इस Article के द्वारा हम बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस के बारे में बात करने जा रहे हैं ,teaching के profession में आज के समय में कैरियर के मुख्य ऑप्शन के रूप में देखा जाने वाला यह एक तरह का प्रवेश एग्जाम है।
बहुत से ऐसे उम्मीदवार हैं, जो शिक्षक बनना चाहते हैं, और शिक्षक बनने के लिए जरूरी courses के पढ़ाई करते हैं।
भारत में टीचर बनने के लिए BED कोर्स को करना अनिवार्य कर दिया गया है।
अर्थात, जो भी विद्यार्थी शिक्षक बनना चाहते है और शिक्षक की नौकरी करना चाहते है ,उनको B.Ed का कोर्स करना अनिवार्य होता है।
इस कोर्स में दाखिला merit basis और एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा होता है।
जो भी विश्वविद्यालय और कॉलेज इस कोर्स को कराता है, उनमें से जो भी मुख्य है, वह इस कोर्स की एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।
बीएड एंट्रेंस एग्जाम मैं पास होने के लिए विद्यार्थियों को इस एग्जाम के सिलेबस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी होना आवश्यक है, तो इस आर्टिकल में हम इस बारे में ही बात करने जा रहे हैं,
अलग अलग राज्यों मैं अलग _ अलग राज्य स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम पर भर्ती होती हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने BED एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरा है,उनको इस एग्जाम से संबंधित सभी प्रकार की संपूर्ण जानकारी, विस्तृत रूप में उपलब्ध होनी चाहिए।
अगर संपूर्ण जानकारी अगर किसी व्यक्ति के पास है ,तो वह अपनी परीक्षा की रणनीति अपने सिलेबस के अनुसार अच्छी तरह से बना सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम BED एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस के बारे में विस्तारपूर्वक बात करने जा रहे हैं ,जिसे पढ़कर सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की रणनीति सिलेबस के अनुसार बना सकेंगे।
बहुत सारे अभ्यर्थियों को यह भी पता नहीं होता कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं? और किस प्रकार के टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं? ऐसे में यदि आप इस एग्जाम की परीक्षा को लेकर गंभीर हैं ,
तो आपको मेरे इस आर्टिकल के द्वारा बीएड एंट्रेंस एग्जाम की संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त होने जा रही है।
आजकल के compitative माहौल में यदि आपको सिलेबस की जानकारी नहीं होती हैं, तो आप परीक्षा में कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते, क्योंकि आप यह मान कर चलिए,
इस भर्ती परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया होगा ,ऐसे में यदि आप इस एग्जाम के सिलेबस के अनुसार अपने तैयारी करते हैं तो आपके चयनित होने की ऑप्शन बढ़ जाते हैं ।
एंट्रेंस एग्जाम भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए ,इस परीक्षा में संपूर्ण भारत के सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप बीएड एंट्रेंस एग्जाम में बैठने वाले हैं ,तो आपको बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होनी आवश्यक है।
वह अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है, वह इस एग्जाम के लिए योग्य है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।
तो आइए हम जानते हैं ,b.e.d एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस क्या है? और यह परीक्षा किस प्रकार होती है,इस सभी के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानते हैं ।
B.E.D entrance exam syllabus in hindi
संस्था का नाम | कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट |
परीक्षा का नाम | B.Ed परीक्षा 2022 |
योग्यता | पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट |
जॉब लोकेशन | सभी राज्य स्तर |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.college |
अब हम B.Ed एंट्रेंस एग्जाम की सिलेबस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जैसे कि हमने जाना कि बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए अलग अलग राज्य स्तर पर अलग-अलग संस्थानों द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है ।
अलग-अलग राज्यों में प्रवेश परीक्षा में परीक्षा का पैटर्न थोड़ा बहुत अलग हो सकता है ,लेकिन सभी प्रवेश परीक्षाओं के सिलेबस में कुछ ज्यादा अंतर नहीं होता,
बीएड एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस लगभग एक समान ही होता है।
केवल अलग-अलग राज्यों की हिसाब से इसमें भाषाओं का अंतर तो होता है ,
बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए निम्नलिखित अनुभवों से प्रश्न रहते हैं ,जो इस प्रकार है-
- Basic numerical and reasoning
- General english
- Teaching aptitude
- General awareness
- Local language ( राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं मैं)
अब हम एक-एक करके इन सभी विषयों में पूछे जाने वाले सिलेबस के बारे में जानते हैं-
Basic numerical and reasoning ability in hindi
- Average
- Data interpretation
- Graphs and charts
- Series completion
- Tests of alphabets
- Percentage
- Ratio and proportion
- Profit and loss
- Puzzles
- Syllogism
- Seating arrangements
- principle of classification
- Substitution and intercharging
बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस में basics रूप से न्यूमेरिकल रीजनिंग एबिलिटी एक महत्वपूर्ण भाग होता है ।
यह अलग-अलग स्तर पर बीएड में प्रवेश के लिए जो भी परीक्षा होती है,जिस तरह की भी परीक्षाएंआयोजित की जाती है,उन सभी में,यह सभी टॉपिक से प्रश्न रहते हैं।
General english syllabus in hindi
- Grammar
- Reading comprehension
- synonyms and antonyms
- Fill in the blanks
- Error correction
- Idioms and phrases
- Spelling error
- One word substitution
जनरल इंग्लिश सामान्य सभी प्रकार के B.Ed के प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित सभी प्रकार के प्रवेश परीक्षाओं में रहता है।
इस परीक्षा में मुख्य द्वार पर अंग्रेजी के बेसिक ग्रामर और इसके अलावा रीडिंग कंप्रीहेंशन स्थान आदि ,जैसे कई सामान्य टॉपिक्स होते हैं ,जो दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस में भी होते हैं।
Teaching aptitude syllabus in hindi
- Nature, objective ,characteristics,and basics requirements of teaching
- Teaching aids
- Factors affecting teaching
- Methods of teaching
इस विषय को हिंदी भाषा में शिक्षण योग्यता कहा जाता है क्योंकि B.Ed के कोर्स टीचर बनने के लिए होते हैं, या पढ़ाने के लिए होते है , इसलिए यह महत्वपूर्ण विषय हो जाता हैं।
B.Ed के प्रवेश परीक्षा में आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के लिए इस विषय से ही प्रश्न है ,सभी अभ्यार्थियों के लिए यह जरूरी होता है कि वह इसके अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार की topics के अच्छे से पढ़ाई करें ।
General awareness syllabus in hindi
- Current affairs
- History
- Polity
- General science
- Geography
- Social issues related questions
- Five year plan
- Other miscellaneous questions
बीएड परीक्षा मेंजनरल अवेयरनेस सेक्शन से भी कुछ प्रश्न रहते हैं ,इसके अंतर्गत जनरल नॉलेज, जीएसआदि,सब कुछ आ जाता है।
इसके अलावा करंट अफेयर्स मे भी वर्तमान के किसी चर्चित व्यक्तियों विषय में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
Local language syllabus
लोकल लैंग्वेज का मतलब ,जैसा कि हम लोगों को पता है कि स्थानीय भाषा स्थान के हिसाब से भारत आए जो कि वह कि बोलचाल और मान्यता प्राप्त भाषाएं है।
बीएड की प्रवेश परीक्षा में लोकल लैंग्वेज का सिलेबस अलग अलग हो सकता है, इसका निर्धारण सभी राज्य स्तर पर राज्य में परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था करती है।
समानता भाषा में ग्रामर आदि से संबंधित प्रश्न पर रहते हैं, उदाहरण के लिए हम हिंदी की बात करें तो इसमें
- व्याकरण
- संधि समास
- उपसर्ग और प्रत्यय
- अलंकार
- मुहावरे लोकोक्तियां
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- रिक्त स्थान की पूर्ति
- पर्यायवाची विपरीत शब्द
- गद्यांश
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारियां बताइ हैं ,
बहुत से अभ्यर्थी जो आज के समय में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं ,तो उनके लिए भारत में B.Ed करना बहुत जरूरी है ।
B.ed में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है, और प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों के सिलेबस की पूरी जानकारी होना आवश्यक है।
इसके लिए मैंने इस आर्टिकल के द्वारा आपको बीएड एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस की संपूर्ण जानकारी देने की प्रयास कि हु,
आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।