आधार कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | Aadhar Card se paise kaise transfer Karen

दोस्तों से technology के बढ़ते इस्तेमाल के साथ दुनिया के साथ-साथ हमारा भारत भी अब cashless होता जा रहा है, भुगतान के लिए बड़े से लेकर छोटे दुकानों पर भी online payment कर सकते हैं।

सरकार ने कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए कई सारे डिजिटल योजनाएं(government online scheme) बनाई है।

बहुत से आम लोगों के लिए सबसे अच्छा यह होगा कि अब आधार कार्ड से भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है।

पैसे ट्रांसफर करना, पेमेंट करना या निकालना सब आधार से संभव है। इस लेख में हम अच्छे से जानेंगे कि आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?, साथ ही payment और withdrawal के बारे में भी जानेंगे।

आधार कार्ड से पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड से भी पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं। Aadhar Card से पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक मशीन बनाई गई है जिसे आधार माइक्रो एटीएम कहते हैं।

Aadhar micro atm बिल्कुल atm swipe machine की तरह दिखने वाली एक मशीन है जिससे आप सिर्फ अपने आधार कार्ड से पैसों की लेनदेन से संबंधित सारे काम कर सकते हैं।

हर बैंक में kyc यानी कि अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी कहा गया है।

क्योंकि आधार माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने या भेजने के लिए आपके बैंक अकाउंट से आपके आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है ऐसा नहीं होने पर आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Money transfer के लिए bank account से aadhar number link होना जरूरी है।

इसीलिए यदि किसी भी कारण से अब तक आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हुआ है और आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवा लीजिए।

Aadhar card से पैसे ट्रांसफर करने के Steps

Bank account से आपका आधार कार्ड लिंक होने से आप बिना किसी समस्या के, इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफ़र करने के लिए सिर्फ अपने आधार कार्ड से आधार माइक्रो एटीएम से कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको अपने पास के किसी आधार माइक्रो एटीएम पर जाना होगा। आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफ़र करने के लिए निम्नलिखित steps करने हैं –

Step 1– सबसे पहले आधार माइक्रो एटीएम में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें, पहले भी बता चुके हैं कि यह वही आधार नंबर होगा जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।

Step 2– इसके बाद आपसे आपका biometric मांगा जाएगा यानी कि आपको अपना fingerprint यानी अंगूठा स्कैन करने के लिए बने हुए जगह पर रखना होगा।

Step 3 – मशीन के द्वारा आपका अंगूठा स्कैन किया जाएगा, आधार कार्ड बनते वक्त आपसे दसों उंगलियों के निशान लिए गए थे उन्हीं में से आपका फिंगरप्रिंट मैच किया जाएगा।

Step 4– सही scan पूरा होते ही आपके बैंक अकाउंट में आपकी एंट्री हो जाएगी।

यदि ऐसा हो कि आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट हो और सभी में अपना आधार नंबर लिंक है तो आप उस बैंक अकाउंट को चुनेंगे जिससे कि आपको ट्रांजैक्शन करना है।

Step 5– अपने बैंक खाते में enter करते ही वहां पर आपको money transfer और money withdrawal के options देखने को मिलेंगे।

यदि आपको पैसे निकालना है तो आप withdrawal चुनेंगे, पर क्योंकि हम यहां आधार से पैसे ट्रांसफर की बात कर रहे हैं इसलिए आप money transfer चुनेंगे।

Step 6– Aadhar number से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको उस व्यक्ति का आधार नंबर भी पता होना चाहिए जिसे आप पैसे भेज रहे हो, और वह आधार भी उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

Number डालकर confirm करके आप दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के फायदे

यह बात तो जाहिर ही है कि यदि आधार कार्ड से पैसे निकाल और ट्रांसफर कर सकते हैं तो यह आपके लिए काफी सुविधाजनक होगा।

एटीएम, credit या debit card या बिना मोबाइल बैंकिंग के आप आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ उठा सकते हैं।

खास तौर पर यदि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की बात करें तो इसका सबसे ज्यादा फायदा उन्हें ही होगा।

भारत देश में आज के समय में हर व्यक्ति का आधार कार्ड है, इसीलिए कोई भी व्यक्ति इसका लाभ दे सकता है, यदि उसका आधार कार्ड उसके बैंक अकाउंट से लिंक है।

ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोगों के लिए एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन में जाकर पैसे निकालना शायद इतना convenient न हो, लेकिन वे आसानी से अपने नजदीक के आधार माइक्रो एटीएम में जाकर अपना biometric देकर बैंक अकाउंट से अपने पैसे निकाल या ट्रांसफर कर सकेंगे।

यानी कि आधार कार्ड से पैसे निकाल सकने की यह सुविधा उन लोगों के लिए एटीएम कार्ड की तरह ही काम करेगा, जिससे कि लोग आपातकाल आदि में भी आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।

आधार माइक्रो एटीएम की संख्या बढ़ानी होगी

लेकिन एक बात यह भी है कि यदि इस सुविधा को सब तक पहुंचाना है तो सरकार को आधार माइक्रो एटीएम की संख्या बढ़ानी होगी।

क्योंकि अगर सुविधा उपलब्ध हुई पर लोगो तक पहुंची ही नहीं तो उस सुविधा का कोई लाभ नहीं है।

कई बार ग्रामीण इलाकों में तुरंत नगद राशि पाने में दिक्कत होती है, लेकिन ऐसी सुविधा रहने पर संभवत: लोग इस समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।

ऐसा बहुत जल्दी हो पाएगा की आधार कार्ड से पेमेंट करना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने से ज्यादा सहज और ज्यादा इस्तेमाल भी होने लगेगा।

Conclusion

आधार कार्ड आज हमारे देश कि लोगों का पहचान पत्र और आधार कार्ड सभी लोगों के पास है।

अभी के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज में से एक है आधार कार्ड के जरिए हम कई सारे कार्यों को कर सकते हैं आधार कार्ड के जरिए हम पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में अपने आधार कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें इसके बारे में विस्तार से जाना है।

मैंने कोशिश की है कि आपको इस आर्टिकल के द्वारा आधार कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं इसके बारे में सारी जानकारी दे सकूं।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा और हमारे आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिले तो हमारा आर्टिकल को शेयर जरूर करें और इस आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *