बहुत सारे विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के बाद एनडीए में जाने की तैयारी करते हैं।भारतीय सेना में जाने की तैयारी के लिए बहुत सारे विद्यार्थी विभिन्न तरह के coching institute को भी ज्वाइन करते हैं।
एनडीए की तैयारी के लिए बहुत सारे कोचिंग संस्थान उपलब्ध होते हैं और इन सभी कोचिंग संस्थानों में अच्छे कोचिंग संस्थानों को चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है।
आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताने जा रहे हैं,कि एनडीए की कोचिंग के लिए आप दसवीं कक्षा के बाद कौन-कौन से कोचिंग संस्थान join कर सकते हैं।
आइए अब हम जानते हैं,दसवीं कक्षा में से कौन-कौन से कोचिंग संस्थान हैं जिनसे विद्यार्थी पढ़ाई करके एनडीए की जॉब पा सकता है।
10वीं के बाद सबसे अच्छा NDA coaching institute
अब हम आपको दसवीं कक्षा पास करने के बाद कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट के नाम बताने जा रहे हैं, जिससे पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को एनडीए की जॉब मिल सकती है।
- Tara institute
- Study campus
- Baalnoi academy
- Success coaching centre
- The cavalier
- SS mentors
- Olive green institute
- The lakshya academy
- General Ranjit academy
- Lt. Col. Deol’s Minerva Academy
- Col. Khandekar’s Eagle Academy
- SSB Universal Counselling
- Anupam Defence Academy
- Doon Defence Academy (DDA)
- Niks Academy
- Tutor Jar
इन सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में अब हम विस्तार पूर्वक जानते हैं।
Tara institute
तारा इंस्टीट्यूट एक प्रसिद्ध संस्थान हैं, जो कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोचिंग की सुविधा प्रदान करता है।
यह इंस्टिट्यूट एनडीए परीक्षा के साथ-साथ एसएससी,रेलवे,बैंकिंग एवं अन्य कई तरह की परीक्षाएं जो सरकारी नौकरी प्रदान करती हैं,इन सभी की preparation कराता है।यह इंस्टिट्यूट नई दिल्ली में स्थित है।
Study campus
यह इंस्टिट्यूट मुंबई की प्रसिद्ध कोचिंग इंस्टीट्यूट में से एक है,यह coaching institute छात्रों को स्पष्टता और पूर्णता के साथ सब कुछ समझने के लिए विभिन्न शिक्षण विधियों को नियोजित करता है।
Baalnoi academy
Baalnoi academy दिल्ली का सबसे प्रमाणित और भरोसेमंद कोचिंग संस्थान है,दिल्ली में एनडीए और अन्य प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए यह कोचिंग पढ़ाई कराता है।
यह academy तिलक नगर जनकपुरी पश्चिम दिल्ली में स्थित है। आप चाहे तो यहां से एनडीए की कोचिंग कर सकते हैं।
Success coaching centre
सक्सेस कोचिंग सेंटर के अन्तर्गत भारत में 3 केंद्रों पर भारतीय नौसेना भर्ती, सीडीएस, एसएससी सीजीएल, आईबीपीएस क्लर्क और एसबीआई पीओ के लिए कोचिंग से पढ़ाई कराई जाती है। इसका केंद्र दिल्ली में स्थित हैं।
The cavalier
इस संस्थान की स्थापना 2001 ईस्वी में हुई थी, संस्थान को बनाने का उद्देश्य यह था कि छात्र प्रवेश परीक्षा और कोई भी सरकारी परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सके।
SS mentors
एसएस मेंटर्स पूरे भारत में एनडीए, एसएसबी, सीडीएस और भारतीय वायु सेना भर्ती के लिए कोचिंग प्रदान करता हैं, इसका केंद्र gudgaon में स्थित है।
Olive green institute
ऑलिव ग्रीन्स इंस्टीट्यूट सीडीएस, एनडीए, एएफसीएटी और एसएसबी के लिए कोचिंग प्रदान करता है। इसका center Chandigarh में स्थित है।
The lakshya academy
यह इंस्टिट्यूट delhi में मौजूद सबसे अच्छा कोचिंग संस्थान हैं, इसकी स्थापना का उद्देश्य navy , Air force और indian army के उम्मीदवारों को जॉब के लिए तैयार करना है।
General Ranjit academy
यह academy गुड़गांव हरियाणा में स्थित है, इस एकेडमी के द्वारा भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाता है और उसे इस परीक्षा के लिए तैयार किया जाता हैं।
Lt. Col. Deol’s Minerva Academy
यह academy NDA और अन्य परीक्षा के तैयारी के लिए ही बनाई गई है इस इंस्टिट्यूट का सेंटर मोहाली में स्थित है।
Col. Khandekar’s Eagle Academy
यह एकेडमी भारत के पुणे में स्थित है,इस academy के द्वारा अभ्यार्थियों को एनडीए, भारतीय वायु सेना भर्ती एवं सेना में भर्ती के लिए तैयार किया जाता है।
SSB Universal Counselling
इस इंस्टीट्यूट का केंद्र मेरठ में स्थित है यह प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि एसएससी, सीजीएल, एनडीए, सीडीएस ,सेना में भर्ती आदि के लिए अभ्यर्थियों को तैयार करता है।
Anupam Defence Academy
Anupam defence academy का सेंटर लखनऊ में स्थित है यह संस्थान अभ्यार्थियों को CDS, NDA, AFCAT, SSB and Indian Air Force Recruitment आदि जैसे परीक्षाओं के लिए तैयार करता है।
Doon Defence Academy (DDA)
यह अकैडमी देहरादून में स्थित है इस अकेडमी के द्वारा विद्यार्थियों को एनडीए की परीक्षा के लिए तैयार कराया जाता है।
जिससे विद्यार्थियों को एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए गाइडलाइंस मिलती है।
इस अकादमी में विद्यार्थियों को बताया जाता है कि एनडीए की तैयारी हेतु किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए, nda की सिलेबस अनुसार पढ़ाई कैसे करें आदि जैसे कई सारी जानकारी इस कोचिंग संस्थान में आपको मिल जाती है।
Niks Academy
इस अकैडमी में उम्मीदवारों को भारतीय वायु सेना,भारतीय सेना और अन्य प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार कराया जाता हैं।
इसके साथ-साथ इस academy में अन्य प्रकार की सुविधा भी मौजूद होती है जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी परीक्षा के तैयारी करने में आसानी होती है।
Tutor Jar
इस academy का सेंटर मुंबई में स्थित है यह संस्थान एनडीए परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को तैयार करता है इसके अलावा यह अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विद्यार्थियों को तैयार करता है।
उम्मीदवारों को दसवीं कक्षा पास करने के बाद कोचिंग join करना चाहिए ?
इस प्रश्न का उत्तर में अपने अनुसार दूं,तो कोचिंग ज्वाइन करना पैसे की बर्बादी जैसा ही होगा, क्योंकि अभ्यर्थियों को बेसिक स्तर पर शिक्षा तो कक्षा दसवीं तक ही मिल जाएगी।
वैसे भी एनडीए की परीक्षा में लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं।
इसलिए मैंने मेरे अनुसार आप एनडीए की कोई कोचिंग ज्वाइन ना करें बल्कि 12वीं कक्षा में एडमिशन ले कर पढ़ाई करें मेरे अनुसार यही आपको एनडीए परीक्षा पास करने में मदद करेगा।
भारत में सबसे अच्छा एनडीए कोचिंग संस्थान कौन सा है ?
इस परीक्षा की तैयारी के लिए सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान अच्छे कोचिंग संस्थान होते हैं इसलिए किसी एक कोचिंग संस्थान को सबसे अच्छा कोचिंग संस्थान कहना सही नहीं होगा।
वैसे तो एनडीए की परीक्षा में बेसिक स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं,इसलिए इस परीक्षा के लिए कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की इतनी ज्यादा जरूरत नहीं होती।
लेकिन अगर फिर भी आप कोचिंग संस्थान से एनडीए परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आप कोई भी कोचिंग संस्थान से कर सकते हैं सभी में पढ़ाई समान ही होती है।
FAQ
आज के वर्तमान समय में कई सारे छात्रों के मुताबिक चंडीगढ़ कोचिंग संस्थान एनडीए की कोचिंग के लिए सबसे अच्छा कोचिंग संस्थान है।
लेकिन हमारे अनुसार एनडीए की तैयारी हेतु सभी कोचिंग संस्थान बेस्ट कोचिंग संस्थान है, आपको केवल एनडीए के सिलेबस अनुसार तैयारी करनी होती है इसके लिए कोचिंग संस्थान से फर्क नहीं पड़ता।
हमारे भारत की सबसे अच्छी डिफेंस एकेडमी भारतीय रक्षा अकादमी को माना जाता है जो कि एनडीए है।
सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी की अधिकतर छात्रों का चयन हर साल एनडीए में अवश्य होता है। यह संस्थान सबसे अधिक छात्र एनडीए में देने वाला संस्थान है।
सारांश
वैसे तो हमारे भारत में कई सारे nda कोचिंग संस्थान उपलब्ध है लेकिन उन सभी कोचिंग संस्थानों में सबसे बेस्ट कोचिंग संस्थान कौन सा है, जिसके द्वारा अधिकतर छात्र कोचिंग करके एनडीए में नौकरी पाते हैं।
इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया है कि भारत में सबसे अच्छा एनडीए कोचिंग संस्थान कौन कौन सा है? इसके अलावा मैंने आपको यह भी बताया कि आपको एनडीए के लिए कोचिंग संस्थान की आवश्यकता होती है या नहीं ।
इसके अलावा अन्य प्रकार की भी बहुत सारी जानकारी एनडीए की कोचिंग संस्थान के बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में बताई हूं।
अगर आपके पास इस आर्टिकल जुड़े कोई भी प्रश्न तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे, आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, धन्यवाद।