मोबाइल से डाटा एंट्री (Data Entry) कैसे करें?

आज के समय में सभी लोग चाहते हैं कि वह ऑनलाइन पैसा कमाए। आज अधिकतर student,housewife और नौकरी करने वाले युवा भी online part time job की तलाश में रहते हैं ताकि इस पार्ट टाइम नौकरी के द्वारा वह कुछ extra पैसा कमा सकें|आज के time में बहुत ऐसे काम है जिसके द्वारा आप online earning कर सकते हैं।

दोस्तों आज के समय में हर कोई extra income करना चाहते हैं|ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत तरीका है|अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा|आज हम ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे।

दोस्तों आप सबने  part time data entry के जॉब के बारे में सुना ही होगा|

दोस्तों data entry job पार्ट टाइम जॉब में सबसे आसान काम है जो कि कोई भी छात्र ग्रहणी और नौकरी कर रहे युवा भी कर सकते हैं।

आज जो भी युवा ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते हैं वे लोग जरूर एक बार डाटा एंट्री के जॉब के बारे में search करते हैं।

दोस्तों आज आप इस आर्टिकल में डाटा एंट्री जॉब के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में मैं आपको डाटा एंट्री जॉब के संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराऊंगा।

दोस्तों डाटा एंट्री जॉब से संबंधित बहुत सारी सवाल हैं जो कि सभी के मन में आते हैं जैसे कि

1. data entry kya hai

2. Data entry job kaise paye

3. mobile me data entry kaise kare

4. Data entry job ki salary

 अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है और आप मोबाइल से डाटा एंट्री की जॉब को करना चाहते हैं और अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी इस आर्टिकल में मैं आपको mobile par data entry kaise kare? इसके बारे में बहुत विस्तार से बताऊंगा।

यह सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से दिया जाएगा अगर आप भी डाटा एंट्री जॉब के बारे में जानना चाहते हैं और मोबाइल से ही डाटा एंट्री का काम करके कुछ extra income पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा।


डाटा एंट्री क्या है? (What Is Data Entry)

दोस्तों किसी भी काम को करने से पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी होता है कि आखिर हमें क्या काम करना है? इसीलिए अब हम डाटा एंट्री क्या है (what is data entry in Hindi) इसके बारे में जानेंगे।

दोस्तों डाटा एंट्री एक बहुत ही आसान काम है यह काम खासकर student,housewife जैसे लोगों के लिए जो कि पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं।

दोस्तों डाटा एंट्री जॉब में आपको किसी कंपनी अस्पताल सरकारी कार्यालयों जैसे विभाग में काम करने का मौका मिलता है इसमें आपको इन विभागों की डाटा एंट्री करनी होती है। डाटा एंट्री जॉब में आपको बस दिए गए जानकारी को डाटा के तौर में STORE करना होता है।

data entry के काम को आप ms word ms excel note pad जैसे सॉफ्टवेयर में काम करना होता है।डाटा एंट्री जॉब में आपको बहुत सारे प्रकार के डाटा मिलेंगे जिसको आपको उस कंपनी के वेबसाइट या उस विभाग की वेबसाइट में डाटा एंट्री करनी होती है।

ऐसी बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां हैं जोकि आपको डाटा एंट्री की नौकरी प्रदान कराती है इसमें आपको उस कंपनी के employees की full detail की जानकारी को DATA के तौर पर STORE करना होता है।

इसमें आपको कंपनी या विभाग द्वारा डाटा उपलब्ध कराई जाती है आपको बस इस डाटा को देखते हुए कंपनी की वेबसाइट में एंट्री करना होता है।

दोस्तों डाटा एंट्री जॉब के लिए ज्यादा शैक्षणिक योगिता की जरूरत भी नहीं पड़ती है आपको बस कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

अगर आपने 10वीं तक पढ़ाई की है तो भी आप डाटा एंट्री की जॉब को पा सकते हैं।


डाटा एंट्री (Data Entry) कितने प्रकार के होते हैं? (Type of Data Entry)

दोस्तों जैसे-जैसे कंपनियां और इंडस्ट्री बढ़ रही है डाटा एंट्री जॉब की मांगी बहुत तेजी से बढ़ रही है। हर साल लगभग लाखों लोग डाटा एंट्री के काम को करते हैं और अच्छा पैसा कमा लेते हैं।

data entry job कई तरह के होते हैं अब मैं आपको type of data entry job की लिस्ट दूंगा।

  • ONLINE FORM FILLING
  • ONLINE SURVEY JOB
  • CAPTCHA ENTRY JOB
  • COPY AND PASTE JOB
  • CAPTIONING 
  • FORMATTING AND EDITING JOB
  • IMAGE TO TEXT DATA ENTRY
  • AUDIO TO TEXT 
  • MEDICAL TRANSCRIPTIONIST
  • ONLINE DATA CAPTURING JOB
  • EMAIL PROCESSING
  • UPDATING DATABASE
  • CATALOG DATA ENTRY OPERATOR
  • PAYROLL DATA ENTRY OPERATOR
  • ENTERING DATA INTO WEB BASED
  • CONTENT WRITTING

दोस्तों आपको इतने सारे डाटा एंट्री के जॉब मिल सकते है इसमें आपको कुछ करना नहीं होता है सारी की सारी जानकारी आपको आपके क्लाइंट द्वारा दी जाती है आपको बस वह सारी जानकारी ms word ms excel notepad pdf के form में तैयार करना होता है।


डाटा एंट्री नौकरी कैसे पाएं? (Data Entry Jobs In India)

Data entry job kaise paye दोस्तों अब मैं आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे पाए इसके बारे में step by step बताऊंगा।

data entry job आपको बहुत आसानी से मिल जाएगी बस आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा।

आज के समय में  online data entry job आपको बहुत ही आसानी से बहुत सारी वेबसाइट में मिल जाएंगे।

Data entry job  को पाने के लिए आपको बस इन वेबसाइट में जाकर सबसे पहले अपना एक अच्छा प्रोफाइल बनाना होता है।

आप अपने प्रोफाइल में उन सारी skill  के बारे में बताइएगा जो कि आपके अंदर है और जिससे कि आप डाटा एंट्री के जॉब को बहुत अच्छे से कर सकते हैं जैसे कि

typing speed, Basic knowledge of computer, data processing,ms word,ms excel

यह सारी जानकारी आपके प्रोफाइल को बहुत ही attractive बनाती है जिससे कि आपके selection के chance’s बढ़ जाते हैं।

प्रोफाइल बनाने के बाद आपको उस वेबसाइट में डाटा एंट्री के जॉब के लिए अप्लाई करना होता है।

दोस्तों डाटा एंट्री का काम आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा पर आपको यह जरूर ध्यान में रखना होगा कि आप किसी गलत वेबसाइट में या गलत क्लाइंट के लिए काम ना करें क्योंकि इस काम में बहुत से ऐसे वेबसाइट है जहां पर आपसे डाटा एंट्री  का काम तो करा लिया जाता है पर आपको पैसे नहीं दिए जाते हैं। इसीलिए किसी भी वेबसाइट में डाटा एंट्री की जॉब अप्लाई करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर ले।

 अगर आपने किसी भी वेबसाइट में डाटा एंट्री की जॉब के लिए अप्लाई किया है तो सबसे पहले आप उस वेबसाइट को https://www.bbb.org/ में चेक करिए अगर वह वेबसाइट इस सर्च इंजन में है तो ही आप उस पर काम करें।

दोस्तों अब मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट की लिस्ट दूंगा जोकि बहुत ही trusted हैं और यहां आपको अच्छे डाटा एंट्री की जॉब मिल जाएगी।

  • Freelancer.com
  • Upwork.com
  • Fiverr.com
  • Flexjobs.com

यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल की जाती है और यहां पर आपको बहुत सारे genuine data entry job मिल जाएंगे।


मोबाइल से डाटा एंट्री नौकरी कैसे करें?

दोस्तों अभी सभी के पास लैपटॉप नहीं है पर सभी के पास स्मार्टफोन जरूर है। जिनके पास स्मार्टफोन है और वह डाटा एंट्री की जॉब को करना चाहते हैं तो उनके मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि mobile par data entry job kaise kare? 

अब मैं आपको इस सवाल का जवाब बहुत ही विस्तार से दूंगा।

दोस्तों जैसा कि हमने जाना कि डाटा एंट्री की जॉब आपको बहुत सारे वेबसाइट में मिल जाएगी।

अभी यह सारी वेबसाइट अपनी अपनी mobile application बना ली है आप इन मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं और डाटा एंट्री की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इससे आपको काम पाना बहुत आसान हो जाता है तथा काम करना और अपने क्लाइंट से पेमेंट लेना भी बहुत ही आसान हो जाता है।

दोस्तों मोबाइल में डाटा एंट्री जॉब करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर आते हैं जिसके जरिए आप अपने मोबाइल में आराम से डाटा एंट्री के काम को कर सकते हैं जैसे कि

  • WPS
  • google docs
  • MS  Excel 
  • Microsoft Word

इन सारे सॉफ्टवेयर में आपको डाटा एंट्री करने के सारे टूल दिए जाते हैं जिसकी मदद से आप डाटा एंट्री जॉब को बहुत ही आसानी से मोबाइल पर कर सकते हैं।

Data entry kaise kare

डाटा एंट्री करने के लिए आपको क्लाइंट द्वारा डाटा दिया जाता है उसी डाटा को आपको डिजिटल फॉर्म में भरना होता है जैसे कि आपको क्लाइंट द्वारा दिए गए डाटा को ms word,excel,pdf में लिखना होता है कोई भी कंपनी अपनी डेटाबेस को अपडेट कराने के लिए डाटा एंट्री का कार्य कराती है वह अपने डाटा एंट्री ऑपरेटर को अपनी कंपनी की डाटा को देती है और उस ऑपरेटर को इसी डाटा को कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से उसके डेटाबेस में लिखना होता है आप डाटा एंट्री कार्य के लिए MS Word Excel Google sheet Google dork PDF और भी कई सारी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपका डाटा एंट्री का कार्य स्कैनिंग वाला है तब आप अन्य सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बहुत सारी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपनी क्लाइंट के डेटाबेस में डाल सकते हैं। डाटा एंट्री कार्य में आपको spelling check और भी कई सारी डाटा को चेक करना ही होता है विभिन्न विभिन्न प्रकार के डाटा एंट्री कार्य होते हैं और आपको इन सभी डाटा एंट्री कार्यों के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होता है डाटा एंट्री के कार्य को करने के लिए आपके अंदर थोड़ी सी टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप इसकी सहायता से अपनी डाटा एंट्री के कार्य को बहुत आसानी से कर सकें।


Data entry job salary

दोस्तों डाटा एंट्री जॉब की salary fixed  नहीं होती है आपको काम के आधार पर ही सैलरी दी जाती है।

आप औसतन part time data entry job से महीने के 20000 से ₹30000 आराम से कमा सकते हैं।

अगर आपने इसे full time के तौर पर कर रहे हैं तो आप डाटा एंट्री जॉब से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

data entry job  की सैलरी क्लाइंट के ऊपर भी डिपेंड करती है।

Conclusion 

आज हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीके के बारे में जाना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको data entry job के बारे में बताया है इस आर्टिकल में मैंने आपको वह सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी है जो कि किसी डाटा एंट्री जॉब के लिए बहुत जरूरी है।

इस आर्टिकल में मैंने आपको mobile me data entry job kaise kare उसके बारे में भी बताया है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको data entry job kaise paye इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको  mobile par data entry kaise kare का आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

अपने दोस्तों को भी यह आर्टिकल शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी डाटा एंट्री जॉब के बारे में पता चल सके और वह भी कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर सकें।

 धन्यवाद

14 thoughts on “मोबाइल से डाटा एंट्री (Data Entry) कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *