जैसा की आप सभी को पता है, एनडीए की परीक्षा यूपीएससी बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा के द्वारा प्रत्येक वर्ष बहुत सारे उम्मीदवार भारतीय सेना में भर्ती होते हैं।
एनडीए की परीक्षा के लिए बहुत सारे उम्मीदवारों के अक्सर यह प्रश्न रहते हैं,क्या महिलाएं 12वी के बाद एनडीए की परीक्षा में शामिल हो सकती है?
आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि क्या महिलाएं एनडीए में शामिल हो सकती है? या क्या महिलाएं 12वी के बाद एनडीए में शामिल हो सकती हैं?
तो चलिए हम जानते हैं।
क्या महिलाएं 12वीं के बाद एनडीए परीक्षा में शामिल हो सकती है?
हां, महिलाएं बारहवीं कक्षा के बाद एनडीए की परीक्षा में शामिल हो सकती हैं।हालांकि पहले अविवाहित पुरुष ही एनडीए की परीक्षा में शामिल हो सकते थे लेकिन अब महिलाएं भी शामिल हो सकती है।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 18 august 2021 को एक निर्देश जारी हुआ था, उसके अनुसार महिलाओं को एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए permission मिला।
एनडीए में लड़कियों के लिए कितनी सीटें हैं?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लड़कियों को एनडीए की प्रवेश परीक्षा के लिए परमिशन तो मिल गई है, लेकिन महिलाओं के लिए इसमें आरक्षित सीट बहुत ही कम दी गई है।
साल 2022 की बात करें, तो इस साल 370 सीट पर महिलाओ के लिए 19 सीटों को ही आरक्षित किया गया हैं।
NDA की Official website की सूचना के अनुसार इस वर्ष एनडीए में 370 सीटों पर 198 पदों पर पुरुषों की भर्ती ली गई है।
10 महिलाओं के लिए आर्मी में और इसके अलावा navy में महिलाओं के लिए 3 पदों पर और पुरुषों के लिए 39 पद हैं। वायु सेना में पुरुषों के लिए 114 पदों और महिलाओं के लिए 6 post हैं।
क्या nda लड़कियों के लिए अच्छा है?
हां, एनडीए की नौकरी लड़कियों के लिए अच्छी नौकरी होती है, इसका एकमात्र कारण यह भी हो सकता है कि देश की रक्षा करना हर एक युवा वर्ग के बच्चों का सपना होता है इसलिए आज के समय में देश की रक्षा करने में लड़कियां भी पुरुषों से पीछे नहीं है।
महिला 12वीं के बाद एनडीए में शामिल होने के लिए योग्यता
एनडीए के कोर्स के लिए यूपीएससी बोर्ड की चयन प्रक्रिया पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए एक समान ही है।
बारहवीं कक्षा के बाद महिलाओं को एनडीए में शामिल होने के लिए कुछ निश्चित किए गए चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है। जैसे – age limit, nationality, educational eligibility आदि।
तो चलिए अब हम इन सभी योग्यत्ताओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लड़कियों के लिए उम्र सीमा (Age limit for girls )
अगर उम्र की बात करें तो 16.5 year से 19.5 साल तक के बच्चे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और अगर हम इस वर्ष की बात करें, तो वे महिला उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 2003 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ है वह इस परीक्षा के लिए योग्य हैं।
महिलाओं के लिए राष्ट्रीयता (Nationality for girls)
महिला उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना आवश्यक है, इसके साथ-साथ अगर मैं कोई महिला उम्मीदवार पाकिस्तान ,बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया आदि देशों से भारत में निवास के purpose से आया है।
तो वह भी इस परीक्षा में शामिल हो सकता है, लेकिन इसके लिए भारत सरकार द्वारा योग्यता का प्रमाणित सर्टिफिकेट उनके पास होना आवश्यक है।
Educational eligibility for girls
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवारों के पास निम्न योग्यताएं होनी आवश्यक है।
- महिला उम्मीदवारों को अपनी बारहवीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी।
- महिला उम्मीदवारों को अपनी 12वीं कक्षा विषय के रूप में फिजिक्स,केमेस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट्स को रखना होगा।
NDA में लड़कियों की age कितनी होनी चाहिए?
एनडीए की परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए महिला उम्मीदवारों की आयु 17 से 19 वर्ष होनी चाहिए।
क्या लड़कियां एनडीए का फॉर्म भर सकते हैं?
हां, लड़किया एनडीए का फार्म भर सकते हैं हालांकि पहले लड़कियों को फार्म भरने की परमिशन नहीं थी।
लेकिन हाल ही में दिए supreme court के निर्देश के अनुसार लड़कियों को form भरने की परमिशन मिल गईं हैं।
लड़कियो वर्ष 2021से एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन कर रही है।
क्या 16 साल की लड़की एनडीए के लिए अप्लाई कर सकती है?
नहीं, 16 साल की लड़की एनडीए की परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं कर सकती हैं।क्योंकि 16.5 से 19.5 साल के उम्मीदवार ही इस परीक्षा के लिए योग्य होते हैं।
महिलाएं 12वीं के बाद एनडीए परीक्षा में कैसे शामिल हो सकती हैं?
एनडीए की चयन प्रक्रिया यूपीएससी बोर्ड द्वारा कंडक्ट कराई जाती है, वैसे तो इस परीक्षा में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई खास अंतर नहीं है दोनों को एनडीए के लिए समान योग्यताएं ही चाहिए होती है।
लेकिन 12वी के बाद एनडीए परीक्षा में महिलाओं को शामिल होने के लिए सभी प्रकार के योग्यताओं को पूरा करना होता हैं।
अगर उम्मीदवार सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरा कर लेती है तो वह एनडीए परीक्षा में शामिल हो सकती है।
अब हम बात करते हैं, कि एनडीए में शामिल होने के लिए महिलाओं के लिए कुछ प्रक्रिया क्या होती है।
1. योग्यताएं (check eligibility)
सबसे पहले महिलाओं को eligibility criteria को पूरा करना होगा,एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन योग्यताओं का होना आवश्यक है।
उन सभी योग्यताओं को आपको पूरा करना होगा। इन योग्यताओं में उम्र सीमा, राष्ट्रीयकरण, शैक्षणिक योग्यता यह सभी योग्यताएं शामिल है।
2. एनडीए के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया (Apply For The Recruitment Process)
पात्रता जानने के बाद एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करे।
3. एनडीए के सिलेबस को जानकर परीक्षा हेतु तैयार होना (know the syllabus and prepare well for exam)
महिलाओ को 12वी के बाद एनडीए की तैयारी करने के लिए इस परीक्षा के syllabus को जानना और परीक्षा के लिए ईमानदारी से तैयारी करना आवश्यक होता हैं।
आपकी पढ़ाई ही यह निर्धारित करती है कि आप defence में job के लिए कितने तैयार हैं।
एनडीए की परीक्षा के syllabus में मुख्य रूप से maths, general knowledge, science, and English विषय से प्रश्न पुछे जाते है।
4. लिखित परीक्षा में अवश्य पास होना (Must pass the written test)
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया हैं,एनडीए की परीक्षा upsc बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती है।
चाहे महिला हो या पुरुष सभी को एनडीए में नौकरी प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा को पास करना होता है।
लिखित परीक्षा के लिए एग्जाम के pattern सभी उम्मीदवारों को पता होना चाहिए,वह कुछ इस प्रकार है।
- Mathematics – 2½ Hours – 300marks
- General Ability Test – 2½ Hours – 600 marks
- SSB Test/Interview – 4/5 days – 900marks
5.SSB interview
इस परीक्षा को पास करने के बाद महिला उम्मीदवारों को interview के लिए बुलाया जाता हैं,Interview में चयन होने के बाद Defence में आपको job मिल जाएगी।
FAQ
हां लड़कियों, को नेवी में अवश्य शामिल होना चाहिए जिस तरह देश की रक्षा के लिए देश के युवा वर्ग के बच्चे देश की रक्षा में आगे रहते हैं, उसी प्रकार लड़कियों को भी एनडीए में शामिल होकर देश की रक्षा करनी चाहिए।
चाहे महिला हो या पुरुष कोई भी उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास करने के बाद एनडीए के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन उसके लिए उसे पीसीएम से 12वीं कक्षा पास करनी होती है।
लड़कियों को एनडीए में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 16.5 वर्ष और अधिकतम उम्र 19 वर्ष होनी चाहिए।
आज के समय की उपलब्ध सभी औसत नौकरियों में एनडीए की नौकरी को सबसे ज्यादा अच्छी और सुरक्षित नौकरी माना गया है।
सारांश
महिलाएं 12वीं के बाद एनडीए में शामिल हो सकती है? बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि 12वीं के बाद महिलाएं एनडीए में शामिल हो सकती है या नहीं?
तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं महिलाएं 12वीं के बाद एनडीए में शामिल हो सकती है।
इसके अलावा अन्य भी बहुत सारी योग्यताएं महिला उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी के द्वारा एनडीए परीक्षा देने हेतु निर्धारित की गई है।
NDA की परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवारों की क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए, महिला उम्मीदवारों को एनडीए परीक्षा देने से जुडे अन्य भी प्रश्न मैने आपको बताया है।
उम्मीद करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी,अगर आप के पास इस आर्टिकल से जुड़े कुछ सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
धन्यवाद।