Photography Course फीस|Photography course fee

Photography हमारे जीवन में एक important role निभाता हैं।सामान्य लोगों को भी जब भी मौका मिलता है,वह फोटो लेने का मौका नहीं छोड़ते हैं और जब बात Photography के Course में करियर बनाने की आती है।

तो इसके लिए आपको Photography के Course के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होनी आवश्यक होती है।

Photography के Course की फीस कितनी है,या Photography का Course होता कौन सा Course है? इन सभी के बारे में इस आर्टिकल के द्वारा हम बताने जा रहे हैं।

Photography course fee

Photography courses के फीस के बारे में बाते करे,तो इस course की फीस अलग-अलग College और University के हिसाब से होती है।लेकिन हम यहाँ पर average Course फीस की बात करे तो।

  • Diploma Level 

इसके course की Fees approx.5 हजार रुपये से 5 लाख रुपए तक हो सकती है।

  • Bachelor of Fine Arts (BFA) in Photography and Digital Imagine 

इस Course की टोटल फीस approx. 40 हजार से 3 लाख तक हो सकती है।

  • Bachelor of Arts Visual Arts and Photography 

इस Course की टोटल फीस approx.50 हजार से 3 लाख तक हो सकती है।

  • Professional Certificate in Wedding & Events Photography (EEMA) 

जिसकी टोटल फीस approx.5 हजार से 5 लाख तक हो सकती हैं।

Photographer बनने के लिए online course fee

आज के समय में ऑनलाइन courses की demand काफी बढ़ गई है,digital समय के इस दौर में हर कोई जिसका interest photography मै हो,वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने का सपना देखता है।

आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेज भी उपलब्ध है,उन सभी कोर्सेज और उनकी फीस के बारे में हम इस article के द्वारा जानते हैं।

भारतीय Photography संस्थान

यह institute एक संभावित फोटोग्राफर का पता लगाने के लिए स्थापित की गई थी।

लगभग 32 देशों से 6,000 से अधिक फोटोग्राफरों ने इस संस्थान से फोटोग्राफर का Course किया हुआ है।

यह 3 प्रमुख online Photography Course करवाता हैऔर यह Course free में नहीं करवाई जाती है क्युकी यह एक paid Course है।

यह Course 3 महीने का Course होता है,इस Course की फीस ₹8000 है। यह आपकी Photography skills को बढ़ावा देता है।

ऑनलाइन Photography Course फॉर बिगनर्स

इन सभी Course को करना इसलिए जरुरी होता है,ताकी आप Photography की theoretical और practical पार्ट को अच्छे से समझ सके।

इसके लिए जरुरी Skills और Technique की आपको Knowledge हो और जब आप एक प्रोफशनल फोटोग्राफर के तौर पर आप जब एक job लेना चाहें,तो आपकी डिग्री,आपका टेलेंट आपके काम आ सके।  

Beginners के लिए 1 महीने का कोर्स

एक महीने का यह Photography Course Photography की दुनिया मैं आपके लिए दरवाजे खोल देगा।

Photography की दुनिया में यह एक शुरुआती Photography Course होता है और इस Course में माध्यम से आप basic Photography के बारे मै भी सीख जाते हैं।

इस basic Photography online Course की फीस 3950 रूपए होती है।

ऑनलाइन mobile photography course

आज के समय में हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से अच्छी तस्वीरें लेने की कोशिश करता है,लेकिन इसके लिए डिजिटल मोबाइल Photography की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। 

हालंकि यह एक प्रोफेशनल Photography Course के अंतर्गत नहीं आता है।

मोबाइल Photography के शौकीन लोग ऑनलाइन मोबाइल फोन Photography Course करके अपने मोबाइल कैमरा-फोन के माध्यम से शानदार तस्वीरें कैप्चर करना सीख पाएंगे।

डिजिटल मोबाइल Photography Course की फीस 1980 रुपए होती है।

न्यूयॉर्क institute ऑफ Photography 

न्यूयॉर्क institute ऑफ Photography के through विभिन्न online Photography Course प्रदान करता है,जो मान्यता प्राप्त और सस्ती course हैं। 

ये Course कहीं से भी और कभी भी से आसानी से किए जा सकते हैं, इस institute में photography Course फ्री में नहीं कराये जाते है,इस संस्थान में कई तरह के ऑनलाइन Photography Course कराये जाते हैं, जिनके लिए Course के अनुसार अलग-अलग फीस देनी होगी। 

यहां प्रत्येक Course के लिए लगभग 43,844 रुपए) का भुगतान करना पड़ता है, मैने आपको नीचे न्यूयॉर्क institute of Photography द्वारा पेश किए गए Course की लिस्ट मैने आपको बताई है।

1.प्रोफेशनल Photography कोर्स

2. डिजिटल Photography 

3. पोर्ट्रेट Photography कोर्स

4. फोटोग्राफर्स के लिए फोटोशॉप

5. वेडिंग Photography कोर्स

6. फोटो जर्नलिज्म कोर्स

7. ट्रैवल Photography कोर्स

8. नेचर और लैंडस्केप Photography 

9. वीडियो मेकिंग कोर्स

10. फोटोग्राफर्स के लिए बिजनेस

प्रोफेशनल डिप्लोमा इन फोटोग्राफ़ी: शॉ एकेडमी

शॉ अकादमी 16 सप्ताह का एक प्रोफेशनल Photography डिप्लोमा course प्रदान करती है,इसमें चार मॉड्यूल होते हैं।

प्रत्येक module को पूरा करने के लिए चार सप्ताह की आवश्यकता होती है। 

Registered (पंजीकृत) उम्मीदवारों को 32 से अधिक इंटरैक्टिव Course और रिकॉर्डिंग के अलावा नि: शुल्क फ्री Course tool kits और अध्ययन सामग्री मिलेगी। 

मॉड्यूल 1 मुफ्त में उपलब्ध होता है,मॉडल 1 के अलावा अन्य मॉड्यूल को आगे बढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक के लिए 1000 रूपए का भुगतान करना होगा।

मॉड्यूल 1: Photography introduction

मॉड्यूल 2: क्रिएटिव तकनीक module

मॉड्यूल 3: मास्टरींग लाइट module

मॉड्यूल 4: पावरफुल enhancement modules

मिशिगन स्टेट विश्वविद्यालय

यह इंस्टिट्यूट संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सार्वजनिक शोध संस्थान हैं,मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी Photography में पांच-स्तरीय Course आपको provide करता है।

प्रत्येक Course की अवधि चार सप्ताह की होती है,और सप्ताह में कम से कम 2 से 3 घंटे रोज Photography की क्लास होगी। 

विभिन्न Course के अनुसार फीस भी अलग-अलग होती है।

Course 1: कैमरा, एक्सपोजर और Photography 

Course 2: कैमरा कंट्रोल

Course 3: फोटो संरचना और डिजिटल फोटो पोस्ट-प्रोडक्शन के सिद्धांत

Course 4: Photography तकनीक: लाइट, कंटेंट और शेयरिंग

Course 5: Photography कैपस्टोन प्रोजेक्ट

Photography में इंट्रेस्टिंग और यूनिक कोर्स

उडेमी जैसे ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म पर Photography के Course की लिस्ट दी गई है,यहां आपको ऑनलाइन Photography में इंट्रेस्टिंग और यूनिक Course सीखने और करने की पूरी जानकारी मिलेगी। 

इस Course के माध्यम से आपके प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के रास्ते खुलेंगे।

1. लॉन्ग एक्सपोजर Photography : अपनी खुद की ब्राइट तस्वीरें शूट करें।

2. बैसिक Photography : डीएसएलआर Photography कैमरा सेटिंग्स।

3. Photography – ऑफ-कैमरा फ्लैश का उपयोग करने के लिए गाइड।

4. Photography : कैमरे के साथ अधिक रचनात्मक बनें।

CONCLUSION

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताने का प्रयास किया है,कि फोटोग्राफी कोर्स की फीस कितनी होती है?या एक फोटोग्राफर बनने के लिए हमें कौन-कौन से कोर्स करने होते हैं, और उसकी फीस कितनी होती है?

इसके बारे में मैंने आपको बताया है,आशा करती हूं,कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *