पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक ख़रीदें? | police ki taiyari ke liye kaun si book kharide

बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो भविष्य में पुलिस बनना चाहते हैं लेकिन पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक खरीदें इसके बारे में बहुत को कोई जानकारी नहीं होती है।

पुलिस की तैयारी के लिए अच्छी किताबों का चयन करना बहुत जरूरी होता है, अगर अच्छी किताबों के बारे में आपको कोई जानकारी नहीं होगी तो आप पुलिस की तैयारी करने में असमर्थ रहेंगे।

पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक ख़रीदें?

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से पुलिस की किताबों के बारे में बात करने वाले हैं, इसलिए हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे हम आपको पुलिस की किताबों के बारे में सभी प्रकार की संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक ख़रीदें

जो पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए कुछ ज़रूरी किताबों की सूची इस प्रकार है-

Subject Book name 
सामान्य ज्ञान ( General Knowledge)Lucent PublicationsManohar PandeyArihant
सामान्य विज्ञान ( general science)Lucent PublicationsArihant
Math ( गणित)Quantitative Aptitude by R.S.AggarwalArithmetic for General Competition by Neetu SinghQuicker Math by M.Tyra
संविधान एवं भारतीय राजव्यवस्था    (Indian Constitution and Political System )M. LaxmikanthD. D. Basu
अंग्रेजी भाषा (English Language)S. P. BakshiWren and Martin
हिंदी व्याकरण एवं संचार ( Hindi Grammar and Communication)Lucent Publications
इतिहास ( History )Bipin Chandra NCERT
भूगोल  ( Geography)Majid Husain NCERT
इकोनॉमिक्स (economics)Foundations of Mathematical EconomicsEconomics: A Very Short IntroductionFreakonomics
करेंट अफेयर्स (current affairs)दृष्टि मैगजींसवार्षीकीसाप्ताहिक पत्रिका

अब हम इन सभी किताबो के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

सामान्य ज्ञान ( General Knowledge)

पुलिस की तैयारी में सामान्य ज्ञान पुस्तक सभी प्रश्न पूछे जाते हैं, आप सामान्य ज्ञान सब्जेक्ट की तैयारी के लिए हमारे द्वारा बताए गए निम्न पुस्तकों का चयन कर सकते है।

  • Lucent Publications
  • Manohar Pandey
  • Arihant

सामान्य विज्ञान (General Science) 

पुलिस की तैयारी करने के लिए आपको सामान्य विज्ञान विषय की भी तैयारी करनी होती है। इस विशेष की अच्छी तरह तैयारी करना बहुत जरूरी होता है।

तो चलिए हम जानते हैं कि सामान्य विज्ञान के लिए आपको किन किताबों को चुनना चाहिए।

  • Lucent Publications
  • Arihant

Math ( गणित)

पुलिस बनने की तैयारी में आपको गणित विषय के भी अच्छी तरह तैयारी करनी जरूरी होती है क्योंकि इस की परीक्षा में गणित विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

गणित विषय की तैयारी के लिए आपको कौन-कौन सी किताबों का चयन करना चाहिए उसके नाम इस प्रकार हैं।

  • Quantitative Aptitude by R.S.Aggarwal
  • Arithmetic for General Competition by Neetu Singh
  • Quicker Math by M.Tyra

संविधान एवं भारतीय राजव्यवस्था  (  Indian Constitution and Political System )

पुलिस बनने की परीक्षा में संविधान और भारतीय राज्य व्यवस्था से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। संविधान और भारतीय राज्य व्यवस्था की पुस्तकों के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न किताबों का चयन कर सकते हैं।

  • M. Laxmikanth
  • D. D. Basu

अंग्रेजी भाषा (English Language)

पुलिस बनने की परीक्षा में इंग्लिश भाषा से भी प्रश्न पूछे जाते हैं हालांकि ऑप्शनल होता है आप इंग्लिश की जगह हिंदी विषय का भी चयन कर सकते हैं।

आप जिस भी भाषा में परीक्षा देने में सहज महसूस करते उस भाषा की परीक्षा की तैयारी पुलिस की तैयारी में कर सकते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं कि अंग्रेजी भाषा के आपको किन पुस्तकों का चयन करना चाहिए।

  • S. P. Bakshi
  • Wren and Martin

हिंदी व्याकरण एवं संचार ( Hindi Grammar and Communication )

जो भी उम्मीदवार पुलिस की नौकरी में अंग्रेजी भाषा का चयन नहीं करना चाहते वह भाषा के रूप में हिंदी विषय का चयन कर सकते हैं, हिंदी भाषा के विषय से वह पुलिस की परीक्षा दे सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं जिन छात्रों ने हिंदी विषय का चयन किया है वह कौन-कौन सी पुस्तकों से हिंदी विषय की तैयारी कर सकते हैं।

  • Lucent Publications

इतिहास ( History )

पुलिस की तैयारी करने में आपको इतिहास विषय भी पढ़ना पड़ता है क्योंकि इतिहास विषय से अक्सर 2 से 3 प्रश्न पुलिस की परीक्षा में पूछे जाते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं कि पुलिस की तैयारी के लिए आपको इतिहास विषय में कौन सी किताब का चयन करना चाहिए।

  • Bipin Chandra
  •  NCERT

भूगोल  ( Geography)

पुलिस की तैयारी में आपसे भूगोल विषय से भी प्रश्न पूछे जाते हैं, इसमें आपको कौन सी किताबों को खरीदना चाहिए उसके नाम इस प्रकार हैं।

  • Majid Husain
  •  NCERT

इकोनॉमिक्स (economics)

पुलिस बनने की परीक्षा में अर्थव्यवस्था से भी प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आपको अर्थव्यवस्था के लिए निम्न किताबों का चयन करना चाहिए।

  • Foundations of Mathematical Economics
  • Economics: A Very Short Introduction
  • Freakonomics

करेंट अफेयर्स (current affairs)

पुलिस बनने की तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स आपसे पुलिस की परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न करंट अफेयर्स से पूछे जाते हैं।

करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आप वार्षिक मैगजींस या अखबारों आदि के माध्यम से करंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते हैं।

अगर आप करंट अफेयर्स की पुस्तक नहीं लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन यूट्यूब आदि के जरिए भी करंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते हैं।

हालांकि मार्केट में कई तरह के करंट अफेयर्स की किताबें भी उपलब्ध है तो चलिए इनमें से कुछ प्रमुख किताबों के नाम हम आपको बताते हैं।

  • दृष्टि मैगजींस
  • वार्षीकी
  • साप्ताहिक पत्रिका

FAQ

पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

आप 11वीं कक्षा में किसी भी सब्जेक्ट से पढ़ाई कर सकते हैं, इससे आपकी पुलिस बनने की तैयारी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
अगर आपने आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम से 11वीं कक्षा में पढ़ाई की है, तो भी आप पुलिस की पढ़ाई कर सकते हैं।

पुलिस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

किसी भी पुलिस अधिकारी की 1 महीने की सैलरी कम से कम 30000 से ₹40000 के बीच होती है हालांकि सैलरी प्रमोशन होने के साथ बढ़ते जाती है।

पुलिस की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है?

हर स्टेट में पुलिस की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है आपको पुलिस की ट्रेनिंग कम से कम 4 से 6 महीने की मिलती है।

3 स्टार पुलिस वाले को क्या कहते हैं?

3 स्टार वाले पुलिस पर इंस्पेक्टर कहते हैं, हालांकि इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
लेकिन अगर कोई उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास नहीं है तो वह 12वी पास योग्यता से भी पुलिस बनकर कुछ टाइम में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बन सकता है।

सारांश

पुलिस की तैयारी करने की अच्छी किताबों का चयन करना बहुत जरूरी होता है। पुलिस बनने की परीक्षा में कई प्रकार के विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान आदि।

सभी प्रकार के विषयों के लिए अलग-अलग पब्लिशर की किताब आपको खरीद नहीं होते हैं। उदाहरण के तौर पर कहो तो जैसे गणित विषय की तैयारी अगर आप करना चाहते हैं।

तो इसके लिए आपको आर एस अग्रवाल की गणित की किताब लेनी होती है, या फिर नीतू सिंह की भी गणित की किताब आप ले सकते हैं।

इसके अलावा आप अन्य किताबो के लिए भी अलग अलग अच्छे publisher की किताबे लेकर पुलिस की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

1 thought on “पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक ख़रीदें? | police ki taiyari ke liye kaun si book kharide”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *