CA की फीस कितनी होती है? | Ca ki fees kitni hoti hai

आज इस आर्टिकल में हम सीए की फीस कितनी होती है? (ca ki fees kitni hoti hai), सीए कोर्स की फीस कितनी होती है? (CA course ki fees kitni hai?), सीए बनने में कितना खर्च होता है? और भी सीए के संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को जानेंगे।

दोस्तों दसवीं पूरी हो जाने के बाद 11वीं कक्षा में आपको साइंस कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में से किसी एक को चुन कर आगे उसकी पढ़ाई करनी होती है। Doctor, engineer एवं उन जैसे अन्य क्षेत्रों में रुचि रखने वाले छात्र साइंस स्ट्रीम का चुनाव करके Mathematics या Biology पढ़ते हैं। जो छात्र साइंस स्ट्रीम का चुनाव नहीं करते वह आर्ट्स या कॉमर्स लेते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम मे विज्ञान की तुलना में थोड़े आसान विषय पढ़ने होते हैं इसीलिए छात्र आर्ट्स को चुनते हैं।

जो छात्र गणित में या विशेषकर गणित के कुछ भागों जिनमें हिसाब किताब से जुड़ी चीजें आती हो उनमें रुचि रखते हैं परंतु साइंस लेकर भौतिक शास्त्र या रसायन शास्त्र जैसे विषयों को नहीं चुनना चाहते वे कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं। कॉमर्स का चुनाव करने वाले छात्र 12वीं पास करके जब बीकॉम में एडमिशन लेते हैं तब उनके लिए कॉमर्स के क्षेत्र में जो सबसे अच्छा और प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल होता है वह है सीए (CA) यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट।

दोस्तों साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम के किसी भी सब्जेक्ट से 12th करने के बाद छात्र सीए फाउंडेशन के लिए registration करवा सकते हैं लेकिन कॉमर्स का चुनाव करने वाले छात्रों की रुचि सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट में बढ़ती है। आज के समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट का जॉब प्रोफाइल एक बहुत ही प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल है।

बड़ी संख्या में युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं। छात्र जो व्यापार यानी बिज़नस या मुख्यता व्यापार में हिसाब किताब करने, इनकम टैक्स आदि से संबंधित काम, एवं financial चीजों में रुचि रखते हैं उनके लिए सीए सबसे बढ़िया करियर विकल्प होता है।

छात्र जो ca को अपने करियर के रूप में चुना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही आवश्यक होता है कि उन्हें इस क्षेत्र से जुड़ी बातों का जैसे

  • सीए की पढ़ाई कैसी होती है?
  • सीए की कोर्स अवधि क्या है?
  • इसके लिए योग्यता?
  • इसमें सीए के कोर्स को करने में आने वाला कुल खर्च?
  • सीए की फीस कितनी होती है? (ca course ki fees kitni hoti hai)

जो भी छात्र सीए बनना चाहते हैं उनके मन में यह प्रश्न हमेशा रहता है की सीए की फीस कितनी होती है? आज इस आर्टिकल में हम इस प्रश्न का उत्तर विस्तार से जानेंगे। अगर आप भी सीए बनाना चाहते हैं और सीए की फीस कितनी होती है? (CA ki fees kitni hoti hai?) इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

इस तरह से CA कोर्स को पूरी करने में आपको पूरे 5 वर्ष का वक्त लग जाएगा लेकिन वही अगर आप ग्रेजुएशन के बाद CA कोर्स को करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप इस कोर्स को 4 वर्ष में ही पूरी कर सकते हैं।

CA की फीस कितनी होती है?(Ca ki fees kitni hoti hai)

दोस्तों आज इस लेख में हम मुख्यतः सीए कोर्स को करने में कितना खर्च होता है इस पर चर्चा करेंगे। दोस्तों सीए कोर्स को मुख्यतः तीन भागों में बाटा जाता है जिनमें

  • सीए फाउंडेशन (CA foundation)
  • सीए इंटरमीडिएट (CA intermediate)
  • सीए फाइनल (CA final)

आते हैं। सीए कोर्स को करने का खर्च एमबीए एवं उन जैसी कुछ अन्य महंगे कोर्सेस को करने की तुलना में काफी कम आता है। आइए अब इन तीनों चरणों होने वाले खर्च को एक-एक करके देखते हैं-

Ca foundation ki fees kitni hoti hai

दोस्तों सीए फाउंडेशन सीए कोर्स को करने का पहला चरण होता है यह सीए की पढ़ाई में एंट्री लेवल (Entry level) कोर्स होता है। छात्र जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास कर ली है सीए फाउंडेशन के लिए अप्लाई कर सकता है। दोस्तों अगर बात करें सीए फाउंडेशन के दौरान लगने वाले फीस की तो इसमें CA foundation रजिस्ट्रेशन फीस यानी पंजीकरण शुल्क, फाउंडेशन विवरण पत्रिका शुल्क, CA foundation form शुल्क एवं सब्सक्रिप्शन फीस आदि आते हैं।

जिनका कुल फीस 9600 से लेकर ₹9800 तक आता है। यह फीस आपको सीए फाउंडेशन के दौरान इंस्टिट्यूशन को देना होता है इसके साथ ही आपको एग्जाम फीस और coaching fees एवं किताब आदि के लिए भी पैसे देने होते हैं।

S No:Fees informationFees in RsFees in USD
1.Foundation Prospectus cost200 rs27$
2.CA foundation registration9000 rs120$
3.CA foundation form fees 200 rs2.7$
4.Subscription fees for Member’s Journal (Optional)200 rs2.7 $
Total9600 rs128.1$
CA foundation Course fees

पहले चरण यानी सीए फाउंडेशन की एग्जामिनेशन फीस ₹500 होती है। एवं अगर बात करें कोचिंग फीस और किताबों आदि पर होने वाले खर्च की तो वह अलग-अलग कोचिंग इंस्टीट्यूशन के आधार पर अलग अलग हो सकती है। अगर आप किसी बड़े शहर से कोचिंग करते हैं तो उसका खर्चा ज्यादा आता है एवं किसी छोटे संस्थान से करने पर वह खर्च कम आता है।

वह इस पर भी निर्भर करता है कि आप कितने सब्जेक्ट की कोचिंग लेते हैं वह आप अपनी योग्यता के अनुसार देख सकते हैं। अगर बात करें औसतन खर्च की तो सीए फाउंडेशन में आपको 10000 से 20000 के बीच आ सकती है।


CA intermediate ki fees kitni hoti hai?

यह सीए फाउंडेशन के बाद का चरण होता है। इसे आप सीए के कोर्स का दूसरा भाग कह सकते हैं। आप सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास करने के बाद सीए इंटरमीडिएट में आते हैं। अब बात करें सीए इंटरमीडिएट के दौरान फीस कि जो आपको इंस्टिट्यूशन को देना होता है तो इसमें भी सीए इंटरमीडिएट पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन फी और उसके साथ सीए इंटरमीडिएट की छात्र की गतिविधि के लिए लगने वाला शुल्क आदि जैसे शुल्क लगते हैं।

कुल मिलाकर आपको सीए इंटरमीडिएट में 18000 रुपए तक की फीस देनी होती है। इसके साथ ही सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस थोड़ी ज्यादा जो कि लगभग 2700 तक की होती है। इनके अलावा अगर आप कोचिंग भी करते हैं तो कोचिंग फीस और किताबों पर भी खर्च होता है।

S No:Fees informationFees for group 1Fees for group 2
1.Foundation Prospectus cost200
2.CA intermediate registration fees1100015000
3.Studen’s Activity fees for CA intermediate20002000
4.CA intermediate registration fees as an article assistant1000
Total1300018200
CA intermediate fees

Coaching fees अलग-अलग कोचिंग संस्थानों की अलग अलग हो सकती है। दोबारा, यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप  किसी बड़े शहर से सीए की पढ़ाई करते हैं या किसी छोटे शहर से। अगर आपको आवश्यकता महसूस नहीं होती तो जरूरी नहीं कि आप सारे विषयों की कोचिंग ले आप जिस सब्जेक्ट में अच्छे हैं उसे खुद भी पढ़ सकते हैं। बात करें औसतन खर्च की यह 30 से 40,000 तक आता है।


CA Final ki fees kitni hoti hai

सीए फाइनल कोर्स का अंतिम चरण होता है इसे  पूरा कर लेने के बाद आप एक सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बन सकते हैं। CA final मे आपको अंतिम पंजीकरण शुल्क यानी रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है। यह अंतिम रजिस्ट्रेशन फीस 22000 होती है।

S No:Fees informationFees 
1.CA final registration fees22000 rs
CA final fees

इसके बाद सीए फाइनल में एग्जाम यानी परीक्षा फीस ₹3300 होती है। इसके बाद अगर कोचिंग फीस की बात करें तो यह सीए फाइनल में ही सबसे अधिक होती है। अगर बात करें औसतन खर्च की तो सीए फाइनल में यह 60 से ₹80000 तक हो सकता है। यह अलग-अलग कोचिंग संस्थान के लिए अलग अलग हो सकता है।

दोस्तों सीए कोर्स के दौरान आपको अपने इंस्टिट्यूशन के द्वारा कुछ ट्रेनिंग कोर्स एस भी कराई जाती है। जिनमें से कुछ एवं उनमें होने वाला खर्च कुछ इस प्रकार है

  • Orientation course- 7000
  • Management and communication  course-7000
  • ITT-6500
  • एडवांस ITT- 7500 आदि।

अगर बात करें सीए कोर्स के आरंभ से लेकर अंत तक होने वाले कुल खर्च की तो सभी चीजों को जोड़कर यह 3 से साढ़े 3 लाख तक का हो सकता है।


Conclusion

आज इस आर्टिकल में हम कॉमर्स क्षेत्र की सबसे अच्छी करियर ऑप्शन के बारे में जानना है इस आर्टिकल में हमने सीए की फीस कितनी होती है? (CA ki fees kitni hoti hai?), सीए बनने में कितना खर्च होता है? सीए के लिए कितना पैसा लगेगा? और सीए की फीस से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से जाना है।

इसके अलावा हमने CA से जुड़ी और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियों को इस आर्टिकल में विस्तार से जाना है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको सीए बनने में कितना खर्च होता है? सीए की फीस कितनी होती है? इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद है तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं

धन्यवाद