क्लैट कॉलेजों की फीस | CLAT college ki fee

हर साल बहुत सारे विद्यार्थी Law कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। law कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी इसके लिए होने वाले clat की प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं।

जो भी विद्यार्थी उस प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते है उन्ही का एडमिशन law कॉलेज में हो पाता है।

अक्सर बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे भी होते जिनके मन में ऐसे प्रश्न रहता है, कि clat पास करने के बाद law कॉलेजों की फीस कितनी होती होगी? या clat कॉलेज की फीस कितनी है।

क्लैट कॉलेजों की फीस

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से बात करने वाले हैं clat की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद law की फीस के कितनी होती हैं?

CLAT कॉलेजों की फीस 

अगर clat कॉलेज की अनुमानित फीस के बात की जाए तो आपको law कॉलेजों से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए लगभग 1 लाख से 3 लाख रूपए तक लग सकते हैं।

क्लैट एक प्रवेश परीक्षा होती है, जिसको देने के बाद ही आप law कॉलेज में एडमिशन पाते है।

Law कॉलेज की फीस सभी कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है। जो अच्छे बड़े कॉलेज होते हैं, वह ज्यादा फीस लेते है।

उसके compare में कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं, जो बड़े कॉलेज की तरह ज्यादा facilities available प्नहीं कराते हैं, वहां कम फीस लगती है।

लॉ के कॉलेज में आपको पढ़ाई के खर्चे के साथ-साथ ट्यूशन शुल्क, प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, पत्रिका शुल्क, पुस्तकालय शुल्क, छात्रावास का किराया आदि सभी प्रकार के फीस लगते हैं।

अब हम clat कॉलेज की फीस के बारे में विस्तारपूर्वक बात करते हैं।

Clat कॉलेज की फीस कितनी होती है?

वैसे तो law कॉलेज की फीस के बारे में जानने के लिए आपको जिस भी कॉलेज में एडमिशन चाहिए,

उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह पता करना होगा, कि उस कॉलेज की फीस कितनी है।

लेकिन हम एवरेज clat कॉलेज की फीस के बारे में बात करते हैं।

एलएलबी (ऑनर्स) 5 साल की अवधि वाला कोर्स

Facilities Fee
Admission FeeINR 5,000 (one time)
Tuition FeeINR 75,000 per annum
Campus Development FeeINR 5,000 per annum
Library FeeINR 5,000 per annum
Internet Services ChargesINR 8,000 per annum
Moot Court FeeINR 5,000 per annum
Student Welfare Fund   INR 5,000 per annum
Internship Placement FeeINR 5,000 per annum
Journals FeeINR 2,500 per annum
Student Bar Association FeeINR 2,500 (one time)
Hostel Rent and Amenities FeeINR 30,000 per annum
Library Deposit (Refundable)INR 10,000 (one time)
Hostel Deposit (Refundable)INR 10,000 (one time)
Mess Deposit (Refundable)INR 10,000 (one time)
TotalINR 1,84,000
Add: Advance Mess DuesINR 30,000
Grand TotalINR 2,14,000

अब तक हमने law college की अनुमानित एवरेज फीस के बारे में जाना।

अब हम जानते हैं, कि देश के प्रमुख law कॉलेजों की फीस कितनी है।

प्रमुख law कॉलेज और उनकी फीस

university nameUG course ( 1 year) PG course
( 1 year)
National law University BangaloreINR 2,62,000INR 1,89,500
Nalsor
law University Hyderabad
INR 2,27,000INR 1,55,000
National law University BhopalINR 2,48,750INR 2,14,750
National law University JodhpurINR 1,44,000 (For 1st Sem)INR 1,14,000 (For 1st Sem)
hidayatullah nation law University RaipurINR 1,75,000 NRI- INR 95,000+4,750$ INR 1,14,000
Gujarat National law University GandhinagarINR 2,37,000 NRI- INR 1,16,000+$12,500INR 2,07,000 NRI- INR1,27,000+$ 6,000
National Ram Manohar Lohiya University LucknowINR 1,53,000 NRI- INR 80,000+$8,000INR 1,13,000 NRI- $ 5,000
Rajiv Gandhi National University PunjabINR 2,11,000 NRI- INR 1,15,000+ $ 6,000 INR 1,65,000
Chanakya National law University PatnaINR 2,06,000No LLM
National law University for advance legal KochiINR 2,07,000 NRI- $ 6500 per yearINR 1,48,000
National law University Odisha CuttackINR 2,11,000 NRI- INR 91,000+6,000 $INR 1,61,000 NRI- INR 91,000+4,000$
National University of law in research RanchiINR 2,27,000INR 2,03,000
National law University AssamINR 2,19,000INR 1,89,500
damodam Sanjeevya National law University VisakhapatnamINR 2,00,000 NRI – INR 4,00,000 Per YearINR 1,80,000 NRI – INR 2,80,000 Per Year
Tamil Nadu National law University tiruchirapalliINR 2,23,000INR 1,74,000
Maharashtra National law University MumbaiINR 2,92,000 Maharashtra Domicile- INR 2,60,750INR 2,26,000 Maharashtra Domicile- INR 1,82,000
Himachal Pradesh National University ShimlaINR 2,20,500 NRI- INR 7,50,000INR 1,71,500
dharmshastra National University JodhpurINR 2,60,000 NRI- INR 1,50,000+ $ 10,000NO LLM
Dr Bhimrao Ambedkar National University HaryanaINR 2,02,000 NRI- INR 84,000+ $4,500NO LLM
Maharashtra National University NagpurINR 2,47,000 Maharashtra Domicile- INR 2,20,750INR 1,54,250
Maharashtra Domicile- INR 1,73,000

क्या सभी कैटेगरी के बच्चों को समान फीस लगती है?

कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं, जो सभी category के बच्चों के लिए समान fee लेते हैं लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी होते हैं, जो सभी वर्गों के आधार पर अलग-अलग फीस का निर्धारण करते हैं।

हालांकि अधिकतर कॉलेज सभी बच्चों के लिए समान फीस रखते हैं। लेकिन कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं, जो सामान्य वर्ग और अन्य सभी वर्गों के बच्चों की फीस अलग-अलग रखते हैं।

Law की फीस इतनी अधिक क्यों होती है?

बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में सवाल आता है, कि law कॉलेजों की फीस इतनी अधिक क्यों होती है? क्या कोई candidate इससे कम फीस में law का कोर्स पूरा नहीं कर सकता?

तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं, law के कॉलेजों की फीस का निर्धारण नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाता है।

Law के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको क्लैट एग्जाम को देना होता है, तभी विद्यार्थी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश पाते हैं। 

इससे जुड़े कोर्स को करके विद्यार्थी वकील, जज आदि जैसे करियर ऑप्शन की तरफ जाते हैं, इसलिए इसकी फीस अधिक रहती है।

लेकिन वैसे छात्र जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में बहुत ज्यादा ही अच्छे अंक हासिल किए हैं, उन्हें प्रवेश के समय कॉलेज की फीस में थोड़ी बहुत छूट मिल जाती है।

क्लैट की एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद भी फीस लगती है?

हां, law कॉलेज में clat एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद भी फीस लगती है। लॉ कॉलेज के द्वारा एंट्रेंस एग्जाम केवल सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।

इससे विद्यार्थियों की फीस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, विद्यार्थियों के लिए जो फीस का निर्धारण कॉलेज के द्वारा किया जाता है वही फीस का भुगतान विद्यार्थियों को करना होता है।

हालाकि वैसे छात्र जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हैं, उन्हें प्रवेश के दौरान फीस में थोड़ी-बहुत छूट मिल जाती है।

सामान्य वर्ग के बच्चों को law के कोर्स की फीस में कोई छूट मिलती है?

नहीं, सामान्य वर्ग के बच्चों को clat की फीस में कोई छूट नहीं मिलती है, clat के लिए जो कॉलेज के द्वारा फीस निर्धारित की जाती है वही फीस का भुगतान सामान्य वर्ग के बच्चों को करना होता है।

सबसे कम फीस वाला law कॉलेज कौन सा है?

अगर सबसे कम फीस वाली law कॉलेज की फीस की बात की जाए तो सबसे कम फीस NLU Delhi और RMLNLU कॉलेज की होती है।

सबसे अधिक फीस वाला law कॉलेज कौन सा है?

अगर सबसे अधिक फीस वाले law कॉलेज की बात की जाए तो सबसे ज्यादा फीस नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैदराबाद की है।

इस कॉलेज की फीस approx 2,57,000 है। आम तौर पर देखा जाए तो इस कॉलेज से लॉ की पढ़ाई करने में सबसे ज्यादा खर्चा आता है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि clat कॉलेजों की फीस कितनी होती है? या clat कॉलेजों से पढ़ाई करने में कितना खर्चा आता है।

Clat  कॉलेजों की एवरेज फीस कितनी है?, देश के कुछ प्रमुख clat कॉलेज और उनकी फीस के बारे में भी एक विवरण इस आर्टिकल में प्रस्तुत की हूं।

इन सबके अलावा clat कॉलेज की फीस से जुड़ी अन्य भी बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर मैंने इस आर्टिकल में आपको बताया है।

आशा करती हू, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *