ANM के बाद क्या करें?

आज हम ANM ke baad kya kare, ANM ke baad job, career scope after ANM के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।

लड़कियों के लिए स्वास्थ्य विभाग में बहुत ही ज्यादा अवसर होते हैं। इस क्षेत्र में इन्हें nursing में अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं आज बहुत सी लड़कियां दसवीं और बारहवीं कक्षा के पढ़ाई के बाद nursing की पढ़ाई कर रहे हैं।

Nursing के लिए एक बहुत ही प्रचलित course ANM है। आज बहुत सी लड़कियां इस कोर्स को कर रही हैं और एक उज्जवल भविष्य क्या कर रही है इस कोर्स को करने के बाद लड़कियों को स्वास्थ्य विभाग में बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होते हैं।

बहुत सी लड़कियां जो इसे कर रही है उनके मन में एक प्रश्न हमेशा रहता है कि anm ke baad kya kare?

ANM ke baad kya kare

आज के इस आर्टिकल में इसी प्रश्न का उत्तर बहुत ही विस्तार से जानेंगे। इस आर्टिकल में एएनएम कोर्स करने के बाद आपको कहां नौकरी मिलेगी आपको कौन कौन से पद में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी मिलेगी इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अगर आप भी एएनएम कोर्स के बाद क्या करें इसके बारे में जानना चाहते हैं और एएनएम कोर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।

ANM के बाद क्या करें?

ANM कोर्स को करने के बाद आपको HEALTH विभाग में NURSING DEPARTMENT में नौकरी का अवसर प्राप्त होते हैं।

एएनएम कोर्स करने के बाद निम्नलिखित पदों में आपको नौकरियां प्राप्त होती है।

  • Basic community health worker
  • ICU nurse
  • Home nurse
  • Military Nurse
  • Midwife
  • Certified Nursing Assistant
  • Health care worker

anm कोर्स को करने के बाद लड़कियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में इन सारे पदों पर नौकरी मिलती है। स्वास्थ्य क्षेत्र लड़कियों के लिए सबसे बेहतर क्षेत्र में से एक हैं क्योंकि इस क्षेत्र में इन्हें अवसर बहुत अधिक प्राप्त होते हैं  जो भी लड़कियां कम समय में स्वास्थ्य विभाग में अच्छा career बनाना चाहती हैं वह ANM कोर्स को करती हैं।

Basic community health worker

Basic community health worker बनने के लिए anm कोर्स को करना होगा basic community health worker एक मेम्बर health community का होता है।

इसका काम होता है कि वह community के लोगों को health सुविधा प्राप्त करते हैं।

Community health worker सोसाइटी के development के लिए बहुत ही काम करते हैं और एक best basic health services प्रदान कराती हैं। 

बेसिक कम्युनिटी हेल्थ वर्कर को ₹15000 से लेकर ₹20000 तक की सैलरी प्राप्त होती है।

ICU nurse

ICU nurse को हॉस्पिटल के critical patient के इलाज में डॉक्टर की मदद करनी होती है। इसमें आपको हॉस्पिटल के icu ward में काम करना होता है।

इसमें आपको डॉक्टर को बहुत ही कठिन कठिन सर्जरी ऑपरेशन और मरीजों के इलाज में मदद करनी होती है। एक आईसीयू नर्स को शुरुआत में औसतन ₹20000 से लेकर ₹30000 तक की सैलरी प्राप्त होती है।

Home nurse

होम नर्स में आपको मरीज के घर में रहकर मरीज की देखभाल करनी होती है। आजकल बहुत से लोग अपने बीमार बूढ़े माता-पिता की देखभाल करने के लिए नर्स को नौकरी में रखते हैं।

इसमें आपको मरीज के घर में रहना होता है और आपको उससे समय-समय पर दवाइयां और उसकी देखभाल करनी होती है तथा समय-समय पर उसके स्वास्थ्य की जांच भी करनी होती है। एक होम नर्स को औसतन ₹10000 से लेकर ₹20000 तक की सैलरी प्राप्त होती है।

Military nurse

मिलिट्री नर्स की नौकरी में आपको मिलिट्री अस्पतालों में काम करने का अवसर प्राप्त होता है इसमें आपको हमारे देश के सिपाहियों का इलाज करने का मौका मिलता है।

मिलिट्री नर्सरी देश की सिपाहियों की तरह देश की सेवा में हमेशा तैनात रहती है वह हमारे देश के घायल सैनिकों का इलाज करती है तथा हमारे देश के सैनिकों का देखभाल करती है।

एक मिलिट्री नर्स को औसतन ₹25000 से लेकर ₹35000 तक की सैलरी मिलती है।

एएनएम (ANN) के बाद जॉब पाने के क्षेत्र (ANM job areas)

ANM कोर्स करने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न विभिन्न विभागों में बहुत अच्छे नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं इस कोर्स को करने के बाद आपको अस्पताल स्वास्थ्य विभाग जैसे जगहों पर नौकरी प्राप्त होती है।

ANM कोर्स करने के बाद निम्नलिखित जगह पर आपको नौकरियां प्राप्त होंगी:

  • Government hospital
  • Private hospital
  • Old Age homes
  • Nursing Homes
  • Community health centre
  • Dispensaries
  • Health clinics
  •  military hospital and military base

इन जगहों पर आपको ANM course करने के बाद अच्छे नौकरियों के अवसर प्राप्त होते हैं यह सारे चित्र लड़कियों के लिए बहुत ही बेहतर है पर इन जगहों पर लड़कियों को काम करने के लिए बेहतर सुविधा भी उपलब्ध होती है और nursing  विभाग में लड़कियों को बहुत ही अच्छा अवसर प्राप्त होते है।

ANM कितने साल का होता है?

ANM course 2 साल का होता है यह कोर्स नर्सिंग में आपको डिप्लोमा की डिग्री दिलाती है। एएनएम कोर्स करने के बाद आपको अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। एएनएम कोर्स मैं आपको 2 साल तक नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाती है इसमें आपको मरीजों का इलाज और बहुत सारी दवाइयों के बारे में बताया जाता है।

ANM कोर्स को आप दसवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। इन 2 साल की पढ़ाई में आपको मरीजों का इलाज कैसे करना है उनका देखभाल कैसे करना है और बहुत सारी दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

Conclusion 

आज इस आर्टिकल में हमने एएनएम कोर्स करने के बाद क्या करें इसके बारे में विस्तार से जाना है इस आर्टिकल में मैंने आपको एएनएम (ANN) कोर्स करने के बाद आपको कौन सी नौकरियां प्राप्त होगी कौन से पद में आपको नौकरियां मिलेंगी और इन पदों में आपको क्या क्या काम करना होता है? इन सब के बारे में विस्तार से बताया है। 

ANM कोर्स करने के बाद आपको किन किन जगहों पर नौकरी का अवसर प्राप्त होते है? ANM COURSE किनको करना चाहिए। इन सब के बारे में इस आर्टिकल में मैंने आपको विस्तार से बताया है। 

 इस आर्टिकल में हमने एनम कोर्स कितने साल का होता है इसके बारे में भी जाना है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको एएनएम कोर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिले होंगे अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

आपको अगर हमारा आर्टिकल पसंद आए तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 धन्यवाद

13 thoughts on “ANM के बाद क्या करें?”

  1. Anm course ke baad agar gnm karma hoga to kya usme 3.6 years lagega ya anm ka 2 saal minus hoga ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *