आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप बीटेक में एडमिशन कैसे ले सकते हैं? (b tech me admission kaise hota hai), अगर आप 12वीं के बाद बीटेक में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसे पूरी ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने वाला हूं
बीटेक में एडमिशन से जुड़े हर प्रकार के सवाल के उत्तर देने की कोशिश करूंगा ताकि आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई कन्फ्यूजन ना हो तो आइए जानते हैं कि हम बीटेक में एडमिशन कैसे होता है?
बीटेक में एडमिशन कैसे लें
बीटेक में एडमिशन लेने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास 12th के सर्टिफिकेट होनी चाहिए बल्कि अगर आप 12वीं की परीक्षा उसी साल देने वाले हैं तब भी आप बीटेक में अपना एडमिशन ले सकते हैं।
12th के बाद बीटेक में एडमिशन लेने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार की एग्जाम को देना होगा।
परीक्षा किसी भी प्रकार की हो सकती है यह राज्य स्तर की भी हो सकती है या फिर बहुत सारी परीक्षा बड़े-बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा ली जाती है।
परीक्षा देने के बाद आपका रिजल्ट आएगा और रिजल्ट में आपको इसको स्कोर या रैंक मिलेगा।
स्कोर या रैंक के आधार पर आपका काउंसलिंग होगा और काउंसलिंग में ही आपको पता चल जाएगा कि आप कौन से ब्रांच ले सकते हैं या एलिजिबल है और इसके लिए आपको कौन-कौन सी कॉलेज मिल सकती है।
क्या 12th के बाद बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं
बिल्कुल आप 12वीं के बाद बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है बशर्ते आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी और उस परीक्षा में पास होने के बाद आप बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं।
बहुत से कॉलेज ऐसे भी है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के आपको एडमिशन दे देती है लेकिन मेरी राय माने तो ऐसे कॉलेज से दूर ही रहें।
क्या हमें बीटेक में एडमिशन के लिए ड्राप लेनी चाहिए?
बहुत से बच्चों के मन में एक सवाल आता है कि क्या हम 12वीं की परीक्षा के बाद 1 साल का ड्राप ले सकते हैं जिससे कि हमें एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके
ड्रॉप लेने के फायदे?
- ड्राप उसी बच्चे को लेना चाहिए जिन्होंने यह दिल से ठानी है कि वह 1 साल में अच्छी तैयारी करके जेईई मेंस और एडवांस की परीक्षा को पास कर सकते हैं।
- अगर आप ड्रॉप लेना ही चाहते हैं तो आप 12th के बाद बीएससी में एडमिशन करा सकते हैं और उसके बाद अपने JEE की परीक्षा की तैयारी में लग सकते हैं।
- क्योंकि अगर किसी वजह से आपका JEE क्लियर नहीं हो पाता है तो आपके पास एक बैकअप प्लान रहेगा अपने कैरियर में आगे बढ़ने के लिए।
- लेकिन अगर आपका अच्छा रैंक आ जाता है तो फिर आप किसी अच्छी कॉलेज से बीटेक कर पाएंगे क्योंकि सिर्फ बीटेक करना काफी नहीं है आपको इसके लिए आपके पास एक अच्छी कॉलेज होनी चाहिए।
बीटेक में एडमिशन लेने के लिए अच्छी कॉलेज का चयन कैसे करें?
- सबसे पहले आप कॉलेज के बारे में यह जान ले कि उस कॉलेज में प्लेसमेंट कैसे होती है।
- कॉलेज में लैब ठीक है कि नहीं या वह ब्रांच में जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं उस ब्रांच में कितने बच्चे पढ़ रहे हैं जोकि सेकंड या थर्ड ईयर में है।
- कॉलेज में जो भी टीचर बच्चों को पढ़ाते हैं वह टीचर कैसे हैं क्या वह बच्चों को ठीक से पढ़ा पाते हैं या नहीं इस तरह की सारी जानकारी जुटा लें।
- जानकारी जुटाने के लिए इंटरनेट पर कही बातों पर भरोसा ना करें बल्कि जितनी हो सके अपने दोस्तों से या फिर अपने दोस्तों के दोस्तों से जानकारी जुटाने की कोशिश करें।
- कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज की पूरे 4 साल की फीस कितनी लगेगी इसके बारे में पूरी अच्छी तरह से जरूर जान ले।
Note – कॉलेज प्लेसमेंट के भरोसे बिल्कुल ना बैठे क्योंकि कॉलेज अगर आपको अच्छी नहीं मिलती है तो ऐसे में प्लेसमेंट की उम्मीद बहुत कम होगी तो ऐसे में आपको बीटेक करने के साथ-साथ अलग से कोई कोचिंग इंस्टिट्यूट भी जरूर जॉइन कर ले।
कोचिंग से आप GATE, UPSC या Non technical फील्ड में जाने की तैयारी कर सकते हैं।
Exam
एक अनुमान के अनुसार हर साल कम से कम 12 से 1300000 बच्चे इंजीनियरिंग की एग्जाम देने के लिए फॉर्म भरते हैं एग्जाम किसी भी प्रकार की हो सकती है वह चाहे राज्य स्तर की कोई परीक्षा हो या फिर कोई ऐसी परीक्षा हो जिसे कोई यूनिवर्सिटी Conduct करा रही हो।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपटीशन कितना ज्यादा है और ऐसे में बीटेक करने के लिए एक अच्छी कॉलेज का चयन करना भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
क्योंकि या तो कभी बच्चे गलत कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं या फिर उनका रैंक सही नहीं होने के कारण उन्हें अच्छी कॉलेज नहीं मिल पाती है।
ऐसे में आपको बहुत ही बारीकी से अपने लिए कॉलेज का चयन करना होगा कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज की सारी जानकारी जुटा लें।
कहीं ऐसा ना हो कि एडमिशन लेने के बाद आप फस जाएं और बाद में इसके लिए पछताए क्योंकि ऐसे में आपका सिर्फ और सिर्फ पैसे और समय की बर्बादी ही होगी।
Conclusions
मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि आप बीटेक में एडमिशन कैसे ले सकते हैं और एडमिशन लेने के दौरान क्या क्या परेशानी आ सकती है तथा किन किन बातों का ध्यान रखें।
बीटेक में एडमिशन लेने से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल अगर आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
जितनी जल्दी हो सके मैं आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करूंगा।
Sir Mera 12th me 64% mark h Air main civil se diploma engineering Kiya hun Kiya mai b tek kr sakta hun
Sir mera 12th me 60 % h .b tech me addmisson ho ja ye ga
Keya 11th mein Arts subject lekar B.tech kr sakte hai?😢
नहीं