डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद | diploma course 10vi ke baad 

हर साल बहुत से बच्चे दसवीं कक्षा पास करते हैं उनमें से बहुत से बच्चों के मन में ऐसा सवाल होता है कि दसवीं के बाद वह कौन-कौन से डिप्लोमा के कोर्स कर सकते हैं? या फिर दसवीं के बाद डिप्लोमा के कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

बच्चों को सही प्रकार की जानकारी ना होने कारण दसवीं कक्षा के बाद सही तरह के कोर्स का चयन नहीं कर पाते है।

डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको मुख्य रूप से डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद के बारे में सभी जानकारी देने का प्रयास करने वाले हैं, तो चलिए हम जानते हैं।

डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद 

कक्षा दसवीं के बाद बहुत सारे डिप्लोमा कोर्स होते हैं, जिसे कोई भी छात्र दसवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकता है।

तो चलिए अब हम दसवीं के बाद के कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्स के नाम को जानते हैं।

  • Diploma in Photography
  • Diploma in Psychology
  • Diploma in Elementary Education
  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Fine Arts
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Graphic Designing
  • Diploma in Web Development
  • Diploma in Web Designing
  • Diploma in Travel & Tourism

डिप्लोमा के लिए निम्न प्रकार के प्रमुख कोर्स होते हैं जिसके बाद कोई भी छात्र कर सकता है। लेकिन दसवीं के बाद आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस आदि के क्षेत्र में डिप्लोमा के कोर्स होते हैं जिसके बारे में अब हम जानते हैं।

दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम से डिप्लोमा कोर्स 

  • Diploma in Hotel Management
  • Diploma in Journalism
  • Diploma in Education
  • Diploma in Photography
  • Diploma in Psychology
  • Diploma in Elementary Education
  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Fine Arts
  • Diploma in English
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Graphic Designing
  • Diploma in Web Development
  • Diploma in Web Designing
  • Diploma in Mass Communication

दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम से निम्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे कोई भी छात्र दसवीं कक्षा पास करने के बाद कर सकता है।

आर्ट्स स्ट्रीम के इन सभी डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हम जानेंगे।

Diploma in Hotel Management 

यह कोर्स दसवीं कक्षा के बाद किया जाने वाला कौन सा हालांकि इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के बाद भी छात्र कर सकते हैं यह कोर्स 1 साल का कोर्स होता है।

इस कोर्स में छात्रों को होटल मैनेजमेंट के कार्यों एवं होटल मैनेजमेंट आदि जैसे कई प्रकार के पदों पर कार्य करने योग्य बनाया जाता है।

Diploma in Journalism 

यह कोर्स 1 से 4 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे आमतौर पर 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है।

बहुत से छात्र होते हैं जो भविष्य में एक न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में काम करना चाहते हैं वह एक न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए जर्नलिज्म का कोर्स करते हैं।

दसवीं कक्षा के बाद के छात्र न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कई प्रकार के कोर्स को करके न्यूज़ रिपोर्टर बन सकता है, जिसके लिए सबसे पहला और प्रमुख चरण डिप्लोमा इन जर्नलिज्म का है।

Diploma in Education

यह कोर्स 1 से 2 साल का कोर्स होता है जिसे आमतौर पर दसवीं कक्षा के बाद किया जाता है इस कोर्स में कई प्रकार के विषयों को पढ़ने के विकल्प छात्रों को दिए जाते हैं।

जैसे इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र आदि जैसे कई प्रकार के विषयों का समावेश इस कोर्स में होता है। जिससे विद्यार्थी अपने अनुसार चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं।

Diploma in Photography 

बहुत से छात्र होते हैं, जिन्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक होता है जो भविष्य में एक फोटोग्राफर के तौर पर काम करना चाहते हैं। जिसके लिए दसवीं के बाद पर डिप्लोमा इन फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं।

हालांकि कुछ छात्र चाहे तो वह 12वीं के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास ही चाहिए।

डिप्लोमा इन फोटोग्राफी का कोर्स 1 साल का कोर्स होता है, जिसे दसवीं के बाद कोई भी छात्र कर सकता है।

Diploma in Psychology 

डिप्लोमा इन साइकोलॉजी का कोर्स 1 से 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे आमतौर पर दसवीं का बारहवीं कक्षा के बाद किया जाता है।

जो भी छात्र डिप्लोमा इन साइकोलॉजी का कोर्स करते उन्हें साइकोलॉजि से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो जाती हैं।

Diploma in Elementary Education 

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का कोर्स 1 से 2 साल का कोर्स होता है जिसे आप दसवीं कक्षा बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।

इस कोर्स में आपको बेसिक एजुकेशन यानी एलिमेंट्री एजुकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है।

इतना ही नहीं इन सभी कोर्स के अलावा भी आर्ट्स स्ट्रीम में डिप्लोमा के कोर्स बहुत सारे हैं जिसे कोई भी छात्र कर सकते है, आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं।

दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम से डिप्लोमा कोर्स 

  • Certificate Course in Tally
  • Diploma in Banking
  • Diploma in Risk and Insurance
  • Advanced Diploma in Financial Accounting
  • Diploma in e-Accounting Taxation
  • Diploma in Business Administration 

दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम से डिप्लोमा कोर्स 

  • Diploma in Computer Application
  • Diploma in Information Technology 
  • Diploma in Food Production 
  • Certificate in Diesel Mechanics
  • Diploma in Dental Hygienist
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Computer Science and Engineering
  • Diploma in Petroleum Engineering
  • Diploma in Hospital Assistance
  • Diploma in Rural Healthcare
  • Diploma in Pathology Lab Technician
  • Diploma in Paramedic Nursing
  • Diploma in ECG Technology
  • Diploma in X-Ray Technology

यह सभी कोर्स साइंस स्ट्रीम से डिप्लोमा कोर्स होते हैं हम साइंस स्ट्रीम के कुछ कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Diploma in Computer Application 

1 साल का कोर्स होता है जिसे आमतौर पर दसवीं या बारहवीं के बाद किया जाता है।

जो भी छात्र आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं यह कोर्स उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है।

Computer Operator, Web Designer, Software Developer, Web Developer आदि जैसे प्रकार की नौकरी इस कोर्स को करने के बाद दसवीं के बाद छात्रों को हो जाती है।

Diploma in Information Technology 

यह 1 साल का कोर्स होता है जिसमें छात्रों को डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सभी प्रकार की चीजें सिखाई जाती है।

Diploma in Food Production 

1 से 2 साल का कोर्स होता है जिससे दसवीं या बारहवीं कक्षा के बाद किया जाता है इस कोर्स में खाद्य उत्पादन के बारे में छात्रों को बताया जाता है।

FAQ

10वीं के बाद सबसे अच्छा डिप्लोमा कौन सा है?

दसवीं कक्षा के बाद बहुत सारे अच्छे डिप्लोमा के कोर्स होते हैं जैसे कि डिप्लोमा इन आर्टस, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग आदि विद्यार्थी अपने अनुसार कोर्स को चुन सकते हैं। विद्यार्थी को जिस क्षेत्र में करियर बनाना पसंद उस क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स चुनना अच्छा होता है।

दसवीं के बाद डिप्लोमा कैसे करें?

छात्र दसवीं के बाद आईटीआई के प्रवेश परीक्षा देकर कोई भी डिप्लोमा के कोर्स को चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं, आईटीआई में लाए गए प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ही उन्हें डिप्लोमा में कोर्स मिलता है।

डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद कितने साल?

दसवीं के बाद डिप्लोमा के कोर्स आमतौर पर 3 साल के होते हैं लेकिन कई बार कई सारे कोर्स 2 साल या 1 साल की भी होते हैं।

10वीं डिप्लोमा या 12 वीं के बाद क्या बेहतर है?

अगर आप अपने जीवन में जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं आपके लिए दसवीं कक्षा के पास डिप्लोमा का कोर्स करना बेहतर होता है हालांकि आप बारहवीं कक्षा के बाद भी डिप्लोमा का कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।

सारांश 

डिप्लोमा के कोर्स 10वीं के बाद बहुत सारे होते हैं इन कोर्सेज में से कुछ प्रमुख कोर्स भी होते हैं और कुछ कोर्सेज स्ट्रीम के अनुसार भी होते हैं।

आज के इस आर्टिकल मैंने आपको डिप्लोमा की सभी प्रकार की कोर्स के नाम और कुछ प्रमुख कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी बताई है।

इसके साथ-साथ दसवीं के बाद कौन सी कोर्स को करने से छात्रों को किस चीज की जानकारी होती है इन सभी की भी जानकारी इस आर्टिकल में मैंने आपको दिए और डिप्लोमा के कोर्स की अवधि भी बताइ हैं।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *