बीएससी (BSC) करने के फायदे (BSC karne ke fayde)

आज हम इस आर्टिकल में बीएससी करने के फायदे (BSC karne ke fayde) के बारे में जानेंगे जो भी हुआ बीएससी करना चाहते उनके मन में एक प्रश्न हमेशा रहता है कि बीएससी करने के बाद उन्हें किन क्षेत्रों में नौकरी मिलेगी

दोस्तों आज के समय में विज्ञान बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इस क्षेत्र के विकास में और भी बहुत तेजी आई है। जिस कारण से इस क्षेत्र में अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं आज अधिकतर युवा का रुझान विज्ञान के क्षेत्र में है।

सभी लोग आज अपनी आगे की पढ़ाई विज्ञान के क्षेत्र से करना चाहते हैं कारण यह है कि विज्ञान के क्षेत्र में उन्हें अच्छा अवसर तथा नई नई चीजें सीखने को मिलते हैं।

बीएससी करने के बाद कौन से अवसर प्राप्त होंगे यानी कि बीएससी करने के क्या फायदे हैं इसके बारे में वह जानना चाहते हैं आज इस आर्टिकल में मैं आपको बीएससी करने के क्या-क्या फायदे हैं? बीएससी करने के बाद आप  कौन से क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं? बीएससी से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानेंगे।

अगर आप भी ऐसी कोर्स करना चाहते हैं और बीएससी के फायदे को जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िएगा।

बीएससी (BSC) करने के फायदे?

बीएससी करने के फायदे में सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि कॉलेज के छात्रों को बीएससी कोर्स करने के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। जो छात्र इस course में बहुत अच्छा परिणाम लाते हैं उनको कॉलेज के द्वारा तथा सरकार के द्वारा अच्छी स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

वह अपने आगे की पढ़ाई इस छात्रवृत्ति के द्वारा बहुत आसानी से कर सकते हैं साथ ही साथ हुआ अपने आगे की पढ़ाई के लिए कहीं बाहर भी जा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपनी आगे की पढ़ाई भी विज्ञान विषय से करना चाहते हैं तो अभी आपको बीएससी पीछे से बहुत अधिक फायदा प्राप्त होता है बीएससी करने के बाद ही आपको आगे की पढ़ाई के लिए योग्य माना जाता है।आगे के विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ाई करने से आपको बहुत अच्छे अच्छे अवसर भी प्राप्त होते हैं आप बीएससी करने के बाद एमएससी भी कर सकते हैं।

एमएससी कोर्स में आपको किसी एक कोर्स में स्पेशलाइजेशन कराया जाता है यह कोर्स विज्ञान में सबसे प्रचलित कोर्स में से एक है और इस course को आप बीएससी कोर्स करने के बाद ही कर सकते हैं।

बीएससी करने के बाद उन्हें रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं क्योंकि इस कोर्स में आपको अधिकतर विज्ञान के नए-नए और पुराने सिद्धांतों को पढ़ना होता है इन सिद्धांतों के द्वारा आप विज्ञान के नए-नए खोज के बारे में पढ़ते हैं जो कि रिसर्च फील्ड में बहुत ज्यादा जरूरी होता है

बीएससी कोर्स एक तौर पर रिसर्च फील्ड के लिए ही तैयार किया गया है। बीएससी कोर्स में जो सिलेबस है वह रिसर्च फील्ड के अनुसार बनाया गया है इसीलिए इस कोर्स में पढ़ाई करने के बाद रिसर्च फील्ड में बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं।

आज भारत सरकार हमारे देश के रिसर्च और डेवलपमेंट क्षेत्र में बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रही है जिसके कारण से युवाओं को इस क्षेत्र में बहुत अच्छा करने का अवसर भी प्राप्त हो रहा है इसीलिए बीएससी करने के बाद आपको इस क्षेत्र में बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं और बीएससी करने का सबसे महत्वपूर्ण फायदा है आप रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं और कुछ अच्छे विज्ञान के खोज कर सकते हैं।

बीएससी करने का अनेकों फायदे हैं क्योंकि बीएससी में हमें विज्ञान की पढ़ाई करनी होती है और आज विज्ञान के क्षेत्र में बहुत अधिक विकास हो रहा है जिसके कारण विज्ञान के पढ़ाई करने वाले छात्रों को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

बीएससी करने के बाद हमें बहुत सारे क्षेत्रों में अच्छे-अच्छे नौकरियों का अवसर प्राप्त होते हैं जैसे कि

  • Research 
  • pharmacitical 
  • medical sector 
  • automobile sector
  • Space research organization 
  • Healthcare provider
  • biological institution
  • education field
  • environment management and conservation
  • weather management
  • forensic lab
  • medical laboratory
  • waste water management plant
  • Forest Department 
  • oil department 
  • aquarium

Job Profile For BSC Students

बीएससी कोर्स करने वाले छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल में नौकरियां मिलती हैं अब मैं आपको इन सारे जॉब प्रोफाइल के लिस्ट दूंगा

  •  teacher 
  • lecturer
  • scientist 
  • data analyst
  • weather forecast scientist
  • assistant scientist
  • assistant professor
  • research analyst
  • technical writer/editor
  • Chemist
  • technical and scientific advisor
  • Researcher
  • chemical research manager
  • Biostatistician
  • विज्ञान के क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अवसर

बीएससी करने वाले छात्र सिर्फ विज्ञान के क्षेत्र में ही नहीं और भी बहुत सारे क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं जैसे कि management, law, administrative.

बीएससी कोर्स

पहले बीएससी कोर्स में कुछ जनरल कोर्स ही थी पर अब बीएससी कोर्स में आपको प्रोफेशनल कोर्स की भी सुविधा प्राप्त होती है क्योंकि आज के समय में विज्ञान का क्षेत्र बहुत आगे बढ़ गया है जिसके कारण हमें विज्ञान के हर एक विषय के बारे में अलग से पढ़ाया जाता है और हम उन विषयों में अपने आगे की पढ़ाई कर सकते हैं और इन विषयों की पढ़ाई अभी के समय में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इसलिए बीएससी कोर्स में भी अब से प्रोफेशनल कोर्स जुड़ गई है। बीएसपी में जोनल पोस्ट के अलावा बहुत सारी प्रोफेशनल कोर्स है अब मैं आपको बीएससी के जनरल और प्रोफेशनल दोनों को उसके लिस्ट दूंगा।

BSc general course

BSc physics BSc mathematics BSc Chemistry BSc Biology BSc zoology BSc botany BSc home Science BSc statistics

 इन सबके अलावा और भी बहुत सारी जनरल कोर्स हैं।

BSC Professional Course

  • BSC Computer Application
  • BSc in graphics designing
  • BSc in animation
  • BSc in agriculture
  • BSc aquaculture
  • BSc in Horticulture
  • BSc in biotechnology
  • BSc in biochemistry
  • BSc in Bioinformatics
  • BSc in Fashion Technology
  • BSc in Food Technology
  • BSc in footwear designing

ऐसे और भी बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्स हैं यह सारे कोर्स job oriented कोर्स है इन कोर्स को करने के बाद आपको उन क्षेत्रों में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है।

बीएससी का रुझान क्यों बढ़ा है?

बीएससी कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आज बीएससी कोर्स की समय सीमा 3 साल कर दी गई है। जो कि किसी प्रोफेशनल कोर्स से एक साल कम होती है। आप इन 3 सालों में research oriented पढ़ाई करते हैं और इस तरह की पढ़ाई से आपको विज्ञान के क्षेत्र में बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होता है इसीलिए बीएससी कोर्स का रुझान आज और भी तेजी से बढ़ा है।

Conclusion 

आज हमने किस आर्टिकल में BSC कोर्स करने के फायदे के बारे में जाना है।अगर आप रिसर्च फिर मैं अपना एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको बीएससी कोर्स करना चाहिए क्योंकि बीएससी कोर्स एक research oriented course है।

इस आर्टिकल में मैंने आपको बीएससी करने के क्या-क्या फायदे हैं बीएससी करने के बाद आपको कौन सा अवसर प्राप्त होते हैं आज बीएससी का रुझान क्यों बड़ा है?

इन सब के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बीएससी कोर्स करने के फायदे कि सारी जानकारी मिली गई है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *