आज के इस आर्टिकल पर हम लोग डी फार्मा कोर्स के बारे में बात करने वाले हैं , इस आर्टिकल के द्वारा हम डी फार्मा पेपर हिंदी में आपको उपलब्ध कराएंगे ,यहां आप जानेंगे कि डी फार्मा की परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं ,कैसे प्प्रश्न होते हैं ,इन सभी का विस्तार पूर्वक विवरण हम आज इस आर्टिकल के द्वारा करने जा रहे हैं।
डी फार्मा कोर्स 2साल काकोर्स है जिसमें फार्मेसी संबंधित दवाइयों का निर्माण उनके रखरखाव एवं उनकी वितरण अथवा प्रयोग से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।
फार्मेसी चिकित्सा विज्ञान की एक ऐसी शाखा होती है, जहां दवाओं का प्रस्तुत करना उनका वितरण करने की शिक्षा दी जाती है ।
स्वास्थ्य सेवाएं कैसे दी जाए ,इसकी तकनीक सिखाई जाती है ।आज हम बात करने वाले हैं ,डी फार्मा पेपर के बारे में ।
डी फार्मा एक एंट्री लेवल प्रोफेशनल कोर्सेज इसकी अवधि 2 साल है ,यहां पर दवाओं के उत्पाद मार्केटिंग दवाओं की क्वालिटी स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में पढ़ाई की जाती है।
डी फार्मा करने के लिए आपको किसी पर मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित से 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी।
- डी फार्मा करने के फायदे? (Benifit Of D Pharma In Hindi)
- डी फार्मा क्या है? | D Pharma कैसे करें? (D Pharma In Hindi)
डी फार्मा की परीक्षा सरकारी व प्राइवेट दोनों कॉलेजों में होती है ,और इनका सिलेबसलगभग समान ही होता है ।
तो चलिए हम बिना देरी किए इसके प्रश्न पत्र को जानते हैं कि इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं और कैसे प्रश्न आते हैं ।
D.pharma question paper in hindi
1.Pharmaceutics 1
2.Pharmaceutical chemistry
3.Pharmacognosy
4.Biochemistry and clinical pathology
5.Human anatomy and physical psychology
6.Health education and community pharmacy
CONCLUSION
इस आर्टिकल के द्वारा मैने आपको d pharma की परीक्षा मैं किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है इन सभी का विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत किया है, आशा करती हूं, यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा
धन्यवाद।