किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को उस परीक्षा के लिए अच्छी किताबों को चुनना जरूरी हो जाता हैं, इसलिए एनडीए की तैयारी के लिए बेस्ट किताबों का चयन करना भी जरूरी है।
अगर उमीदवार अच्छी किताबें चुन लेते हैं,तो वह किताब को पढ़ कर आसानी से एनडीए exam निकाल सकते हैं।
एनडीए की परीक्षा कोई आसान परीक्षा नहीं होती हैं,इसलिए इस परीक्षा में अच्छी किताबों को चयन करना आवश्यक हो जाता है।
एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी किताबों के साथ साथ एनडीए परीक्षा में आने वाले सिलेबस और पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए अब हम जानते हैं,एनडीए परीक्षा के लिए अच्छी किताबें कौन-कौन सी होती है या एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक कौन सी होती है।
NDA Exam के लिए best books
आज के समय में कई सारे ऑनलाइन इ बुक उपलब्ध है जिससे आप एनडीए की तैयारी कर सकते है और यह एनडीए की तैयारी हेतु बेस्ट किताबें भी है।
ऐसा तो आप सभी जानते ही होंगे,कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक का चयन करना बहुत आवश्यक हो जाता है।
इसके साथ साथ आपको चुने गए books से अच्छे से तैयारी भी करनी चाहिए।
एनडीए की परीक्षा कोई आसान परीक्षा नहीं होती हैं, यह देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा होती हैं।इसलिए इस परीक्षा के लिए बाजार में भी बहुत तरह की किताबें मौजूद होती है।
इस कारण भी किताब को चुनना अत्यंत मुश्किल हो जाता है,इसलिए आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आप को एनडीए एग्जाम की बेस्ट बुक बताने जा रहे हैं।
तो चलिए अब हम एनडीए के परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ किताबों के नाम जानते हैं।
Subject Wise NDA exam book list
जैसा की आप सभी को पता है,एनडीए की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं।
पहला पेपर में math का होता है और दूसरा सामान्य अध्ययन का।
इन दोनों पेपरों के किताबों के बारे में subject wise जानते हैं।
NDA books for English language
एनडीए परीक्षा में english language का paper उम्मीदवार की व्याकरण और vocabulary की समझ का आकलन या जांच करता है।
अब हम कुछ किताबों के नामों के बारे में जानते है।
- Objective General English by SP Bakshi
- Wren & Martin High School English Grammar and Composition
- Word Power Made Easy by Norman & Lewis
NDA books for physics
एनडीए की परीक्षा में आमतौर पर विज्ञान विषय में प्रश्न 11वीं व 12वीं कक्षा से पूछे जाते हैं।
11वीं और 12वीं में भी मुख्य रूप से electricity और mechanics topic से ही पूछे जाते हैं।
फिजिक्स की तैयारी के लिए छात्र आमतौर पर 11वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा की ncert किताबों से ही पढ़ाई करें।
Nda books for chemistry
Chemistry के पेपर में भी 11 वीं या 12वी कक्षा की एनसीईआरटी की किताबों से पूछे जाते हैं।
इस पेपर में आमतौर पर ज्यादातर प्रश्न Hydrogen, Oxygen, Carbon-Dioxide, Acid, Bases, Oxidation and Reduction, Atoms, Valence आदि से पूछे जाते हैं।
NDA Books for General Science, History, Geography
सामान्य विज्ञान, इतिहास और भूगोल के section में कक्षा 9 और 10 में आपसे biology से संबंधित विषय के प्रश्न भी पुछे जाते हैं।
उम्मीदवार को इस विषय की तैयारी के लिए objective g.k की book Sanjiv Kumar publication Best book होती हैं।
NDA books for current affairs
इस परीक्षा में करंट अफेयर आमतौर पर पिछले 6 वर्षों के पूछे जा सकते हैं,करेंट के लिए मनोरमा ईयर बुक और प्रतियोगिता दर्पण की पुस्तक बेस्ट किताब साबित हो सकती है।
NDA math book
Math की तैयारी के लिए अभ्यर्थियो को कक्षा 11th और 12th की एनसीईआरटी को पढ़ना चाहिए।
क्यूंकि math’s में आमतौर पर सभी प्रश्न Integral Calculus, Differential Equations, Trigonometry, Algebra, Vector Algebra, Matrices and Determinants, Analytical Geometry, Statistics & Probability आदि topics से ही पुछे जाते है।
एनडीए की math section में एनसीईआरटी की पुस्तकों को पढ़ने के बाद आप कुछ competitive किताबे पढ़ सकते है।लेकिन पहले basic level की किताबे पढ़ ले।
इन किताबों के नाम इस प्रकार हैं।
- Quantitative Aptitude for competitive examinations – RS Aggarwal
- NDA Entrance Exam – ES Ramasamy
- Mathematics for NDA/NA: National Defence Academy and Naval Academy – RS Aggarwal
NDA के लिए कौन सी all in one बुक बेस्ट है?
एनडीए की परीक्षा के लिए कोई भी एकमात्र ऐसी किताब नहीं है,जिसे ही सिर्फ पढ़कर उम्मीदवार परीक्षा दे सकता है।
इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को पूरा सिलेबस पढ़ना जरूरी होता है और इसके लिए अन्य तरह की विभिन्न विभिन्न किताबो को भी पढ़ना बहुत जरूरी हो जाता है।
तो हम ऐसा कह सकते है,कि एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए कोई भी एक मात्र ऐसी किताब नहीं है,जिसे पढ़कर विद्यार्थी एनडीए एग्जाम को पास कर जाए।
क्योंकि एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को गणित,इंग्लिश आदि अन्य प्रकार की बहुत सारे विषयों को पढ़ना होता है।
क्या एनसीईआरटी की किताबें एनडीए की परीक्षा के लिए पर्याप्त हैं?
एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों को ही पढ़ना सिर्फ sufficient नहीं माना जाता।
लेकिन एनडीए की परीक्षा में बेसिक लेवल के ज्यादतर प्रश्न पूछे जाते हैं,इसके साथ साथ आपको उच्च स्तर की शिक्षा की भी जानकारी होनी आवश्यक होती है।
परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको बेसिक स्तर की पढ़ाई यानी एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना होगा।
उसके बाद आपको कुछ competitive level कि किताबों को लेकर उनसे भी पढ़ाई करनी होगी तभी आप एनडीए की परीक्षा के लिए तैयार होंगे।
हालाकि एनडीए की परीक्षा में बेसिक स्तर के प्रश्न ही पूछे जाते हैं,लेकिन हम यह नहीं कह सकते सिर्फ ncert पढ़ना पर्याप्त होगा।
आपको एनसीईआरटी की किताबों के साथ-साथ कुछ उच्च स्तर की किताबों और current news को भी पढ़ना होगा।
एनडीए की लिखित परीक्षा के लिए कौन सी किताब अच्छी किताब हैं?
एनडीए की लिखित परीक्षा के लिए बहुत सारी किताबें हमारे बाजार में उपलब्ध होती है,किताबों में से अच्छी किताबें चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है।
इसलिए मैंने एनडीए की लिखित परीक्षा के लिए आपको कुछ best किताबों के नामों को बताया हैं।
उन सभी किताबों को पढ़कर लिखित परीक्षा दे सकते हैं।ऊपर बताई गई सभी किताबें एनडीए की परीक्षा के दृष्टिकोण से बेस्ट किताबें होती हैं।
एनडीए की परीक्षा की तैयारी में कितनी किताबें होती हैं?
एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सारी किताबें market में उपलब्ध होती है।
वैसे तो एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए बेसिक लेवल की किताबों को पढ़ना जरूरी होता है।
इसलिए आपको एनडीए की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें दसवीं और बारहवीं की पढ़नी आवश्यक हो जाती है।
इसके बाद कुछ किताबें जैसे मैथ्स, General Science, History, Geography आदि कुछ किताबों को चुनकर एनडीए परीक्षा की तैयारी करनी होती है।
आपको एनडीए की preparation के लिए अच्छी पुस्तकों की आवश्यकता क्यों है?
एनडीए का पहला पेपर लिखित पेपर होता है और लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पहला गणित का और दूसरा सामान्य अध्ययन।
इन दोनों पेपर की तैयारी के लिए अच्छी किताबों की आवश्यकता होती है,क्योंकि आपको तो पता ही है एनडीए की परीक्षा देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा हैं।
इस परीक्षा के द्वारा ही भारतीय सेना में अभ्यार्थियों को नौकरी प्राप्त होती है।इसलिए इस परीक्षा के तैयारी के लिए अच्छी पुस्तकों का होना तो और भी जरूरी हो जाता है।
FAQ
सफलता डॉट कॉम की 7 बेहतरीन ई बुक NDA E Book इस वर्ष आपके एनडीए की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें मानी जा रही है।
आरएस अग्रवाल द्वारा एनडीए और ANA की गणित, एसपी बख्शी द्वारा ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश, मनोहर पांडे द्वारा सामान्य ज्ञान 2023 आदि जैसे कई महत्वपूर्ण किताबें एनडीए परीक्षा के लिए लेनी चाहिए।
परीक्षा लिखित परीक्षा के माध्यम से होती है जिसमें लिखित प्रश्न पूछे जाते हैं।
कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं की एनसीईआरटी की किताबों को एनडीए की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी होता है उसके बाद ही आप अन्य पुस्तकों को पढ़े।
सारांश
एनडीए की तैयारी के लिए अच्छी किताबें को चुनना बहुत जरूरी हो जाता है ऐसे में लोगों के मन में कई सारे दुविधा होती है कि एनडीए की तैयारी कौन सी किताब से करें।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको एनडीए की तैयारी हेतु कुछ विशेष किताबों के बारे में बताया है।
इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण आप एनडीए की तैयारी ऑनलाइन किताबें पढ़कर भी कर सकते हैं आज के समय में कई सारे ई बुक भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन तरीके से किताबें पढ़ सकते हैं।
इस article के द्वारा मैंने आपको एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक और अन्य प्रकार की भी जानकारी आपको बताई हैं, जैसे कि एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अच्छी किताबों की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं?
इस के अलावा और भी एनडीए परीक्षा की किताबों से जुड़ी जानकारी मैंने article के द्वारा आपको बताई हैं।
आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी,इस आर्टिकल से जुड़े अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद।