यूपीएससी के द्वारा हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है।
यूपीएससी में prelims और mains के बाद तीसरा चरण होता है interview का।
Prelims और mains की परीक्षा लिखित परीक्षा होती है लेकिन इंटरव्यू की परीक्षा 20 से 30 मिनट की मौखिक परीक्षा होती है जो साक्षात्कार के माध्यम से ली जाती है।
इंटरव्यू में 20 मिनट के अंदर आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब आपको सहजता के साथ देना होता हैं।
अब बहुत सारे विद्यार्थी के मन में सवाल आता है,कि यूपीएससी का इंटरव्यू होता कितने नंबर का है? या यूपीएससी का इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?
तो चलिए अब हम जानते हैं।
यूपीएससी का इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?
यूपीएससी की परीक्षा में इंटरव्यू 275 अंकों का होता है जिसमें 270 से अधिक अंक लाना high score marks माना जाता है।
छात्रों को अगर यूपीएससी की परीक्षा पास करनी है तो आप इंटरव्यू के चरण में काम से कम 65 से 75% के बीच अंक लाने होते हैं।
यूपीएससी की परीक्षा का अंतिम चरण इंटरव्यू होता है जिसमें छात्रों को prelims और मेंस के अंको के साथ जुड़कर लगभग 2025 अंक होते है, जिसमें अधिक अंक छात्र को हासिल करने होते हैं।
इंटरव्यू में कोई कटऑफ नहीं होता है, छात्रों को कम से कम 275 अंकों में से 65%से 75% के बीच अंक score करने होते हैं।
हालांकि बहुत कम ही उम्मीदवार 75% से अधिक अंक इंटरव्यू की चरण में score कर पाते हैं।
इंटरव्यू का उद्देश्य होता है कि उम्मीदवार सिविल सर्विस नौकरी करने के योग्य है कि नहीं यह पता लगाना।
इसका मतलब यह है कि उम्मीदवार में किसी भी जिले को संभालने की योग्यता है या नहीं, इस बात का पता लगाना।
- यूपीएससी का इंटरव्यू कौन लेता है?|Who takes UPSC interview?
- यूपीएससी का एग्जाम कहां होता है?|Where is the UPSC exam held?
UPSC के इंटरव्यू के लिए passing marks क्या है?
यूपीएससी इंटरव्यू के लिए कोई passing मार्क्स निर्धारित नहीं है।
ज्यादातर पास हुए विद्यार्थियों के लिए इंटरव्यू के चरण में पास हुए मार्क्स 40 से 80 के बीच में ही रहते हैं।
हम किस भाषा में upsc इंटरव्यू दे सकते हैं?
यूपीएससी की परीक्षा में इंटरव्यू कोई भी उमीदवार कोई भी भाषा में दे सकते हैं।
आप जिस भी भाषा में बोलने में comfortable feel करते हैं,उस भाषा में आप इंटरव्यू दे सकते हैं।
क्या हम UPSC इंटरव्यू में हिंदी और अंग्रेजी दोनों language का इस्तेमाल कर सकते हैं?
यूपीएससी इंटरव्यू में आपको option दिया जाता हैं,कि आपको कोई एक language को choose करना हैं।
आप जिस भी भाषा को बोलने में comfortable feel करते हैं,आप उस भाषा को बोल सकते हो।
लेकिन कोई भी उम्मीदवार एक साथ दो language का उपयोग नही कर सकते।
क्या कोई candidates यूपीएससी मेंस अंग्रेजी में और इंटरव्यू हिंदी में दे सकता हैं?
हां, अगर कोई उमीदवार यूपीएससी mains परीक्षा अंग्रेजी में लिखा हैं, तो भी वह इंटरव्यू में हिंदी भाषा उपयोग कर सकता हैं।
हम यह भी कह सकते हैं,हिंदी क्या वह कोई भी भाषा जिसे वह बोलने में comfortable हो,उसका चुनाव एक उम्मीदवार इंटरव्यू के दौरान कर सकता है।
इंटरव्यू में कौन कौन से question पूछे जा सकते हैं?
यूपीएससी के इंटरव्यू परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अच्छी तैयारी और पूर्ण आत्मविश्वास की जरूरत होती है।
Upsc के इंटरव्यू की परीक्षा में हर बार लगभग समान प्रश्न ही पूछे जाते हैं।
अब हम उन सभी में से कुछ प्रश्नों के बारे में जानते हैं,कि यूपीएससी के इंटरव्यू में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
1. About yourself
यूपीएससी बोर्ड members के द्वारा आपसे सबसे पहला प्रश्न आपके biodata के बारे में,यूपीएससी बोर्ड members आपसे प्रश्न करेंगे ‘आप अपने बारे में बताएं।”
2.about your strength and weakness
यूपीएससी बोर्ड मेंबर्स के द्वारा आपसे दूसरा प्रश्न पूछा जाएगा,आप मुझे अपनी ताकत और कमजोरी के बारे में बताएं”आपकी strength और weakness क्या है।
यह प्रश्न आप के कौशल को निखारता है,आप जब भी इस प्रश्न का जवाब दे,बिल्कुल सकारात्मक हो कर जवाब दें।
3. Brief discuss description of your hobbies
आप से पूछा जाएगा कि आपके शौक क्या है?अर्थात् आपको अपने शौक के बारे में बात करनी हैं।
इसलिए आपको अपने शौक के बारे में अच्छी तरह सोचकर सकारात्मक होकर बताना चाहिए।
4.What did you learn from your blunders and mistakes?
इस question के उत्तर के रुप में आपको बताना होगा कि आपने अपनी गलतियों से क्या सीखा है।
इसके उत्तर के रूप में इस तरह भी कह सकते हैं कि गलतियां तो सभी लोग करते हैं,लेकिन शायद ही कुछ लोग होते जो अपनी गलतियों से सीखते हैं मैं उन्हीं में से एक व्यक्ति हु।
5.How much hard work have you done on your UPSC knowledge last year?
इस प्रश्न के उत्तर के रूप में आपको यह बताना होगा,कि आपने अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में कितना मेहनत किया है।
इसके उत्तर में आप यह भी बता सकते हैं,कि आपने अपने यूपीएससी की तैयारी में किन सकारात्मक बातों की तरफ ध्यान दिया है।
6.Why do you want to join Civil Services?
इस प्रश्न में आपसे यह पूछा जाएगा, कि आप सिविल सेवा में क्यों नौकरी करना चाहते हैं।
यह प्रश्न आमतौर पर आपकी ईमानदारी और आपके earnestness की जांच के लिए पूछा जाता है। तो आप बड़ी ही सहजता से इस प्रश्न का जवाब दे।
7.If you were the Collector of any district what would you do after the bomb blast in the city?
अगर किसी राज्य में बम ब्लास्ट हुआ है,उस समय आप उस राज्य के अंदर किसी जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट है,तो आपको क्या करना चाहिए।
इस तरह के उलझे हुए प्रश्न आप की mentally thinking की जांच करने के लिए पूछे जाते हैं।
8.your goals
यूपीएससी बोर्ड द्वारा आपसे यह भी पूछा जा सकता है,कि आपके goals क्या हैं। तो ईमानदारी के साथ अपने जीवन के लक्ष्य के बारे में बताएं।
जैसे एक आईएएस अधिकारी बनने के बाद आप क्या करना चाहते है या national environment में आप कोई बदलाव करेंगे?
9.Why did you choose upsc as a career?
आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे कि आपने यूपीएससी को अपने करियर ऑप्शन के रूप में क्यों रखा।
तो आपने यूपीएससी को अपने करियर ऑप्शन के रूप में क्यों रखा है यह बताएं।
10.When did you start your preparation for this examination?
आपसे पूछा जाएगा कि आपने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कब से शुरू की, वैसे तो ज्यादातर विद्यार्थी कॉलेज के अंतिम वर्ष में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं।
लेकिन आपने जब से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू किया हैं, आप बताए।
11.What was your source of inspiration?
कहा जाता है,कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए निरंतर कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है,ऐसे में आपने खुद को लगातार प्रेरित कैसे रखा?
इस प्रश्न के उत्तर के रूप में आप बताएं कि आपने खुद को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान प्रेरित कैसे रखा।
FAQ
275 अंकों का पेपर इंटरव्यू होता है जिसमें मौखिक रूप से आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको उसका जवाब देना होता है।
आपको यूपीएससी की परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर लाने होते हैं हालांकि प्रीलिम्स में सीसेट के पेपर में आपको केवल 33% अंक ही लाने होते हैं जो कि केवल क्वालीफाइंग है।
अगर यूपीएससी की तैयारी सही तरीके से की जाए तो 1 साल में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर हो सकती है इसमें कोई संदेह नहीं है।
आपसे लगभग 7 से 8 सवाल यूपीएससी के 1 घंटे के इंटरव्यू में पूछे जाने चाहिए क्योंकि सवाल का उत्तर देने में भी 5 से 10 मिनट का समय लग जाता है।
सारांश
यूपीएससी का इंटरव्यू लगभग 275 अंकों का पेपर होता है जिसमें उसे 65 से 75% अंक लाने होते हैं।
बहुत से लोगों के मन में अक्सर सवाल होते है कि यूपीएससी का इंटरव्यू कितने अंको का होता है?
इसलिए मैंने आपको बताया हैं,कि यूपीएससी का इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?, यूपीएससी के इंटरव्यू में कट ऑफ marks कितना हो सकता है? और यूपीएससी के इंटरव्यू में passing मार्क्स कितना है?
इसके अलावा मैंने यूपीएससी के इंटरव्यू से संबंधित और भी बहुत सारी जानकारी बताया है।
आशा करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
धन्यवाद।