आप लोगों ने कहीं ना कहीं से तो एक बात जरूर सुना होगा कि हमें B.tech करने चाहिए इससे भविष्य में नौकरी मिलने की संभावनाएं बहुत हद तक बढ़ जाती है।
आज हम जानेंगे कि B.tech करने के क्या-क्या फायदे हैं? (BTech karne ke fayde) तथा लोग क्यों B.tech करना पसंद करते हैं इसके पीछे क्या वजह है?
बीटेक करने के बाद क्या करें?
- Jobs – अगर आप बीटेक करने के बाद आगे की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है तो इसके तुरंत बाद ही आप जॉब कर सकते हैं आप सरकारी तथा प्राइवेट दोनों में से कोई भी जॉब कर सकते हैं।
- Higher education – आप चाहे तो बीटेक करने के बाद अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए एमटेक भी कर सकते हैं इससे आप highly qualified होंगे जिससे कि भविष्य में आपको अधिक सैलरी वाली नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
- Business – अगर आपको नौकरी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो आप अपना स्टार्टअप कर सकते हैं शुरुआत में आप कोई भी एक छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Polytechnic के बाद बीटेक (B.Tech) कैसे करे? | How To Do B.tech After Polytechnic
बीटेक करने के बाद सरकारी नौकरी
आप सरकारी नौकरी कर सकते हैं इसके लिए आपको हमेशा न्यूज़ पेपर या जॉब वैकेंसी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहे इससे आपको यह पता चलेगा कि कब कौन सी वैकेंसी की नौकरी आई है।
SSC CGL – इसकी एक परीक्षा पूरे वर्ष में दो बार होती है अगर आप सरकारी डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर यह असिस्टेंट की पोस्ट में लगाना चाहते हैं तो आप SSC CGL की परीक्षा दे सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं सरकारी डिपार्टमेंट में 20 से भी ज्यादा पोस्ट होती है जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।
Bank – अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आप की परीक्षा दे सकते हैं अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको बहुत से बैंक में नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है
बैंकिंग मैं भी बहुत से पोस्ट होते हैं जिसे कि आप अपनी जरूरत और क्वालिफिकेशन के अनुसार भर सकते हैं
IAS – मुझे नहीं लगता कि आप लोगों को आईएएस के बारे में बतानी चाहिए क्योंकि आप लोग इस आईएएस की पोस्ट से पूरी तरह से वाकिफ होंगे।
हाल ही में बहुत सी फिल्मों में भी आईएस बनने की बाद की जिंदगी के बारे में बताया है।
Teaching – अगर आप भविष्य में एक अच्छा शिक्षक बनने की सोच रहे हैं आपको बच्चों को पढ़ाने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है तो आप टीचिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं
यहां पर आपको अलग-अलग तरह की बहुत से सरकारी और निजी कॉलेज या स्कूल में पढ़ाने का मौका मिलेगा। इसमें आप को सैलरी भी बहुत अच्छी मिल जाती है।
Scientists – अगर आप एक साइंटिस्ट बनना चाहते हैं आपको भी नए-नए चीजों पर रिसर्च करना अच्छा लगता है तो आप बीटेक करने के बाद इसकी परीक्षा दे सकते हैं
Engineering – आप इंजीनियर भी बन सकते हैं इसमें अलग-अलग प्रकार की परीक्षा होती है अलग-अलग इंजीनियरिंग के लिए तो आप अपने पसंद के अनुसार इनमें से किसी भी पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं जैसे कि
- Assistant Engineer
- Junior engineer
BTech करने के बाद प्राइवेट नौकरी
दोस्तों बीटेक करने के बाद आप चाहे तो प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं प्राइवेट कंपनीज दो प्रकार के होते हैं
- Product based
- Service Based
Product Based – प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी उस कंपनी को कहते हैं जो अपना प्रोडक्ट खुद बनाती है जैसे कि गूगल माइक्रोसॉफ्ट इत्यादि
आपने बहुत बार सुना होगा या न्यूज़पेपर में पड़ा होगा कि आईआईटी की इस छात्र की एक करोड़ की पैकेट लग गई तो आखिरकार एक करोड़ की पैकेज कहां लगी
दोस्तों यह वही प्राइवेट कंपनी है जिसके बाद में मैं आपसे बात कर रहा हूं यह कंपनियां अच्छे-अच्छे कॉलेज से बेहतर बच्चों की सिलेक्शन करता है और अपने कंपनी में नौकरी देते हैं?
Service Based – सर्विस बेस्ड कंपनी उसे कहते हैं जो अपनी सर्विस प्रदान करते हैं जैसे कि TATA, Infosys, Tech Mahindra इत्यादि
अब इन कंपनियों में भी नौकरी पा सकते हैं लेकिन इन कंपनी में प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी के मुकाबले ग्रोथ थोड़ा धीरे होता है लेकिन इसमें भी आपको अच्छी सैलरी मिल जाती है और आप एक अच्छी लाइफ स्टाइल जी सकते हैं।
Public Sector Undertakings – यह वह कंपनी होते हैं जिसमें की 51% शेयर सरकार की होती है तथा 49% शेयर प्राइवेट कंपनी की होती है
पूरे भारत में 200 से भी ज्यादा ऐसी कंपनियां है जिसमें कि आप जॉब पा सकते हैं जैसे कि Air Indialtd, DMRC, BHEL इत्यादि।
Higher studies
M.Tech – आप एमटेक कर सकते हैं यह पूरे 3 वर्ष की कोर्स होते हैं। जिसमें की डेढ़ साल आपकी पढ़ाई की होती है और बाकी के डेढ़ साल आपको रिसर्च में बिताना होता है।
M-tech करने के लिए आपको Gate,CET,JNTU जैसे परीक्षाओं को पास करना होगा तभी आप एमटेक में अपना एडमिशन ले सकते हैं।
Master of Engineering – यह भी m-tek जैसा ही होता है लेकिन इसकी समय सीमा 2 वर्ष की होती है इस में एडमिशन लेने के लिए आपको TENCENT, Gate जैसे परीक्षाओं को पास करना होगा।
Master In Science – यह कोर्स पूरे 3 वर्ष का होता है इसे करने के लिए आपको दिल्ली के आईआईटी कॉलेज में अपना एडमिशन कराना होगा।
अगर मैं आपसे बात करूं इसकी सालाना सैलरी की तो वह आपको 10 से 15 लाख तक की मिल जाती है।
MBA – अगर आप मैनेजमेंट के कोर्स को करना चाहते हैं तो आप एमबीए कर सकते हैं क्या कोर्स पूरे 2 वर्ष की होती है।
MBA (एमबीए) कैसे करें ?| MBA क्या होता है ?
Business or Startup
आखिर में अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं बसंती इसके लिए आपके पास एक अच्छा आइडिया होना चाहिए जिसको लेकर आप आगे काम कर सके।
अगर आप एमबीए करने के बाद बिजनेस करना चाहे तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
- ब्लॉगिंग (Blogging) क्या है? | What Is Blogging In Hindi
- YouTube से पैसे कैसे कमाए ? (How to make money from YouTube)
Conclusion
बीटेक करने के बाद वैसे तो आपके पास बहुत से ऑप्शन है पैसे कमाने की लेकिन यह आप भी निर्भर करता है कि आपकी दिलचस्पी किस में है।
अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आज हमने जाना कि BTech karne ke fayde क्या हैं तथा हमें B.tech क्यों करनी चाहिए।
B tech karne se kiya pheda hota hii
ko sa jov milat hii
Sir which is best branch of b.tec in current time piz tell me