B.Ed की फीस कितनी है?

 बहुत से विद्यार्थी डॉक्टर या इंजीनियर जैसे नामी करियर ऑप्शन को छोड़कर एक शिक्षक बनना चाहते हैं। एक शिक्षक बनने के लिए विद्यार्थियों के लिए बीएड का कोर्स बहुत ही अनिवार्य होता है।

एक शिक्षक का करियर भी काफी अच्छा रहता है ,इसमें उन्हें अच्छी सैलरी के साथ साथ ,बहुत सम्मान और आदर भी मिलता है ।

भारत में शिक्षक बनने के लिए आपके लिए B.Ed का कोर्स करना अनिवार्य हो जाता है, ऐसे में जो भी विद्यार्थी B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं,

 उनके मन में  यह सवाल आता है की B.Ed के कोर्स की फीस कितनी होती है ?,आखिरकार बीएड के कोर्स को करने में कुल कितना खर्च आता है? तो चलिए  हम जानते हैं।

B.E.d की फीस

 जो भी विद्यार्थी B.Ed का कोर्स करने की इच्छा रखते हैं ,उन्हें B.Ed की फीस के बारे में सही जानकारी पता होना आवश्यक होता है ।

 बीएससी कोर्स की average fee के बारे में विद्यार्थी अगर जान जाते हैं ,तो उन्हें अपना कॉलेज पसंद करने में आसानी होती है,  वह अपनी आर्थिक स्थिति अनुसार कॉलेज पसंद कर लेते हैं ।

 क्योंकि सभी बच्चों की आर्थिक स्थिति एक जैसी हो ऐसा तो संभव नहीं है ,ऐसा भी हो सकता है कुछ बच्चों के आर्थिक स्थिति कमजोर हो लेकिन वाह शिक्षक बनने की इच्छा  रखते हैं ।

B.Ed की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है,सभी कॉलेज में उनके अनुसार अलग-अलग फीस निर्धारण होती है।

कॉलेज भी दो प्रकार के होते सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज दूसरे किसी भी कोर्स की तरह, अगर आप एक सरकारी कॉलेज से B.Ed का कोर्स करते हैं।

 तो आपको fees कम लगती है, और वहीं पर एक प्राइवेट कॉलेज में आप अगर B.Ed का कोर्स करना चाहते  है,तो सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी ज्यादा फीस लगती है।

 B.Ed की कोर्स की फीस कोई एक निश्चित फीस नहीं होती है ,इसलिए B.Ed की फीस कितनी है? या पूछे जाने पर एक औसत फीस बताई जाती है।

सरकारी कॉलेज में B.Ed की फीस

सरकारी कॉलेजों में बीएड की फीस प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम होती है, सामान्यता किसी भी सरकारी कॉलेज में B.Ed की 1 साल की फीस ₹10000 से ₹15000 के बीच होती है ।

जब आप किसी एक प्रसिद्ध अच्छे सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं, तो fee में कुछ अंतर भी हो सकता है।

इस अनुसार हम यह कह सकते हैं ,कि B.Ed का कोर्स कोई ज्यादा महंगा कोर्स नहीं होता है।

 सरकारी कॉलेज से B.Ed का कोर्स करें, तो आपको इसके लिए प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता होती है।

 प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंकों से अगर आप पास करते हैं, तभी आपका एडमिशन B.Ed के कोर्स में सरकारी कॉलेज में होता है।

बहुत सारी ऐसी यूनिवर्सिटी है, जो B.Ed के कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का निर्धारण करती है ।

ऐसा नहीं है कि प्रवेश परीक्षा सिर्फ और सिर्फ सरकारी कॉलेजों में हो या प्राइवेट में भी हो सकती है।

प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस

अगर किसी कारणवश आप एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं करते हैं ,और आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में B.Ed के कोर्स के लिए नहीं हो सकता है।

 तो उसके बाद आपको प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स के दाखिले के लिए एडमिशन का अप्लाई करना होता है ,तो आपके पास B.Ed  के कोर्स को करने के लिए प्राइवेट कॉलेज के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता।

सामान्य रूप से प्राइवेट कॉलेज में बीएड के कोर्स की फीस 40,000 से  ₹1,00000 तक हो सकती है ।

प्राइवेट कॉलेजों में भी सभी अलग-अलग कॉलेज में उनकी फीस में अंतर हो सकता है, यह सब इस बात से निर्धारित होती है ,कि आप कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं?

जो थोड़ी ज्यादा बड़े प्राइवेट और अच्छे कॉलेज होते हैं, उनकी फीस ज्यादा होती है ,जबकि छोटे प्राइवेट कॉलेजों की फीस उससे थोड़ी कम होती है।

इसकी सही जानकारी के लिए सबसे अच्छा ही रहता है ,कि आप जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं ।

उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसकी फीस की सही जानकारी प्राप्त कर ले।

बीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा

बीएड में दाखिले के लिए सामान्यता एक प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है ।इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा छात्रों की योग्यताओं का मूल्यांकन किया जाता है।

हालांकि ज्यादातर सरकारी कॉलेजों में B.Ed के  कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है ,लेकिन सभी कॉलेजों में अलग-अलग एडमिशन की प्रक्रिया होते हैं।

 इसलिए आपके लिए सलाह दी जाती है ,कि आप जिस भी कॉलेज से B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं, सबसे पहले उनके प्रवेश की सभी प्रकार की प्रक्रिया जान ले और उसके बाद एडमिशन ले।

B.ED क्या होता है?

b.Ed का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है।

यह एक तरह का कोर्स है, जो टीचर बनने के लिए टीचर के training कोर्स करवाता है ।जिसको करने के बाद आप टीचर बनने के लिए योग्य हो जाते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको B.ed के कोर्स की फीस कितनी होती है ?इस कोर्स को करने में कुल कितना खर्च लगता है? इस बारे में विस्तार पूर्वक मैंने  इस आर्टिकल  के द्वारा आपको बताया है।

आशा  करती हु, मेरे द्वारा दी गई  जानकारी आपको पसंद आई होगी ।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *