आज के समय में मेडिकल का क्षेत्र सबसे लोकप्रिय क्षेत्र है।
कैरियर के मामले में ज्यादातर विद्यार्थी मेडिकल लाइन में, अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं।
मेडिकल लाइन में जाने के लिए बहुत सारे विद्यार्थी दसवीं के बाद साइंस और उनमें भी समानता PCB लेकर पढ़ना शुरू कर देते हैं ।
ऐसे में उन सभी विद्यार्थियों के मन में यह सामान्यतः सवाल रहता है
,कि बीएससी के बाद कौन से ऐसा कोर्स करने से वह मेडिकल मैं अपना करियर बना सकते हैं ?
बीएससी के बाद किस तरह के मेडिकल कोर्स में अपना एडमिशन करा सकते हैं?
तो चलिए हम जानते हैं, आखिरकार बीएससी के बाद ऐसे कौन कौन से मेडिकल कोर्स है,
जिसे आप कर सकते हैं ,और मेडिकल लाइन में अपना करियर बना सकते हैं।
या बीएससी के बाद विद्यार्थी कौन से मेडिकल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं?
Bsc के बाद के सभी मेडिकल कोर्स
बीएससी कंप्लीट करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कई अन्य कोर्स में दाखिला लेना पसन्द करते हैं।
इसके लिए एडमिशन के लिए उन्हें एक जरूरी प्रवेश परीक्षा देनी होती है ,
जिसका नाम होता है, neet जोकि एक प्रवेश परीक्षा है।
अर्थात यदि कोई विद्यार्थी मुख्य मेडिकल कोर्स जैसे एमबीबीएस आदि की तरफ जाना चाहता है ,
तो उन्हें उसी प्रक्रिया गुजरना होगा ,जिससे 12वीं पास विद्यार्थी गुजरते है,यानी neet की परीक्षा देनी होगी।
बारहवीं कक्षा के बाद बहुत सारे विद्यार्थी पहली बार में ही neet की परीक्षा क्लियर कर लेते हैं,।
कई बार इसके लिए सालों की तैयारी भी उन्हें लग जाती है।
ऐसे में यदि विद्यार्थी बीएससी का कोर्स किए होते है, तो उन्हे नीट की तैयारी में फायदा होता है।
क्योंकि बीएससी में सारे विषय मुख्य रूप से मेडिकल के कोर्स के विषय से संबंधित विषय होते हैं ।
और आपको मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपका subject बायोलॉजी होना बहुत जरूरी है।
इसलिए मेडिकल लाइन में जाने वाले विद्यार्थी जिन्हे doctor बनना होता हैं , उनको 12वीं कक्षा में बायोलॉजी लेकर पढ़ना आवश्यक हो जाता है।
यदि छात्र विज्ञान के दूसरे विषयों जैसे pcm यानी मैथ्स, फिजिक्स,आदि से बीएससी पास करते है, तो इसका उनके मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने से कोई फायदा नहीं होगा ।
हालांकि फार्मासी जैसे कई कोर्स को साइंस स्ट्रीम के अलावा मैथ वाले स्टूडेंट भी कर सकते हैं,लेकिन इससे आपको मेडिकल के कोर्स में कुछ ज्यादा फायदा नहीं होता।
अगर हम किसी अच्छे मेडिकल कोर्स के बारे में कहते हैं, तो उसमें भी दाखिले के लिए आपके बीएससी की डिग्री का कोई फायदा नहीं होता।
एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए BSC की बेसिक कोर्स की पढ़ाई विद्यार्थियों की मदद आ सकती है।
मेडिकल लाइन में जो विद्यार्थी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं ,उन्हें 12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग कोर्स का चुनाव करना चाहिए ।
नर्सिंग में बीएससी पूरी करके nurse के तौर पर आप एक अस्पताल में भी काम कर सकते हैं।
बीएससी के बाद विद्यार्थी किसी भी मेडिकल कोर्स कर सकते हैं, लेकिन पहला तो उस विद्यार्थी के द्वारा 12वीं कक्षा में पीसीबी स्ट्रीम होना जरूरी है ।
और दूसरा कि उन्हें दूसरे अन्य विद्यार्थियों की तरह नीट परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा।
सामान्यता विद्यार्थियों की बीएससी की डिग्री उनके मेडिकल के करियर में कोई खास काम नहीं आती।
Bsc के बाद एमबीबीएस कोर्स
एमबीबीएस एक ऐसा कोर्स है ,जिसे हर विद्यार्थी जो डॉक्टर बनना चाहता है ,उसे करना जरूरी हो जाता है ।
मेडिकल में अपना करियर बनाने वाले ज्यादातर विद्यार्थी एमबीबीएस में दाखिला लेने का ही सोचते हैं।
एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद विद्यार्थी एमबीबीएस डॉक्टर बन सकता है ।
जिसके बाद वह सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में आसानी से नौकरी ले सकते हैं ,या फिर वह चाहे तो अपना खुद का एक मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं।
यदि आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो mbbs course करना अनिवार्य होता हैं।
BSC के बाद एमबीबीएस में दाखिले के लिए जो प्रक्रिया होती है ,उसके लिए आपको Neet की परीक्षा देनी होती है।
अगर विद्यार्थी bsc कर लेते हैं ,तो उसके बाद भी उन्हें नीट की परीक्षा को देना होता और उसे पास करना होता ।
तभी उनका एडमिशन एमबीबीएस course में हो सकता है।
Bsc. के बाद बीडीएस कोर्स
बहुत सारे विद्यार्थी दांतो का डॉक्टर बनना पसंद करते हैं, इसके लिए वह bds course करने का चुनाव करते हैं।
और इस course के साथ मेडिकल लाइन में करना कैरियर बनाते हैं, बीएससी के बाद विद्यार्थी चाहे तो इस course में भी एडमिशन ले सकते हैं ।
इसकी भी प्रक्रिया ,बिल्कुल वही होगी जो एमबीबीएस कोर्स में , एक डॉक्टर बनने के लिए होती हैं , जैसे neet की परीक्षा।
इस कोर्स में भी एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को बीएससी की डिग्री का कोई खास फायदा नहीं होता है ,
बीएससी में पढ़ाई का फायदा नीट एग्जाम की तैयारी में मिलता है।
Bsc . के बाद फार्मेसी कोर्स
मेडिकल में करियर बनाने के मामले में फार्मेसी एक लोकप्रिय हैं ।
आजकल बहुत सारे विद्यार्थी एक फार्मासिस्ट के तौर पर अपना एक अच्छा करियर बनाए हुए हैं,
फार्मेसी में बी फार्मा, डी फार्मा काफी लोकप्रिय कोर्स होते है।
बीएससी के बाद विद्यार्थी फार्मेसी के कोर्स में अपना एडमिशन लेकर,मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं।
फार्मेसी के लिए विद्यार्थियों को बायोलॉजी सब्जेक्ट की पढ़ाई उतनी जरूरी नहीं होती है ।
विधार्थी चाहे तो,biology के अलावा गणित से भी पढाई करके pharmacy मै अपना करियर बना सकते है।
साइंस stream से पढ़ाई करने के बाद आप फार्मेसी कर सकते हैं ,चाहे आप बायोलॉजी के स्टूडेंट हो या फिर maths के।
Bsc. के बाद अन्य मुख्य कोर्स
एमबीबीएस, बीडीएस के अलावा भी बहुत सारे मेडिकल कोर्सेज उपलब्ध हैं,जैसे कि BAMS ,BHMS,BUMS,BTP etc.जैसे कोर्स हैं ।
जिसमें विद्यार्थी बीएससी के बाद नीट की परीक्षा पास करके, इन सभी कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
CONCLUSION
आज इस आर्टिकल के द्वारा, मैंने आपको बीएससी के बाद के मेडिकल कोर्सेज के बारे में बताया है ,
और मैंने आपको यह भी बताया है कि बीएससी के बाद आप कौन कौन से मेडिकल कोर्स कर सकते हैं ।
और इसका आपको कौन-कौन से कोर्स में फायदा होता है,
आशा करती हूं , मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ।
धन्यवाद।