Gnm की फीस कितनी है?[GNM ki fees kitni hoti hai?

आज के समय में मेडिकल की field एक बेहतर career ऑप्शन के रूप मे एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

 आजकल बहुत सारे छात्र मेडिकल के field में जाकर अपना career बनाना चाहते हैं।

मेडिकल के field में Gnm का कोर्स भी एक बेहतरीन career बनाने का विकल्प है।

यदि आप भी Gnm कोर्स करके अपना career बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Gnm के कोर्स की कुल फीस कितनी होती है?

इसके बारे में पता होना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।

तो चलिए हम जानते हैं, आखिरकार Gnm की फीस कितनी होती है? या Gnm के कोर्स को करने में कुल कितना खर्च बैठता है?

Gnm की फीस

Gnm कोर्स ऐसे छात्र करते हैं ,जिन्हें मेडिकल के field में अपना career बनाना होता है।

Gnm का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को science stream से पढ़ाई करना जरूरी नही होता है।

दूसरे स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले बच्चे भी Gnm का कोर्स  कर सकते है।

आर्ट्स और कॉमर्स के भी छात्र इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

लेकिन साइंस स्ट्रीम वाले छात्र को इस कोर्स को करने में आसानी होती है।

Gnm कोर्स की फीस average 30-40 हजार से लेकर 1-4 लाख रुपए तक की हो सकती है।

 किसी भी मेडिकल कोर्स जैसे एमबीबीएस, बीडीएस की तरह Gnm के कोर्स के लिए भी सभी कॉलेजों में अलग-अलग फीस निर्धारित की जाती है।

यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आप कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हो ।

अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं ।

तो जाहिर सी बात है, आपकी  Gnm की  कोर्स की फीस कम ही होगी, प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों की तुलना में ज्यादा फीस लगती है । 

 सरकारी कॉलेजों  मे Gnm कोर्स फीस

सरकारी कॉलेज से Gnm कोर्स करने में कुल 30,000 से ₹40,000 तक का खर्च आता है।

लेकिन अलग-अलग सरकारी कॉलेजों की फीस में अंतर होता है, सभी कॉलेज अपने निर्धारित फीस के अनुसार अपने-अपने कॉलेजों की फीस लेते है।

यदि आपका एडमिशन किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में हो जाता है,

जैसे कि किसी बड़े इंस्टिट्यूट या ऐम्स आदि में तो वहां आपके Gnm कोर्स की फीस और भी कम होती है।

जबकि किसी अन्य दूसरे सरकारी मेडिकल कॉलेज में इसकी फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

लेकिन प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में सभी सरकारी कॉलेजों की फीस कम ही होगी।

अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है ,जिस में आए अंकों के आधार पर उनको सरकारी कॉलेज मिलता है।

प्राइवेट कॉलेज मे Gnm कोर्स की फीस

प्राइवेट कॉलेज  में Gnm की कोर्स की फीस average 2 से 4 lakh तक होती है।

सभी प्राइवेट कॉलेजों में भी सरकारी कॉलेज की तरह ही फीस में अंतर होता है।

प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों की तुलना में Gnm के कोर्स की फीस काफी ज्यादा  होती है।

कुछ प्राइवेट कॉलेजों में Gnm के कोर्स के लिए तो 1 lakh से 2 lakh फीस के तौर पर लग सकते हैं।

वहीं अगर आप कहीं देश के प्रतिष्ठित या किसी बड़े  इंस्टिट्यूट में  इस कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं।

तो आपको इन सभी कॉलेजों में तीन से चार  लाख रुपये फीस के तौर पर लग सकती है।

इन सभी कॉलेजों में फीस थोड़ी ज्यादा महंगी हो सकती है ।

जिस तरह सरकारी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

 उसी प्रकार प्राइवेट कॉलेजों में विद्यार्थी को मेरिट बेसिस पर एडमिशन मिलता है।

अर्थात विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा में आए अंकों के आधार पर उनका एडमिशन किया जाता है।

हालांकि कुछ प्राइवेट कॉलेजों में Gnm के कोर्स में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ती है,

पर ज्यादातर प्राइवेट कॉलेजों में आपको 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर एडमिशन मिल जाता है।

Gnm कोर्स क्या है?

Gnm कोर्स का पूरा नाम general nursing and midwifery होता है।

यह एक nursing का कोर्स है। जो भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद nursing के क्षेत्र में अपना career बनाना चाहते हैं  यह कोर्स उन सभी के लिए है ।

Gnm का कोर्स उन सभी विद्यार्थियों के लिए अच्छा हो सकता है।

जो मेडिकल लाइन में जल्द से जल्द अपना करियर  बनाना चाहते हैं, उन लोगों के लिए Gnm का कोर्स बहुत अच्छा कोर्स हो सकता है।

GNM, nursing का कोर्स 3.5 साल का एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें 3 साल की पढ़ाई और 6 महीने की इंटर्नशिप करवाई जाती है।

इस दौरान विद्यार्थियों को nursing का काम सिखाया जाता है।

देश के कुछ अच्छे GNM colleges और उनकी फीस

  1. Hind Institute of Medical Sciences, Barabanki. – Gnm की average फीस 1,62,000 रुपए है।
  2. Bharati Vidyapeeth, Pune – Gnm की average फीस 1,35,000 रुपए है।
  3. Sri Guru Ram Das University of Health Sciences, Amritsar  – Gnm की average फीस 89,250 रुपए है।
  4. YBN University, Ranchi – Gnm की average फीस 3,03,500 रूपए है।
  5. IIMT University, Meerut  – Gnm की average फीस 2,14,500 रुपए है।
  6. Maharishi Markandeshwar University, Solan  – GNM ki fees 1,70,000 है।
  7. Peoples University, Bhopal – Gnm की फीस 1,92,000 है।
  8. Guru Nanak College of Nursing, Dhahan Kaleran –  GNM की फीस 1,51,000 है।
  9. Banaras Hindu University  – Gnm की average फीस ₹40,000 तक है।
  10. Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai – Gnm की average फीस 43,000 रुपए है।
  11. Dr NTR University of Health Sciences, Vijayawada –  Gnm की average फीस 22,000 रुपए है।
  12. Jamia Hamdard, New Delhi  – Gnm की average फीस 2,25,000 रुपए है।
  13. Jagannath Gupta Institute of Medical Sciences and Hospital, Kolkata  – Gnm की average फीस 2,55,000 रुपए है।
  14. Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna –  Gnm की average फीस 1,38,000 रुपए है।
  15. Shri Guru Ram Rai University, Dehradun  – Gnm की average फीस 2,53,000 रुपए है।
  16. Sharda University, Greater Noida –  GNM की average फीस 2,50,000 रुपए है।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको Gnm कोर्स की फीस कितनी होती है? अथवा Gnm कोर्स को करने में कुल कितना खर्च आता है ?

सरकारी कॉलेजों में Gnm कोर्स की average फीस कितनी होती है? और प्राइवेट कॉलेज में Gnm कोर्स की फीस कितनी है ?

इसके अलावा मैंने  आपको सभी कॉलेज और उनकी फीस के बारे में भी  विस्तार पूर्वक बताया  है ,

आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

 धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *