किसी भी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना कोई मुश्किल काम नहीं है, कोई भी उम्मीदवार जाकर हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी प्राप्त कर सकता है।
Security गार्ड बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल होनी आवश्यक होती है, तभी वह हॉस्पिटल में गार्ड के तौर पर काम कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में मुख्य रूप से बात करेंगे, हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के बारे में हॉस्पिटल में आप सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए हम जानते है, आप हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे प्राप्त करें या कैसे कर सकते हैं।
हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी
किसी भी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना कोई मुश्किल काम नहीं है, क्योंकि एक सिक्योरिटी गार्ड को केवल हॉस्पिटल की सुरक्षा करनी होती है।
हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी दो तरह की होती पहला सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी दूसरा प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी।
हालांकि सरकारी और प्राइवेट दोनों हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाने की प्रक्रिया एक समान ही होती है दोनों जगह नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करना पड़ता है।
इसके अलावा हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए उम्मीदवारों कुछ योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य माना जाता है जैसे उम्मीदवार थोड़ा पढ़ा लिखा होना चाहिए।
इसमें उम्मीदवार की शिक्षण संबंधित योग्यताएं ज्यादा नहीं मांगी जाती हैं, लेकिन उम्मीदवार शिक्षित होना चाहिए। इसका अर्थ यह है कि उम्मीदवार कम से कम दसवी कक्षा पास किया हुआ होना चाहिए।
हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए योग्यता
किसी भी हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए आपसे ज्यादा पढ़ाई की योग्यता नहीं मांगी जाती है, आप अगर थोड़ा कम पढ़े लिखे भी है। तो भी आप हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए उम्मीद्वार के पास हाई स्कूल की डिग्री रहनी चाहिए। इसके अलावा आपने अगर कोई अन्य कोर्स भी किए हुए हैं तो भी आप हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चाहे प्राइवेट हो या सरकारी सभी प्रकार के हॉस्पिटल में गार्ड के लिए आवेदन करने के लिए योग्यताएं समान ही रहती है।
हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी
चाहे प्राइवेट है या सरकारी, सभी जगह हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी लगभग एक जैसी होती है।
प्राइवेट हॉस्पिटल में सरकारी की तुलना में आपको ज्यादा सैलरी मिलती है। सरकारी हॉस्पिटल में आपको लगभग 11000 से ₹12000 रुपए महीने मिल जाते हैं।
हालांकि कई प्राइवेट हॉस्पिटल ऐसे होते है, जो जितना ज्यादा विकसित होगे। गार्ड को हॉस्पिटल के अनुसार सैलरी मिलेगी, लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में सरकार के द्वारा तय की गई राशि ही गार्ड को सैलरी में मिलती है।
Ambitionbox के अनुसार सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी सालाना INR 1.4 lakhs रुपए होती है। इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी सालाना लगभग ₹ 1.7 Lakhs रूपए होती है।
हॉस्पिटल में गार्ड की भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सभी प्रकार के हॉस्पिटल में गार्ड की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज मांगे जाते हैं जिनके नाम इस प्रकार है।
- आधार कार्ड की छाया प्रति।
- उम्मीदवार की फिटनेस सर्टिफिकेट।
- शिक्षण संबंधित दस्तावेज अर्थात अगर उम्मीदवार दसवीं कक्षा पास किया हुआ है, तो उसके दसवीं कक्षा की मार्कशीट।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- उम्मीदवार की पैन कार्ड की छाया प्रति।
- मेडिकल सर्टिफिकेट।
हॉस्पिटल में गार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
किसी भी हॉस्पिटल में गार्ड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य होता है।
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि गार्ड बनने के लिए उम्मीदवारों को कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है।
उन सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद भी आप हॉस्पिटल में गार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अस्पताल में गार्ड की नौकरी करने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से गार्ड बनने के लिए आवेदन करना होगा।
आप चाहे तो जिस भी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना चाहते है, उस हॉस्पिटल में जाकर गार्ड की नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं।
हॉस्पिटल में गार्ड का काम क्या होता है?
किसी भी हॉस्पिटल में जब आप गार्ड बन जाते हैं, तो आपको जिस भी area की देखरेख करने का काम मिलता है उस area की देखरेख आपको करना होता है।
एक गार्ड का काम बस इतना होता है, कि वह जिस भी जगह पर तैनात है उस जगह की देखरेख यानी उस जगह पर रहने वाली संपत्ति की देखभाल करना उसका काम होता है।
जिस भी जगह पर एक गार्ड काम कर रहा होता है, उस जगह पर किसी भी तरह की क्षति ना हो। इसकी जिम्मेदारी एक गार्ड की होती हैं।
इसके अलावा और भी बहुत तरह के काम एक गार्ड के होते हैं जैसे छतिग्रस्त सम्पति होने से बचाना, अपराधिक गतिविधि से रक्षा करना, असुरक्षित श्रमिक व्यवहार होने से बचाना।
हॉस्पिटल में गार्ड और भी बहुत सारे काम करता है, इन सभी के बारे में अब हम विस्तारपूर्वक बात करते हैं।
- हॉस्पिटल में आने वाले लोगों की in time और out time को अपने रजिस्टर में नोट करना।
- अगर हॉस्पिटल के बाहर किसी भी प्रकार की आवाजाही या नारेबाजी होती है तो इसके बारे में तुरंत उच्च अधिकारी को सूचना देना होता हैं।
- अगर हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो इन सभी के बारे में सूचना उच्च अधिकारी को देना होता है।
- एक गार्ड को सभी से विनम्रता पूर्वक एवं अच्छी तरह बात करनी होती है
- इन सभी के अलावा एक गार्ड का मुख्य काम हॉस्पिटल की संपत्तियों की सुरक्षा करना होता है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी आप कैसे कर सकते हैं,मैंने आपको हॉस्पिटल में गार्ड बनने की प्रक्रिया, गार्ड बनने के लिए योग्यता एवं हॉस्पिटल में गार्ड की क्या-क्या जिम्मेदारियां होती है। यह सभी बताया है।
इसके अलावा हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होते हैं, हॉस्पिटल में गार्ड बनने के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते है।
हॉस्पिटल में गार्ड बनने के बाद आप को सैलरी कितनी मिलती है,सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी कितनी होती है। इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण इस आर्टिकल में प्रस्तुत किया है।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।