B Tech. के बाद गवर्नमेंट जॉब

आज के समय में हर किसी को सरकारी नौकरी चाहिए होती है, सब चाहते हैं , वह पढ़ कर एक अच्छी सरकारी नौकरी लेकर अपना जीवन सुगम कर ले, ऐसे में बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं।

जिन्हें इंजीनियर बनना पसंद होता है, इंजीनियरिंग करने के बाद यह जानने को इच्छुक रहते हैं ,कि वह कौन सी सरकारी नौकरी पा सकते हैं?

इंजीनियरिंग क्षेत्र आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाला कैरियर options में से एक है, ज्यादातर स्टूडेंट्स engineering  क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं ।

Engineering मे B Tech.सबसे पॉपुलर कोर्स होता है ,जो भी विद्यार्थी science स्ट्रीम से पढ़ाई करते हैं ,वह B Tech.course में ही दाखिला लेने का कोशिश करते हैं।

B Tech. में दाखिला लेने के लिए वह आईआईटी जी Main,जैसी प्रवेश परीक्षा पास करते हैं ।

ज्यादातर विद्यार्थी को ज्यादातर  जानकारी होनी चाहिए कि B Tech के बाद में कौन कौन से गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

अगर विद्यार्थी B Tech कंप्लीट कर लेते हैं  ,तो वह कौन-कौन सी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है।

तो चलिए इसके बारे में हम जानते हैं ,कि B Tech.करने के बाद विद्यार्थी कौन से गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

B Tech . के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी होती है ?

अगर विद्यार्थी B Tech. का कोर्स कर लेते हैं ,तो उनके पास गवर्नमेंट जॉब लेने के बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं ।

जितने भी मुख्य सरकारी नौकरियां हैं ,उन सभी को वह अप्लाई कर सकते हैं ,जैसे चाहे तो रेलवे, एसएससी, बैंक ,यहां तक कि सिविल सर्विसेज तक में भी अप्लाई कर सकते हैं ।

अगर वह चाहे तो वह आसानी से defence फील्ड में भी B Tech. करके अपना करियर बना सकते हैं ।

अगर अन्य भाषा में कहा जाए ,तो B Tech. करने के बाद विद्यार्थियों के पास नौकरी के लिए सारे अवसर प्राप्त होते हैं।

अभी तक मैंने आपको कुछ मुख्य गवर्नमेंट जॉब के ऑप्शन बताएं, इसके अलावा और बहुत सारे गवर्नमेंट जॉब होते हैं ।

जिसके लिए आप चाहे तो apply कर सकते हैं, असल में बीटेक का मतलब होता है ,बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी  ।

इसका मतलब यह एक बैचलर लेवल का अंडर ग्रेजुएशन का डिग्री कोर्स है।

इससे हम आसान भाषा में कहें , जितनी की सरकारी नौकरियां ग्रेजुएशन तक की योग्यता वाली निकलती है ,उनके लिए अभी तक कि वे सभी छात्र आवेदन करने के योग्य होते है ।

B.tech के बाद अन्य सरकारी जॉब की विकल्प

B Tech करने के बाद जितने भी सरकारी नौकरियां हमारी सरकार द्वारा निकाली जाती है।

उन सभी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं ,इन सभी नौकरियों में मुख्य नौकरियों के नाम आते हैं –

रेलवे ,बैंक ,इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, डिफेंस,  यूपीएससी ,जूनियर इंजीनियर ,डाटा साइंटिस्ट आदि।

तो चलिए इन सभी नौकरियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

RAILWAY

 अगर रेलवे की नौकरियों के  बारे में हम बात करते है,तो सरकारी नौकरी  मैं रेलवे की नौकरियां सबसे ज्यादा लोगो के द्वारा चयन होने वाली नौकरियों में से एक है ।

बहुत सारे students इंजीनियरिंग की पढाई complete करके रेलवे की नौकरी करना पसंद करते हैं।

B Tech करने वाले छात्र चाहे तो रेलवे में इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

BANKING

Bank के ,क्षेत्र में भी सरकारी नौकरियों के बहुत सारे विकल्प मौजूद रहते हैं।

आजकल तो बैंकिंग मै भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी का भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है ,जिसके लिए Analytical skills वाले इंजीनियर की मांग वहां पर होती हैं।

B Tech के छात्र चाहे तो बैंक के क्षेत्र में भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं,

बैंकिंग में भी इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बहुत सारे करियर विकल्प मौजूद रहते हैं।

Data scientist

डाटा साइंटिस्ट की एक सरकारी नौकरी के लिए अच्छा विकल्प है ।

एक इंजीनियर के तौर पर बीटेक करने के बाद डाटा साइंटिस्ट के रूप में नौकरी ले सकते हैं।

Junior engineer

 B Tech complete करने के बाद छात्र चाहे तो सरकारी नौकरी के लिए कई तरह के industries में जूनियर assistant इंजीनियर के पद पर भी आवेदन कर सकते हैं ।

Junior assistant इंजीनियर जैसे पदों के लिए,आप चाहे तो b tech. पास करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

Defence

Defence में इंडियन आर्मी ,नेवी ,एयर फोर्स समेत दूसरे और भी कई तरह के जॉब आते हैं।

इन सभी organisation द्वारा समय-समय पर अलग-अलग तरह के पदों की भर्तियां निकाली जाती है।

जो भी छात्र अपने b Tech. की पढाई complete कर चुके हैं ,वह चाहे तो इन सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

b Tech . किए हुए छात्र सभी प्रकार के पदों के लिए योग्य होते हैं।

Upsc

 यूपीएससी की नौकरी देश की सबसे top नौकरियों में से एक नौकरी होती है।

इसके लिए सबसे जरूरी चीज यह होती है कि इस परीक्षा को पास करना ।

B tech के बाद आप अगर सिविल सेवा में जाने की अगर अच्छा रखते हैं ,तो आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकते हैं ।

और यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस ,आईपीएस ,आईआरएस जैसे बड़ी पोस्ट पर ऑफिसर के तौर पर सरकारी नौकरी के लिए कार्यरत हो सकते हैं।

CONCLUSION

इस आर्टिकल के द्वारा, मैंने आपको b Tech . के बाद government जॉब कौन – कौन सी है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताएं हूं ।

आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *