ग्राफ़िक डिज़ाइन (Graphic Design) की फीस कितनी होती है? | graphic design course fees

Introduction

दोस्तों आज हम जानेंगे कि Graphic Designing क्या होता है, इसे कौन कर सकता है, इसमें आपको क्या करना पड़ता है, Graphic Design की फीस कितनी होती है? (Graphic Design course fees) और कौन-कौन से College से हम Graphic Design कर सकते हैं?

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्सेज फीस (Graphic Design course fees)

वैसे तो हर College की फीस College के Course और उसकी पढ़ाई पर निर्भर करती है 

लेकिन फिर भी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों में Graphic Designing Course की फीस कम से कम 10000 से 50000 के बीच में होती है

Graphic design क्या होता है?

Graphic Designing एक तरह का Course होता है जो भी Graphic Designer बनना चाहता है या अपना करियर Graphic Designing में बनाना चाहता है वह इस Course को करता है।

Graphic Design Course कौन करता है?

अगर आपको किसी भी चीज को effective और creative बनाना आता है या आपको कोई भी Logo,Image,Poster,Flyer,Ad आदि बनाने में रुचि है तो आप Graphic Designing का Course कर सकते हैं।

Graphic Design Course में आपको क्या करना पड़ता है?

Graphic Designing एक कला होती है इसे करने के लिए सिर्फ आप को अपने idea का प्रयोग करके कुछ creative बनाना होता है। इसमें आपको किसी कंपनी के लिए Logo, Poster, Ad बनाना आदि तरह के creative काम करने पड़ते हैं। 

Graphic Design करने के बाद आप को कितनी सैलरी मिल जाती है?

अगर आप एक अच्छे graphic designer है तो आपको Graphic Designing करने के बाद कम से कम 15,000 से 30,000 के बीच सैलरी मिल जाती है।

अगर आपको Graphic Designing करते-करते बहुत ज्यादा ही experience हो गया है तो आपकी सैलरी कम से कम एक से डेढ़ लाख तक भी जा सकती है।

Graphic Desig आप किस किस Course से कर सकते हैं?

आप Graphic Designing ऐसे बहुत सारे Course से कर सकते हैं जैसे:-

  1. BFA
  2. BSC Multimedia
  3. M.A Graphic Design
  4. Pg Diploma in Graphic Animation
  5. Diploma in Graphic Design
  6. MFA
  7. Certificate in Three D Animation

1. BFA

BFA की फुल फॉर्म होती है Bachelor Of Fine Arts

यह एक Undergraduate Degree Course होता है इस Course में हमें Visual Art और Performing Art के बारे में बताया जाता है। Visual art में हमें Photography, Painting, Animation, Literature आदि के बारे में बताया जाता है और Performing Art में हमें Acting, Dancing, Singing आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।

BFA कम से कम 3 या 4 साल का Course होता है। बहुत से college इसे 3 साल में ही खत्म कर देती है लेकिन कई College में यह Course 4 साल का होता है।

2. BSc Multimedia

इसकी फुल फॉर्म Bachelor of Science in Multimedia होती है?

यह एक Undergraduate Degree Course होता है जो कि कम से कम 3 साल का होता है।इस Course में हमें multimedia से related चीजों के बारे में बताया जाता है जैसे Audio, Video ,Sound, Graphic , Animation आदि ।

3. M.A. Graphic Design

इसकी फुल फॉर्म होती है Master of Arts in Graphic Design 

यह एक Postgraduate Degree Course होता है जो कि पूरे 3 साल का होता है। इसे करने के बाद आपको बहुत सी job मिल सकती है जैसे Teacher, Lecturer, Graphic Designer, Freelance Designer, Picture Editor ओर Design Manager आदि।

4. Pg Diploma in Graphic Animation 

यह एक Postgraduate Diploma Course होता है जो कि कम से कम 1 से 2 साल का होता है। इस course को करने के बाद आप Animator, Multimedia Programmer, Printmaker, Graphic Designer,Illustrator, Advertising Art Director और भी कई प्रकार की job कर सकते हैं।

5. Diploma in Graphic Design

यह एक Diploma Course है जो कि 1 साल का होता है इसमें आपको Graphics Principle ,Typographic Design, Visual Communication,Principles of Management,Team Management आदि चीजों के बारे में पढ़ाया और बताया जाता है।

6. MFA

MFA की फुल फॉर्म होती है Master of Fine Arts

यह एक Postgraduate Degree Course होता है जोकि 2 साल का होता है।

इस Course में आपको Designing, Painting,Gaming आदि तरह की कलाकृतियां सिखाई जाती है।

7. Certificate in Three D Animation

यह एक Diploma Course होता है जो कि 3 से 6 महीने तक का होता है। इस Course की फीस ज्यादा तो नहीं होती मगर फिर भी कम से कम 15000 से 25000 के बीच होती है।

इसमें आपको 3D Image बनाना ,3D Video बनाना आदि प्रकार की चीजें सिखाई जाती है।

Graphic Designing Course करने के बाद सैलरी?

Graphic Designing Course को करने के बाद आपको कम से कम 90 हजार से 600000 के बीच में सैलरी मिल जाती है।

Graphic Designing करने के लिए क्या योग्यता?

Graphic Designing Course को करने के लिए आपको कम से कम दसवीं कक्षा पास करनी पड़ती है। मगर कुछ Course ऐसे भी होते हैं जो कि 50% नंबर से 12वीं पास होने पर ही Admission देते हैं।

किन industry में आसानी से job मिल जाती है?

जहां पर printing press और post बनाने का काम होता है

किन industry में आसानी से job मिल जाती है?

  • Advertising services
  • Public relation services
  • Specialized design services
  • Newspaper, Periodical, Book, और Directory Publishers
  • Printing activities

Graphic Designing करने के बाद आपको कौन-कौन सी job मिल सकती है?

Graphic Designing Course करने के बाद आपको ऐसी बहुत सी Designer और Artist की job मिल सकती है जिसमें आप अपना career बना सकते हैं जैसे

  • Multimedia Designer
  • Web Designer
  • Logo Designer
  • Brand Identity Designer
  • Flash Designer
  • Creative Director
  • Art Director
  • Photo Editing Artist
  • Photoshop Artist
  • Layout Artist

College For Graphic Designing Course

ऐसे बहुत से College है जो कि Graphic Designing Course को करने के लिए बहुत ही अच्छे साबित हुए हैं जैसे

  • National Institute of Fashion Technology
  • Indian Institute of Art and Design
  • Arch College of Design and Business
  • School of Design, University of Petroleum and Energy Studies
  • LPU – Lovely Professional University
  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • National Institute of Electronics and Information Technology, Chandigarh
  • Dr. Babasaheb Ambedkar Open University (BAOU), Ahmedabad
  • Karunya Institute of Technology and Sciences
  • Chandigarh University (CU)
  • New Delhi YMCA

Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना है कि Graphic Designing क्या होता है, इसे कौन करता है और Graphic Designing की फीस कितनी होती है, किस किस Course से हम Graphic Designing कर सकते हैं ,कौन कौन से College Graphic Designing के लिए अच्छे होते हैं, Graphic Designing करने के बाद आपको किस post पर नौकरी मिल जाती है।

1 thought on “ग्राफ़िक डिज़ाइन (Graphic Design) की फीस कितनी होती है? | graphic design course fees”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *