DCA क्या है?, DCA course की पूरी जानकारी (DCA computer course in hindi) | 10 मिनट में जाने DCA की संपूर्ण जानकारी

दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है ,जिसके कारण हमें बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, Computers एक Basic Course है जो कोई भी कर सकता है। इसलिए आज हम आपको DCA के बारे में बताने जा रहे हैं।

DCA कोर्स बहुत लाभदायक है। इसे करने से हम कहीं भी आसानी से Computer की Jobs पा सकते हैं।

आजकल हर बच्चा चाहता है कि मैं पढ़ लिखकर एक अच्छी Jobs करू और आज की दुनिया में यह सिर्फ Computer के माध्यम से ही मुमकिन है कि हम अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों आज हम जानेंगे DCA क्या है? (dca course in hindi), DCA करने के क्या-क्या फ़ायदे है? (DCA karne ke fayde), DCA में कितने विषय होते हैं? (DCA me kitne subject hote hai), DCA की फ़ीस कितनी है? (DCA ki fees kitni hai?)

DCA बहुत ही फायदेमंद कोर्स है जो कि बहुत जल्दी ही पूरा हो जाता है, आपने BCA के बारे में तो बहुत कुछ सुना होगा और आप जानते भी होंगे BCA एक Professional Computer Course है।

DCA और BCA में BASIC अंतर यही होता है की DCA एक diploma course होता है जबकि BCA एक डिग्री कोर्स होता है।

DCA का फुल फॉर्म क्या होता है? (DCA kya hai?)

DCA का मतलब होता है “Diploma in Computer Application”। डीसीए एक डिप्लोमा कोर्स है, डीसीए कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल का कोर्स होता है। डीसीए में आपको कंप्यूटर से संबंधित बेसिक टॉपिक को पढ़ाया जाता है जैसे कि कंप्यूटर कैसे काम करता है?, MS-Office, Basic of Programming Language और नेटवर्किंग  

Main PointDescription
Names of courseDCA
Full FormDiploma in Computer Application
Course Duration6 months to 1 Year
Fees10,000 to 30,000 Rs
Job Telly operator, Data Entry, Data Operator, Graphics

DCA क्या होता है? (DCA course in hindi)

DCA course in hindi

DCA एक Computer Course होता है जो कि 6 महीने से 1 साल के बीच पूरा हो जाता है।

इस कोर्स में हमें Computer के Application के बारे में बताया जाता है जिससे हम कोई भी Computer की बेसिक परेशानी को आसानी से हल कर सकते हैं।

इस Course में हमें App को बनाना, Program की कोड लिखना, MicroSoft Office और भी कई तरीके के Software को चलाना सिखाया जाता है।

यह कोर्स बहुत ही छोटे समय में पूरा हो जाता है। और यह Course हमें पूरी Computer के बारे में ही जानकारी देता है।

DCA एक ऐसा Computer Course है जो कोई भी 10+2 करके कर सकता है। यह एक Diploma Course है। यह Theory और Practical दोनों के माध्यम से पढ़ाया जाता है।

DCA कोर्स कौन कर सकता है?

यह Course वो करता है जिसको Computer में बहुत रूचि होती है। यह उन बच्चों के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होता है जिसके पास 11th में Optional Subject Computer होता है।

DCA कितने साल का कोर्स है?

DCA में बहुत सारे कोर्स होते है। जिनमे से कुछ कोर्स 6 महीने के होते है तो कुछ कोर्स 1 साल के होते है। और आप इन दोनो कोर्स को 12th के बाद कर सकते है।

DCA में कौन-कौन से विषय होते है? (DCA subject list)

DCA Semester 1 SyllabusDCA Semester 2 Syllabus
The fundamentals of Computer and WindowWindows and Web Browser
Window, Setting and AccessoriesThe Computer Communication and Internet
Handle Multiple FilesFinancial Accounting
Networking ConceptManipulation of Sheets
MultimediaComputer Communication
Microsoft Office , Tally, System DesigningInternet and Its Usage
Unix Operating SystemDatabase Management System

DCA me kitne subject hote hai

  • Programming languages – प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इज के द्वारा हमें प्रोग्राम को लिखना मैं चलाना सिखाया जाता है। इसमें हमें C Language, C++ Language और भी कई प्रकार की Computer Language सिखाई जाती है।
  • Microsoft office – इसमें हमें MS word MS PowerPoint ,MS Access ,MS Excel MS paint आदि की पूरी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही हमें wordpad और notepad की भी जानकारी दी जाती है।
  • Tally – इसमें हमें Tally का बेसिक भी बताया जाता है।
  • Typing – इसके साथ ही हमें Hindi और English की typing सिखाई जाती है।
  • Basic Of Computer- इसके साथ ही हमें Computer का पूरा Basic भी पढ़ाया जाता है।
  • Database Management – Data Base Management के द्वारा हम किसी भी प्रकार का Data आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं।
  • System Designing – System Designing के माध्यम से हम कोई भी लोगों को Design करना शादी का कार्ड बनाना मेनू कार्ड बनाना आदि आसानी से कर सकते हैं। यह भी हमें सिखाया जाता है।
  • Financial accounting system – DCA में हमें अकाउंट भी पढ़ाई जाती है वे साथ में Tally भी सिखाई जाती है।
  • Unix operating system – साथ ही हमें Operating System के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है। वैसा ही Computer के Input, Output Hardware Software सब के बारे में संक्षेप में बताया जाता है।
  • Project management – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में हमें किसी भी Project को मैनेज करना सिखाया जाता है।

आजकल हर जगह Computer का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। हर काम Computer से ही हो रहा है। यहां तक की Android Phone में भी Computer के फीचर्स आने लगे हैं।

ज्यादातर चीजें हम Computer के बिना भी अपने Android Phone के माध्यम से कर सकते हैं। हमारे Phone में भी Computer की तरह ही Operating System होता है।‌

Computer में हम किसी भी प्रकार का Data आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं।

 चाहे कोई सब्जी की दुकान हो या फल फ्रूट की या कोई जूस की वह भी अपना सारा काम Computer या Android Phone के माध्यम से ही करते हैं।

चाहे किसी कस्टमर से पैसा लेना हो या कटवाना हो। इस के लिए भी Computer आना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Must Read

हमें BCA करना चाहिए या DCA

अगर आप‌ शॉर्ट पीरियड Course करना चाहते हैं तो आपको DCA करना चाहिए। DCA एक ऐसा कोर्स है जो हमें एक छोटे समय में Computer की पूरी जानकारी दे देता है जबकि BCA 3 साल का कोर्स होता है।

इसमें हमें पूरे Computer के Hardware, Software वह Computer Application के बारे संक्षेप में बताया जाता है।

DCA को करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है?

हमें DCA को करने के लिए कोई भी एलिजिबिलिटी की जरूरत नहीं होती है।इस कोर्स को 12th पास का कोई भी Student कर सकता है।

इस Course को करने के लिए कोई भी कटऑफ नहीं निकलती है। यह Course हम किसी भी इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं।

DCA की फीस कितनी होती है? (DCA Course Fees)

जैसा कि आप जानते ही होंगे हर संस्थान DCA कराने के लिए अपनी एक अलग फीस रखता है। DCA की फीस 5000 से 10000 के बीच में होती है।

DCA कोर्स क्यों करना आवश्यक है?

DCA करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि इसमें हमें Computer सिखाया जाता है जो कि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। ,DCA करने से हमें Computer का सर्वज्ञान हो जाता है।

DCA में हमें Computer के बारे में बताया जाता है। Computer क्या है। इसके अंदर कौन-कौन से पार्ट्स है और इसे चलाना भी सिखाया जाता है।

DCA कोर्स बहुत महत्वपूर्ण है वे एक सर्वव्यापी कोर्स है ,जिसे करने से हमें सिर्फ लाभ ही लाभ होंगे एक अच्छी Jobs मिलेगी साथ ही अच्छे पैसे भी मिलेंगे।

DCA करने के फ़ायदे? (DCA karne ke fayde)

  1. DCA करने के बाद हमें computer diploma का certificate मिल जाता है।
  2. जिससे हमें कहीं भी आसानी से job मिल सकती है।
  3. DCA करने के बाद हमें BCA के second semester में आसानी से प्रवेश मिल जाता है।
  4. DCA करने के बाद हमें कहीं भी आसानी से computer की Jobs मिल जाती है।

DCA करने के बाद JOB

  1. Data operator – Data operator जॉब करने के लिए व्यक्ति को अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। उसे किसी भी word को translate करना आना चाहिेए।Data Operator बनने के लिए हमें दो लैंग्वेज आनी चाहिए।
  2. Graphic designer – Graphic designer बनने के लिए हमें लोगों को design करना ,कोई भी कार्ड डिजाइन करना आना चाहिए।, Graphic desinger बनने के लिए हमें सोचने की क्षमता होनी चाहिए जिससे हम अच्छे अच्छे design सोच सके और कुछ नया बना सके।
  3. Web developer – Web developer बनने के लिए हमें वापस आना जरूरी होता है। साथ ही हमें Website बनाना आना चाहिए जिससे हम Website बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं।
  4. C++ developer – C++ developer बनने के लिए हमें C++ language आना बहुत जरूरी होता है।
  5. Web Designer – Web designing करने के लिए हमें websites को Design करना, website को बनाना, उसमें अलग प्रकार की डिजाइनें डालना, डाटा को डालना आना चाहिए, इस के ही माध्यम से हम web designer बन सकते हैं।
  6. Accountant – DCA करने के बाद हम accountant भी बन सकते हैं ,अकाउंटेंट बनने के लिए हमें tally आना बहुत महत्वपूर्ण होता है। साथ ही हमें account की जानकारी होना आवश्यक है।

DCA करने के लिए College

Top institutes for DCA in India

  • University of Madras   
  • Alagappa University
  • University of Calcutta   
  • Savitribai Phule Pune University
  • Kalinga Institute of Industrial Technology
  • Punjab University
  • Jadavpur University
  • Jamia Millia Islamia
  • Aligarh Muslim University
  • Gujarat Technological University
  • University of Rajasthan
  • Gujarat University
  • University of Allahabad
  • University of Mumbai
  • Amity University
  • Banaras Hindu University
  • Barkatullah University

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने DCA Course क्या है? (DCA course in hindi) DCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (DCA subject list in hindi), DCA करने की फीस कितनी है? (DCA ki fees kitni hai?)

DCA करने के फायदे क्या हैं? (DCA karne ke fayde) और भी अन्य DCA संबंधित जानकारियों को जाना है।

इस आर्टिकल में मैंने कोशिश किया कि आपको डीसीए कोर्स की सारी जानकारी हिंदी (dca computer course in hindi) में दे सकूं, इस आर्टिकल में मैंने आपको डीसीए कोर्स से संबंधित सारी जानकारियों को विस्तार से दिया है। 

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको डीसीए कोर्स के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल अच्छा लगा और डीसीए से संबंधित अच्छी जानकारी मिली, तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और आर्टिकल के संबंधित कोई आए देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

4 thoughts on “DCA क्या है?, DCA course की पूरी जानकारी (DCA computer course in hindi) | 10 मिनट में जाने DCA की संपूर्ण जानकारी”

  1. Ashok Kumar Yadav

    Happy new year sir ji
    * Sir kya ham mobile ke through online DCA cource Sikh sakte he kya ?

  2. aapka bahut bahut dhanyawad sir ki aapne dac course ke baare me etni detail se article likha hua hau. mujhe ab ye to confirm ho gaya hai ki mujhe dca karna chahiye 12th ke baad. dhanyawad.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *