एनडीए की परीक्षा एक ऐसी परीक्षा होती है,जिसको पास करके यह विद्यार्थी भारतीय सेना में भर्ती होते हैं, परीक्षा के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी आवेदन करते हैं।
बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते है,जिनका एनडीए की परीक्षा में सिलेक्शन जब एक बार में नहीं हो पाता तब वह सोचते हैं,कि क्या वह दोबारा एनडीए की परीक्षा दे सकते हैं।

तो चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं,कि आप एनडीए की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? या एनडीए की परीक्षा कितनी बार दी जा सकती है? इसके बारे में हम अब जानते हैं।
एनडीए परीक्षा के लिए apply करने के लिए apply limit

एनडीए परीक्षा के लिए उम्मीदवार जितनी बार चाहे उतनी बार अप्लाई कर सकते हैं पर ध्यान रखने की जरूरत यह होती है कि age limit उनकी एनडीए परीक्षा के अनुसार होनी चाहिए।
इस परीक्षा में प्रयासों की कोई सीमा नहीं होती है। हालांकि यह बात जरूरी होती है,कि आप जब भी एनडीए परीक्षा दे उस समय आप 12वीं परीक्षा पास किए हुए हो और आपकी उम्र 17 साल से 19 साल के बीच होनी चाहिए।
- एनडीए (NDA) योग्यता आयु सीमा|NDA Qualification Age Limit
- एनडीए (NDA) की तैयारी के लिए बेस्ट बुक|Best book for NDA preparation
क्या उमीदवार एनडीए आवेदन दो बार कर सकता हैं?
हां,आप एनडीए परीक्षा के लिए दो बार आवेदन कर सकते हैं,क्योंकि एनडीए के लिए आवेदन करने की उम्र 17 से 19 साल होती है,इसलिए आप दो से तीन बार अप्लाई कर सकते हैं।
यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा के लिए कब अप्लाई कर सकते हैं?
यूपीएससी द्वारा एनडीए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है विद्यार्थी चाहे तो प्रत्येक वर्ष दो बार इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हालांकि इस परीक्षा में age limit का थोड़ा ध्यान रखना होता है लेकिन आप आमतौर पर एनडीए की परीक्षा के लिए दो से तीन बार अप्लाई कर सकते है।
एनडीए की परीक्षा के लिए कितनी बार अप्लाई करना चाहिए?
एनडीए की परीक्षा के लिए आप जितनी बार चाहे उतनी बार अप्लाई कर सकते है,लेकिन अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 17 से 19 वर्ष के बीच होने चाहिए।
वैसे तो आमतौर पर एनडीए परीक्षा के लिए आप दो से तीन बार ही अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि इस परीक्षा के लिए उम्र limit बहुत ही कम होती है। जिस कारण आप दो से तीन बार ही परीक्षा दे पाते हैं।
Nda की परीक्षा पहले प्रयास में कैसे निकालें ?
NDA की परीक्षा पास करके भारतीय सेना में शामिल होना हर एक युवा का सपना होता है।एनडीए की परीक्षा पहले प्रयास में निकालने के लिए विद्यार्थियों को अपनी 12वीं पास करने के बाद ही एनडीए की परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए।
एनडीए परीक्षा का फॉर्म साल में दो बार निकलता है, अभ्यार्थी एनडीए की फॉर्म की जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखते रहे।
बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियो को 12th तक की basic knowledge तो होती ही हैं,इसलिए विद्यार्थियो को अपने english और maths पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
एक timetable सुचारू रूप से बनाकर timetable के अनुसार पढ़ना चाहिए। जिससे आपकी तैयारी एनडीए परीक्षा के लिए सही समय पर हो जाए।
ध्यान रहे,आपको अपनी preparation के दौरान सेहत का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्योंकि अच्छी सेहत एक उम्मीदवार के लिए परीक्षा की तैयारी में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
आपको एनडीए की तैयारी के दौरान खासतौर पर english language बोलने की कोशिश करना चाहिए जिससे आप लिखित परीक्षा के साथ साथ एसएसबी के लिए भी तैयार हो जायेगे।
अगर आप इस तरीके से एनडीए परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप अवश्य ही पहले प्रयास में ही सफल हो जाएंगे।
किसी भी परीक्षा को पहले प्रयास में निकालने के लिए आपको खुद से दृढ़ संकल्प करना चाहिए,कि आप परीक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर तैयारी करेंगे।
क्या एनडीए को पहले प्रयास में पास किया जा सकता हैं?
हां,एनडीए को पहले प्रयास में पास किया जा सकता हैं, लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत से पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है।
लेकिन, अगर आप अपनी पढ़ाई smart study plan के साथ करते हैं तो आप एनडीए परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं,वह भी उच्च अंकों के साथ।
एनडीए परीक्षा भारत की सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक परीक्षा होती हैं, इसलिए इस परीक्षा में हर साल बहुत सारे विद्यार्थी participate करते हैं।
क्या 20 साल का एनडीए के लिए आवेदन कर सकता है?
नहीं,कोई भी उमीदवार 20 साल की उम्र में एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता,एनडीए परीक्षा के लिए उम्र सीमा 17 से 19 वर्षीय होनी चाहिए। इसलिए इस परीक्षा में इससे अधिक उम्र के बच्चे शामिल नहीं हो सकते।
एनडीए के प्रयास की गणना कैसे की जाती है?
एनडीए की परीक्षा के लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं होती है। हालाँकि, इस परीक्षा के लिए आपकी आयु 16.5 और 19.5 साल के बीच होनी चाहिए।
क्या कोई उमीदवार NDA 23 साल की उम्र में join कर सकते हैं?
हां, आप एनडीए की परीक्षा 23 वर्ष की उम्र में दे सकते है,लेकिन eligibility criteria के अनुसार एनडीए परीक्षा के लिए eligible होने के लिए आपकी age 16.5 वर्ष – 19.5 वर्ष होनी चाहिए। इस प्रकार समझते हैं अगर आपकी age 19.5 वर्ष से अधिक आयु की हैं, तो आप इस एनडीए परीक्षा के लिए eligible नहीं हैं।
Previous year topper list और प्रयासों की संख्या
अब हम आपको कुछ पिछले वर्ष के टॉपर्स के नाम बताने वाले हैं,कि उन्होंने कितने प्रयासों में एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल की।
यूपीएससी एनडीए 2021 टॉपर्स लिस्ट
Topper | Number of attempt | Total marks |
ARSH PANDEY | 1st | 1060 |
PRABHDEEP SINGH | 1st | 1050 |
SHOURYA | 1st | 1045 |
AJAY CHAUDHARY | 1st | 1029 |
VANSH | 1st | 1027 |
यूपीएससी एनडीए 2020 टॉपर्स लिस्ट
Toppers | Number of attempts | Total marks |
Aditya Singh Rana | 1st | 1116 |
Nakul saksena | 1st | 1077 |
Deven Namdev Sindhe | 1st | 1071 |
Manik dauran | 1st | 1062 |
FAQ
हर साल, साल में दो बार एनडीए के फॉर्म निकलते आप साल में चाहे तो दोनों बार एनडीए में आवेदन कर सकते है।
जी हां, आप एनडीए में दो बार फॉर्म भर सकते हैं ऐसा जरूरी नहीं है कि आप फॉर्म एक बार ही भरे।
इस वर्ष दूसरी बार एनडीए का फॉर्म 3 सितंबर 2022 को निकलेगा आप चाहे तो 3 सितंबर के बाद इसमें आवेदन कर सकते हैं।
सारांश
एनडीए में कितनी बार अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती है इसलिए आज किस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप एचडी में जितनी बार चाहे उतनी बार आवेदन कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको एनडीए में आवेदन करने हेतु कितनी बार आवेदन करने की सीमा होती है? आदि जैसे प्रश्नों के बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताइ है।
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।इस आर्टिकल से जुड़े अगर आपके पास कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं धन्यवाद।