आंगनबाड़ी का पेपर कैसा होता है? | Anganwadi ka paper Kaisa hota hai

वैसे तो आपको पता ही होगा प्रत्येक वर्ष आंगनबाड़ी की परीक्षा सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में निरीक्षक नियुक्त किए जाते हैं।

आंगनबाड़ी एक तरह का सरकारी केंद्र होता है जो कि हर गांव या मोहल्ले की सरकारी स्कूलों के आसपास होता है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने के लिए आपको सरकार द्वारा आयोजित आंगनबाड़ी की परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है।

लेकिन क्या आपको पता है आंगनबाड़ी परीक्षा का पेपर कैसा होता है या इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

आंगनबाड़ी का पेपर कैसा होता है?

अगर नहीं,तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं,आंगनबाड़ी परीक्षा का पेपर कैसा होता है या आंगनबाड़ी का पेपर कैसा होता है।

आंगनबाड़ी का पेपर कैसा होता है?

बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में ऐसे सवाल रहता है कि आंगनबाड़ी की परीक्षा जो हर साल आयोजित की जाती है उस परीक्षा का पेपर कैसा होता है।

कुछ विद्यार्थियों को लगता है, आंगनबाड़ी का पेपर बहुत hard होता होगा, किसी को लगता है,कि पेपर थोड़ा आसान होगा।

लेकिन वास्तव में आंगनबाड़ी का पेपर कैसा है यह किसी को पता नहीं होता, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आंगनबाड़ी का पेपर कैसा होता है।

यदि आप अपनी पढ़ाई सिलेबस के अनुसार सही ढंग से करते हैं तो आंगनबाड़ी परीक्षा का पेपर आपके लिए बहुत आसान होगा।

इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बेसिक स्तर के रहते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई करनी होती है।

आंगनबाड़ी परीक्षा का पेपर लिखित माध्यम में होता है।

जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेता है, वह उम्मीदवार आंगनबाड़ी में नौकरी कर सकता है।

लिखित परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थियों का आंगनबाड़ी के पेपर का पैटर्न जानना और सिलेबस जानना बहुत जरूरी होता हैं।

आंगनबाड़ी के पेपर का पैटर्न कैसा होता है?

आंगनबाड़ी की परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय रहते हैं। अर्थात इस परीक्षा में आपसे objective प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा में सबसे अच्छी बात तो यह होती है, कि इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंक नहीं होता है,यानी कोई भी नेगेटिव मार्किंग का ना होना।

आंगनबाड़ी की परीक्षा में आपसे गणित, विज्ञान, हिंदी, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, इतिहास और संस्कृति आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Subject Number of questionTotal marks
सामान्य ज्ञान 2525
Reasoning2525
सामान्य जागरूकता2525
गणित2525
Total 100100

यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है इसमें से प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होते हैं।

क्या आंगनबाड़ी का पेपर आसान होता है?

जो भी विद्यार्थी आंगनबाड़ी की परीक्षा की तैयारी इसके सिलेबस और पैटर्न के अनुसार करते उनके लिए आंगनबाड़ी का पेपर बहुत ही आसान है।

पेपर आसान उन विद्यार्थियों के लिए होता है,जो परीक्षा के तैयारी सिलेबस और पैटर्न के अनुसार करते हैं। उ,न विद्यार्थियों के लिए आंगनवाड़ी का पेपर आसान होता है।

आंगनबाड़ी में प्रश्नों का स्तर क्या है?

अगर प्रश्नों के स्तर की बात की जाए तो आंगनबाड़ी की परीक्षा में आंगनबाड़ी का पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं होता है,इसमें बेसिक स्तर की भी प्रश्न पूछे जाते हैं।

जैसा कि आपको पता ही होगा आंगनबाड़ी की परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास है तो 12वीं कक्षा तक की बेसिक स्तर के सभी जानकारी उम्मीदवारों को तो होती ही है।

आंगनबाड़ी का सिलेबस भी बेसिक स्तर का ही है इस वजह से उम्मीदवारों को इसकी तैयारी करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

जो भी उम्मीदवार सिलेबस के अनुसार और इसके पैटर्न के अनुसार इसकी अच्छी तरह से तैयारी करेंगे,वह आसानी से इस परीक्षा को पास कर लेगे।

आंगनबाड़ी के पेपर की तैयारी कैसे करें?

जो भी विद्यार्थी इस वर्ष आंगनवाड़ी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन विद्यार्थियों आंगनबाड़ी की पेपर की तैयारी के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जैसे जो भी उम्मीदवार आंगनबाड़ी के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें आंगनबाड़ी परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को अच्छी तरह से बनाने के लिए सबसे पहले इस परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह जान लेना चाहिए।

जब एक बार उम्मीदवार का सिलेबस पूरा हो जाएगा,तो उसके बाद उसे पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाना चाहिए।

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाने से उम्मीदवार को परीक्षा के दृष्टिकोण से उनकी तैयारी कैसी है इसका अंदाजा लगेगा।

आंगनबाड़ी के पेपर में प्रश्न कौन-कौन से टॉपिक से आते हैं?

किसी भी परीक्षा के पेपर में प्रश्न उसके सिलेबस से ही आते हैं। आंगनबाड़ी के पेपर में प्रश्न आंगनबाड़ी की परीक्षा के सिलेबस से ही आते हैं।

अब बात आती है कि पेपर में प्रश्न कौन कौन से टॉपिक से आते हैं तो चलिए हम जानते हैं आंगनबाड़ी के पेपर में प्रश्न कौन कौन से टॉपिक से आते हैं।

1. हिंदी (hindi)

  • विलोम
  • संधियाँ
  • समास
  • अलंकार
  • पर्यायवाची
  • रस
  • तद्भव 
  • तत्सम
  • काल
  • वर्ण
  • लोकोक्तियाँ
  • मुहावरे
  • वाक्यांशों के लिए एक शब्द
  • अनेकार्थी शब्द वाक्य संशोधन -लिंग
  •  वचन
  • कारक

2.गणित ( math)

  • संख्या प्रणाली ( Number System)
  • लाभ और हानि ( Profit and loss)
  • स्क्वायर और क्यूब रूट्स (Square & Cube Roots)
  • प्रतिशत (percentage)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज(Simple & Compound Interest)
  • आयतन और क्षेत्र(Volumes and Area)
  • एचसीएफ और एलसीएम (HCF and LCM)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • गति और दूरी (Speed and Distance)
  • चक्रवृद्धि ब्याज(Compound interest)
  • औसत(Average)
  • अनुपात(Ratio and Proportion)
  • काम और समय(Work and time)
  • मिश्रण(Mixture)
  • बीजगणित(Algebra)
  • मौलिक गणितीय संचालन(Fundamental Mathematical Operations)
  • मिश्रित(Miscellaneous)
  • पाई चार्ट और टेबल्स का उपयोग(Pie Chart and Use of Tables)

3. रीजनिंग ( Reasoning)

  • रैंकिंग (Ranking and order)
  • ब्लड रिलेशन (Blood relations)
  • अनालोग (Analogs)
  • ओड वन आउट (Odd one out)
  • निम्न स्तर की पहेलियाँ (Low-level puzzles)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and decoding)
  • न्यायवाक्य (Syllogisms)
  • वेन आरेख (Venn diagrams)
  • नॉन-वर्बल (Non-Verbal)
  • अक्षर श्रृंखला (Alphabets Series)
  • व्यवस्था (Arrangements)
  • अंकगणितीय संगणनाएँ (Arithmetical Computations)
  • विभेद (Discrimination)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)
  • पर्यवेक्षण (Observation)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)

4. अंग्रेजी (English)

  • Comprehension Passages
  • Idioms and Phrases
  • Error Correction
  • Antonyms
  • Vocabularies
  • One Word Substitution
  • Spelling Correction
  • Synonyms
  • Tenses
  • Verbs and Adverbs
  • Degrees
  • Punctuation
  • Reading Comprehension

5.सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता( general knowledge)

  • Indian History
  • Geography
  • Polity
  • Static GK
  • Current Affairs (International & National)
  • Famous Books and Authors
  • Important Dates and Days
  • Word Organization
  • General Science
  • Countries and Capitals
  • Indian Culture & Arts
  • Indian Independent Movements
  • Science Inventions and Discoveries
  • Indian Constitution
  • Sports Event

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आंगनवाड़ी का पेपर कैसा होता है।

इसके अलावा मैंने आपको आंगनबाड़ी के पेपर से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी भी इस आर्टिकल में दी है।

जैसे कि आंगनबाड़ी का पेपर का पैटर्न कैसा है, आंगनवाड़ी के पेपर में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं? आदि।

आशा करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके अवश्य पूछें।

धन्यावाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *