बीकॉम में क्या होता है?|B.Com mein kya hota hai

अक्सर 12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी चाहते हैं,कि वह बीकॉम का कोर्स करें क्योंकि बीकॉम को कोर्स कर करने के बाद बहुत सारे करियर ऑप्शन बिजनेस के क्षेत्र में विद्यार्थियों को मिल जाते हैं।

बहुत सारे विद्यार्थी यह तो सोच लेते हैं कि वह बैंकिंग या फिर बिजनेस के सेक्टर में अपना करियर बनाएंगे लेकिन उन्हें यह तो पता होता हैं,कि बैंकिंग या बिजनेस में करियर बनाने के लिए उन्हे बीकॉम कोर्स का चुनाव करना है,लेकिन उन्हे यह पता नहीं होता कि बीकॉम में क्या होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इस बारे में ही बात करने जा रहे हैं,कि बीकॉम में क्या होता है या बीकॉम क्या होता है। और भी इस कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारी भी हम इस आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए हम जानते हैं।

बीकॉम में क्या होता है?

बीकॉम यानी कि बैचलर ऑफ कॉमर्स। यह एक प्रकार का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स होता है,इस कोर्स को 12वीं कक्षा पास करने के बाद कोई भी विद्यार्थी कर सकता है।

इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा कोई भी stream से किया हो,उससे फर्क नहीं पड़ता कोई भी stream के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं।

अब बात आती है कि बीकॉम में क्या होता है? बीकॉम का कोर्स 3 साल का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स होता है, इस कोर्स में आपको mostly Accounting,फाइनेंस, बिजनेस,मैनेजमेंट आदि जैसे subjects के बारे में पुरी जानकारी बताई जाती है।

तो चलिए अब हम विस्तार पूर्वक जानते हैं कि बीकॉम में आपको कौन-कौन से विषय के बारे में पढ़ाया जाता है या फिर भी बीकॉम के अंतर्गत कौन-कौन से विषय आते हैं।

बीकॉम के course में आपको किन किन विषयों को पढ़ना पड़ता है?

बीकॉम के कोर्स में आपको फाइनेंसियल एकाउंटिंग, मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज, इंग्लिश, कंप्यूटर, लो, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट आदि जैसे अन्य और भी विषयों को पढ़ना पड़ता है।

तो चलिए बीकॉम के अंतर्गत आने वाले विषयों के बारे में सेमेस्टर वाइज जानते हैं।

B.com 1st year subjects

Semester 1

  • Business Organization and Management
  • English Language
  • Environmental Studies
  • Financial Accounting

Semester 2

  • Business Law
  • Business Mathematics and Static
  • Hindi and Modern Indian Language
  • Language English / Hindi / Modern Indian Language

B.com second year subject

Semester 3

  • Income Tax Law and Practice
  • Hindi and Modern Indian Language
  • Computer Applications in Business
  • Company Law

Semester 4

  • Corporate Accounting
  • Cost Accounting
  • Ecommerce
  • Business Communication Hindi / English

B.com 3rd year subject( last year)

Semester 5

  • Human Resource Management
  • Fundamentals Of Financial Management
  • Entrepreneurship
  • Principle of Microeconomics

Semester 6

  • Corporate Tax Planning
  • Banking & Insurance
  • International Business
  • Personal Selling and salesmanship
  • Indian Economy

बीकॉम के कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित विषय आते हैं,इन सभी विषयों को पढ़कर आप बीसीए कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं।

बीकॉम के कोर्स को कैसे करें?

इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने 12वीं कक्षा कोई भी स्ट्रीम से पास करनी होगी। जब आप 12वीं कक्षा पास कर लेंगे तो उसके बाद आपको बीकॉम के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को देना होगा।

एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद आप भारत के प्रसिद्ध कॉलेजों में एडमिशन पा सकते है और बीकॉम के कोर्स को कर सकते हैं।

किसी भी कॉलेज में एडमिशन आपको एंट्रेंस एग्जाम में लाए गए अंकों के आधार पर ही मिलता है इसलिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में ज्यादा ज्यादा मार्क्स अर्जित करने की आवश्यकता होगी।

हालाकि वर्तमान समय में भारत में कई ऐसे private कॉलेज भी मौजूद है,जो डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं, यानि कि 12वीं में लाए गए अंकों के आधार पर कॉलेज में विद्यार्थियों का एडमिशन।

अगर आपने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक अर्जित किए हैं तो आपको डायरेक्ट ऐडमिशन मिल सकता है अन्यथा आपको इंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन लेना होता है।

B.com के कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों में कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए?

बीकॉम के कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक है,तो चलिए अब हम उन सभी योग्यताओं के बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा कोई भी स्ट्रीम से पास करनी होगी चाहे वह आर्ट्स हो या साइंस या फिर मैथ।
  • आपको अपनी 12वीं कक्षा में कम से कम 45 परसेंट अंको को लाना होगा।
  • जो भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास कर लेंगे वह बीकॉम के कोर्स के लिए एडमिशन पाने के लिए योग्य होंगे।

B.com के कोर्स करने में कितना खर्च आता है?

इस कोर्स की फीस सभी कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है आप जिस पर कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं,उस कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस कॉलेज की फीस के बारे में पता कर ले।

अगर सामान्य तौर पर एक एवरेज फीस की बात की जाए तो सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम फीस होती है।

अगर हम औसत फीस की बात करें तो बीकॉम के कोर्स को करने में कोई 10000 से 15000 तक खर्च आता है।

बीकॉम के कोर्स करने के फायदे क्या है?

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं,जैसे कि आपको इस कोर्स को करने के बाद बहुत सारे नौकरी का ऑप्शन मिलता है आप चाहे तो खुद का अपना एक बिजनेस खोल सकते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं,इस कोर्स को करने के बाद आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कमर्शियल कंपनी में नौकरी कर सकते हैं,अब आप चाहे तो किसी भी बैंक में किसी भी पद पर नौकरी कर सकते हैं।

बीकॉम कोर्स में आपको अकाउंटिंग एवं बैंकिंग से जुड़ी ही जानकारी दी जाती है,तो आप इन सब से संबंधित क्षेत्रों में भी नौकरी कर सकते हैं।

बहुत सारे करियर ऑप्शन आपके लिए इस कोर्स को करने के बाद मौजूद रहते हैं,अगर आप इस कोर्स को करने के बाद उच्च स्तर की शिक्षा हासिल कर लेते हैं तो आपको नौकरी के और भी ऑप्शन मिलते हैं।

बीकॉम के कोर्स को करने के बाद करियर विकल्प

अगर बीकॉम के कोर्स को करने के बाद करियर विकल्प की बात की जाए तो इस कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में करियर के बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं।

चाहे तो सरकारी या प्राइवेट दोनों में से किसी भी क्षेत्र में आप नौकरी कर सकते हैं। तो चलिए हम जानते हैं कि सरकारी क्षेत्रों में आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं।

  • Civil Service
  •  Bank PO 
  • Indian Railways
  •  UPSC
  • SSC

इसके अलावा भी बहुत सारी जॉब प्रोफाइल होती है जिन्हें आप कर सकते हैं अब हम जानते हैं प्राइवेट सेक्टर में कौन-कौन सी नौकरियां बीकॉम के कोर्स को करने के बाद आप कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में इन सभी पदों पर नौकरी कर सकते हैं।

  • Accounting
  • Bank PO
  • Accountant Executive in Wealth Management
  • Manager Junior Accountant
  • Business Executive
  • Stock Broker
  • Financial Manager
  • Financial Analyst
  • Travel & Tourism

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि बीकॉम में क्या होता है या फिर बीकॉम क्या होता है?इसके अलावा मैंने आपको बताया कि बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं और भी बीकॉम के कोर्स से जुड़ी बहुत सारी जानकारी।

जैसे कि बीकॉम के कोर्स करने से आपको क्या फायदे होते हैं बीकॉम की कोर्स को करने के बाद आपके पास कौन कौन से करियर के विकल्प मिलते है बीकॉम का कोर्स आप किस प्रकार कर सकते हैं इन सभी के बारे में मैंने विस्तारपूर्वक आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताइ हू।

आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो आप बेझिझक मुझे कमेंट कर सकते हैं यहां तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

x