BCA करने के फायदे? | Benefit Of BCA In Hindi

आज हम जानेंगे कि bca करने के क्या क्या फायदे हैं? (BCA karne ke fayde) लोग BCA क्यों करना चाहते हैं? इसे करने के बाद उन्हें क्या-क्या फायदा मिलता है? (Benefit Of BCA In Hindi)

जैसा कि आप सभी लोगों को पता है भारत में और भारत के बाहर भी आए कुछ वर्षों में IT सेक्टर बहुत थी तेज से बढ़ रहा है और ऐसे में हर IT सेक्टर को एक अच्छे कंप्यूटर इंजीनियर की तलाश होती है। वह चाहे सॉफ्टवेयर डेवलपर हो, डाटा बेस मैनेजर हो या कंप्यूटर से जुड़े जानकारी रखने वाला।

ऐसे में अगर आप bca करते हैं तो इसके आपको बहुत से फायदे मिलने वाले हैं आइए एक करके हम बीसीए करने के फायदे के बारे में जाने।

Benefit Of BCA In Hindi

BCA करने के फायदे क्या है?

BCA करने के फायदे को मैं 3 अलग-अलग भागो में बांटना चाहूंगा।

  • पहले भाग में में उन लोगों को रखना चाहूंगा जो BCA करने के तुरंत बाद है नौकरी पाना चाहते हैं।
  • दूसरे भाग में मैं उन लोगों को रखना चाहूंगा जो बीसीए करने के बाद नौकरी नहीं करना चाहते हैं या अगर उन्हें नौकरी नहीं मिलती है तो वह क्या करें?
  • तीसरे भाग में मैं उन लोगों को रखना चाहूंगा जो लोग BCA करने के बाद अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं जिससे कि भविष्य में उन्हें और भी अच्छे कंपनी में अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिले।

BCA करने के बाद फायदे क्या है?

जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि बीसीए कोर्स पूरा का पूरा कंप्यूटर पर ही आधारित है ऐसे में इस कोर्स के दौरान आपको कंप्यूटर से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी दी जाती है वह चाहे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की हो सिक्योरिटी की हो या डेटाबेस मैनेजमेंट की हो।

बीसीए कोर्स का अधिकतम फोकस सॉफ्टवेयर पर होता है सॉफ्टवेयर यानी कि फेसबुक व्हाट्सएप यूट्यूब इस तरह के सॉफ्टवेयर और आज के समय में हर इंसान अपना खुद का व्यापार के लिए एक सॉफ्टवेयर जरूर से जरूर बनाता है।

हर बड़ी आईटी कंपनी ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जो उनके लिए अच्छे-अच्छे सॉफ्टवेयर बना सकें ऐसे में बीसीए करने के बाद आप बड़े बड़े आईटी कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

बीसीए करने के बाद आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी बड़े आईटी कंपनी के अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं जैसे कि

  • Software Engineer
  • Web developer
  • System administrator
  • Database management
  • Information management
  • Software developer
  • Computer programmer
  • Software Architect
  • Project manager

बीसीए करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप कंप्यूटर के अलग-अलग क्षेत्र में बड़े-बड़े कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलता है जैसे कि

  • IBM
  • Google
  • Dell
  • Oracle
  • HCL wipro
  • Tech Mahindra
  • Accenture
  • Infosys
  • NIIT

ऊपर मैंनेआपको कुछ प्राइवेट कंपनी के बारे में बताया जहां आप बीसीए करने के बाद अच्छी नौकरी कर सकते हैं और अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं।

ऐसे में सिर्फ प्राइवेट कंपनी ही नहीं भारत में बहुत से ऐसे सरकारी क्षेत्र भी है जहां आप बीसीए करने के बाद आराम से अच्छी नौकरी कर सकते हैं और अच्छी सैलरी का भी आनंद उठा सकते हैं।

भारत में कुछ क्षेत्र जहां आप बीसीए करने के बाद नौकरी पा सकते हैं?

  • Indian Navy
  • Indian Airforce
  • Indian Army

बीसीए करनेका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कंप्यूटर के इस क्षेत्र में सैलरी बहुत अधिक मात्रा में दी जाती है। अगर आप कोई भी अच्छी बड़ी कंपनी में शुरुआत के समय में थ्रेसर के रूप में नौकरी करते हैं तो शुरुआत में ही आपको 20 से ₹40000 तक की सैलरी मिल जाती है।

बीसीए (BCA) करने का फायदा – Buisness

बीसीए कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि जरूरी नहीं है कि बीसीए करने के बाद आप किसी प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में नौकरी ही करें।

अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का एजेंसी भी चला सकते हैं जहां कि आप लोगों के लिए एप बनाएंगे वेबसाइट बनाएंगे इत्यादि।

और यकीन मानिए अगर आप इस क्षेत्र में प्रोफेशनल हो जाते हैं तो आप महीनों के नहीं बल्कि घंटों के पैसे कमाएंगे जहां की एक प्रोफेशनल कंप्यूटर स्पेशलिस्ट 1 घंटे के 3 से ₹4000 तक की मांग करता है।

बीसीए करने के बाद पढ़ाई?

ऊपर मैंने आपको बताया कि BCA करने के क्या-क्या फायदे हैं किस किस क्षेत्र में आपको बीसीए करने के फायदे मिलने वाले हैं लेकिन अगर आप बीसीए करने के बाद अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं

तो बीसीए करने की आपको और भी अधिक फायदे मिलेंगे क्योंकि जैसे ही आप बीसीए करने के बाद कुछ और कोर्स कर लेते हैं तो आपकी क्वालिफिकेशन बढ़ती ही चली जाएगी आपका नॉलेज भी बढ़ती चली जाएगी।

और ऐसे में उम्मीद है कि आपको कोई बड़ी कंपनी किसी बड़े post के लिए आपका सिलेक्शन कर लेगी।

नीचे मैं आपको कुछ कोर्स के नाम बता रहा हूं अगर आप इनको स्कोर बीसीए करने के बाद कर लेते हैं तो आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।

  • MSC (IT)
  • MBA (IT management)
  • CCNP Or CCNA
  • Redhat Certified
  • MCSA

मेरी विचार

मेरा मानना यह है कि दुनिया के हर कोर्स के जिस क्षेत्र में भी आप अपनी पढ़ाई कर रहे हैं उसके अलग-अलग फायदे हैं और कुछ नुकसान भी है लेकिन इस क्षेत्र के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि विषय करने के बाद आप बेरोजगार तो बिल्कुल नहीं बैठने वाले हैं।

क्योंकि जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि अगर आपको कोई नौकरी नहीं मिलती है या नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप कैसे अपना खुद का एजेंसी या व्यापार चला सकते हैं।

बशर्ते आपको बीसीए कोर्स को पूरे मेहनत और लगन के साथ पूरी करनी होगी इस क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ प्रोफेशनल की ही मांग होती है।

आपका कोई भी क्षेत्र हो लेकिन अगर आप उस क्षेत्र में प्रोफेशनल है तो आप कहीं भी कभी भी आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

आज मैंने आपको बताया की बीसीए करने के क्या-क्या फायदे हैं ऐसे में अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पढ़कर अच्छा लगा इससे कुछ सीखने को मिला तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इससे हमें भविष्य में इसी तरह के और भी अलग-अलग क्षेत्र के बारे में बताने में काफी मोटिवेशन मिलती है।

4 thoughts on “BCA करने के फायदे? | Benefit Of BCA In Hindi”

    1. Rajkumar Rathore

      Dear,If You Want only degree then go for any college and if you want to do something in future then go for private college and make sure their faculity is stable or not .
      Check Toppers , Companies contact with them.
      Give Me your State And District I will Suggest You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *