ऐसी वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं; जिससे आपको समय-समय पर यह अपडेट मिलते रहे कि सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन कब- कब निकल रही है
और किस- किस पोस्ट के लिए तो उसके लिए यहां मैंने आपको कुछ ऐसे भी वेबसाइट के नाम बताएं ; जहां पर आप घर बैठे सरकारी नौकरी की भी तलाश कर सकते हैं।
जैसे sarkariresult.com, job alert इत्यादि। ऐसी वेबसाइट है ;जहां से आप सरकारी नौकरी की भी तलाश कर सकते हैं।
ऑनलाइन जॉब ढूंढने के फायदे
- घर बैठे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इसके अंतर्गत बहुत सारी वैकेंसी निकलती रहती है; जिससे आप जब चाहे जॉब कर सकते हैं।
- इन ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से हमें वैकेंसी का समय समय पर पता चल पाता है।
- जिसने भी fresher होते हैं , उन्हें नौकरी के लिए जो भी परेशानी होती है ;उन्हें इस माध्यम से जल्दी जॉब मिल जाते हैं।
- इस माध्यम से जॉब ढूंढने में समय की बचत होती है।
- अगर आपके पास अच्छी खासी क्वालिफिकेशन है तो इसके अंतर्गत नौकरी मिलने पर income भी अच्छी होती है।
- यह बिल्कुल free sites है।
- जब आप ऑनलाइन साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाते हैं तो कंपनी वाले आपकी प्रोफाइल और क्वालिफिकेशन देखकर direct आपसे contact करते हैं।
- आप अपनी मनपसंद जॉब ढूंढ सकते हैं।
- आप जिस भी लोकेशन में जॉब करना चाहते हैं; आप उस लोकेशन के आधार पर जॉब ढूंढ सकते हैं।
जब भी हम किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर नौकरी की तलाश करते हैं तो हमें वहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है ताकि आप जिस भी नौकरी की तलाश में है वह आपको जल्द से जल्द मिल सके ।
ऑनलाइन जॉब का आवेदन कैसे करें? (Online job kaise apply karen?)
अगर आप ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको इसके विषय में पता होना अनिवार्य है। इसलिए मैं आपको यह process stepwise बताने जा रही हूं:-
- सबसे पहले आपको website के site में registration पर क्लिक करना होता है। जिसके अंतर्गत आपको अपना नाम ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड set करना होता है। जिससे आप उस साइट पर अपने आप को रजिस्टर कर सकें।
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद जब नया पेज open होता है तो उसके बाद आपसे यह पूछा जाता है कि आप उस फील्ड में fresher हो या experienced.जिसमे से अगर आप पहले कभी काम नहीं किए हैं तो आप fresher सेलेक्ट करें या अगर आपने पहले काम किया हुआ है तब आप experienced पर सेलेक्ट कर सकते हैं।
- उसके बाद आपसे locationपूछे जाती है तो आप जिस भी location में जॉब करना चाहते हैं आप उसे select करके next पर click कर दें।
- उसके बाद जब next पेज open हो जाएगा तो वहां पर आपसे आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन (education qualifications) मांगी जाएगी; जिससे आप अपनी योग्यता के अनुसार भर दे और फिर next बटन पर click कर दे।
- जैसे ही एजुकेशन क्वालिफिकेशन डालने के बाद आप next पर क्लिक करेंगे ;उसके बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा ।जहां पर आपसे आप की skills पूछी जाएगी । जिसमें आपके पास जिस भी प्रकार की skills है, उसे आप add करते हुए लिख सकते हैं; जैसे क्वालिफिकेशन के साथ-साथ आपने side से जितने भी courses/professional course किए हैं; उसे आप skills मे add कर सकते हैं; skills को डालने के बाद आप अंत में पुनः next बटन पर क्लिक कर दें।
- एजुकेशन क्वालीफिकेशन और स्किल्स को जैसे ही आप डालने के बाद next पर क्लिक करते हैं। उसके बाद नीचे आपसे write your resume या फिर resume का pdf अपलोड करने का ऑप्शन आ जाता है; वहां पर आपको अपना एक resume ready करके अपलोड करना होता है ;जिसमें आप अपने विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं।
- Resume अपलोड होने के पश्चात आप अपनी पूरी डिटेल सही – सही भरे हैं या नहीं यह check कर ले और अपनी प्रोफाइल को complete करके OK पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार आप किसी भी साइट पर जॉब की तलाश करने के साथ ही ऑनलाइन साइट पर अपना एक प्रोफाइल ready कर सकते हैं; जिसे देखते हुए कंपनी या प्राइवेट सेक्टर के द्वारा आपको जल्द से जल्द ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नौकरी मिल सके।
साथ ही साथ आप ऑनलाइन माध्यम से सरकारी नौकरी की भी तलाश समय-समय पर करते रहें और जब भी उसकी नोटिफिकेशन निकले तो आप उसे ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करके एग्जाम देने के पश्चात नौकरी हासिल कर सकते हैं।
Online job में Profile कैसे बनाए?
आप आपके मन में यह प्रश्न होगा कि online sites में अपना प्रोफाइल बनाने के पश्चात हम अपनी मनपसंद नौकरी किस प्रकार ढूंढ सकते हैं तो घबराइए मत मैं आपको उसके विषय में भी अवगत कराने जा रही हूं तो चलिए अब उस विषय में जानते हैं:-
- जिस भी site में आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं उसे सबसे पहले अपने chrome ब्राउज़र में खोल ले।
- उसके तत्पश्चात जिस भी प्रकार का आपको जॉब चाहिए; उस जॉब का नाम लिखें ,लोकेशन लिखें और search bar पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप उस जॉब के लिए सर्च करते हैं तो आपके सामने आपका मनपसंद जॉब लिस्ट खुलकर सामने आ जाता है और उसके अंतर्गत आप जिस भी पोस्ट में अप्लाई करना चाहते हैं। उस लिंक पर क्लिक करके आप अप्लाई का बटन पर क्लिक कर दें।
- उसके तत्पश्चात आपसे आपकी जानकारियां और resume अपलोड करने के लिए कहा जाएगा; उसे आप उसी प्रकार कर सकते हैं जिस प्रकार आपने अपनी प्रोफाइल बनाई थी।
- इसके तत्पश्चात अगर आपकी क्वालिफिकेशन और आपकी skills उन्हें पसंद आती है तो उसके बाद कंपनी की तरफ से आपका test लिया जाएगा ।
- उस टेस्ट को अगर आप क्लियर कर लेते हैं तो उसके तत्पश्चात आपकी इंटरव्यू शेड्यूल की जाएगी। उस इंटरव्यू को क्लियर करने के पश्चात आप उस नौकरी को आसानी से पा सकते हैं।
इस प्रकार ने निम्नलिखित process के द्वारा आप ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे ? आज मैंने आपको बताया कि ऑनलाइन जॉब ढूंढने के क्या-क्या फायदे हैं ?मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे?
इसके विषय में जानकारी अवश्य मिल गई होगी ।अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं ।
धन्यवाद