गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai) | गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?

नमस्कार दोस्तों क्या आप भी गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai) और आप चाहते हैं कि इसके बदले गूगल आपको आपका नाम बताएं तो इससे पूरी अच्छी तरह से पढ़े मैं आज आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं कि आप गूगल से अपना नाम कैसे बुलवा सकते हैं।

जो सेटिंग में आपको बताने वाला हूं वह सेटिंग करने के बाद आप जब भी गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो वह इसके बदले गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

हम गूगल से किसी भी प्रकार का सवाल पूछने से वह हमें सभी जवाब देती है जैसे कि गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai?)

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai)

गूगल मेरा नाम क्या है? या गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे google assistant (google voice search) को start करें, इसके mic के icon को क्लिक करें फिर पूछें “गूगल मेरा नाम क्या है?” या “गूगल मेरा नाम बताओ” या “मेरा नाम क्या है?” इसके बाद गूगल आपको आपका नाम बताएगा जैसे “आपका नाम रोहित”।

गूगल से सवाल जवाब करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट को स्टार्ट करना बहुत ज़रूरी है तभी आप अपने मोबाइल से या गूगल से बात कर सकते है।

गूगल मेरा नाम क्या है?
Google Mera Name Kya Hai

गूगल मेरा नाम क्या है?, कैसे पूछे

गूगल से अपना नाम जानने के लिए Assistant को खोले और बोले “गूगल मेरा नाम क्या है”। इसके बाद गूगल आपको नाम बताएगी, जैसे- आपका नाम आशीष है। आप चाहें तो अपना नाम बदल भी सकते हैं।

Google assistant से नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको Google Assistant on करना होगा Google Assistant, On करने के लिए आपके मोबाइल में दो ऑप्शन है।

  • पहला मोबाइल में Google Assistant के लिए dedicated button बटन दिया होगा।
  • आप अपने मोबाइल के home button को दबाकर Google assistant को on कर सकते हैं।

जैसे ही Google Assistant on होता है आप गूगल से पूछ सकते हैं-

  • गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai?)
  • ओके गूगल मेरा नाम बताओ? (Ok google mera naam kya hai?)
  • हेलो गूगल मेरा नाम क्या है? (Hello Google mera naam kya hai?)
  • मेरा नाम क्या है? (mera naam kya hai?)

जब आप यह सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं तो गूगल आपका नाम कहकर पुकारेगी।

गूगल से अपना नाम जानने के लिए सबसे पहले Playstore से Google Assistant app डाउनलोड करें और उसके बाद गूगल को अपना नाम बताना होगा।

इसके बाद आप जब भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

अपना नाम कैसे बदले? (Google se apna naam kaise badle?)

गूगल से अपना नाम जानने के लिए गूगल असिस्टेंट को खोले और बोले “गूगल मेरा नाम क्या है?” या “मेरा नाम क्या है”. या कीबोर्ड का इस्तेमाल करके लिखें की  Mera Naam Kya Hai? इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताएगी।

अपना नाम बदलने के लिए बोले “गूगल मेरा नाम बदलो”।

उसके बाद गूगल असिस्टेंट आपको बताएगा कि मुझे आपका नाम नहीं पता है फिर आप उसको अपने नाम की जानकारी दीजिएगा।

गूगल को अपना नाम कैसे बताएं? (Google mera naam kya hai?)

आइए जानते हैं कि आपको गूगल को अपना नाम कैसे बता सकते हैं? ताकि जब भी आप गूगल से पूछे की गूगल मेरा नाम क्या है तो google आपको आपका नाम बताए।

  1. सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को अपने फोन में इनेबल कर लेनी है और उसके बाद गूगल असिस्टेंट को ऑन कर देने हैं।
  2. गूगल असिस्टेंट ऑन करने के बाद आपको गूगल से पूछना है गूगल मेरा नाम क्या है।
  3. और इसके जवाब में गूगल आप से कहेंगे कि गूगल को आपका नाम नहीं पता है और गूगल आपसे आपका नाम पूछेंगे या आपको गूगल से पूछना है गूगल मेरा नाम बदलो।
  4. इसके बाद गूगल आपसे आपका नाम पूछेगा जिसके बदले में आपको अपना नाम गूगल को बताना है और इसके बाद गूगल सेव करने के लिए आपसे परमिशन लेगा।
  5. आपको सेव कर लेने हैं और इसके बाद आप जब भी गूगल से अपना नाम पूछेंगे जैसे कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बताइएगा।

Google मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai)

अपना नाम जानने के लिए आपको Google से पूछना होगा कि Google mera naam kya hai और इसके बाद Google आपको आपका नाम बताएगा। लेकिन इससे पहले आपको Google को अपना नाम बताना होगा।जैसे कि मेरा नाम रोहित है।

गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करें?

Step-1

Step-1 – सबसे पहले आप प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करें डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।


Step-2

Step-2 – गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल को कहना है गूगल मेरा नाम बदलो? जिसके बदले में गूगल असिस्टेंट आपको उत्तर देगा कि “ठीक है मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं”

Google assistant

Step-3

Step-3 – इसके बाद आपको अपना नाम गूगल को बताना होगा यहां मैंने अपना नाम गूगल को रोहित बताया है आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं। नाम बताने के बाद गूगल आपको कंफर्म करने के लिए पूछेगा तो आपको हां कहना है हां पर क्लिक करना है।

Google Mera Name Kya Hai

Step-4

Step-4 – बस आपका काम पूरा हो चुका है इसके बाद आप जब भी गूगल से पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।


अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Google Assistant Enable कैसे करें? (Google voice search kaise enable kare?)

Step – 1 : सबसे पहले Google App को Open करें। अगर आपके पास Google App नही है तो Playstore से Download करें।

Step – 2 : Open करने के बाद Right वाले Option पर Click करें।

Step-3 : अब आपको Settings पर Click करना है।

Step-4 : Settings खुलने के बाद Google Assistant वाले Option पर Click करना हैं।

Step-5 : अब आपको Voice Match वाले Option पर क्लिक करना हैं।

Step-6 : अब आपको Next पर Click करना होगा। इसके बाद आपको 3 बार Ok Google या Hey Google बोलना होगा।

Step – 7 : इसे On करने के बाद आप जब भी बोलेंगे Ok Google या Hey Google तो गूगल असिस्टेंट चालू हो जायेगा।

क्या आपको भी गूगल से जानना है, कि आपकी शादी कब होगी

Google से क्या क्या पूछ सकते है?

  • गूगल कौन से कपड़े पहने? ( Google से आप पूछ सकते है की आपको किस तरह के कपड़े पहनने चाहये।)
  • गूगल मेरा राशिफल क्या है? (आप अपने राशिफल के बारे में जान सकते है)
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से कॉल कर सकते है ?
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज भी कर सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट की मदद से आप समाचार जान सकते हैं?
  • सिनेमा हॉल की जानकारी ले सकते है। अगर आपके आसपास कोई सिनेमा घर है तो गूगल आपको बता सकता है की वहाँ कौन से film लगी हुई है।
  • इसके अलावा भी और कई सारे सवाल है जो की आप गूगल से पूछ सकते है।

अब हम एक एक करके जानेंगे की ऊपर दिए गए सवाल को आप गूगल से किस तरह से पूछेंगे ताकि आपको सही जवाब मिले।

गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल से आपका नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ऐप प्ले स्टोर से Google Assistant app डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आपको गूगल को अपना नाम बताना होगा।

ओके गूगल कैसे ऑन करे?

Ok Google, Enable करने के लिए सबसे पहले setting मैं जाकर, Keyboard सेक्शन मैं Google असिस्टेंट को enable करना होगा।

मेरा नाम क्या है?

अपना नाम जानने के लिए गूगल से पूछे की गूगल मेरा नाम क्या है। इसके बाद गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

Conclusion

आज हमने जाना कि हम गूगल से अपना नाम कैसे कहलवा सकते हैं जिससे कि जब भी आप गूगल से पूछें कि गूगल मेरा नाम क्या है? तो इसके बदले में गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताएं।

दोस्तों गूगल असिस्टेंट के बहुत सारे फीचर्स है लेकिन इन सारे फीचर्स के बारे में आपको तभी पता लगेगा जब आप गूगल असिस्टेंट को अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल करना शुरू करेंगे।

गूगल असिस्टेंट हमारी इंटरनेट चलाने की तरीका को बहुत हद तक आसान कर देती है हमें बस अपनी आवाज की सहायता से सवाल पूछना है और गूगल असिस्टेंट हमें आवाज की मदद से हमारे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे। यहां तक पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

39 thoughts on “गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai) | गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?”

  1. Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.
    Whatsapp Number-9772469958

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *