Rscit मे पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए।

Rscit का पूरा नाम है  राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी है , और यह एक बेसिक डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है जो कि राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया है।

 यह जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कंप्यूटर कोर्स शुरू किया गया है इस कोर्स को डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के तहत मान्यता प्राप्त है  इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के लोगों के बीच IT  सेक्टर में जागरूकता लाना है।

इस पोस्ट से आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां जैसे कि एमएस वर्ड एमएस एक्सल एमएस पावरप्वाइंट आदि मिलेगी सरकारी नौकरियों के लिए यह कोर्स अनिवार्य है, इसके आधिकारिक वेबसाइट rkcl.in है जो कि राजस्थान के कोटा शहर में स्थित है।

वैसे तो यह सभी जानकारियां बहुत सारे अभ्यर्थी को पता होती है लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को यह बातें पता नहीं होती ,कि Rscit  में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए ।

अगर आपको भी यह नहीं पता ,कि इस एग्जाम में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी होते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा, यह बताने जा रहे हैं, कि आखिरकार Rscit परीक्षा में आपको कितने अंक लाने होंगे, जिससे आप इसमें पास हो सक ते हैं।

Rscit परीक्षा में अंको के मामले में दो बातें होती हैं।

  • Internal assessment
  • Rscit exam

हमें सबसे पहले यह पता होना आवश्यक है, कि  इंटरनल एसेसमेंट और इस एग्जाम मेंदोनों में पास होना आवश्यक है अगर हम इन दोनों एग्जाम में से किसी एक एग्जाम में फेल होते हैं तो आप  दोनों  परीक्षाओं  के लिए फेल ही माने जाएंगे।

1.इंटरनल एसेसमेंट

अब मैं आपको बता दूं ,कि आपको इंटरनल एसेसमेंट में 30 नंबर मैं से कम से कम 12 अंक लाना अनिवार्य है यदि आपकी 12 अंक नहीं आते तो फेल माने जाएंगे लेकिन इसमें 11 पॉइंट 2 अंक भी आप अगर ले आते हैं तो इनको भी राउंड ऑफ करने पर 12 अंक ही माना जाता है और आप पास माने जाएंगे।

मोबाइल से इंटरनल एसेसमेंट कैसे करें

अगर आपका इंटरनल एसेसमेंट में  30 अंकों में से कम से कम 12 अंक आना अनिवार्य है अगर आप का 12 अंक इंटरनल  एसएस में प्राप्त नहीं होतातो आप फेल माने जाओगे लेकिन इसमें अगर आपको 11.2 अंक प्राप्त हो जाते हैं तो इससे राउंड ऑफ करने पर 12 अंक माना जाएगा और आप पास हो जाओगे।

 आप चाहे तो 30 में से 30 अंक प्राप्त कर सकते हैं ,इसमें कुल 15 सीमेंट होते हैं, एक एसेसमेंट दो  अंक का  होता है कुल 30 अंक का होता है, प्रत्येक असेसमेंट में 10 सवाल होते हैं, जो कि एक सवाल 0.21 का होता है, अतः प्रत्येक एसेसमेंट 2 अंक का होता है ,एक असेसमेंट में पास होने के लिए जीरो पॉइंट 1 अंक लाना अनिवार्य हो जाता है ।

2.RSCIT एग्जाम

इस एग्जाम में प्रश्न पत्र 70 मार्क्स का होता है अगर ओवरऑल सारे की बात की जाए तो संपूर्ण एग्जाम असेसमेंट को मिलाकर 100 अंक होता है जिसमें 30 अंक एसेसमेंट और 70 अंक का एग्जाम होता है थोड़ी देर पहले मैंने आपको 30 अंक में से कम से कम 12 अंक असेसमेंट परीक्षा में लाना अनिवार्य होता है अगर परीक्षा की बात करें तो यह 70 अंक का होता है जिसमें कुल 35 सवाल पूछे जाते हैं जो एक सवाल एक एक अंक का होता है.।

 एग्जाम के बाद की जाए तो यह एग्जाम 70 अंकों का होता है,RSCIT मे पास होने के लिए आपको कुल 35 सवाल पूछे जाते हैं ,जो एक सवाल एक एक अंक का होता है ,आपको एग्जाम पास करने के लिए कुल 14 सवाल सही करने होते हैं।

 Rscit मे पास होने के लिए आपको कोई 28 अंक लाना अनिवार्य होता है ,अगर आप के कुल 28 अंक नहीं आ पाते तो आप फेल हो जाओगे। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आरएससीआईटी में पास होने के लिए कितने अंक की आवश्यकता होती है ,इसके बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन की इसके अलावा इस परीक्षा में पास होने के लिए कितने चरण होते हैं, और उन चरणों में किस प्रकार के कितने अंकों के सवाल पूछे जाते हैं।

यह सभी भी मैंने विस्तार पूर्वक बताया है ,आशा करती हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *