ग्रेजुएशन के बाद जॉब | Graduation ke baad job

आज के समय में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी है, जिन्होंने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और उसके बाद वह असमंजस में होते हैं कि वह आगे की पढ़ाई करें या फिर जॉब करें। ऐसे में अधिकतर लोग जॉब करने की इच्छा होती है ; क्योंकि बहुत लोगों पर तो फैमिली का pressure होता है और साथ ही साथ जिम्मेदारी भी होती है पर कोई लोग अपने सपने को ओर ज्यादा साकार करने के लिए आगे की पढ़ाई भी करना चाहते होंगे । 

अगर आपको ग्रेजुएशन के बाद जॉब (Graduation ke baad job) करनी है और आप कंफ्यूज है कि ग्रेजुएशन के बाद कौन-कौन से जॉब कर सकते हैं तो आज मैं आपकी इसी परेशानी को दूर करने हेतु ग्रेजुएशन के बाद जॉब के विषय में बताने जा रही हूं । 

जिसके बाद आप ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न प्रकार के नौकरी और कोर्सेस करके अच्छा खासा जॉब प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं ग्रेजुएशन के बाद जॉब कौन-कौन से हैं?

ग्रेजुएशन के बाद जॉब (Jobs after graduation in hindi)

ग्रेजुएशन के बाद जॉब

जब आप किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन यानी स्नातक की डिग्री हासिल कर लेते हैं तो उसके बाद आप नौकरी पाने के capable  हो जाते हैं या यूं कहे कि आप विभिन्न प्रकार के course करके सरकारी जॉब या फिर अलग-अलग सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते हैं,

कोई भी छात्र और उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद सरकारी तथा प्राइवेट जॉब में जा सकते हैं ग्रेजुएशन के बाद अप सरकारी तथा प्राइवेट के कई सारे विभागों में जॉब कर सकते हैं जैसे कि

  • रेलवे
  • प्रशासनिक सेवाएं
  • प्राइवेट कंपनियां 
  • बैंकिंग
  • मैनेजमेंट
  • मेडिकल
  • कंप्यूटर कंपनियां
  • मार्केटिंग कंपनी
  • पुलिस
  • फ़ौजी
  • एयर फ़ोर्स
  • नौसेना

जैसे विभागों में आप कार्य कर सकता है प्राइवेट कंपनी में आपको कई सारे पदों पर नौकरियां मिलती हैं अब हम ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब तथा ग्रेजुएशन के बाद प्राइवेट जॉब के बारे में विस्तार से जानेंगे।

ग्रेजुएशन के बाद सरकारी जॉब

ग्रेजुएशन के बाद आप सरकारी विभागों जैसे कि प्रशासनिक विभाग पुलिस विभाग और सरकारी बैंक के विभिन्न विभिन्न पदों पर जब मिलती है जैसे कि

  • IAS 
  • IPS
  • SDM
  • SI
  • Government bank manager
  • Bank P.O
  • Bank Clerk
  • Railway
  • Army
  • Airforce
  • Navy
  • Teacher

ग्रेजुएशन के बाद सरकारी विभागों के अलग-अलग पदों पर जॉब लेने के लिए आपको  उन विभागों के द्वारा आयोजित परीक्षाओं को देना होता है, जो भी विद्यार्थी इन परीक्षा में सफल होते उन्हीं विद्यार्थियों को इन पदों में नौकरी मिलती है जैसे कि सरकार के अलग-अलग विभागों में चयन के लिए SSC द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है,

वही आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) जैसे पदों के लिए यूपीएससी के द्वारा प्रायोजित कराई जाती है, भारतीय सेना में जॉब पाने के लिए UPSC और SSC द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है। 

केंद्र सरकार के अधीन जितने भी विभागों में जॉब पाने के लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं को देना होता है वही अगर आप राज्य सरकार के अधीन कार्य कर रहे विभागों में किसी पद में नौकरी पाना चाहते हैं,

तो उसने आपको राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा देनी होती है अगर आप पुलिस अफसर बनना चाहते हैं, तो आपको राज्य सरकार द्वारा आयोजित पुलिस अफसर की परीक्षा पास करनी है।

IAS ,IPS इत्यादि सिविल परीक्षाओं को देखकर आप ग्रुप A अधिकारी के रूप में नियुक्त हो सकते हैं और केंद्र सरकार के विभागों में उच्च पदों पर नियुक्त होकर अपना एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। इसके लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण करना होता है।

जो कि काफी कठिन परीक्षा होती है। जिसके लिए आपको बेहतर मेहनत करनी होती है। अगर आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप IAS या IPS जैसे अधिकारी बन सकते हैं और अपना नाम और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं।

SDM,DSP इत्यादि पदों पर राज्य सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आप ग्रुप A और ग्रुप B  जैसे राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्ति पा सकते हैं। या परीक्षा भी यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाती है जिसे सिर्फ और सिर्फ ग्रेजुएट पास उम्मीदवार ही दे सकते हैं और इसमें उत्तीर्ण होकर आप उचित सरकारी पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं।

अगर आप राज्य सिविल परीक्षा के माध्यम से एसडीएम या डीएसपी के पद पर नियुक्त हो जाते हैं तो कुछ वर्षों की नौकरी के उपरांत आपका प्रमोशन के माध्यम से आप आईएएस या आईपीएस अधिकारी भी बन सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद आर्मी में जॉब

रक्षा सेनाओं में ऑफिसर के रूप में आप नियुक्ति पा सकते हैं यानी अगर आप रक्षा सेनाओं में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा CDS यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आप ग्रुप A अधिकारी के रूप में नियुक्ति पा सकते हैं। 

इसमें से एयरफोर्स और नेवी में नियुक्ति के लिए केवल साइंस ग्रेजुएट या इंजीनियरिंग ग्रैजुएट ही योग्य होते हैं ; परंतु CDS परीक्षा के माध्यम से आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट विद्यार्थी इस परीक्षा को दे सकते हैं और तीनों रक्षा सेनाओं के अधिकारियों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं।

ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होने के बाद आप भारत में सरकारी विभागों में सीधा ग्रुप A अधिकारी के रूप में भी नियुक्त हो सकते हैं। जिसके लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली CAPF AC EXAM को pass करना होगा

और उस परीक्षा को उत्तीर्ण होने के पश्चात आप BSF,CRPF,CISF,SSB etc… पदों पर असिस्टेंट कमांडर के रूप में नियुक्ति पा सकते हैं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडर के पद पर नियुक्त होकर अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद प्रशासनिक जॉब

ग्रेजुएशन पास करने के बाद आप SSC CGL जैसे परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके आप ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त हो सकते हैं । इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में सहायक सेक्शन ऑफिसर और इनकम टैक्स ,कस्टम ,सीबीआई इत्यादि विभागों में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के पदों पर आप की नियुक्ति हो सकती है।

इसीलिए ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में यह कोशिश करें कि वह एसएससी सीजीएल (SSC CGL) जैसे एग्जाम को अच्छे ढंग से तैयारी करें और इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने का प्रयास करें ;क्योंकि यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है।

जिसमें काफी कम संख्या में सीटें होती है और बहुत कम ही  अभ्यार्थी इसको clear कर पाते हैं। अगर आप ग्रेजुएशन पास हो चुके हैं तो आप इसकी तैयारी में लग जाएं और एसएससी सीजीएल परीक्षा को pass करके अपना एक बेहतर भविष्य बनाए।

आप ग्रेजुएशन पास करने के बाद केंद्रीय राज्य पुलिस विभागों में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाती है ।जिसकी तैयारी करके आप परीक्षा के लिए आवेदन करके उसमें सफल होकर उन पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद रेलवे में जॉब

ग्रेजुएशन पास होने के बाद रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी(RRB NTPC) जैसी परीक्षाएं रेलवे विभाग के द्वारा आयोजित की जाती है। जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद आप असिस्टेंट स्टेशन मास्टर एवं  स्टेशन मास्टर जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं और एक सरकारी नौकरी ग्रेजुएशन के बाद हासिल कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद बैंक में जॉब

आज के समय में अगर आपको बैंक में भी अच्छे पोस्ट पर नौकरी चाहिए या clerk की नौकरी क्यों ना हो उसके लिए भी ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों ही सिर्फ बैंक के द्वारा निकाली गई बहालियो में आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है

तो आप भारतीय स्टेट बैंक या फिर सार्वजनिक बैंकों में PO, clerk के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। जिसके लिए आप को आवेदन करने के बाद परीक्षा देनी होती है और उसमें सफल होने के बाद आप PO या फिर clerk के पोस्ट पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद भारत के खुफिया एजेंसी में जॉब

ग्रेजुएशन पास होने के बाद आप चाहे तो इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IB में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर भी नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं और IB ACIO परीक्षा pass करने के बाद आप इंटेलिजेंस ब्यूरो में इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।

विभिन्न विभिन्न राज्यों के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न सरकारी पदों पर हर साल नए-नए नौकरियां निकाले जाते हैं। जिसमें ग्रुप B और ग्रुप C पदों पर नियुक्ति समय-समय पर होती रहती है । आप इन पदों पर भी आवेदन करके एक बेहतर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद कोई एक स्पेशलाइजेशन फील्ड में जाना चाहते हैं और एक स्पेशलाइजेशन कोर्स करना चाहते हैं तो अब मैं आपको कुछ courses के बारे में बताऊंगी।  जिसके बाद आप सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते हैं । जिसे आप सिर्फ ओर सिर्फ graduation पास होने के बाद ही आप कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न कोर्सेस और सरकारी जॉब:-

  1. एलएलबी कोर्स

अगर आप जज या न्यायधीश बनना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स कर सकते हैं। जिसे करने के बाद आप राज्य में न्यायिक सेवा परीक्षा के माध्यम से न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।

  1. एलएलबी ग्रेजुएट:-

अगर आपने ग्रेजुएशन एलएलबी के साथ किया है तो आप सरकारी वकील के रूप में नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । भारत में केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के अधीन अनेक विभागों में सरकारी वकीलों की नियुक्ति की जाती है। जिस पर आप आवेदन कर कर नियुक्ति पा सकते हैं।

  1. एमबीबीएस कोर्स:-

MBBS,BALMS,BDS,BHMS इत्यादि डॉक्टरी ग्रेजुएशन कोर्स करने के उपरांत केंद्रीय और राज्य सरकारी विभागों में डॉक्टर या मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

  1. B.E,B.tech कोर्स:-

यदि आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप इंजीनियरिंग ग्रैजुएट B.E & B.tech का कोर्स कर सकते हैं।  जिसके बाद विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों में इंजीनियर पद पर नियुक्त हो सकते हैं ।आप चाहें तो इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय विभागों में सीधा ग्रुप A इंजीनियर अधिकारी के पद पर नियुक्त कर सकते हैं या फिर आप SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा SSC JE के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।

  1. आर्किटेक्चर कोर्स:-

आप चाहे तो आर्टिटेक चर में ग्रेजुएशन कोर्स करके सरकारी विभागों में आर्टिटेक या  टाउन प्लानर के रूप में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो खुद का टाउन प्लानर हाउस डेवलप करके अपना एक बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

  1. M.sc Course:-

M.sc यानी मास्टर ऑफ साइंस जो कि 2 वर्षीय कोर्स होता है। जिसे आप ग्रेजुएशन के उपरांत कर सकते हैं। जिसे पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कहा जाता है । जिससे अगर आप B.sc किए हुए हैं तो उसके बाद आप M.sc का कोर्स generally  physics, केमेस्ट्री ,जूलॉजी ,बॉटनी, मैथ्स ,बायोटेक्नोलॉजी इत्यादि विषयों के साथ कर सकते हैं; परंतु अगर आप हमारे देश के अधिकतर विश्वविद्यालयों में आप उसी विषय में एमएससी कोर्स में प्रवेश पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है; जिसके बाद अगर आप उसमें पास होते हैं तभी आपका दाखिला एवं विभिन्न कोर्स के अंदर हो पाता है।

  1. M.Com

अगर आपने ग्रेजुएशन यानी स्नातक की डिग्री B.com से हासिल की है तो आप उसके बाद 2 वर्षीय M.com कोर्स करके पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल कर सकते हैं। जिसके बाद आप विभिन्न सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते है।

  1. M.A course:-

अगर आपने ग्रेजुएशन आर्ट्स विषय के साथ किया है तो आप मास्टर ऑफ arts B.A के बाद कर सकते हैं 

जिसके बाद आप विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ।जिसमें पोस्ट ग्रेजुएशन की जरूरत होती है या आप चाहे तो इसके बाद टीचर परेड में जाने हेतु B.ed कोर्स करके टीचर बन सकते हैं।

  1. M.D /M.S course:-

अगर आप डॉक्टर field  में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आपने एमबीबीएस या बीएमएचएस कोर्स कर लिया है तो उसके बाद आप डॉक्टरी पेशे से संबंधित M.D यानी डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन या M.S यानी मास्टर ऑफ सर्जरी का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्सेज 3 साल का होता है। जिसे केवल मेडिकल क्षेत्र से उत्तीर्ण किए हुए अभयार्थी ही कर सकते हैं।

  1. M.tech course:-

अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड से ग्रेजुएट कर लिए हैं और अगर आप अपना एक बेहतर कैरियर इंजीनियरिंग field मे  बनाना चाहते हैं तो आप 2 वर्षीय मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स करके एक बेहतर भविष्य इसके अंतर्गत बना सकते हैं।

  1. M.Arch course:-

अगर आपने B.Arch कोर्स किया है जो कि 5 वर्ष से होता है उसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आप M.Arch कोर्स करके आर्किटेक्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं और यह कोर्स सिर्फ और सिर्फ आर्किटेक्चर विषय से ग्रेजुएट छात्र ही कर सकते हैं।

  1. M.Pharma:-

अगर आपने ग्रेजुएशन B.pharma के साथ किया है तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन M.pharma के रूप में करके अपना फार्मेसी क्षेत्र में एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं और इसमें सिर्फ और सिर्फ B.pharma course किए हुए अभयार्थी ही कर सकते हैं।

  1. MBA:-

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद बिजनेस फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप 2 वर्षीय एमबीए डिग्री कर सकते हैं और इस कोर्स के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में अच्छे खासे जॉब अपॉर्चुनिटी पा सकते हैं। भारत में अधिकतर कॉलेजों में एमबीए कोर्स में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षाएं ली जाती है। जिसके लिए ग्रेजुएट छात्री आवेदन कर सकते हैं और वही एमबीए के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 

  1. M.C.A:-

एमसीए यानी मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन या 3 वर्षीय कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के उपरांत आप अच्छी  प्राइवेट कंपनी या फिर सरकारी फील्ड में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

  1. B.ed:-

आप चाहे तो ग्रेजुएशन के बाद बीएड का कोर्स कर सकते हैं। जो कि 2 साल का होता है ।जिसके बाद आप स्कूल में एक टीचर बन सकते हैं ।अगर आपका सपना एक टीचर बनने का है तो आप ग्रेजुएशन के बाद B.Ed का कोर्स अवश्य करें और अपना एक बेहतर भविष्य शिक्षा के क्षेत्र में बनाएं।

ग्रेजुएशन के बाद प्राइवेट जॉब

सरकारी नौकरियों के अलावा भी बहुत सारे ऐसे प्राइवेट सेक्टर में जॉब है। जिससे आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। जैसे:-

  1. फैशन डिजाइनर
  2. पत्रकार
  3. होटल मैनेजर 
  4. इंजीनियर
  5. वकील
  6. प्राइवेट बैंकों में नौकरी
  7. इंश्योरेंस क्षेत्र में नौकरी 
  8. मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी
  9. विभिन्न कंपनियों में नौकरी
  10. मर्चेंट नेवी और इत्यादि जॉब।

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न प्रकार के जॉब के विषय में बताया। जिसके बाद ग्रेजुएशन के बाद जॉब के विषय में आपकी कंफ्यूजन अवश्य दूर हो गई होगी ।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर ग्रेजुएशन के बाद जॉब के विषय में समझ में आ गया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *