DMLT के बाद कौन सा कोर्स करे?|DMLT ke baad kon sa course kare?

मेडिकल के क्षेत्र में बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो 12वीं कक्षा पास करने के बाद dmlt कोर्स को करके एक लैब टेक्नीशियन के तौर पर एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं।

लैब टेक्नीशियन एक करियर ऑप्शन के रूप में एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है,वैसे तो इस profession मैं विद्यार्थियों को अच्छी नौकरी मिल ही जाती है।

कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं,जो इस कोर्स को करके आगे भी पढ़ाई जारी करना चाहते हैं।

वह चाहते हैं,कि वह लैब टेक्नोलॉजिस्ट के रूप मैं अच्छी प्रोफेशन वाली जॉब ले सकें,लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता,कि आगे उन्हें कौन सा कोर्स करना चाहिए?

वह यह जानना चाहते हैं,आखिरकार Dmlt का कोर्स करने के बाद आप कौन सा कोर्स कर सकते है? या dmlt के बाद कौन सा कोर्स करें?

हम जानते हैं,कि Dmlt की कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन से कोर्स करके अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं?अब मैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक विवरण करने की कोशिश करती हूं।

Dmlt के बाद course option

Dmlt का पूरा नाम डिप्लोमा इन मेडिकल laboratory टेक्नोलॉजी होता है, यह एक डिप्लोमा level का कोर्स है, यह सामान्य रूप से बारहवीं कक्षा पास करने के बाद किया जाता है।

इस कोर्स को करने के बाद और भी बहुत सारे कोर्स करने के ऑप्शन medical के क्षेत्र में उपलब्ध होते हैं, तो चलिए हम इन्ही कोर्स के बारे में बात करते हैं।

  • BMLT – Bachelor of Medical Laboratory Technology
  • BSMT – Bachelor of Science in Medical Imaging Technology
  • Bachelor of Science in Clinical Laboratory Technology
  • B.Sc in/Bachelor of Science in Medical Laboratory Technology
  • PGDMLT – Post Graduate Diploma in Medical Laboratory Technology
  • Post Graduate Diploma in Clinical genetic & Medical Laboratory
  • Certificate Course in Cath Lab Technician
  • Certificate in Medical Record Technology
  • Certificate Course in Blood Bank Technician
  • Certificate Course in Dark Room Assistant
  • Certificate Course in Radiography and Imaging Technique
  • Certificate Course in Training of Laboratory Assistant
  • Certificate Course in Anesthesia Technician
  • Certificate Course in Clinical Diagnostic Techniques

Dmlt कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में इन सभी कोर्सेज को करके एक बेहतर करियर बना सकते है।

इन courses में graduate,post graduate और certificate level के कोर्स उपल्ब्ध हैं।

तो चलिए हम जानते हैं के बाद हम जिन जिन कोर्स को कर सकते हैं,उन सब के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

After dmlt degree level courses

Dmlt का कोर्स करने के बाद जो भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं,वह Dmlt करने के बाद डिग्री लेवल कोर्स को करना ज्यादा पसंद करते हैं।

Dmlt course करने के बाद डिग्री लेवल कोर्स एक अच्छा विकल्प भी है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी Dmlt का कोर्स करने के बाद इस कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

  • BMLT – Bachelor of Medical Laboratory Technology
  • BSMT – Bachelor of Science in Medical Imaging Technology
  • Bachelor of Science in Clinical Laboratory Technology
  • B.Sc/Bachelor of Science, in Medical Laboratory Technology

Medical Lab technology में यह सभी कोर्सेज पॉपुलर डिग्री कोर्स है, डीएमएलडी कोर्स पूरा करने के बाद इस कोर्स में एडमिशन लेना ज्यादा ही अच्छा होता है।

मेडिकल क्षेत्र में dmlt course के बाद डिग्री कोर्स कर लेने के बाद,विद्यार्थियों को lab technologist क्षेत्र में बहुत ज्यादा जानकारी आ जाती है।

इस कोर्स को करने से विद्यार्थियों को नौकरी मिलने के अवसर जल्दी प्राप्त होते हैं,विद्यार्थी चाहे तो Dmlt कोर्स करने के बाद डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए Dmlt कोर्स में चुने गए विषय को ही रख सकते हैं।

After dmlt post graduate level courses

जैसा कि आपको पता है,Dmlt का कोर्स एक diploma level का कोर्स होता है, इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रैजुएट लेवल के diploma कोर्स कर सकते हैं।

जिस प्रकार आप किसी ग्रेजुएट लेवल के कोर्स को करते हैं और उसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के कोर्स को कर सकते हैं।

उसी प्रकार आप अगर डिप्लोमा स्तर के कोर्स को करते हैं,तो उसके बाद आपको पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा level course को करना होगा।

DMLT के बाद आप चाहे तो,Post graduate Diploma Level पर इन सभी कोर्स को कर सकते हैं। इनके नाम निम्नलिखित है।

Post Graduate Diploma in Medical Laboratory Technology, और 

Post Graduate Diploma in Clinical genetic & Medical Laboratory

इन जैसे courses के लिए dmlt के बाद जाना भी सही रहता है। 

इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छे प्रोफेशन के रूप में कार्य कर सकते हैं,आपको इस कोर्स के बारे में और जानकारी भी पता हो जाती है।

After Dmlt certificate level course

Dmlt के बाद सबसे ज्यादा कोर्स करने के ऑप्शन सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स में ही मिलते है, यह course सामान्य रूप से बहुत छोटे अवधि वाले कोर्स होते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आपको तुरंत इसकी डिग्री मिल जाती है,उसके बाद certificate level course से संबंधित जॉब प्रोफाइल पर आप आसानी से जॉब ले सकते हैं।

  • Certificate Course in Dark Room Assistant
  • Certificate Course in Radiography and Imaging Technique
  • Certificate Course in Training of Laboratory Assistant
  • Certificate Course in Anesthesia Technician
  • Certificate Course in Clinical Diagnostic Techniques
  • Certificate Course in Cath Lab Technician
  • Certificate in Medical Record Technology
  • Certificate Course in Blood Bank Technician

यह सभी कुछ सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स के नाम मैंने उपलब्ध कराए है, जिसे आप dmlt का कोर्स करने के बाद कर सकते हैं। Dmlt कोर्स को करने के बाद सर्टिफिकेट लेवल कोर्स भी करना बहुत अच्छा ऑप्शन रहता है।

Dmlt का कोर्स करने के बाद अगर आप किसी certificate कोर्स related जॉब प्रोफाइल में जाना चाहते हैं।

तो उसके लिए आपको Dmlt कोर्स करने के बाद सर्टिफिकेट लेवल कोर्स करना जरूरी हो जाता है।

यदि आप भविष्य में एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं,तो Dmlt कोर्स करने के बाद उच्च स्तर की शिक्षा जरूर हासिल करें,जिससे आपको एक अच्छे स्तर की नौकरी मिल सकेगी।

हालांकि dmlt का कोर्स करने के बाद भी आपको नौकरी मिलती है,लेकिन उच्च स्तर की शिक्षा से यह परिणाम आता है, कि आपको नौकरी अवश्य ही मिलती है।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि Dmlt कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं? या dmlt कोर्स करने के बाद किस प्रकार विद्यार्थी अपना करियर बना सकते हैं।

इस बारे में मैंने आपको विस्तार पूर्वक विवरण बताई हूं,आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

 धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *