M.Ed कितने साल का होता है?|How many years is an M.E.D course?

M.Ed (मास्टर ऑफ़ एजुकेशन) course एक तरह का मास्टर डिग्री प्रोग्राम है और इस कोर्स को आर्ट्स, गणित और विज्ञान के विद्यार्थियों भी कर सकते हैं।

भारत में इस कोर्स को एक प्रोफेशनल डिग्री के रूप में देखा जाता है, क्योंकि शिक्षक बनने के करियर में इसे एक आवश्यक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स माना जाता है।

यह एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम होती है जिसे करने के बाद विद्यार्थी का शिक्षक के क्षेत्र में एक अच्छा करियर बन जाता है।

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानने का प्रयास करते हैं, कि आखिरकार MED का कोर्स कितने साल का होता है या M.Ed का कोर्स करने में कितना वक्त लगता है।

इन सभी जानकारियों के बारे में अब हम जानते हैं।

M.ED के कोर्स की अवधि

मास्टर ऑफ़ एजुकेशन” एक 2-वर्षीय स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स होता है, जो B. Ed/B.A/B.SC के बाद किया जा सकता है।

हमारे भारत में कई ऐसी तरह की यूनिवर्सिटी है जो इस कोर्स को annually कराती हैं।

कुछ ऐसी University भी है। जो इसको सेमेस्टर में Complete कराती है 

इस कोर्स में इन सभी को शामिल किया गया है।

counselor education, school counselling, neuroscience interdisciplinary, academic enrichment and higher education, religious education special or education etc

यह कोर्स मुख्य रूप से शिक्षकों के शिक्षण कौशल को अधिक बेहतर बनाने और विभिन्न तकनीकों से परिचय कराने के लिए कराया जाता है।

M.ed कब किया जाता हैं?

M.ED करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी 12 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी होगी।

उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इसका कोर्स करना होगा।

ग्रेजुएशन आप इन  सभी courses मैं से B.A B.com B. tech B.BA B.sc किसी भी कोर्स से कर सकते हैं।

M.Ed का कोर्स एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है,इस कोर्स को किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी आसानी से कर सकते हैं। 

M.Ed का कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होती है।

उसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी पूरी करनी होती है। और आपके पास कम से कम 50 से 60% अंक एंट्रेंस एग्जाम में होने चाहिए। 

Admission लेने के लिए सभी कॉलेजों के हिसाब से अंक कम- ज्यादा रहते हैं,इसलिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं।

उस कॉलेज की admission प्रक्रिया पूरी तरह से जान ले।

Open university से M.Ed कोर्स करने में कितना समय लगता है?

हमारे भारत मैं 14 ओपन यूनिवर्सिटी उपलब्ध है,जो कि कई प्रकार के कोर्सेज distance education के द्वारा कराती है।

अब बात यह आती है,कि open university से m.ed का कोर्स करने में कितना समय लगता है?

M.Ed का कोर्स वैसे तो 2 साल का होता है,लेकिन कई तरह के ओपन यूनिवर्सिटी जो हमारे भारत में उपलब्ध है,जो distance education कराती है।

Open university इस कोर्स को करने के लिए 4 साल का समय देती है।

इस कोर्स को मुख्य रूप से शिक्षक के लिए बनाया गया है,इस कोर्स को करने से शिक्षक अपने स्किल्स को बढ़ा सकते हैं।

M.ed course को complete करने के लिए कितना समय दिया जाता है?

अगर आप समान्य यूनिवर्सिटी से m.Ed का कोर्स करते हैं,तो आपको इस कोर्स को करने के लिए 2 साल का समय दिया जाता है।

अगर आप distance education से इस कोर्स को करना चाहते हैं,तो आपको 4 साल का समय दिया जाता है।

जिसके अंतर्गत आपको इस कोर्स को पूरा करना होता है।

इस चार साल के समय का मतलब है,इस कोर्स की समय अवधि तो 2 वर्ष ही होगी।लेकिन उसको पूरा करने के लिए आपको 4 साल का समय दिया जाएगा।

इस 4 साल के अंतर्गत आप अपनी सुविधा अनुसार इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

 M.ed course Syllabus 

जैसा कि मैंने आपको बताया m.Ed का कोर्स 2 साल का कोर्स होता है। और इन 2 साल की अवधि में 4 सेमेस्टर होते हैं।

जिसके बारे में हम जानते है,इन 4 सेमेस्टर में आपको कौन-कौन से विषयों को पढ़ना होता है।

Semester 1

  • Philosophical Foundations of Education-I
  •  Sociological Foundations of Education-I
  • The methodology of Educational Research & Educational Statistics-I
  •  Information and Communication Technology in Education-(Course V is Practical base)
  • Research Communication & Expository writing skills

Semester 2

  • Philosophical Foundations of Education-II
  • Psychological Foundations of Education-II
  • Sociological Foundations of Education-II
  • Methodology of Educational Research & Educational Statistics –II
  • Educational Data Analysis through Statistical packages (Course X is Practical base)
  • Proposal preparation and presentation (Dissertation based practicum)

Semester 3

  • Comparative Education-I, Curriculum Studies-I
  • Special Papers
  • Dissertation/Special Paper
  • Specialization based Internship

Semester 4

(Only elective subjects )

Conclusion

मैंने आपको m.Ed के कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास की हूं, m.Ed का कोर्स कितने साल का होता है।

इस कोर्स को distance education से करने में कितना समय लगता है?open university इस कोर्स को कितने समय में कराती है।

इसके अलावा m.Ed कोर्स का सिलेबस भी मैंने इस आर्टिकल  के द्वारा आपको बताया है।आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *