हम लोगों में से कई सारे छात्र ऐसे होते हैं जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद काफी confused हो जाते हैं कि वह आगे की पढ़ाई किस सब्जेक्ट से करें। उनमें से कुछ हम भी हैं और उसके बाद हमारे पास तीन ही option होते हैं, जिसमें से किसी एक को choose करके हम आगे की पढ़ाई कर पाते हैं।
10वीं के बाद 3 स्ट्रीम निम्नलिखित हैं:
- Arts
- Science
- Commerce stream.
इसके बाद हम लोग अपनी किसी मनपसंद stream को चुनकर आगे की पढ़ाई continue करते हैं। जिसमें से अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो कि science stream से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं यानी 12th science stream से उत्तीर्ण करते हैं।
ऐसे में अगर जो भी स्टूडेंट्स 12th साइंस stream से पास होते है; उसके मन में यही होता है कि वह आगे अपना कैरियर के साइंस के क्षेत्र में ही बनाए, वह आगे की डिग्री बीएससी में हासिल करना चाहता है। अगर आप भी साइंस के क्षेत्र में अपना कैरियर build करना चाहते हैं,
तो आपको बीएससी (B.SC) की डिग्री हासिल करना compulsory है। ऐसे में आपके मन में कई तरह के प्रश्न होते होंगे कि बीएससी करने में खर्च कितना आएगा? बीएससी एडमिशन के समय फीस कितनी लेती है? private college में बीएससी की फ़ीस कितनी है?
सरकारी कॉलेज में बीएससी की फ़ीस कितनी है? B.Sc first year ki fess kitni hai? इन तमाम चीजों के विषय में हम जरूर एडमिशन से पूर्व सोचते है और सोचे भी क्यों ना यह हमारे लाइफ और केरियर का सवाल होता है तो आज मैं आपको इसी से संबंधित चीजों के विषय में विस्तार पूर्वक बताने जा रही हूं।
आज मैं आपको बताऊंगी की बीएससी(B.sc) की फीस कितनी होती है? जिसे जानने के बाद आपकी सारी confusion दूर हो जाएगी।
बीएससी की फ़ीस कितनी है? (B.Sc ki fees kitni hoti hai?)
जैसा की आप सभी को पता है कि किसी भी कोर्स को करने के लिए संस्थान दो तरह के होते हैं ।एक सरकारी और दूसरा प्राइवेट। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से बीएससी का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको प्राइवेट की तुलना में इसमें फिस काफी कम लगती है;
किंतु सरकारी कॉलेज में दाखिला हेतु आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने होते हैं। जिसमें अगर आपके अच्छे नंबर आते हैं ,तभी आपको सरकारी कॉलेज मिल पाता है और ऐसे मे अधिकतर बच्चे हमेशा सरकारी कॉलेज पाना चाहते हैं जो कि प्राइवेट कॉलेज के ज्यादा फिस को afford नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में आपका Bsc entrance exam करना काफी जरूरी है। अगर आप एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो आप काफी कम खर्चे में बीएससी का कोर्स सरकारी कॉलेज से कंप्लीट कर पाते हैं ।
वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कि प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं; क्योंकि उन्हें फैसिलिटी प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज से ज्यादा अच्छा पसंद आता है। ऐसे में यह आप लोगों की पसंद पर निर्भर करता है क्योंकि सभी लोगों की पसंद अलग अलग होती है और आप अपनी मर्जी से किसी भी कॉलेज में दाखिला पा सकते हैं,
किंतु आपको यह जानने की इच्छुकता जरूर होगी कि इन दोनों कॉलेज की फीस कितनी होती है तो आपको सबसे पहले यह बता दें कि बीएससी के अंतर्गत कई तरह की course होते हैं; आप किस तरह की कोर्स को करना चाहते हैं, उसके आधार पर आपकी बीएससी की फ़ीस निर्धारित होगी।
उसी आधार पर आप फिस तय कर सकते हैं तो अब मैं आपको बीएससी के अंतर्गत अलग-अलग तरह के कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक fees structure के साथ बताऊंगी; जिससे आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी।
B.sc Honors (Mathematics,Physics,Chemistry,Zoology,Botany) की फ़ीस कितनी है?
बीएससी ऑनर्स कोर्स साइंस स्ट्रीम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए होता है ,जो अपना बैचलर डिग्री कोर्स साइंस स्ट्रीम के साथ पूरा करना चाहते हैं और अपना कोई भी एक मनपसंद सब्जेक्ट लेकर आगे की पढ़ाई सिर्फ और सिर्फ उसी विषय के साथ करना चाहते हैं ।इसके लिए उनके पास बारहवीं कक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही उनकी उम्र 17 साल से ज्यादा होनी चाहिए तभी वह इस कोर्स को कर सकते हैं।
यह कोर्स 3 साल का होता है। जिसे आप प्राइवेट और सरकारी दोनों संस्थान से कर सकते हैं।
अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो इसकी 3 साल की फीस तकरीबन 10000 से ₹25000 हो सकती है और साथी आपको प्रत्येक साल इसमें स्कॉलर से भी दिया जाता है ;जिससे आपकी फीस की tension वाकई काफी कम हो जाती है।
वहीं अगर आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो इसकी पेज तकरीबन 15000 से ₹200000 तक हो सकती है ।यह आपके इंस्टिट्यूट पर भी निर्भर करता है कि आप किस इंस्टीट्यूट को चयनित करते हैं।
B.sc in Computer science Course की फ़ीस कितनी है?
जब भी किसी स्टूडेंट का इंटरेस्ट कंप्यूटर के क्षेत्र में होता है तो वह बैचलर डिग्री कंप्यूटर साइंस के साथ करना ज्यादा पसंद करता है ।बीएससी कंप्यूटर कोर्स में एडमिशन हेतु आपके पास बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।साथ ही आपको यह पता होना चाहिए कि यह कोर्स भी 3 साल का होता है।
अगर आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो इसकी फीस तकरीबन 15000 से ₹500000 तक हो सकती है ;किंतु अगर इसी कोर्स को आप किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो इसकी फीस 10000 से ₹100000 तक हो सकती है तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस संस्थान से इस कोर्स को करना पसंद करते हैं।
B.sc in IT Course की फ़ीस कितनी है?
जिस भी छात्र को information technology में दिलचस्पी होती है वह बैचलर डिग्री आईटी कोर्स के साथ पूरा करना अवश्य चाहते होंगे ऐसे में उन्हें इस क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का काफी ज्ञान प्रदान होता है। जिस भी छात्र को B.sc in IT Course में रुचि हो बस जरूर इस कोर्स को करें इस कोर्स की अवधि भी 3 साल की होती है जिसके लिए आपका 12वीं कक्षा science stream के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो इसकी फीस 50000 से 200000 रुपए तक हो सकती है ;किंतु अगर आप इसी कोर्स को किसी प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो इसकी फीस 100000 से ₹400000 तक हो सकती है।
B.Sc Mathematics Course की फ़ीस कितनी है?
आपको यह बता दें कि बीएससी honors में जो मैथमेटिक्स कोर्स होते हैं, वह बीएससी मैथमेटिक्स कोर्स से काफी अलग है। इसके अंतर्गत आपको mathematics के साथ-साथ कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जाती है; किंतु जब आप बीएससी ऑनर्स के तहत गणित कोर्स को चुनते हैं तो उसमें सिर्फ ओर सिर्फ आप गणित विषय के साथ ही पढ़ाई करते हैं।
अगर कोई स्टूडेंट ऐसे हैं जो गणित के साथ-साथ कंप्यूटर विषय में भी इंटरेस्ट रखते हैं तो वह बीएससी मैथमेटिक्स कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि भी 3 साल की होती है ।जिसके लिए आपको 12 वीं कक्षा गणित विषय के साथ पढ़ा होना काफी जरूरी है।
अगर आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो इस कोर्स की फीस 50000 से ₹100000 तक हो सकती है, किंतु वहीं अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो इसकी फीस 25000 से ₹50000 तक हो सकती है।
B.sc Physics course की फ़ीस कितनी है?
मैथमेटिक्स की तरह है, अगर आप B.sc physics कोर्स को चुनते हैं तो इसमें आपको फिजिक्स के साथ-साथ मैथमेटिक्स विषय को भी पढ़ना पड़ता है ।यह कोर्स भी 3 साल का होता है ।जिसके लिए आपका बारहवीं कक्षा पीसीएम(PCM) Physics, Chemistry, Mathematics या (PCB) Physics, Chemistry, Biology विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
अगर इस कोर्स को आपके सही प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो इसकी फीस 5000 से ₹100000 तक हो सकती है, किंतु इसी course को अगर आप किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो इसकी फीस 3000 से ₹25000 तक हो सकती है।
आपको इन अलग-अलग तरह के बीएससी कोर्सेज को पढ़कर यह बात बिल्कुल अच्छी तरह समझ में आ गया होगा कि इसमें अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर तय की गई है।जिसके लिए अगर आप प्राइवेट संस्थान से इस कोर्स को करते हैं या सरकारी संस्थान से इसको करते हैं
तो bsc के अलग-अलग कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग है तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस कोर्स को करना चाहते हैं और आप सरकारी कॉलेज को prefer करते हैं या प्राइवेट कॉलेज को।
Conclusion
आशा करती हूं कि आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ।अगर आपको हमारी आज की जानकारी अच्छी लगी हो और आपको Bsc ki fees kitni hoti hai? यह समझ में आ गया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित अभी भी कोई प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर प्रश्न पूछ सकते हैं ।
धन्यवाद